NEWS -12-01-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

अपर कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों की वर्चुअली की समीक्षा

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

कोरोना की वैक्सीन लगाने की तैयारियों के तहत आज मंगलवार की शाम एडीएम श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में जोनल ऑफिसर्स की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष से किया गया। मीटिंग का उद्देश्य जोनल अधिकारियों को अपने-अपने वैक्सीनेशन साइड में जाकर बूथों के निरीक्षण के संबंध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराना था।

बैठक में जोनल अधिकारियों को बताया गया कि प्रत्येक निर्धारित बूथ में कम से कम तीन कमरे हो, इस बात का विशेष ध्यान रखना है प्रत्येक बूथ में हितग्राहियों के आने एवं जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो इस बात को सुनिश्चित करना है। प्रत्येक बूथ में 6 सदस्यीय टीम रहेगी, जिसमें एक मेडिकल ऑफिसर रहेगा। प्रत्येक बूथ में प्रथम कमरे को वेटिंग रूम के रूप में रखा जाएगा जिसमें आने वाले हितग्राही को बैठाया जाएगा । दूसरे रूम में वैक्सीनेशन किया जाएगा तथा तीसरे रूम में वैक्सीनेशन के पश्चात हितग्राही को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिये रोका जाएगा। इस दौरान यदि हितग्राही को किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो उसे तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा। तीसरे रूम में प्रचार प्रसार की सामग्रियां भी उपलब्ध रहेगी।  हितग्राही को पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से समझाइश दी जायेगी की वैक्सीनेशन के पश्चात भी हमें फेस मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। यह वैक्सीन हितग्राही को दो बार लगाई जायेगी।

पहला वैक्सीनेशन के पश्चात दूसरा वैक्सीनेशन 28 दिन के बाद किया जायेगा। दोनों वैक्सीनेशन की जानकारी हितग्राही को ऐप के माध्यम से या व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी।

एडीएम हर्ष दीक्षित के द्वारा जूम मीटिंग में सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें बूथ के निरीक्षण दौरान इन सभी बातों को ध्यान रखना है । बूथ निरीक्षण हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएस दहिया को चेक लिस्ट बनाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। उनके द्वारा बूथ चेक लिस्ट तैयार कर सभी जोनल अधिकारियों को ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करा दी जायेगी।

जूम मीटिंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धीरज धवंडे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दहिया, एल्गिन अस्पताल के अधीक्षक डॉ खरे, एवं आरएमओ डॉ संजय मिश्रा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ श्रीमती अनीता जैन, बीएमओ पाटन डॉक्टर आदर्श विश्नोई उपस्थित रहे।

क्रमांक/168/जनवरी-168/जैन

रोको-टोको अभियान :

154 व्यक्तियों से वसूला गया 26 हजार 040 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 154 व्यक्तियों से 26 हजार 040 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 136 व्यक्तियों से 14 हजार 750 रुपये, नगर निगम द्वारा 7 व्यक्तियों से 10 हजार 190 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 तथा एसडीएम सीहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल हैं ।

क्रमांक/169/जनवरी-169/जैन

कोरोना से स्वस्थ होने पर 30 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 28 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर मंगलवार 12 जनवरी को 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 416 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 30 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 248 हो गई है और रिकवरी रेट 95.68 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 28 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 936 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 247 हो गई  है । जबकि कोरोना के एक्टिव केस 441 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 250 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/170/जनवरी-170/जैन

 बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारी कण्ट्रोल रूम को दे सकते है नागरिक

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारियों के आदान-प्रदान और लोगों को इससे संबंधित जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। पशुपालन विभाग की निगरानी में शुरू किये गये इस नियंत्रण कक्ष का का मोबाइल नंबर 9425818439, 9425438437, 8305213310 तथा 9893994400 है। नागरिकों द्वारा जिले में कहीं भी पक्षियों की मृत्यु की सूचना इस नियंत्रण कक्ष को अथवा स्थानीय पशु चिकित्सा संस्थाओं को दी जा सकती है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।

क्रमांक/171/जनवरी-171/मनोज

  राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह चुनाव तैयारियों के संबंध में कलेक्टर्स से करेंगे चर्चा 

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह 13 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में चर्चा करेंगे। श्री सिंह फोटोयुक्त मतदाता-सूची, ईव्हीएम एवं सामग्री प्रबंधन, निर्वाचन में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग और प्रशिक्षण सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

क्रमांक/172/जनवरी-172/मनोज

 

कलेक्टर ने अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध प्रथम

सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के दिए निर्देश

जबलपुर, 12 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में जिले के भू माफिया के विरूद्ध व्यापक पैमाने पर कार्यवाहियों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जबलपुर तहसील के ग्राम बरगी और धनपुरी में भूमि को भू-खंडों में विभाजित कर बिक्री करने के बाद नामांतरण एवं बंटवारा की कार्यवाही नहीं करने और अहस्तांतरणीय दर्ज कराने पर कलेक्टर ने संबंधित अवैध कालोनाइर्स के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।

इस संबंध में जबलपुर एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि जबलपुर तहसील के बरगी ग्राम के दो तथा धनपुरी ग्राम के एक प्रकरण में पंचायती राज अधिनियम की धारा 61 घ के तहत कार्यवाही की गई है। इन तीनों प्रकरणों में कालोनाईजर द्वारा रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत अभिन्यास डायवर्सन आदेश और विकास अनुज्ञा के बिना जमीनों को भू-खंडों में विभाजित कर विक्रय किया गया है। ऐसे ही एक प्रकरण में जबलपुर तहसील के बरगी निवासी संजू रजक और मुकेश रजक ने ग्राम बरगी के खसरा नंबर 586/१ रकबा 2.02 हेक्टेयर भूमि को भू-खंडों में विभाजित कर बिक्री कर दी। इस वजह से कलेक्टर श्री शर्मा ने नायब तहसीलदार बरगी को निर्देशित किया कि इस भूमि को अहस्तांतरणीय दर्ज करने, नामांतरण, बंटवारा की कार्यवाही न करने पर संबंधितों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायें। वहीं एक अन्य प्रकरण में नेपियर टाउन निवासी अनूप जैन पिता अशोक जैन ने ग्राम बरगी स्थित खसरा नंबर 304/1304/2 रकबा क्रमश: 0.155 एवं 0.155 हेक्टेयर भूमि को भूखंडों में विभाजित कर बेंच दी। कलेक्टर के संज्ञान में मामला आने के बाद नायब तहसीलदार बरगी को निर्देशित किया कि इस भूमि को अहस्तांतरणीय दर्ज करें। साथ ही नामांतरण व बंटवारा की कार्यवाही न करने पर अनूप जैन के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायें।

इसके अलावा ग्राम धनपुरी निवासी सरस केशरवानी, संजय केशरवानी, दिलीप केशरवानी और राजकुमार गुप्ता द्वारा खसरा नंबर 215/1 रकबा 0.402 हेक्टेयर भूमि को भूखंडों में विभाजित कर विक्रय किया जा चुका है। प्रभारी अधिकारी कालोनी सेल अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर श्री अरजरिया ने इस प्रकरण को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार खम्हरिया को संबंधितों द्वारा नामांतरण, बंटवारा की कार्यवाही न करने एवं अहस्तांतरणीय दर्ज करने और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है।

क्रमांक/173/जनवरी-173/मनोज