NEWS -18-01-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 आमजन को योजनाओं का लाभ सरलता से मिले : अपर कलेक्टर संदीप जीआर

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान आज अपर कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता तथा सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री बी.पी. द्विवेदी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान श्री संदीप जीआर ने सभी विभागों की एक-एक प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान फोकस करें और 300 दिन के ऊपर के प्रकरणो को विशेष प्राथमिकता देकर निराकरण करें। इस दौरान उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी जिला अधिकारियों को सहभागिता करने,मनरेगा के भुगतान, मातृ वंदना योजना में प्रगति लाने के साथ ही कहा कि जिन हितग्राहियों के राशि ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं उन हितग्राहियों के खाता सुधार करने के निर्देश दिये जिससे हितग्राहियों को उनके पेंशन तथा अन्य हितलाभ त्वरित रूप से मिल सकें। बैठक के दौरान उन्होंने 4 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के  माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए निर्देशों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ सरलता से मिले, वे परेशान न हो,इसके लिए तत्परता से काम करें। उन्होंने जल जीवन मिशन, धान खरीदी भुगतान व धान मिलिंग, भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में प्रगति लाने, नवीन पात्रता पर्ची का वितरण व आधार सीडिंग के साथ 20 जनवरी को रोजगार मेला करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार सुनिश्चित हो सके। अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कहा कि रोजगार मेले में बड़ी- बड़ी कंपनियों को आमंत्रित करे साथ ही रोजगार के इच्छुक युवाओं तक इस मेले का संदेश पहुंचायें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान में गति लाने के साथ ही स्कूली बच्चों को अच्छी क्वालिटी के यूनिफार्म सुनिश्चित हो इसके लिए संबंधित अधिकारी मिलकर काम करें। बैठक के दौरान संबल योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ ही वोटर लिस्ट के संशोधन पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

क्रमांक/260/जनवरी-260/उइके

 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव : आठवें दिन 122 आवेदक चयनित

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में सोमवार को आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के आठवें दिन 279 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 122 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 19 जनवरी तक उद्योग भवन कटंगा में निरंतर चलेगा। आज सोमवार को निजी क्षेत्र की कुल सात कंपनियों द्वारा 279 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 122 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर, जस्ट डायल जबलपुर, माँ नर्मदा हेल्थ केयर जबलपुर, आज तक न्यूज डेयली जबलपुर, वेंदाता जबलपुर, एस. आर. मॉल जबलपुर, यशस्वी जबलपुर जैसी प्रतिष्ठित और नामचीन कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन्ही कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। मंगलवार 19 जनवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।

क्रमांक/261/जनवरी-261/मनोज

 सीआईआई का प्लेसमेंट ड्राइव शक्ति भवन में आज

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने नगर निगम जबलपुर एवं सीआईआई द्वारा शक्ति भवन रामपुर में तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थापित सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर जबलपुर में मंगलवार 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

प्लेसमेंट ड्राइव में पेटीएम, एमेजान पे, पगारबुक, जस्ट डायल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, बाइकाई, बड़वे इंजीनियरिंग, एम्ब प्राइवेट लिमिटेड, इंडो ऑटो टेक, आयुर्वेदिक फाइटो सेल आदि नियोजकों द्वारा विभिन्न रोजगार अवसरों हेतु भर्ती की जायेगी।

मॉडल कैरियर सेंटर के स्टेट डेलीवरी हेड बीपीएस सेंगर के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 35 वर्ष तक की आयु के 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने आधार एवं  बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को कोविड-19 के सतर्कता हेतु मास्क पहनकर आना एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/262/जनवरी-262/मनोज

जिला स्तरीय रोजगार मेला कल

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत जीविकोपार्जन सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है इस अभियान में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाना है। इस अभियान के तारतम्य में 20 जनवरी को गोल बाजार शहीद स्मारक जबलपुर में वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे एवं अधिक से अधिक संख्या में युवाओं का प्रारंभिक चयन करेंगे। रोजगार मेलों के माध्यम से अंतिम रूप से चुनिंदा चयनित युवाओं को एवं सर्वाधिक नियुक्ति प्रदान करने वाले चुनिंदा नियोक्तोओं से मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल चर्चा की जावेगी। तथा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से वितरित किया जायेगा।

क्रमांक/263/जनवरी-263/मनोज

 8 जिलों के मुस्लिम समुदाय का मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

