NEWS -13-01-2021-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 स्वरोजगार व रोजगार दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्य करें - कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., श्री हर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने मिलावट के विरुद्ध किए गए कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही वन अधिकार पट्टा वितरण की प्रगति, धान उपार्जन से जुड़े विभिन्न समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये और कहा कि परिवहन, भुगतान व भंडारण व्यवस्थित रूप से हो। कहीं कोई परेशानी व शिकायत ना आए। जहां शिकायत की संभावना है उस क्षेत्र में जाएं और निगरानी करें तथा समस्या का समाधान करें। इस दौरान उन्होंने मिलर्स की समस्याओं के समाधान करने के साथ कहा कि मिलिंग के बाद राइस को रखने की जगह सुनिश्चित कर ले।

खरीफ उपार्जन के भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि जिन अकाउंट में ट्रांजेक्शन फेल हो रहे हैं उन कृषकों के खाता सुधार करें, जिससे ट्रांजेक्शन फेल ना हो। बैठक में खनिज पट्टों की स्वीकृति पर चर्चा के साथ ही जहां से अवैध माइनिंग हो रहा है वहां गश्ती बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करें। सीएम हेल्पलाइन के संबंध में कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये प्राथमिकता व समय सीमा में निराकरण करें। जिले में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कहा कि इस दिशा में उचित कार्यवाही करें। समीक्षा के दौरान राजस्व प्राप्तियों के संबंध में तथा मनरेगा के क्रियान्वयन व भुगतान के साथ स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के प्रकरण  स्वीकृत कर उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। रोजगार और स्वरोजगार की समीक्षा के दौरान कहा कि यह कोशिश करें कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराएं, वही जिला रोजगार अधिकारी रोजगार मेला आयोजित कर रोजगार दिलाने की दिशा में प्रभावी कार्य करें। जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण और गौशालाओ की प्रगति के साथ अन्य प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा कर आगामी वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्धारित एजेंडा अनुसार चर्चा कर उसे प्रगति लाने के निर्देश दिए।

क्रमांक/182/जनवरी-182/उइके

 प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें - कमिश्नर श्री चंद्रशेखर

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

संभागायुक्त श्री बी.चंद्रशेखर ने आज संभाग के सभी जिला कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राथमिकता व ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने कोविड-19 के रोकथाम प्रभावी रूप से करने के साथ राजस्व से संबंधित विषयों की समीक्षा कर कहा कि राजस्व से जुड़े प्रकरणों को प्राथमिकता से देखें और उनका समय सीमा पर निराकरण कराये। इसी के साथ सीएम हेल्पलाइन में लंबित तथा अन्य लंबित प्रकरणों के संबंध में भी कहा कि संवेदनशीलता के साथ समय सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने रेत परिवहन की चेकिंग करने, अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही, मिलावट की विरुद्ध कार्यवाही, खाद्यान्न की कालाबाजारी की रोकथाम,पीएम स्वनिधि योजना का लक्ष्य एवं वितरण, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में प्रगति लाने, स्वच्छता सर्वेक्षण की दिशा सकारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद की कार्ययोजना और उसके मार्केटिंग की दिशा में भी सक्रियता से कार्य करें।

क्रमांक/183/जनवरी-183/उइके

 गंदगी और अनियमितता पाये जाने पर ब्रेड और टोस्ट बनाने वाली फैक्टरी सील

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने जिले में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बेलबाग स्थित रॉयल बेकरी में कार्यवाही कर फैक्ट्री से ब्रेड, टोस्ट, कूकीज एवं केक के चार सैम्पल जाँच हेतु लिये हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के पदाविहित अधिकारी एवं एसडीएम पाटन आशीष पांडे के अनुसार आकस्मिक कार्यवाही के दौरान गंदगी एवं अनियमितता पाये जाने फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

क्रमांक/184/जनवरी-184/जैन

 मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा के घाटों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं
कानून व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 14 एवं 15 जनवरी को मनाये जाने वाले मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाने की दृष्टि से मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है।

जिला दंडाधिकारी श्री शर्मा द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में मां नर्मदा के ग्वारीघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, जिलहरीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, भेड़ाघाट, सरस्वती घाट, लम्हेटाघाट और तिलवाराघाट के लिए एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र कुमार सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसके अलावा तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव की ड्यूटी ग्वारीघाट, दरोगाघाट एवं खारीघाट में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए लगाई गई है। वहीं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला की ड्यूटी जिलहरीघाट, सिद्धघाट व उमाघाट के लिए तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अधारताल दिलीप चौरसिया की भेड़ाघाट एवं सरस्वतीघाट में ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रांझी नेहा जैन की लम्हेटाघाट और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मस्ट्रिेट शहपुरा नीरज तखरिया की ड्यूटी तिलवाराघाट में लगाई गई है।

