NEWS -06-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

पंचायतों के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

     जिले की पंचायतों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2021 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने और सतत् वार्षिक पुनरीक्षण हेतु मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने जनपद पंचायतवार रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अपीलीय अधिकारी नियुक्त कर दिया है।

      कलेक्ट्रेट कार्यालय के स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक सभी जनपद पंचायतों के लिये अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर ग्रामीण को बनाया गया है। जबकि जनपद पंचायत जबलपुर के लिये कलेक्टर श्री शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार जबलपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जनपद पंचायत पनागर के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पनागर को नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत सिहोरा का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सिहोरा को और जनपद पंचायत मझौली का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार मझौली को बनाया गया है।

      इसके अलावा जनपद पंचायत पाटन का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार पाटन को तथा जनपद पंचायत शहपुरा के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार शहपुरा और जनपद पंचायत कुण्डम के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुण्डम तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार कुण्डम को नियुक्त किया गया है।

क्रमांक/74/जनवरी-74/मनोज

 पनागर के पथ विक्रेताओं को मिला स्वीकृति पत्र

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

पनागर नगर पालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आज आयोजित किये गये कार्यक्रम में लाभान्वित पथ विक्रेताओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लाभान्वित स्ट्रीट वेंडरों से वीडियो कांफ्रंसिंग के जरिये किये गये संवाद का सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रीना आनंद जैन, विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन "मिंन्चू भैया", अंकुर जैन, सर्वेश मिश्रा, अनिल गौतम, सीएमओ शैलेंद्र ओझा मौजूद थे।

क्रमांक/75/जनवरी-75/मनोज

कटंगी के 20 पथ विक्रेता लाभांवित

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आज नगर परिषद कटंगी में आयोजित कार्यक्रम में 20 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया गया

क्रमांक/76/जनवरी-76/मनोज

 नगर पंचायत शहपुरा में पथ विक्रेताओं को ऋण पत्र वितरित

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आज शहपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण पत्र प्रदान किया गया। सीएमओ नगर पंचायत शहपुरा पूजा बुनकर के अनुसार कार्यक्रम में लाभान्वित पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र भी प्रदान किये गये।

क्रमांक/77/जनवरी-77/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बर्ड फ्लू के प्रति सजग रहने के निर्देश दिये

रोग शमन के लिये अलर्ट जारी
भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार रखी जा रही पूरी सतर्कता और सावधानी 

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि मध्यप्रदेश में मुर्गियों में पाए जाने वाले संक्रामक रोग बर्ड फ्लू से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के पूरे प्रयास किये जायें। भले ही मध्यप्रदेश में ऐसे मामले नहीं आये हैं, फिर भी एहतियातन सभी सावधानियां बरती जाएं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधवार को प्रातः निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें राज्य में बर्ड फ्लू से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा की। वर्तमान में प्रदेश में ऐसी समस्या नहीं है, एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इनमें भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस से जिलों को अवगत करवाया गया है। दक्षिण भारत के केरल सहित सीमावर्ती राज्यों से सीमित अवधि के लिए पोल्ट्री प्रतिबंधित रहेगा। यह अस्थाई रोक एहतियातन लगाई गई है। प्रदेश के कुछ स्थानों कुछ कौवों की मृत्यु की सूचना के बाद सावधानी के तौर पर ये कदम उठाया गया है। जिन जिलों से ऐसे समाचार मिले हैं, वहां रोग होने की पुष्टि भारतीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोग शाला (NISHAD) से प्रतीक्षित है। इसके पहले सावधानी के तौर पर सम्पूर्ण प्रदेश में रोग के नियंत्रण और शमन के लिये अलर्ट जारी किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों में गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पशुपालन विभाग और सहयोगी विभागों एवं एजेंसियों को इस मामले में सजग रहने, रेंडम चेक करने और आमजन को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां से पक्षियों की मृत्यु की जानकारी मिली है, सावधानी के तौर पर पोल्ट्री फार्म पर भी नजर रखी जाए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में बर्ड फ्लू की प्रतिदिन की स्थिति से भारत सरकार को अवगत करवाया जा रहा है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री जे.एन. कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मोहम्मद सुलेमान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख बिन्दु

