NEWS -23-01-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

संशोधित समाचार :

प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित होगी नेताजी की बैरक - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने पराक्रम दिवस पर किया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
की प्रतिमा पर माल्यार्पण

केन्द्रीय जेल में नेताजी की शयन पटिट्का पर किया श्रृद्धा सुमन अर्पित

जबलपुर, 23 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पराक्रम दिवस पर जबलपुर केन्द्रीय जेल परिसर में स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने नेताजी के बैरक पहुँचकर उनकी शयन पटिट्का पर श्रृद्धासुमन भी अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने यहाँ बैरक में रखी हुई नेताजी की स्म़ृति प्रतीकों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक द्वय श्री अजय विश्नोई और श्रीमती नन्दिनी मरावी, जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की सभापति मनोरमा पटेल, पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, डॉ. जितेन्द्र जामदार, विनोद गोंटिया, अभिलाष पाण्डे, जी.एस. ठाकुर, राममूर्ति मिश्रा और सुमित्रा बाल्मीक मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जेल की जिस बैरक में नेताजी दो बार बंदी रहे, यह हमारे लिये तीर्थ स्थल है। लोग यहाँ से देशभक्ति की प्रेरणा लें, इसलिये इसे प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग नेताजी की बैरक तक पहुँचकर दर्शन कर सकें, इसके लिये अलग से द्वार बनाया जाये। जो वर्तमान कैदियों के प्रवेश द्वार से पृथक हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी ने देश के लिये अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया था। यहाँ उनके पराक्रम और बलिदान गाथा को प्रदर्शित करती चित्र कथा तैयार कर लगाई जाये। जिसमें नेताजी की बचपन से लेकर आजाद हिन्द फौज बनाने और उनकी अंतिम यात्रा के समूचे जीवन वृत्तांत का प्रदर्शन हो। ताकि लोग यहाँ आकर नेताजी को नमन कर सकें।

उन्होंने कहा मैं यहाँ नेताजी को प्रणाम करने आया हूँ। देश को आजाद कराने देशभक्त, क्रांतिकारियों ने कितनी यातनायें सही उसकी एक झलक नेताजी के बैरक में देखने को मिलीं। यहाँ स्वतंत्रता सेनानियों को यातना देने के अंग्रेजों के समय की हथकड़ी, फांसी के रिहर्सल का पुतला, बैलगाड़ी चक्का, दंडाबेड़ी, चक्की के अलावा नेताजी की हस्तलिखित पत्र की प्रतिलिपि भी यहाँ सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जेल की विजटिंग बुक में लिखा कि- "मैं आज उस बैरक में जहां नेताजी छह माह से ज्यादा क्रांतिकारी के रूप में रहे आकर धन्य हो गया, उनको मेरा प्रणाम। जेल प्रशासन को नेताजी की स्मृतियां सहेजकर रखने के लिए धन्यवाद। इस स्थल को देशभक्ति केन्द्र के रूप में विकसित करने का प्रयास होगा।"

नेताजी की 125वीं जयंती के अवसर पर आज उनकी शयन पाटिट्का पर 125 मोमबत्तियाँ प्रज्जवलित कर उनको श्रृद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके पहले केन्द्रीय जेल के प्रवेश द्वार पर मुख्यमंत्री को सलामी दी गई। जेल अधीक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर संभागायुक्त बी.चन्द्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, जेल अधीक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार, जेलर मदन कमलेश और आर.पी. मिश्र उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ही 13 जून 2007 को आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय जेल जबलपुर का नामकरण नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर किया था। केन्द्रीय जेल जबलपुर में सुभाष बाबू पहली बार 22 दिसम्बर 1931 से 16 जुलाई 1932 तक तथा दूसरी बार 18 फरवरी 1933 से 22 फरवरी 1933 तक कारागार में रहे।

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारे से भारतीयों के हृदय में देश के लिये सर्वस्व बलिदान का जज्बा जगाने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयंती को पूरा देश आज पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा हैं।

क्रमांक/349/जनवरी-349/मनोज

अल्पसंख्यक वर्ग के लिये 4 परियोजनाओं को स्वीकृति

प्रथम किस्त के रूप में 107 करोड़ से अधिक की राशि जारी 

जबलपुर, 23 जनवरी 2021

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य विभाग द्वारा प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिये 4 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 107 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि जारी की गयी है।

मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति

प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के शैक्षणिक सुधार के लिये मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के लिये विभाग द्वारा 1523 विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकृति के लिये ऑनलाइन केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को भेजे गये हैं।

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में छात्रावास समेत विकास के अन्य कार्य

प्रदेश में प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित 5 अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में छात्रावास समेत अन्य विकास कार्य पूर्ण किये जाकर संचालित किये जा रहे हैं। इनमें अल्पसंख्यक वर्ग की कन्याओं के लिये तीन 50 सीटर छात्रावास, एक 100 सीटर बालक छात्रावास सहित आँगनवाड़ी भवन भोपाल जिले में पूर्ण किये जाकर संचालित किये जा रहे हैं। इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के एक-एक 100 सीटर कन्या छात्रावास और कौशल विकास केन्द्र श्योपुर, खरगोन, बुरहानपुर में पूर्ण किये जा चुके हैं। इंदौर जिले के महू केंट में एक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

क्रमांक/354/जनवरी-354/मनोज

 

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज

मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली लक्ष्मियों को करेंगे छात्रवृत्ति वितरित
पंख अभियान का करेंगे शुभारंभ 

जबलपुर, 23 जनवरी 2021

प्रदेश में बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकार को लेकर जागरूकता लाना और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता, जानकारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ने के लिए ''पंख अभियान'' की शुरूआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी को मिंटो हाल में दोपहर 12 बजे इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 501 ऑगनवाडी केन्द्र और 12 वन स्टाप सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि भी अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शौर्या दल की दो बालिकाओं, वनस्टाप सेंटर की एक महिला और एक प्रशासक तथा दो लाड़ली लक्ष्मियों से लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से संवाद भी करेंगे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम को वेबलिंक/आकाशवाणी, दूरदर्शन के माध्यम से सभी ऑगनवाडी केन्द्रों, परियोजना कार्यालय, जिला कार्यालय, वन स्टाप सेन्टर, स्वाधार गृह, वसति गृह, कन्या छात्रावास, एकीकृत बाल संरक्षण योजना संबंधी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के लगभग 25 लाख से ज्यादा प्रतिभागी सम्मिलित होगें। कार्यक्रम का प्रसारण https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ लिंक से किया जायेगा। इस अवसर पर ऑगनवाड़ी केन्द्रों में बालिका-भोज का आयोजन भी होगा।

क्रमांक/355/जनवरी-355/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 25 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 14 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 23 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 23 जनवरी को 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 140 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 14 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 25 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 596 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.57 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 14 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 149 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 250 ही है ।  कोरोना के एक्टिव केस अब 303 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 960 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/356/जनवरी-356/जैन


 

रोको-टोको अभियान :

121 व्यक्तियों से वसूला गया 21 हजार 310 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 23 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 121व्यक्तियों से 21 हजार 310 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 111व्यक्तियों से 11 हजार 100 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 0 व्यक्तियों से 10 हजार 210 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/357/जनवरी-357/जैन