NEWS -24-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

गणतंत्र दिवस पर भी स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र

सेनानियों का घर पर ही किया जायेगा सम्मान

जबलपुर, 24 जनवरी 2021

      कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर किया जायेगा। जिला प्रशासन के अनुसार राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस बारे में निर्देश जारी कर दिये गये है। गणतंत्र दिवस पर प्रशासन के अधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान शॉल और श्रीफल भेंट कर करेंगे।

क्रमांक/367/जनवरी-367/जैन

 

महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह 8.30 बजे फहराया जायेगा राष्ट्रीय ध्वज

जबलपुर, 24 जनवरी 2021

राष्ट्र के 72वें गणतंत्र दिवस पर उच्च न्यायालय परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह 8.30 बजे आयोजित समारोह में महाधिवक्ता श्री पुरूषेन्द्र कौरव राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।

क्रमांक/367/जनवरी-367/जैन

 

रोको-टोको अभियान :

37 व्यक्तियों से वसूला गया 3 हजार 700 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 24 जनवरी 2021

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज पुलिस द्वारा 37 व्यक्तियों से 3 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।

क्रमांक/368/जनवरी-368/जैन

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 17 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 24 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 24 जनवरी को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 248 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 17 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 20 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 616 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.59 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 17 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 166 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 250 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 300 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 002 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/369/जनवरी-369/जैन

 

गणतंत्र दिवस समारोह में नागरिकों से शामिल होने की अपील

जबलपुर, 24 जनवरी, 2021

गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे जिले के मुख्य समारोह में नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने की है। श्री शर्मा ने जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह में नागरिकों को आमंत्रित करते हुए बताया कि सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में परंपरागत रूप से परेड का आयोजन किया जायेगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। श्री शर्मा ने नागरिकों से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 8.45 बजे समारोह स्थल पहुंचने का अनुरोध भी किया है।

क्रमांक/370/जनवरी-370/जैन