  • कुछ जिलों में कौवों की मृत्यु का समाचार मिलने पर सैम्पल एकत्रीकरण और रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिये कार्रवाई की गई।
  • बर्ड फ्लू रोग उदभेद करने वाले जिलों में कलेक्टर मार्गदर्शन में पशुपालन, वन, स्वास्थ्य और स्थानीय निकाय के सम्नवित प्रयासों से जरूरी कार्यवाही तत्काल की गई है। भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सतर्कता रखी जा रही है।
  • वर्तमान में सिर्फ कौवों में बर्ड फ्लू के H5N8 वायरस के संक्रमण की जानकारी मिली है। यह वायरस मुर्गियों में नहीं पाया गया है।
  • जिलों में विभागीय दल जलाशयों, कुक्कुट प्रक्षेत्रों, कुक्कुट बाजारों में सघन निगरानी रख रहा है।
  • बर्ड फ्लू संदर्भ में जन जागरूकता के लिये कुक्कुट पालकों और व्यवसायियों को इस रोग से बचाव के लिये आवश्यक जानकारियां दी की जा रही है।
  • मध्यप्रदेश के जिलों में पोल्ट्री फार्म और बैकयार्ड कुक्कुट में किसी भी प्रकार से मुर्गियों में अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिलों में पशुपालन विभाग का अमला संपूर्ण सतर्कता बरत रहा है।
  • कौवों या मुर्गियों में बीमारी या अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सैंपल एकत्र कर प्रयोगशाला भेजने की कार्यवाही की जाती है। संक्रमित स्थान का डिस इन्फेक्शन और सैनिटाइजेशन जिले के स्थानीय निकाय के सहयोग से किया जाता है। इस प्रोटोकाल से सर्व संबंधितों को अवगत करवाया गया है।
  • जो लोग मांसाहार करते हैं, उनके लिए यह सावधानी जरूरी है कि मुर्गियों को अच्छे से पका कर उपयोग करें, इससे मानव स्वास्थ्य को किसी प्रकार का खतरा नहीं है, अभी तक ऐसा कोई प्रकरण भी नहीं आया है, परंतु सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है।

क्रमांक/78/जनवरी-78/मनोज

 मध्यप्रदेश 3 नागरिक केन्द्रित सुधार पूरा करने वाले 2 राज्यों में शामिल

केन्द्र से पूँजीगत व्यय के लिये मिलेंगे अतिरिक्त 660 करोड़ 

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

मध्यप्रदेश केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित 4 नागरिक केन्द्रित सुधारों में से 3 सुधारों को पूरा करने वाले पहले समूह में शामिल दो राज्यों में शामिल है। दूसरा राज्य आन्ध्र प्रदेश है। मध्यप्रदेश में वन नेशन-वन राशन-कार्ड, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और अर्बन लोकल बॉडी रिफार्म पूरे कर लिये गये हैं। इन सुधारों के कारण वित्त मंत्रालय द्वारा अभी हाल में शुरू की गई 'राज्यों को पूँजीगत व्यय के लिये विशेष सहायता'' योजना में पूँजीगत परियोजनाओं के लिये 660 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मध्यप्रदेश को स्वीकृत की गई है। आन्ध्र प्रदेश को 344 करोड़ रुपये मिलेंगे।

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने 12 अक्टूबर, 2020 को आत्म-निर्भर भारत पैकेज के एक हिस्से के रूप में इस योजना की घोषणा की थी। पूँजीगत व्यय के लिये यह अतिरिक्त वित्तीय सहायता मध्यप्रदेश को अतिरिक्त ऋण के लिये जारी की गई अनुमति के अलावा दी जा रही है।

इस योजना का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान कर राजस्व कमी से उत्पन्न वित्तीय स्थिति से निपटने में राज्यों की मदद करना है। केन्द्र सरकार ने प्रतिकूल वित्तीय स्थिति के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूँजीगत व्यय के संबंध में राज्य सरकारों को विशेष सहायता देने का निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकारों के पूँजीगत व्यय को बढ़ावा मिलेगा।

4 सुधार

वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित 4 नागरिक केन्द्र सुधार में से पहला वन नेशन-वन राशन-कार्ड, दूसरा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, तीसरा अर्बन लोकल बॉडी रिफार्म और चौथा पावर सेक्टर रिफार्म है। इन 4 सुधार में से 31 दिसम्बर, 2020 तक कम से कम 3 सुधार करने वाले राज्यों को यह विशेष सहायता उपलब्ध कराई गई है।

क्रमांक/79/जनवरी-79/मनोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज  "किचन शेड" व "किचन गार्डन" का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

सरपंचों, रसोइयों एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों से बात-चीत भी करेंगे
कोरोना काल में बनाए गए हैं 2500 किचन शेड व 7100 किचन गार्डन 

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 07 जनवरी को दोपहर 03 बजे मिंटो हॉल में प्रदेश में बनाए गए 2500 किचन शेड एवं 7100 किचन गार्डन (पोषण वाटिका) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण कोरोना काल में किया गया है। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल आदि उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले कुछ रसोइयों, ग्रामों के सरपंचों तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।

कार्यक्रम का दूरदर्शन भोपाल के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा कार्यक्रम को वैबकास्टिंग के माध्यम से लिंक Webcast.gov.in/mp/cmevents पर, फेसबुक के माध्यम से लिंक @CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर, ट्विटर के माध्यम से लिंक CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर तथा यूट्यूब के माध्यम से लिंक Youtube.com/JansamparkMP पर लाइव देखा जा सकता है।