विवादों के अंतहीन परिस्थितियों में सिविल प्रक्रिया संहित की धारा 89 के अंतर्गत विवादों के वैकल्पिक निराकरण की पद्धति के रूप में मध्यस्थता पद्धति की एक विशेष प्रासंगिकता एवं पहचान स्थापित हो चुकी है, जिसके द्वारा समय, धन एवं न्यायिक व्यवस्था व संसाधनों पर बोझ कम किया जा सकता है और समाज के अंतिम स्तर तक न्याय की सौहार्द्रपूर्ण रीति से व्यवस्था कायम की जा सकती है ।

इस पद्धति को साकार करने के उद्देश्य से कार्यपालक अध्यक्ष, .प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार व मार्गदर्शन में जबलपुर, अनूपपुर, शहडोल, मण्डलेश्वर, देवास, बड़वानी, रायसेन एवं नीमच जिले के मुस्लिम, समुदाय का 6 जनवरी से 18 जनवरी तक 20 घंटे का ऑन लाइन माध्यम से सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम मीडिएटर गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव तथा राजीव कर्महे, सचिव द्वारा प्रदाय किया गया।

प्रतिभागियों द्वारा अपने स्तर पर सामुदायिक मध्यस्थता केन्द्र खोले जाकर मध्यस्थता योग्य सामुदायिक मामलों का प्रारंभिक स्तर पर ही समाधान कर समाज में बढ़ते विवादों की संख्या कम किये जाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का समापन सत्र राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

क्रमांक/264/जनवरी-264/मनोज

 सांसद श्री सिंह ने विक्टोरिया पहुँचकर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

सांसद राकेश सिंह ने आज सेठ गोविंददास विक्टोरिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने जिले में पहला टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी वैशाखू पनगरहा से मिलकर बातचीत की। सांसद ने वैशाखू से टीका लगने के बाद किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या महसूस होने की जानकारी ली। इस पर वैशाखू ने कहा टीका लगने के बाद अब तक कोई दिक्कत या परेशानी नहीं हुई।

इस दौरान कैण्ट विधायक अशोक रोहाणी, पनागर विधायक सुशील तिवारी इन्दू, पूर्व विधायक द्वय अंचल सोनकर और हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू भी मौजूद थे।

इसके पश्चात सांसद श्री सिंह ने आरसीएच मीटिंग हॉल में बैठक लेकर जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर, स्टाफ अन्य अधिकारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण सभी को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया एवं सभी कर्मचारियों का साधुवाद किया एवं कहा की सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। सांसद ने कहा स्वास्थ्य कर्मियों ने जिस निस्वार्थ भाव से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल की है, वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सांसद श्री सिंह व सभी जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहां की कोरोना काल के समय विपरीत परिस्थितियों में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिस तरीके से स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों का हौसला अफजाई कर समय-समय पर शासकीय सुविधाओं की आवश्यकता होती थी वह हमें सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपलब्ध कराया गया। सांसद श्री सिंह ने रेमेडीसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराकर जबलपुर की जनता को राहत दी। सांसद श्री सिंह की यह पहल काबिले तारीफ एवं सराहनीय है । सांसद ने सभी के कार्य की तारीफ की ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया, सिविल सर्जन डॉक्टर सीवी अरोरा, आरएमओ डॉक्टर संजय मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर शत्रुघन दहिया, जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील, अस्पताल प्रबंधक श्री पराशर, डॉ अनीता जैन एवं बड़ी संख्या में विक्टोरिया अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

क्रमांक/265/जनवरी-265/मनोज

 महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हुए सांसद और विधायक

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

महिला एवं बाल विकास विभाग जबलपुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर हेतु फलक लगाया गया है फलक पर सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक उत्तर मध्य श्री विनय सक्सेना एवं विधायक पश्चिम विधानसभा श्री तरुण भनोट सहित कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा अपर कलेक्टर्स एवं अधिकारियों एवं आम जनता ने शपथ फलक पर हस्ताक्षर किए इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी  श्री एम एल मेहरा, सहायक संचालक श्री मनीष सेठ, सुश्री शिवानी मौर्यसंचालक बाल भवन सहित नगरी परियोजना अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी ।

क्रमांक/266/जनवरी-266/मनोज

ग्राम कैलवास में खेत पाठशाला कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

