NEWS -11-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करें- कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, श्रीहर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम और श्री बी पी द्विवेदी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

      कलेक्टर श्री शर्मा ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ, समय सीमा में निराकृत करें। साथ ही 100 दिन से अधिक के प्रकरणों को तत्काल व संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण करें। इसके साथ ही समाधान ऑनलाइन में चयनित लंबित विषयों की समीक्षा के दौरान कहा कि इस दिशा में भी प्राथमिकता से कार्य करें और समय सीमा में नामांतरण, बंटवारा, मातृ वंदना, भुगतान और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों सहित अन्य विषय जो समाधान में लंबित है उन्हें देखें।

बैठक में पेंशन व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लंबित प्रकरणों का अपने स्तर पर ही संतुष्टि पूर्ण निराकरण आवश्यक करें। समीक्षा के दौरान कहा कि हर शासकीय सेवक कभी न कभी सेवानिवृत्त होगा अतः शासकीय सेवको के पेंशन व अन्य प्रकरणों को भी संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें। बैठक में अंतर विभागीय मुद्दे पर चर्चा करने के साथ ही गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें ।

क्रमांक/141/जनवरी-141/उइके

 सेना में शामिल होने के लिये महिलाओं की रैली जबलपुर में 29 जनवरी से

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

भारतीय सेना में प्रवेश के लिये महिलाओं की भर्ती रैली 29 जनवरी से 3 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर राइफल्स सेंटर, जबलपुर में होगी। रैली में हिस्सा लेने के लिये मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड राज्यों की 1800 महिला उम्मीदवारों को चुना गया है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये गये हैं, जो प्रवेश का आधार होगा। उम्मीदवारों को रैली से पहले कोविड-19 के लिये परीक्षण करना होगा और रैली स्थल पर परीक्षण परिणाम प्रस्तुत करना होगा।

रैली के सफल उम्मीदवारों का मेडीकल फिटनेस के लिये परीक्षण किया जायेगा और अप्रैल 2021 के महीने में लिखित परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों का प्रशिक्षण वर्ष के उत्तरार्ध में बैंगलोर में शुरू होगा।

क्रमांक/142/जनवरी-142/मनोज

 मकर संक्रांति पर 14 एवं 15 जनवरी को घाटों पर नौका संचालन प्रतिबंधित

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज एक आदेश जारी कर मकर संक्रांति पर स्नान एवं पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुये नर्मदा नदी के सभी घाटों ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट एवं भेडाघाट में 14 एवं 15 जनवरी को नौकाओं के संचालन को पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया है ।

      मकर संक्रांति पर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोकने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के  सतर्कता के बतौर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी  प्रतिबंध से केवल उन नौकाओं को छूट रहेगी, जिनका संचालन नर्मदा तट स्थित गांवों के निवासियों के आवागमन के लिये किया जाता है । शेष सभी नौकाओं से सभी प्रकार का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

नगर निगम को घाटों की साफ-सफाई करने तथा कमांडेंट होमगार्ड को गोताखोर तैनात करने के निर्देश :

जिला दंडाधिकारी ने मकर संक्रांति पर 14 एवं 15 जनवरी को नौकाओं के संचालन को प्रतिबंधित करने के साथ ही अलग-अलग आदेश जारी कर जहाँ आयुक्त नगर निगम को ग्वारीघाट एवं तिलवाराघाट में सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्हें इन घाटों पर साफ-सफाई, मंच, लाउड स्पीकर एवं स्थानीय गोताखोर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है । श्री शर्मा ने कमांडेंट होमगार्ड को भी पत्र जारी कर नर्मदा नदी के सभी घाटों पर मकर संक्रांति के पर्व के दौरान होमगार्ड के गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने सीएमओ नगर पंचायत भेडाघाट को भी घाट पर साफ-सफाई, मंच एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिये हैं ।

जल स्तर स्थिर रखें :

जिला दण्डाधिकारी ने मकर संक्राति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घाटों पर एकत्रित होने की संभावना को देखते हुये बरगी बांध के अधीक्षण यंत्री को नर्मदा नदी के जलस्तर को स्थिर बनाये रखने के आदेश भी दिये । ताकि किसी तरह की दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके ।

चिकित्सको की टीम एवं एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश :

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने मकर संक्रांति के मद्देनजर एक और जारी आदेश कर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्वारीघाट, तिलवाराघाट और भेडाघाट पर 14 एवं 15 जनवरी को चिकित्सकों की टीम एवं एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिये हैं । ताकि दुर्घटना या आकस्मिकता की स्थिति में पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया जा सके ।

