NEWS -16-01-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

नगर निगम उपायुक्त सहित आज सत्ताईस लोगों ने लिया देहदान का संकल्प

अब तक 55 लोगों ने भरा देहदान का संकल्प पत्र

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर देहदान का संकल्प लेने चलाये जा रहे अभियान के तहत आज शनिवार को सत्ताईस लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मरणोपरांत देहदान करने का फॉर्म भरकर प्रस्तुत किया । देहदान का संकल्प लेने वाले इन लोगों में नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती एकता अग्रवाल भी शामिल हैं । इन्होंने तहसीलदार रांझी प्रदीप मिश्रा को अपने संकल्प पत्र सौंपे ।  आज देहदान का संकल्प पत्र सौपने वाले इन 27 लोगों को मिलाकर अब तक 55 व्यक्ति देहदान फार्म भरकर कलेक्टर कार्यालय को सौंप चुके हैं ।

इस अवसर पर बताया गया कि जो भी इच्छुक महिला एवं पुरुष देह करना चाहते हैं वे अपनी पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष कमांक-9 में उपस्थित होकर फार्म भर सकते हैं । जो व्यक्ति आने जाने में असमर्थ हैं, वे दूरभाष क्रमांक 0761-2623925 पर जानकारी दे सकते हैं, ताकि कर्मचारी उनके निवास पर पहुंचकर फार्म भरवा सके ।

 शादी की सालगिरह पर लिया देहदान का संकल्प :

लोग शादी की सालगिरह पर रेस्टोरेंट या कहीं पिकनिक मनाने जाते हैं किंतु आज अपनी शादी की तीसवीं सालगिरह पर रांझी निवासी सरबजीत सिंह और उनकी पत्नि श्रीमती मनप्रीत सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर देहदान का फॉर्म भरा । पति-- पत्नि ने देहदान के लिये लोगों को प्रेरित करने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल की सराहना भी की ।

कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर आज जिन्होंने देहदान का फॉर्म सौंपा उनमें नगर निगम उपायुक्त एकता अग्रवाल, आधारताल निवासी श्रीमती गीतांजलि खड़का, पुलिस स्टेडियम निवासी आरक्षक अनिल कुमार मिश्रा, संजय नगर राझी निवासी श्री सरबजीत सिंह नारंग एवं उनकी पत्नि मनप्रीत सिंह नारंग, गणेशगंज रांझी निवासी श्रीमती रीता राठौर, सर्राफा निवासी उमेश कुमार गुप्ता, उड़ना पाटन निवासी कुमारी प्रियंका जैन, पनागर निवासी रिंकू रजक, रामपुर निवासी बैजनाथ कुशवाहा और उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल, गढा निवासी अतुल पटेल, नंद विहार कॉलोनी निवासी जयंत गिरधर, गोराबाजार निवासी रज्जन चढार, कजरवारा निवासी नरबद चौधरी एवं आनन्द कुंज गढा निवासी आभा दुबे, मिलौनीगंज निवासी रचित चौधरी शामिल हैं ।

क्रमांक/240/जनवरी-240/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 42 व्यक्ति डिस्चार्ज

96 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट

आज मिले 22 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 16 जनवरी को 42 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 491 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 22 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 42 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 391 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.06 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 22 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 022 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 248 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 383 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 332 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/241/जनवरी-241/जैन

 रोको-टोको अभियान :

134 व्यक्तियों से वसूला गया 13 हजार 400 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 134 व्यक्तियों से 13 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है । इसमें पुलिस द्वारा 128 व्यक्तियों से 12 हजार 800 रुपये तथा एसडीएम गोरखपुर द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/242/जनवरी-242/जैन

कुगंवा के पास 75 लाख की नजूल भूमि से हटाये गये अवैध कब्जे

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आज शनिवार को गोरखपुर अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम कुगंवा में कार्यवाही कर लगभग 75 लाख रूपये कीमत की 4 हजार 700 वर्गफुट शासकीय नजूल भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।

तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही में तुलसी डुडेजा द्वारा लगभग 40 लाख रूपये कीमत की 2 हजार 400 वर्गफुअ नजूल भूमि पर कब्जा कर संचालित किये जा रहे तुलसी ढाबा को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह कुगंवा में ही कुमार मोटर गैरेज के नाम से गुलजार खान द्वारा संचालित किये जा रहे गैरेज को भी इस कार्यवाही के दौरान हटा दिया गया। तहसीलदार गोरखपुर ने बताया कि इस भूमि की कीमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि ढाबा और गैरेज पर की गई इस कार्यवाही के साथ ही यहां दो अन्य मोटर मेकेनिक द्वारा टपरा लगाकर शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को भी हटाया गया है।  

क्रमांक/243/जनवरी-243/जैन

 मकर संक्रांति पर सिविल डिफेंस कर्मियों का सहयोग रहा सराहनीय

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं कंट्रोलर सिविल डिफेंस कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में मकर संक्रांति के पर्व पर नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान एवं व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में सिविल डिफेंस का सराहनीय योगदान रहा। इसमें होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीरज सिंह ठाकुर, संतोष सिंह, डिवीजनल वार्डन सुनील गर्ग, किस्ट्रोफर, गंगाराम बर्मन, संतोष मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

क्रमांक/244/जनवरी-244/मनोज

 केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री आज दिल्ली रवाना होंगे

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल रविवार 17 जनवरी को प्रात: 9.45 बजे नियमित वायुयान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/245/जनवरी-245/मनोज

 पहले दिन 570 स्वास्थ्य कर्मियों को लगे कोरोना के टीके

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

कोरोना वेक्सीनेशन के पहले चरण के पहले दिन आज जिले के सभी सात फेसिलिटी केन्द्रों पर 570 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के टीके लगाने आज 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना के टीके लगाने जिला अस्पताल, मेडीकल कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहोरा, पनागर एवं शहपुरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी को चिन्हित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले दिन जिला अस्पताल में 98, मेडीकल कॉलेज में 100, रेलवे हॉस्पिटल में 73, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहोरा में 70, पनागर में 60 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा में 84 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में 85 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना के टीके लगवाये हैं।

क्रमांक/246/जनवरी-246/जैन