NEWS -29-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए आज गोलबाजार, गोकुलदास धर्मशाला

और गोरखपुर तहसील कार्यालय में लगेंगे शिविर

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

नजूल क्षेत्र में लंबित स्थाई पट्टों के नवीनीकरण के लिए नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर शहर में आयोजित किये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में 30 जनवरी को आधारताल तहसील अंतर्गत शहीद स्मारक गोलबाजार में शिविर लगाया जायेगा। यह शिविर 31 जनवरी को भी जारी रहेगा। इसी प्रकार रांझी तहसील के अंतर्गत 30 जनवरी एवं एक फरवरी को गोकुलदास धर्मशाला में तथा गोरखपुर तहसील के अंतर्गत तहसील कार्यालय गोरखपुर में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा।  

क्रमांक/448/जनवरी-448/जैन

 मुख्यमंत्री आज जमा करेंगे जिले के 31 हजार 180

किसानों के खाते में दो हजार रुपये की किश्त

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 30 जनवरी को दोपहर 01.30 बजे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सागर जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में लगभग 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे। इसमें जबलपुर जिले के 31 हजार 180 किसान भी शामिल हैं, जिनके बैंक खातों में भी दो-दो हजार रुपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किश्त अंतरित की जायेगी।

किसानों के खाते में ऑनलाइन दो हजार रुपये की किश्त जमा करने के सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी होगा। जबलपुर में यह कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कल्याण योजना की किश्त जमा करने के इस कार्यक्रम का प्रसारण वेबलिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents से जुड़कर देखा जा सकेगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश दूरदर्शन, प्रादेशिक टी.व्ही. न्यूज चैनल्स एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी किया जायेगा।

ज्ञात हो कि प्रदेश के किसानों के हित में निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की है। योजनान्तर्गत किसानों को एक वित्तीय वर्ष में दो समान किश्तों में कुल 4 हजार रूपये की सम्मान निधि दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान सागर जिला मुख्यालय से किसानों को योजना की द्वितीय किश्त का भुगतान ऑनलाइन करेंगे।

क्रमांक/449/जनवरी-449/जैन

मेडीकल कॉलेज के सेनानिवृत्त डीन ने किया कोरोना के टीके लगाने का अनुरोध

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के सेवानिवृत्त डीन डॉ के के कौल ने कोरोना वेक्सीन को सुरक्षित बताते हुये हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और आम लोगों से अपनी बारी आने पर इसे जरूर लगवाने का अनुरोध किया है । डॉ कौल ने कहा कि खुद उन्होंने 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगवाया था । उन्हें अभी तक स्वास्थ्य सबंधी थोड़ी सी भी तकलीफ नहीं हुई । डॉ कौल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिये सभी को इसका टीका जरूर लगवाना चाहिये ।

क्रमांक/450/जनवरी-450/जैन

 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनन्तिम चयन सूची का प्रकाशन

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना क्रमांक एक शहरी जबलपुर में रिक्त आंगनवाड़ी सहायिका पद की अनन्तिम चयन सूची का प्रकाशन 28 जनवरी को कर दिया गया है। परियोजना अधिकारी के अनुसार अनन्तिम सूची कार्यालयीन दिवस एवं समय पर एक सप्ताह तक अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।

क्रमांक/451/जनवरी-451/जैन