क्रमांक/80/जनवरी-80/जैन

 रोको-टोको अभियान :

195 व्यक्तियों से वसूला गया 53 हजार 750 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 195 व्यक्तियों से 53 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 134 व्यक्तियों से 13 हजार 400 रुपये, नगर निगम द्वारा 48 व्यक्तियों से 39 हजार 050 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये तथा एसडीएम कुण्डम द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल हैं ।

क्रमांक/81/जनवरी-81/जैन


कोरोना से स्वस्थ होने पर 28 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 36 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार 6 जनवरी को 28 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 725 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 36 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 28 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 088 हो गई है और रिकवरी रेट 95.85 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 36 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 741 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 243 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 410    हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 603 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/82/जनवरी-82/जैन

 शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय में लुई ब्रेल जयंती का समापन समारोह संपन्न

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

शासकीय दृष्टिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेड़ाघाट रोड में आज बुधवार को लुई ब्रेल जयंती के अवसर पर आयोजित दृष्टिबाधित छात्रों की तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागी छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक नायाब प्रस्तुति पेश की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि लुई ब्रेल द्वारा विकसित लिपि ने दृष्टिबाधित लोगों की उन्नति के लिए मील का पत्थर सावित हुई है। जिसकी बदौलत आज लाखों लोग पढ़ लिखकर अपनी आजीविका कमाने में सक्षम हुए है।

विद्यालय के प्राचार्य यूपी मिश्रा द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा शासन से मांग की दृष्टिहीनों के विद्यालय में आवागमन की सुविधा नहीं जिसके कारण बहुत से छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे है कि जाये इस अवसर पर सुरेशचंद यादव, व्याख्याता, एनके बोकड़े व्याख्याता, अनीता ठोसरे व्याख्याता, शिवशंकर कपूर व्याख्याता, अनुराधा मालवीया व्याख्याता, अतुल कुमार लखेरा व्या. प्रशिक्षक, रामरंजन तिवारी शिक्षक, गायत्री परिहार शिक्षक तथा समस्त कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहा।

क्रमांक/83/जनवरी-83/मनोज

 सिहोरा में पीएम स्वनिधि योजना के 11 हितग्राहियों को मिला स्वीकृत-पत्र लाभान्वित

हितग्राहियों ने सुना मुख्यमंत्री का संबोधन

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को पीएम स्वनिधि योजना से लाभाविंत एवं चयनित हुये शहरी पथ विक्रेताओं से वीडिओ कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया और हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में विधायक सिहोरा नंदनी मरावी के मुख्य आतिथ्य में प्रियदर्शनी वाचनालय भवन, सिहोरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत 11 हितग्राहियों को 10 हजार रुपए के मान से एवं भवन संनिर्मिाण अंत्येष्टी सहायता योजनांतर्गत 23 हितग्राहियों को तीन हजार रुपए के मान से एवं संबल योजना के  तीन हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि 10 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र जन प्रतिनिधियों द्वारा वितरित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जयश्री चौहान द्वारा उपस्थित स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटल अभियान अंतर्गत डिजिटल लेन-देन हेतु प्रोत्साहन किया गया एवं लाभार्थियों को समय से ईएमआई के रूप में ऋण वापिस चुकाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनप्रतिनिधि, निकाय कर्मचारी एवं हितग्राहियों को शपथ ग्रहण कराई गई।

आयोजित कार्यक्रम में दिलीप दुबे पूर्व विधायक, अंशुमान परौहा मंडल नगर अध्यक्ष, माधव मिश्रा, अनिल जैन, गौरा देवी विश्वकर्मा, ज्योति पटेल, अंकित तिवारी, शंकर भूरा यादव पूर्व पार्षद, अखिल राज तिवारी, संदेश विश्वकर्मा, सूर्यकांत पांडेय, राजेश मार्को, विजय बैगा, मनोज खंपरिया, विवेक सिलावट उपस्थित थे।

क्रमांक/84/जनवरी-84/मनोज

 दिव्यांगजन स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर में कर्मियों की ड्यूटी लगी

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

सेठ गोविंददास (विक्टोरिया) जिला चिकित्सालय में स्थित जिला दिव्यांग केन्द्र में एलिम्को रिछाई के सहयोग से प्रतिमाह प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण व चिन्हांकन शिविर के लिए  नगर निगम के सहायक ग्रेड तीन प्रहलाद सोंधिया एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर योजना विभाग अमित सिन्हा की डियूटी लगाई गई है।

नगर निगम जबलपुर के उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में दोनों कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें शिविर प्रारंभ से समाप्ति अवधि तक शिविर स्थल में उपस्थित रहकर पात्र दिव्यांगजनों को नि:शक्त पेंशन योजना का लाभ दिये जाने संबंधी कार्य संपादित करना होगा।

क्रमांक/85/जनवरी-85/मनोज