राष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम कैलवास में आज कृषक खेतपाठशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बैज्ञानिक डाँ. आर. एस. शर्मा ने कृषकों को गेहूं के खेत पर अधिक उपज के बारे मे जानकारी दी। कृषक पाठशाला मे अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रतिभा गौर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्रीमति रश्मि परसाई, क्षेत्रीय कृषि अधिकारी एन. एल. चौधरी कृषि विकास अधिकारी श्री नामदेव उपस्थित रहे।

क्रमांक/267/जनवरी-267/मनोज


रोको-टोको अभियान :

229 व्यक्तियों से वसूला गया 69 हजार 100 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 229 व्यक्तियों से 69 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसमें पुलिस द्वारा 188 व्यक्तियों से 18 हजार 800 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 41 व्यक्तियों से 50 हजार 300 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/268/जनवरी-268/जैन


कोरोना से स्वस्थ होने पर 38 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 19 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 18 जनवरी को 38 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 083 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 19 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 38 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 454 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.24 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 19 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 057 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 249  ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 354 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 203 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/269/जनवरी-269/जैन

 सफाई संरक्षकों का वेतन एक तारीख को देने के निर्देश 

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई संरक्षकों के वेतन का भुगतान प्रत्येक माह के पहले दिन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि अगर एक तारीख को अवकाश हो, तो अगले दिन वेतन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा जारी किये गये हैं।

क्रमांक/270/जनवरी-270/मनोज

 ग्रामीण जल-प्रदाय के लिये भारत सरकार से मिलेंगे अतिरिक्त 26 करोड़

जल मिशन में शामिल हुयीं कई योजनायें 

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

मध्यप्रदेश की ग्रामीण जल-प्रदाय योजनाओं के लिये भारत सरकार ने 2605 करोड़ की राशि अतिरिक्त रूप से दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जल निगम के अंतर्गत राज्य मद से वित्त पोषित 39 समूह जल-प्रदाय योजनाओं के अंत:ग्राम कार्यों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित करने की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हुई है। इन योजनाओं में अंत:ग्राम कार्यों के लिए जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार से 1326 करोड़ की राशि प्रदेश को प्राप्त होगी। इन 39 समूह जलप्रदाय योजनाओं की कुल लागत 2661 करोड़ है, जिससे 6091 ग्रामों की 64 लाख से अधिक आबादी को नल कनेक्शन के जरिये जलप्रदाय किया जा सकेगा।

अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, श्री मलय श्रीवास्तव ने बताया है कि कर्त्तव्य के प्रति इच्छाशक्ति से ही उद्देश्य की पूर्ति संभव हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की कुछ जल-प्रदाय योजनाओं को जल जीवन मिशन में शामिल कर अतिरिक्त राशि दिए जाने के निरंतर प्रयासों पर भारत सरकार ने अपनी सहमति प्रदान की है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसी तरह जायका के ऋण से मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले के ग्रामों में प्रस्तावित समूह योजनाओं को जल जीवन मिशन से वित्त पोषण के प्रयासों को भी सफलता मिली है। अब जल-प्रदाय की 2558 करोड़ लागत की समूह योजना के लिए भी भारत सरकार ने 1279 करोड़ रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की है।

क्रमांक/271/जनवरी-271/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के 435 हितग्राहियों को

9 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से करेंगे अंतरित

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 19 जनवरी को "आपका संबल-आपकी सरकार" कार्यक्रम में संबल योजना के जबलपुर जिले के 435 हितग्राहियों को 9 करोड़ 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। जिले के हितग्राहियों का कार्यक्रम शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में दोपहर 2 बजे से होगा। साथ ही हितग्राहियों से सीधे संवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मिंटो हॉल में अपरान्ह 3 बजे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री "आपका संबल-आपकी सरकार" कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों को 224 करोड़ रुपए उनके खाते में अंतरित करेंगे।

संबल योजनांतर्गत पात्र हितग्राही की सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए, दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का प्रावधान है। जबकि आंशिक स्थाई अपंगता पर एक लाख रुपये, स्थाई अपंगता पर दो लाख रुपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रुप में 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।

क्रमांक/272/जनवरी-272/मनोज

अनुसूचित-जाति के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति में वृद्धि 

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

अनुसूचित-जाति विकास विभाग ने अनुसूचित-जाति के छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति की दरों में वृद्धि की है।

विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिये बालकों के लिये 1300 रुपये एवं बालिकाओं के लिये 1340 रुपये प्रतिमाह की शिष्यवृत्ति की दर स्वीकृत की है। विभाग का यह आदेश एक जुलाई, 2020 से प्रभावशील होगा।

क्रमांक/273/जनवरी-273/मनोज


मुख्यमंत्री आज जबलपुर संभाग के 3 हजार 245 हितग्राहियों के

खाते में 69 करोड़ रुपए करेंगे अंतरित

जबलपुर, 18 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को "आपका संबल-आपकी सरकार" कार्यक्रम में संबल योजना के जबलपुर संभाग के तीन हजार 245 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण करेंगे। इन हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री 68 करोड़ 88 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक से खाता में अंतरित करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मिंटो हॉल में 19 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे इस कार्यक्रम में ही संबल योजना के प्रदेश भर के 10 हजार 285 हितग्राहियों को 224 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इस कार्यक्रम में संबल योजना के जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले के 699 हितग्राहियों को 14 करोड़ 58 लाख रुपये, छिंदवाड़ा जिले के 550 हितग्राहियों को 11 करोड़ 72 लाख रुपए, डिंडौरी जिले के 151 हितग्राहियों को 3 करोड़ 22 लाख रुपये और जबलपुर जिले के 435 हितग्राहियों को 9 करोड़ दो लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे।

इसी तरह कटनी जिले के 432 हितग्राहियों को 9 करोड़ 24 लाख रुपये, मंडला जिले के 404 हितग्राहियों को 8 करोड़ 66 लाख रुपये और नरसिंहपुर जिले के 217 हितग्राहियों को 4 करोड़ 70 लाख रुपये तथा सिवनी जिले के 357 हितग्राहियों को 7 करोड़ 74 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।

क्रमांक/274/जनवरी-274/मनोज


नगर निगम शिक्षा अधिकारी ने लिया देहदान का संकल्प

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

जिले में देहदान अभियान  के सूत्रधार एवं प्रणेता कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल से प्रेरित होकर आज कलेक्ट्रेट में नगर निगम शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीना वर्गिस ने देहदान का फॉर्म भरकर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपाश्री गुप्ता को सौपा ।

      इस अवसर पर श्रीमती वर्गिस ने कहा कि देहदान से बड़ा कोई दान नहीं । दुनिया से जाने के बाद देह किसी के काम आ जाये इससे अच्छी बात क्या होगी ।

डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता ने कहा कि जो भी व्यक्ति मरणोपान्त देहदान करना चाहते हैं वे अपनी पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष कमांक 9 में उपस्थित होकर फार्म भर सकते हैं और जो आने में असमर्थ है वे दूरभाष 0761-2623925 पर जानकारी दें ताकि कर्मचारी उनके निवास पर पहुंचकर फार्म भरवा सकें ।

क्रमांक/275/जनवरी-275/जैन

 

आबकारी अमले की कार्यवाही में 90 लीटर कच्ची शराब एवं 2200 लीटर महुआ लाहन बरामद

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

शराब के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय को सख्ती से रोकने  कलेक्टर जबलपुर  श्रीमान कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सोमवार को आबकारी विभाग के अमले ने चरगवां क्षेत्र में ग्राम अन्डिया में दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से कुल 90 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं  लगभग 2 हजार 200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है।

सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन तथा आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान  म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय, कु. भारती गोंड, इन्द्रजीत तिवारी आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, श्वेता सिंह, रविशंकर मरावी, नीरज दुबे, सुधीर मिश्रा तथा आबकारी आरक्षक व मुख्य आरक्षक उपस्थित रहे।

क्रमांक/276/जनवरी-276/जैन

 

25 जनवरी से होगी जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की समीक्षा 

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

प्रदेश में 25 जनवरी से तीन दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में फील्ड एवं ट्रेक के 19 इवेंट होंगे जिसमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को टीटी नगर स्टेडियम में प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस गरिमामय आयोजन में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। श्रीमती सिंधिया ने संचालक श्री पवन जैन को प्रतियोगिता स्थल पर मेडिकल एड, एम्बुलेंस, खिलाड़ियों के लिए वार्मअप एरिया, संबंधित साइनेजस, भोजन, सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक 

