NEWS -19-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 संबल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान से बात कर भावुक हुई शशि

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

'आपका संबल -आपकी सरकारके तहत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हाल भोपाल से प्रदेश के 10 हज़ार 285 संबल हितग्राहियों को 224.08 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरण की।

    इस दौरान जिले के 435 हितग्राहियों को 9 करोड़ 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाहीनाका गढा जबलपुर निवासी श्रीमती शशि देवलिया व उसके पुत्र आशीष देवलिया से संवाद किया और पति के असमय निधन पर संवेदनायें व्यक्त करते हुये ढाँढस बंधाया।  चर्चा के दौरान शशि देवलिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके 56 वर्षीय पति की करीब पांच साल चले इलाज के बाद कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था । उनकी दोनों किडनी खराब हो गई थीं। तमाम कोशिशों और हर संभव उपचार के बावजूद वे नहीं बचे।  श्रीमती देवलिया ने बताया कि उनके एक बेटा व एक बेटी है। वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहती है ताकि वे अपने पैरों पर खडे हो सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान से बात करते-करते शशि देवलिया भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बह निकले। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपकी आंसू पोछने के लिए सरकार है, अब आंखों में आंसू ना लायें सरकार आपके साथ खड़ी है।

पति देहांत होने से आई विपत्ति को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा श्रीमती देवलिया को विधवा पेंशन, पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है। साथ ही उनके सुपुत्र आशीष देवालिया को स्ट्रीट वेंडर योजना लाभ दिलाने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

क्रमांक/280/जनवरी-280/उइके

 जिले के 435 हितग्राहियों को 9 करोड़ 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता मिली

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

'आपका संबल -आपकी सरकार' के तहत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हाल भोपाल से प्रदेश के 10 हज़ार 285 संबल हितग्राहियों को 224.08 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में अंतरण की।

इस दौरान जिले के 435 हितग्राहियों को 9 करोड़ 2 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता मिली। जिला स्तर पर अनुग्रह सहायता वितरण कार्यक्रम शहीद स्मारक के प्रेक्षागृह में रखा गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसे लोगों ने देखा सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विधायक श्री अशोक रोहाणी थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी तादात में हितग्राही उपस्थित थे।

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के गढ़ा क्षेत्र शाहीनाका निवासी श्रीमती शशि देवलिया व उसके पुत्र आशीष देवलिया से संवाद किया और पति के असमय निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। चर्चा के दौरान शशि देवलिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके 56 वर्षीय पति के दोनों किडनी खराब हो चुके थे। उनके 5 साल इलाज चला, आखिर वे नहीं बचे। उनके एक बेटा व एक बेटी है। इस दौरान वह मुख्यमंत्री को बताई कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएगी ताकि वे अपने पैर पर खडे हो सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान से बात करते-करते शशि देवरिया भावुक हो गई है और उनके आंखों से आंसू निकलने लगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपकी आंसू पोछने के लिए सरकार है, अब आंखों में आंसू ना लाएं सरकार आपके साथ खड़े हैं।

     शशि दिवालिया की इस अवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने उसके लिए विधवा पेंशन, पात्रता पर्ची, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है और उसके बेटे आशीष देवालिया को स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के लिये कार्यवाही जारी है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रोहाणी ने दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन कर किया तथा कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए संबल योजना लाई है जिसमें गरीब विपत्ति से निकलकर मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। विधायक श्री रोहाणी ने विपत्तिग्रस्त शशि देवलिया को 2 लाख रूपये का चेक प्रतीकात्मक रूप से प्रदान किया।

क्रमांक/281/जनवरी-281/उइके

 वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अवैध शराब पर सख्ती से कार्यवाही करने के दिये निर्देश

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस कर अवैध शराब पर कार्यवाही करने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुरैना में शराब के कारण हुए घटनाओं को देखते हुये अवैध शराब पर सख्ती से कार्यवाही करें और अवैध शराब माफिया के तह तक जाकर इस धंधे को पूरी तरह से नष्ट करें । उन्होंने कहा कि माफियाओं के विरुद्ध कुछ जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं और बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर, आईजी श्री भगवत सिंह चौहान तथा आबकारी अधिकारी उपस्थित थे। वही कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/282/जनवरी-282/उइके

 मुख्यमंत्री श्री चौहान युवाओं और नियोक्ताओं से करेंगे संवाद

' रोजगार उत्सव ' कार्यक्रम 20 जनवरी को 

जबलपुर, 19 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 जनवरी को 'आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश' के संदर्भ में मिण्टो हॉल भोपाल में आयोजित 'रोजगार उत्सव' में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं एवं शीर्ष नियोक्ताओं से संवाद करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री मिंटो हाल में दोपहर 1 बजे 'रोजगार उत्सव' का शुभारंभ करेगें। कार्यक्रम का दूरदर्शन से सीधा प्रसारण किया जायेगा। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया विशेष अतिथि होगीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में चयनित युवाओं एवं नियोक्ताओं का सम्मान भी करेंगे। श्री चौहान धार,सतना एवं शिवपुरी जिले के एक-एक युवा, जिन्हें रोजगार प्राप्त हुआ है, से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगारपरक तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करने की मुहिम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने पिछले माह 100 से अधिक रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। इस वित्त वर्ष में अब तक विभिन्न विभाग द्वारा लगभग 1 लाख 45 हजार युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।

क्रमांक/283/जनवरी-283/मनोज