NEWS -22-01-2021-C

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 22 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शनिवार 23 जनवरी को दोपहर 2.20 बजे राजकीय वायुयान द्वारा डुमना विमानतल पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे केन्द्रीय जेल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे गोलबाजार स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वितरण कर विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शाम 4.15 बजे स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे और शाम 4.45 बजे होटल कल्चुरी रेसीडेंसी में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां बैठक में नगर निगम क्षेत्र के वर्तमान विकास कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण देखेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद शाम 6.30 बजे डुमना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 7 बजे राजकीय वायुयान द्वारा भोपाल रवाना हो जाएंगे।

क्रमांक/344/जनवरी-344/मनोज

 कलेक्टर ने स्वीकृत की छह लोगों को आर्थिक सहायता

जबलपुर, 22 जनवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिला रेडक्रास सोसायटी के फंड से छह व्यक्तियों को कुल 21 हजार 200 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसमें बढ़ई मोहल्ला जबलपुर के शैलेन्द्र विश्वकर्मा को तीन हजार रुपए, देवरी के संजय चौधरी को उपचार हेतु तीन हजार रुपए, कोतवाली निवासी अनुप्रिया जैन को शिक्षा हेतु पहला 4 हजार 200 रुपये, रामपुर जबलपुर निवासी बलराम कुशवाहा के पुत्र के उपचार हेतु 5 हजार रुपए, न्यू शोभापुर निवासी रविलाल को पुत्र की मृत्यु होने पर 3 हजार रुपए तथा श्रीमती सविता श्रीवास को परिवार के भरण पोषण हेतु तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

क्रमांक/345/जनवरी-345/जैन

 कलेक्टर ने किया गारमेंट कलस्टर का निरीक्षण

जबलपुर, 22 जनवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज दोपहर लेमा गार्डन स्थित जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाइनिंग कलस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शर्मा ने गारमेट्स निर्माताओं से चर्चा की और यहां स्थापित ईकाईयों एवं उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गारमेंट्स निर्माताओं द्वारा बताई गई कठिनाईयों पर विस्तार से चर्चा करने और उनका निराकरण करने जल्द ही गारमेंट्स कलस्टर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आहूत करने के निर्देश दिये हैं। गारमेंट्स कलस्टर के निरीक्षण के दौरान कलस्टर बोर्ड के एमडी श्रेयांश जैन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक महाप्रबंधक विनीत रजक भी मौजूद थे।

क्रमांक/346/जनवरी-346/जैन