राजधानी की छोटी झील पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप में वाटर स्पोर्टस कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते हैं। खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि हमारे खिलाड़ी जब पदक जीतकर आते हैं तो मध्यप्रदेश गौरवान्वित होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और कड़ा परिश्रम कर सफलता हासिल करें। खेल मंत्री आज टी.टी. नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय कैनो मैराथन चैम्पियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पदक अर्जित करने वाले सभी खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन सहित अन्य अधिकारी तथा कयाकिंग-कैनोइंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री पीजूष बरोई उपस्थित थे।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक

चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी कावेरी ढीमर, अक्षित बरोई, शिवानी वर्मा और सोनू वर्मा ने 15 कि.मी. मैराथन में एक-एक स्वर्ण पदक अर्जित किया, जबकि 21 कि.मी. मैराथन में बलवीर जाट और देवेन्द्र सेन ने भी एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में आस्था दांगी, सुषमा वर्मा और हिमांशु टंडन ने एक-एक रजत तथा शुभम यादव और अमित वर्मा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। 

क्रमांक/277/जनवरी-277/जैन

 



केन्द्रीय वित्त पोषित योजनाओं में मिलने वाले सहायक अनुदान को बढ़ाया जाये

केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट चर्चा में वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने दिये सुझाव
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का होगा निर्माण 

जबलपुर, 18 जनवरी 2021

राज्य सरकार ने केन्द्रीय वित्त पोषित योजनाओं में मिलने वाले सहायक अनुदान में कमी को देखते हुए बढाने का आग्रह किया है। इसी प्रकार बिना शर्त जी.एस.डी.पी. का एक प्रतिशत अतिरिक्त ऋण और प्राप्त करने की स्वीकृति देने पर भी केन्द्र से विचार करने का आग्रह किया है।

आज केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से केन्द्रीय बजट के पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों से विभिन्न बजट प्रस्तावों पर चर्चा में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने राज्य सरकार की ओर से मध्यप्रदेश को केन्द्रीय बजट में जरूरत के अनुकूल बजट प्रस्तावों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का होगा निर्माण

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दूरदृष्टि से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये रोडमैप बनाया है। इस साल के बजट से यह कल्पना साकार होगी और शक्तिशाली आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का भी निर्माण होगा।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि केन्द्र प्रवर्तित एवं केन्द्र क्षेत्रीय योजनाओं के अंतर्गत भारत सरकार से सीधे बैंक खाते में राशि अंतरित की जा रही है। इन योजनाओं की राशि राज्य की समेकित निधि के माध्यम से उपलब्ध करायी जानी चाहिए। उन्होंने अधोसंरचना कार्यों से संबंधित केन्द्र प्रवर्तित एवं केन्द्र सहायतित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्मार्ट सिटी मिशन आदि में केन्द्रांश के अनुपात में बढ़ोत्तरी करने की भी चर्चा की।

आपदाओं से निपटने राज्यों को ज्यादा राशि मिले

मंत्री श्री देवड़ा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को बताया कि कीट प्रकोप एवं बाढ़ आपदा के कारण हुई क्षति के मुआवजे के रूप में भारत सरकार से 3,685 करोड़ रूपये की मांग की गई है। अभी तक 611 करोड़ रूपये मिले है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत एवं पुनर्वास के लिये राज्यों को ज्यादा राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान रखा जाये।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि खाद्यान्न का उपार्जन राज्य की संस्थाऐं करती हैं तथा व्यय की गई राशि की प्रतिपूर्ति, भारतीय खाद्य निगम/केन्द्र सरकार द्वारा की जाती है। उपार्जन पर हुए व्यय की स्थिति में केन्द्र सरकार को नीतिगत पहल करनी चाहिए।

बिना कटौती मिले चाही बजट राशि

वित्त मंत्री ने कहा कि बिना किसी कटौती के मध्यप्रदेश को अनुमान की पूरी राशि मिलना चाहिए। उन्होंने इस वर्ष भी बजट अनुमान तथा पुनरीक्षित अनुमान के अंतर की राशि को अतिरिक्त ऋण के रूप में प्राप्त करने की अनुमति देने का आग्रह किया।

राज्य सरकार की ओर से प्री-बजट चर्चा में प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल, सचिव वित्त श्री गुलशल बामरा, उप सचिव वित्त श्री रूपेश पटवार उपस्थित थे।

क्रमांक/278/जनवरी-278/जैन