क्रमांक/143/जनवरी-143/जैन

 केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री कुलस्ते आज अल्प प्रवास पर जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

      केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंगलवार 12 जनवरी को अल्प प्रवास पर जबलपुर आयेंगे। श्री कुलस्ते 12 जनवरी को नियमित वायुयान सेवा से प्रात: 9.15 बजे दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे। वे यहाँ थोडी देर सर्किट हाउस में ठहरने के बाद प्रात: 10 बजे सड़क मार्ग से व्हाया शहपुरा-कुण्डम होते हुये डिंडौंरी जायेंगे और वहाँ के कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। श्री कुलस्ते 13 जनवरी से 15 जनवरी तक मंडला व सिवनी जिले के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शनिवार 16 जनवरी को प्रात: 8.30 बजे सड़क मार्ग से व्हाया निवास कुण्डम होते हुये मंडला से जबलपुर आयेंगे और नियमित विमान सेवा से प्रात: 9.45 बजे जबलपुर से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/144/जनवरी-144/मनोज

                         व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता

अंतिम तिथि 26 जनवरी निर्धारित 

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

महिला-बाल विकास विभाग द्वारा व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। अठारह से 40 वर्ष की आयु समुह के लिए प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें। जिसमें 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार पाँच लोगों को दिया जायेगा । इसी तरह 5 हजार के दस द्वितीय तथा एक हजार के कुल 50 तृतीय पुरस्कार दिऐ जायेगें।

व्हाटसएप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट  https://mpwcdmis.gov.in, http://esanchayika.mp.gov.in तथा विभागीय यू-ट्यूब चैनल mpwcd पर उपलब्ध है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉगइन कर सकते हैं।

क्रमांक/145/जनवरी-145/मनोज

 मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा के घाटों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं
कानून व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी

कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 14 एवं 15 जनवरी को मनाये जाने वाले मकर संक्रांति पर्व पर नर्मदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ के मद्देनजर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाने की दृष्टि से मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है।

जिला दंडाधिकारी श्री शर्मा द्वारा आज इस संबंध में जारी आदेश में मां नर्मदा के ग्वारीघाट, दरोगाघाट, खारीघाट, जिलहरीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, भेड़ाघाट, सरस्वती घाट, लम्हेटाघाट और तिलवाराघाट के लिए एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र कुमार सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसके अलावा तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव की ड्यूटी ग्वारीघाट, दरोगाघाट एवं खारीघाट में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए लगाई गई है। वहीं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर राजेन्द्र शुक्ला की ड्यूटी जिलहरीघाट, सिद्धघाट व उमाघाट के लिए तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अधारताल दिलीप चौरसिया की भेड़ाघाट एवं सरस्वतीघाट में ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रांझी नेहा जैन की लम्हेटाघाट और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मस्ट्रिेट शहपुरा नीरज तखरिया की ड्यूटी तिलवाराघाट में लगाई गई है।

कलेक्टर ने आदेशित किया है कि सभी मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निर्धारित स्थान एवं समय पर अनिवार्यत: उपस्थित रहें। साथ ही किसी भी प्रकार की घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं कंट्रोल रूम को देवें।

क्रमांक/146/जनवरी-146/मनोज

 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के पहले दिन 154 युवाओं को मिला रोजगार

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में आज सोमवार से शुरू नौ दिवसीय कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के पहले दिन 320 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 154 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 19 जनवरी तक उद्योग भवन कटंगा में निरंतर चलेगा। आज सोमवार को निजी क्षेत्र की कुल 11 कंपनियों द्वारा 320 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 154 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। मंगलवार 12 जनवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।

क्रमांक/147/जनवरी-147/मनोज

 तीन दिनी शिविर में दो हजार से अधिक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बने

होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाओं का भी किया गया वितरण

जबलपुर, 11 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास समिति कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एवं सचिव रेडक्रास सोसायटी आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में ज़ेड एच फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के तीन दिवसीय  कैंप का आज सोमवार को समापन हो गया। तीनों दिनों को मिलाकर फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में कुल दो हजार 115 पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये गये।

साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग के द्वारा कैंप में आए लोगों को होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा कार्तिकेय, डॉक्टर संजना सिहोसे एवं रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य एवं सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन सुनील गर्ग उपस्थित रहे एवं थाना हनुमानताल के पूर्ण स्टाफ  का सहयोग सराहनीय रहा।

इस शिविर को सफल बनाने के लिए ज़ेड एच फाउंडेशन के फाउंडर सैय्यद आमिरूल हसन ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

क्रमांक/148/जनवरी-148/मनोज