कलेक्टर ने आदेशित किया है कि सभी मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निर्धारित स्थान एवं समय पर अनिवार्यत: उपस्थित रहें। साथ ही किसी भी प्रकार की घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं कंट्रोल रूम को देवें।

क्रमांक/185/जनवरी-185/मनोज

 रोको-टोको अभियान :

159 व्यक्तियों से वसूला गया 29 हजार 180 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 159 व्यक्तियों से 29 हजार 180 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 101व्यक्तियों से 10 हजार 100 रुपये, नगर निगम द्वारा 55 व्यक्तियों से 18 हजार 780 रुपये तथा एसडीएम गोरखपुर  द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल हैं ।

क्रमांक/186/जनवरी-186/मनोज

कोरोना से स्वस्थ होने पर 39 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 28 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार 13 जनवरी को 39 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 980 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 39 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 287 हो गई है और रिकवरी रेट 95.75 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 28 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 964 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 247 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 430 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 007 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/187/जनवरी-187/मनोज

मकर संक्रांति पर आज एवं कल नर्मदा के घाटों पर नौका संचालन प्रतिबंधित

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

मकर संक्रांति पर स्नान एवं पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने नर्मदा नदी के सभी घाटों ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट एवं भेडाघाट में गुरुवार 14 एवं शुक्रवार 15 जनवरी को नौकाओं के संचालन को पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने आज बुधवार को ग्वारीघाट सहित नर्मदा के अन्य घाटों में पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

      मकर संक्रांति पर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोकने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के  सतर्कता के बतौर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी  प्रतिबंध से केवल उन नौकाओं को छूट रहेगी, जिनका संचालन नर्मदा तट स्थित गांवों के निवासियों के आवागमन के लिये किया जाता है । शेष सभी नौकाओं से सभी प्रकार का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

नगर निगम को घाटों की साफ-सफाई करने तथा कमांडेंट होमगार्ड को गोताखोर तैनात करने के निर्देश :

जिला दंडाधिकारी ने मकर संक्रांति पर 14 एवं 15 जनवरी को नौकाओं के संचालन को प्रतिबंधित करने के साथ ही अलग-अलग आदेश जारी कर जहाँ आयुक्त नगर निगम को ग्वारीघाट एवं तिलवाराघाट में सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्हें इन घाटों पर साफ-सफाई, मंच, लाउड स्पीकर एवं स्थानीय गोताखोर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है । श्री शर्मा ने कमांडेंट होमगार्ड को भी पत्र जारी कर नर्मदा नदी के सभी घाटों पर मकर संक्रांति के पर्व के दौरान होमगार्ड के गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने सीएमओ नगर पंचायत भेडाघाट को भी घाट पर साफ-सफाई, मंच एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिये हैं ।

जल स्तर स्थिर रखें :

जिला दण्डाधिकारी ने मकर संक्राति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घाटों पर एकत्रित होने की संभावना को देखते हुये बरगी बांध के अधीक्षण यंत्री को नर्मदा नदी के जलस्तर को स्थिर बनाये रखने के आदेश भी दिये । ताकि किसी तरह की दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके।

चिकित्सको की टीम एवं एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश :

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने मकर संक्रांति के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्वारीघाट, तिलवाराघाट और भेडाघाट पर 14 एवं 15 जनवरी को चिकित्सकों की टीम एवं एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिये हैं। ताकि दुर्घटना या आकस्मिकता की स्थिति में पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया जा सके।

क्रमांक/188/जनवरी-188/मनोज

कर्मचारी राज्य बीमा निगम के हितग्राहियों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

केन्द्र सरकार ने आयुष्मान योजना निरामयम् का विस्तार किया है। इसके तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पात्र हितग्राहियों को अब आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को भी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के चिकित्सालयों में उपचार मिलेगा।

क्रमांक/189/जनवरी-189/मनोज

 जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अंतिम तिथि 15 जनवरी

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 15 जनवरी तक किया जायेगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के किसानों से आग्रह किया है कि वे उन्हें प्राप्त एसएमएस के अनुसार उपार्जन केन्द्र पर 15 जनवरी की शाम 5 बजे के पूर्व धान लेकर पहुंचे। जिले में धान खरीदी की अंतिम तारीख 15 जनवरी है।

क्रमांक/190/जनवरी-190/मनोज