NEWS -09-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

मतदान केन्द्रों की इंफ्रा मैपिंग एप का प्रशिक्षण संपन्न

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

            मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन 2020-2021 में मतदान केंद्रों की स्थिति दर्ज करने हेतु इंफ़्रा मैपिंग एप्प तथा स्वीकृति एवं एक्टिवशन हेतु संबंधित पोर्टल का प्रशिक्षण आज शनिवार ई-दक्ष केंद्र तहसील कार्यालय जबलपुर में दिया गया। इंफ़्रा मैपिंग एप्प में मतदान केंद्र से संबंधित बीएलओ द्वारा उस मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति व सुविधाओं का डेटा दर्ज किया जाता है। इस तरह जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण मतदान केंद्रों के स्थिति व संशाधनों का डेटा दर्ज किया जायेगा। तदुपरांत उपरोक्त डेटा का वेरिफिकेशन व स्वीकृति, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया जायेगा। यह प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी शाहिद खान एवं स्थानीय निर्वाचन नोडल अधिकारी (आईटी) आशीष शुक्ला, डी आई ओ एनआईसी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण डी.आई.ओ. श्री शुक्ला व लीड ट्रेनर संदीप पांडे द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतदान केंद्रों की इंफ़्रा मैपिंग की समस्त प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया गया एवं उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं की शंकाओं का निराकरण किया गया। यह प्रशिक्षण समस्त ब्लॉक लेवल ई-गवर्नेंस मैनेजर व समस्त आर.ओ. एवं ए. आर.ओ. कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर्स को दिया गया।

क्रमांक/123/जनवरी-123/जैन

 जबलपुर में महिलाओं की सेना भर्ती रैली 29 से

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

भारतीय सेना में प्रवेश के लिये महिलाओं की भर्ती रैली 29 जनवरी से 3 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर राइफल्स सेंटर, जबलपुर में होगी। रैली में हिस्सा लेने के लिये मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड राज्यों की 1800 महिला उम्मीदवारों को चुना गया है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये गये हैं, जो प्रवेश का आधार होगा। उम्मीदवारों को रैली से पहले कोविड-19 के लिये परीक्षण करना होगा और रैली स्थल पर परीक्षण परिणाम प्रस्तुत करना होगा।

रैली के सफल उम्मीदवारों का मेडीकल फिटनेस के लिये परीक्षण किया जायेगा और अप्रैल 2021 के महीने में लिखित परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों का प्रशिक्षण वर्ष के उत्तरार्ध में बैंगलोर में शुरू होगा।

क्रमांक/124/जनवरी-124/मनोज


 रोको-टोको अभियान :

153 व्यक्तियों से वसूला गया 15 हजार 700 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 153 व्यक्तियों से 15 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसमें पुलिस द्वारा 136 व्यक्तियों से 14 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रूपये तथा एसडीएम पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल हैं ।

क्रमांक/125/जनवरी-125/जैन

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 25 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 43 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 9 जनवरी को 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 627 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 43 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 25 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 162 हो गई है और रिकवरी रेट 95.61 प्रतिशत हो गया है। कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 43 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 858 हो गई है। पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 244 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 452 हो गये हैं। कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 323 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/126/जनवरी-126/जैन

 तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

एक पर एक हजार रूपये का अर्थदण्ड

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

लोक सेवा प्रदाय की गारण्टी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा में प्रकरणो का निराकरण न किये जाने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। इसी के साथ पूर्व में जारी नोटिस का जवाब न प्रस्तुत करने पर नायब तहसीलदार रांझी रूपेश्वरी कुंजाम पर एक हजार रूपये का अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया गया है।  

कलेक्टर द्वारा जिन तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। उनमें एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शामिल है। एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह को लोकसेवा प्रदाय की गारंटी अधिनियम के तहत एक प्रकरण लंबित रखने नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे को दस प्रकरण लंबित रखने एवं स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम भूपेन्द्र सिंह को चार प्रकरण लंबित रखने एवं 5 प्रकरणों का गलत निराकरण करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

क्रमांक/127/जनवरी-127/जैन

बड़ा पत्थर रांझी में अन्न उत्सव का आयोजन

विधायक श्री रोहाणी ने उपभोक्ताओं को वितरित किया राशन

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण करने आज रविवार को विधायक श्री अशोक रोहाणी के मुख्य आतिथ्य में बड़ा पत्थर रांझी स्थित उचित मूल्य दुकान पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री रोहाणी द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी, प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

