NEWS -07-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 9 जनवरी को

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

     शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में वर्ष 2015 से 2019 में व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशिनिष्ठ, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रेक्टर, पीपीओटी, पेंटर जनरल, सीओई ऑटोमोबाइल, टूल एवं डाई मेकर से आईटीआई उत्तीर्ण केवल पुरूष प्रशिक्षार्थी छात्रों के लिये 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद में निश्चित अवधि (FTC) 07 माह के लिये रोजगार के लिये कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। कैंपस में सिलेक्शन होने पर 19,400 CTC प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 15 जनवरी 2021 को 23 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये एवं आईटीआई में न्यूनमत 60 प्रतिशत तथा दसवी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षार्थियों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, आईटीआई की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

क्रमांक/93/जनवरी-93/उइके

 बर्ड फ्लू को लेकर पोल्ट्री फार्म संचालकों के साथ बैठक संपन्न

सभी जरूरी एहतियात बरतने के दिये निर्देश

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

अपर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में बर्ड फ्लू को लेकर बैठक संपन्न हुई । बैठक में पोल्ट्री फार्म संचालक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जबलपुर में बर्ड फ्लू का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है ।

अपर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने कहा कि यद्यपि अभी जिले में बर्ड फ्लू नहीं है फिर भी जिले के कुक्कुट पालको  व व्यवसायियों द्वारा बर्ड फ्लू रोग से बचाव एवं रोकथाम के लिए पोल्ट्री फार्मो में साफ- सफाई बरतना आवश्यक है। बैठक में बताया गया कि आवश्यक सावधानी रखते हुये कुक्कुट उत्पादों को अच्छे से पकाकर उपयोग में लाने से संक्रमण का खतरा नहीं होता है।

इसके साथ ही उन्होंने कुक्कुट पालकों से कहा कि मुर्गियों में बीमारी की सूचना मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दें । अपर कलेक्टर ने कहा कि मुर्गियों, कौव्वों, प्रवासी पक्षियों आदि में असामान्य मृत्यु, बीमारी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सैंपल लिया जाने की कार्यवाही करें।

पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार,फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश के साथ प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए लैब भेजने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में संबंधित विभागों में रैपिड रिस्पांस टीम दलों का गठन कर उक्त रोग के  होने की स्थिति में भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार तत्काल कार्यवाही करें।

राज्य स्तर पर तकनीकी मार्गदर्शन एवं सूचना के आदान-प्रदान के लिए राज्य पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल में बर्ड फ्लू कंट्रोल रूम कार्यालय में समय में क्रियाशील है। जिसका दूरभाष क्रमांक 0755 276 7583 है। साथ ही संचालनालय पशुपालन विभाग भोपाल में बर्ड फ्लू कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 0755 2770 279 है।

क्रमांक/94/जनवरी-94/उइके

जुगाड़ की गाड़ी में घूम-घूमकर पन्नी बीनने वाले संदीप अब मनरेगा में करेंगे मजदूरी

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

बांस, लोहे के पाईप और साइकिल के पुराने एवं अनुपयोगी हो चुके चकों से जुगाड़ की गाड़ी बनाकर इंदिरा मार्केट के आसपास पन्नी बीनकर गुजारा कर रहा संदीप बर्मन अब अपने गांव के आसपास ही मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में मजदूरी कर जीवन यापन करेगा ।

पाटन तहसील के ग्राम कोनी कलाँ के 28 वर्षीय इस युवक की गुरुवार 7 जनवरी को जबलपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में कबाड़ से बनी चार चकों की गाड़ी के साथ तस्वीर प्रकाशित हुई थी । हालाँकि इस तस्वीर के साथ प्रकाशित समाचार में संदीप को दिव्यांग और चलने-फिरने में अक्षम बताया गया था ।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तस्वीर और उसके साथ प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुये सुबह से ही सामाजिक न्याय विभाग के अमले को इस युवक की तलाश करने में लगा दिया, ताकि उसे तुरन्त ट्राईसाइकिल दिलाई जा सके । कोई पता ठिकाना न होने के कारण कुछ समय लगा लेकिन आखिरकार उसे इंदिरा मार्केट के समीप ढूंढ लिया गया ।