क्रमांक/128/जनवरी-128/जैन

 गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक संपन्न

जिले में हर्षोल्लास से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

राईट टाउन स्टेडियम में होगा जिले का मुख्य समारोह

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

राष्ट्र का बहत्तरवाँ गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल क्रीड़ांगन में आयोजित किया जायेगा । जिले के मुख्य समारोह में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा, रस्मी परेड का आयोजन होगा तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें । समारोह में शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों पर केंद्रित झाँकियां भी निकाली जायेंगी ।

जिले के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा करने आज शनिवार को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर राजेश बाथम ,अपर कलेक्टर बी पी द्विवेदी, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय और भव्य आयोजन के लिये अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने समारोह में आमंत्रित अतिथियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानी, स्कूली बच्चों एवं जन सामान्य की बैठक की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये। इसके साथ ही समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अभी से तैयारियां प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिये गये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिये जिला पंचायत के सीईओ की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्णय भी लिया गया ।

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली झाँकियों के लिये थीम तय कर अभी से तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि झाँकियां के विषय का चयन शासन की प्राथमिकता वाली योजना को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिये। श्री शर्मा ने झाँकियों के विषय का चयन कर जिला पंचायत के सीईओ से अनुमोदन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र छपवाने से लेकर आमंत्रण पत्रों के वितरण, आयोजन स्थल पर शामियाना, साउंड सिस्टम, मंचीय व्यवस्था, आयोजन स्थल की साज-सज्जा तथा पेयजल तक की व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी। साथ ही सौंपे गये दायित्वों का गम्भीरता से निर्वाह करने की हिदायत भी उन्हें दी। श्री शर्मा ने मुख्य समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक ही बैठक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। श्री शर्मा ने आयोजन स्थल के सभी प्रवेश द्वारों पर सेनिटाइजर की तथा मॉस्क की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किये जाने वाले प्रत्येक विभाग के शासकीय सेवकों की सूची समय रहते उपलब्ध करा दी जाये।

बैठक में जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले जिले के मुख्य समारोह के साथ ही जनपद पंचायत मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में भी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई ।

क्रमांक/129/जनवरी-129/उइके

 नर्मदा कृषि केन्द्र नंदग्राम का कीटनाशक एवं बीज विक्रय लायसेंस निरस्त
इफको-ई बाजार पाटन का उर्वरक लायसेंस निलंबित

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

उपसंचालक कृषि एवं अनुज्ञप्ति अधिकारी एसके निगम ने उर्वरक नियंत्रण आदेश, आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन और कीटनाशी अधिनियम व कीटनाशी नियम सहित बीज नियंत्रण आदेश के उल्लंघन के आरोप में मेसर्स नर्मदा कृषि केन्द्र नंदग्राम विकासखंड मझौली का कीटनाशी एवं बीज विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। साथ ही उर्वरक नियंत्रण आदेश का उल्लंघन करने पर मेसर्स इफको ई-बाजार कृषि उपज मंडी मेन रोड पाटन का उर्वरक लायसेंस भी निलंबित कर दिया है।

उपसंचालक कृषि श्री निगम ने मेमर्स नर्मदा कृषि केन्द्र महेश कुमार पटेल को निर्देशित किया गया है कि प्रतिष्ठान में भंडारित उर्वरक, कीटनाशी एवं बीज विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है। इसके अलावा भंडारित कृषि आदान 30 दिवस में गोदाम से हटाने और जहां से क्रय किया गया है संबंधित को वापस करने के निर्देश दिए गये है। 30 दिवस के बाद भंडारित उर्वरक कीटनाशी बीज को राजसात करने की कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/130/जनवरी-130/मनोज

 नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का तीन दिनी शिविर आज से

जबलपुर, 09 जनवरी 2021

कलेक्टर अध्यक्ष रेडक्रास समिति कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव  आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में जेड एच फाउंडेशन के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर का शुभारंभ आज थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें लगभग 800 से 1000 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क बनाये गये तथा सभी को इस योजना के महत्व के बारे में बताया गया। संस्था के अध्यक्ष हजऱत सैय्यद तनवीरुल हसन के द्वारा बताया गया कि ये शिविर रविवार 10 जनवरी और सोमवार 11 जनवरी को भी लगाया जाएगा। सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध है कि इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग और ज़ेड एच फाउंडेशन के फाउंडर सैयद आमिरूल हसन का योगदान सराहनीय रहा।

क्रमांक/131/जनवरी-131/मनोज