सामाजिक न्याय विभाग ने जब संदीप से उसकी विकलांगता के बारे में पूछा तो उसने जो कुछ बताया वो प्रकाशित समाचार से विपरीत था । संदीप ने स्पष्ट तौर पर बताया कि वो विकलांग नहीं है । बल्कि पूरी तरह स्वस्थ है और दोनों पैरों से चलने-फिरने में सक्षम है । उसने चार चकों की यह गाड़ी भी पन्नी बीनने और एकत्र पन्नियों को ढोने में अपनी सुविधा के मद्देनजर बनाई  है । अखबार में छपी तस्वीर और उसके हवाले से छपे समाचार के बारे में पूछने पर उसने बताया कि गाड़ी पर सवार उसका वीडियो बना रहे कुछ लोगों ने उससे प्रेस फोटोग्राफर के सामने झूठ बोलने के लिये प्रेरित किया था । वो सच बताना चाह भी रहा था लेकिन उसे हाथों से इशारा करके रोक दिया गया ।

संदीप को बाद में सामाजिक न्याय विभाग के अमले द्वारा कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से भी मिलवाया गया । दरअसल कलेक्टर खुद संदीप से मिलकर वास्तविकता जानना चाह रहे थे । मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने पूछा कि क्या उसे अपने गाँव में ही काम मिल जाये तो वो जाना चाहेगा । हाँ में जबाब देने पर कलेक्टर ने प्रभारी सयुंक्त संचालक सामाजिक न्याय को तुरन्त संदीप को उसके गाँव भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये । साथ ही मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में काम दिलाने के लिये कोनी कलाँ के पंचायत सचिव को निर्देशित करने कहा ।

कलेक्टर श्री शर्मा के समक्ष संदीप ने बताया कि करीब दस-बारह साल पहले वो अपना गाँव छोड़कर मुंबई चला गया था । बाद में दिल्ली में भी रहा और शादी- ब्याह के कार्यक्रमों में बर्तन साफ कर जीवन यापन कर रहा था । लॉकडाउन के दौरान काम न मिलने के कारण वहाँ से वापस जबलपुर आ गया और यहॉं पन्नी बीनकर और एकत्र पन्नियों को कबाड़ के व्यापारी को बेचकर  गुजरा कर रहा है । उसने बताया कि इंदिरा मार्केट की दुकानों के सामने रात गुजारता है । संदीप ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की मदद के लिये आज तक न तो किसी सरकारी कार्यालय गया और न किसी अधिकारी से मिला है । संदीप के मुताबिक वो अशिक्षित है और घर उसका पैन कार्ड, आधार कार्ड और परिचय पत्र मुंबई में गुम हो गया है ।

क्रमांक/95/जनवरी-95/जैन

 शासकीय डायरी, कैलेण्डर का डिजिटल संस्करण उपलब्ध

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

इस वर्ष 2021 के लिए नियंत्रक शासकीय मुद्रण तथा लेखन सामग्री मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश शासन की डायरी एवं कैलेंडर 2021 का डिजिटल संस्करण निकाला गया है, जो कि आम नागरिक के लिए निशुल्क सुविधा है, इसके द्वारा इक्षुक अधिकारी, कर्मचारी या नागरिक पोर्टल के द्वारा 2021 की डायरी एवं कैलेंडर पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन देख सकते हैं । जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया की उक्त सुविधा की लिंक जबलपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट jabalpur. nic.in के मुखपृष्ठ में भी प्रदान की गई ।

क्रमांक/96/जनवरी-96/जैन

 कोविड-19 ड्राई रन आज

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

कोविड 19 टीकाकरण अभियान का ड्राई रन 8 जनवरी को जिले के मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय एवं मेट्रो हॉस्पिटल में किया जाना है इस सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा की गई, एवं चिकित्सकीय स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ प्रदीप कसार, संभागीय संयोजक डॉ एस के उपाध्याय, अधीक्षक, डॉ राजेश तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया, एस एम ओ डब्लू एच ओ डॉ जलज खरे, प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री अतुल करकरे, जिला डेटा प्रबंधक विजय पाण्डेय उपस्थित रहे।

क्रमांक/97/जनवरी-97/जैन

 बर्ड फ्लू :

अपर मुख्य सचिव श्री कंसोटिया द्वारा कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी

दिशा-निर्देशों पर अमल शुरू 

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

अपर मुख्य सचिव, पशुपालन श्री जे.एन. कंसोटिया ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण करने के उद्देश्य से दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों को पशुपालन, वन, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय और अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक कर किसी इमरजेन्सी से निपटने की पूर्ण तैयारी की समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं। श्री कंसोटिया ने भारत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। सभी जिलों द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन शुरू कर दिया गया है।

पीपीई किट अनिवार्य

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पशु चिकित्सा विभाग के जिला कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ ही पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सेम्पल एकत्र और डिस्पोजल के समय विभागीय अमला अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहने। जिलों में पदस्थ पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक प्रतिदिन संचालनालय पशुपालन भोपाल को निर्धारित फारमेट में रिर्पोटिंग करेंगे। मुर्गियों, कौवों और प्रवासी पक्षियों आदि की असामान्य मृत्यु- बीमारी की सूचना मिलते ही उस स्थान को तुरंत सेनिटाईज करायें।

जन-जागरूकता के लिये चलायें अभियान

कलेक्टरों से कहा गया है कि कुक्कुट पालक और जनसामान्य को बर्ड फ्लू रोग से बचाव की जानकारी अभियान चलाकर दें। पशुपालन विभाग और अन्य समन्वयक विभाग जिले में सम्पूर्ण सतर्कता और सावधानी सुनिश्चित करें। जिले में भ्रमण के दौरान पक्षियों की बीमारी और मृत्यु की जानकारी पर तुरंत कार्यवाही करते हुए भोपाल जानकारी भेजें।

कंट्रोल रूम की स्थापना

राज्य स्तर पर तकनीकी मार्गदर्शन एवं सूचना के आदान-प्रदान के लिये राज्य पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल में बर्ड फ्लू कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक-0755-2767583 है। साथ ही संचालनालय पशुपालन विभाग में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्र. 0755-2270279 है।

रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करें। कोई प्रकरण मिलने की स्थिति में यह दल भारत शासन और राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए त्वरित कार्यवाही निश्चित करेंगे। सभी जिलों को पोल्ट्री, पोल्ट्री उत्पाद बाजार, जलाशयों आदि पर विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं।

क्रमांक/98/जनवरी-98/मनोज

 शहपुरा भिटौनी के रेवा शुगर मिल से जांच हेतु लिए गये शक्कर के सेम्पल

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

शहपुरा-भिटौनी स्थित रेवा शुगर मिल में आज कार्यवाही कर जांच हेतु अलग-अलग प्रकार की शक्कर के 4 सेम्पल जाँच हेतु लिए गये।  शक्कर की बोरियों में बैच नंबर, एमआरपी, पैकिंग डेट भी नहीं पाया गया। मिल में शक्कर की बोरियों को धूल के ऊपर ओपन केप में रखा हुआ पाया गया। कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस नहीं पाया गया। पैकिंग एवं निर्माण स्थल पर साफ-सफाई नहीं पाई गई। प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। कारवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ तहसीलदार गौरव पांडेय उपस्थित थे।

क्रमांक/99/जनवरी-99/मनोज

 कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्यायें

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में अपनी समस्याओं के निराकरण की उम्मीद लेकर आये लोगों से भेंट की। श्री शर्मा ने इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से चर्चा की, उनकी समस्या सुनीं तथा आवेदन प्राप्त कर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

क्रमांक/100/जनवरी-100/मनोज

कोरोना से स्वस्थ होने पर 26 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 46 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 7 जनवरी को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 685 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 46 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 26 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 114 हो गई है और रिकवरी रेट 95.73 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 46 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 787 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 244 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 429   हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 551 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/102/जनवरी-102/जैन

कलेक्टर ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

जबलपुर, 07 जनवरी 2021

शहर में नगर निगम, स्मार्टसिटी एवं अन्य निर्माण विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की आज शाम आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने समीक्षा की। श्री शर्मा ने शहर में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति का इस बैठक में ब्यौरा लिया। तथा कार्यों में गति लाने के साथ-साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में दमोहनाका-मदनमहल फ्लाई ओव्हर से लेकर एमआर फोर रोड, एनएमटी एवं राइट टाउन स्टेडियम में बन रहे मल्टी परपज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स सहित सभी बड़े निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक, जेडीए के सीईओ राजेन्द्र राय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र मिश्र आदि मौजूद थे।

क्रमांक/101/जनवरी-101/जैन