NEWS -02-01-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 आईटी पार्क की समस्याओं को लेकर कमिश्नर ने दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आज संभागीय कार्यालय आईटी पार्क एवं औद्योगिक क्षेत्र रिछाई की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अनूप कुमार, संयुक्त आयुक्त श्री अरविंद यादव,सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक, प्रभारी अधिकारी आईटी पार्क श्री प्रवीण दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों पर नगर निगम के शुल्क से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा कर  सकारात्मक समाधान किया गया जिसमें कहा गया कि आईटी पार्क में नगर निगम को मलबा शुल्क देय  नहीं होगा। इसके साथ ही आई टी पार्क द्वारा नगर निगम से निर्माण के लिए पानी नहीं लिया जा रहा है इसलिए अनिवार्य जल शुल्क भी देय नहीं होगा। उक्त क्षेत्र का भी रखरखाव नगर निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है अतः अनिवार्य विकास शुल्क भी देय नहीं होगा। बैठक में यह कहा गया कि वाटर हार्वेस्टिंग निधि जमा होगी जो कार्य उपरांत नगर निगम द्वारा वापसी योग्य होगी। परीक्षण शुल्क और भवन अनुज्ञा शुल्क देय होगा। इस दौरान कहा गया कि आईटी पार्क जबलपुर के पहुंच मार्ग का विस्तारीकरण स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा किया जाएगा जिसमें आंशिक वित्तीय सहयोग एमपीएसईडीसी भोपाल द्वारा किया जाएगा।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि आईटी पार्क जबलपुर के पूर्व प्रस्तावित भवन बी का निर्माण निवेशकों की मांग अनुसार शीघ्र किया जाएगा। जिससे आईटी कंपनियां द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जा सके एवं रोजगार का सृजन हो सके।

क्रमांक/17/जनवरी-17/उइके

 आयुष मंत्री श्री कांवरे ने जिला आयुष कार्यालय का  किया निरीक्षण

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

मध्य प्रदेश शासन के आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र श्री रामकिशोर ''नानो'' कावरे ने आज जिला आयुष कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संभागीय आयुष अधिकारी डॉ बिंदु ध्रुव, जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान, शासकीय आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए. एल. अहिरवार, सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

भ्रमण के दौरान मंत्री श्री कांवरे कार्यालय में स्थित टेरिस गार्डन के मेडिसिनल प्लांट्स को देखा और पास ही इसे बड़े रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय के लिये फर्नीचर की जरूरत को देखते हुए प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देश दिए।

उन्होंने कार्यालय में संचालित गतिविधियों तथा जिले में निर्माणरत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर की प्रगति का जायजा लिया और आयुष को सर्वजन हिताय बनाने के लिए नई योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिये। आयुष कार्यालय के भ्रमण के दौरान मंत्री श्री कांवरे ने कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी में मुख्यमंत्री के वीडियों कान्फ्रेंस में शामिल हुये।

क्रमांक/18/जनवरी-18/उइके

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 51 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 33 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 2 जनवरी को 51 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 599 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 33 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 51 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 936 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.77 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान आये 33 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 15 हजार 595 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे के दौरान किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 242 ही हैं । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 417 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 607 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/19/जनवरी-19/जैन

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी "अप्रूवल रेटिंग" में दुनिया में नंबर वन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई
श्री मोदी की नैट अप्रूवल रेटिंग सर्वाधिक 55 प्रतिशत 

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग (समर्थकों की सर्वाधिक संख्या) में दुनिया में नंबर वन आने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हृदय से अभिनंदन करते हुए बधाई दी है। वैश्विक स्तर पर सर्वे और रिसर्च करने वाली फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' के नवीनतम सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री श्री मोदी की नेट अप्रूवल रेटिंग 55% रही, जो दुनिया में सर्वाधिक है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की अप्रूवल रेटिंग 24%, मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर की 29% तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की 27% रही, जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अप्रूवल रेटिंग नकारात्मक रही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का, दुनिया में सबसे अधिक समर्थन वाले नेता के रूप में सम्मान, देश की 130 करोड़ जनता का सम्मान है। पूर्व में भी अनेक विश्वस्तरीय सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त कर श्री मोदी ने सारी दुनिया में भारत का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी को अमेरिका का प्रतिष्ठित 'लीजन ऑफ मेरिट', मालदीव का 'निशान इज्जुद्दीन', 'ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड', यूएई का 'ऑर्डर आफ जायेद', दक्षिण कोरिया का 'सियोल शांति पुरस्कार' आदि प्राप्त हो चुके हैं।

क्रमांक/20/जनवरी-20/मनोज

 लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 37 लाख से ज्यादा बालिकाएँ लाभान्वित

वर्ष 2020-21 में 212 करोड़ की राशि व्यय 

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति मे सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधार शिला रखने के उददेश्य से लाडली लक्ष्मी योजना अप्रैल 2007 से लागू की गई थी। इस योजना के प्रारंभ से दिसम्बर 2020 तक लगभग 37 लाख 63 हजार 735 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 2 लाख 28 हजार 283 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत किया गया। इस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा-6, कक्षा-9 एवं कक्षा-11 में प्रवेश लेने वाली कुल एक लाख 53 हजार 917 बालिकाओं को 39.06 करोड़ रूपये का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की बालिकाओं को मिलने वाले लाभ को स्थायी बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा '' मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी (बालिका प्रोत्साहन) अधिनियम, 2018 लागू किया गया, जो प्रत्येक बालिका को मिलने वाली राशि की गारन्टी प्रदान करता है। योजना में प्रकरणों की बढती हुई संख्या तथा प्रक्रियात्मक समस्याओं को देखते हुए योजना को रि-विजिट किया जाकर मई-2015 से ई-लाडली का रूप दिया गया है। इसके तहत लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, आगॅनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

योजना अंतर्गत प्रकरण स्वीकृति के बाद हितग्राही बालिका को एक लाख 18 हजार रूपये का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाता है तथा बालिका के नाम से लगातार 5 वर्ष तक 6000-6000 की राशि (कुल 30000) मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी निधि में अंतरित की जाती है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजना के पात्र हितग्राहियों को राशि का भुगतान कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर रूपये 2000 रूपये, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर 4000 रूपये, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर रूपये 6000 रूपये एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 रूपये ई-पेंमेंट के माध्यम से किया जाता है। बालिका को उसकी आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर 1 लाख की राशि, बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु पूरी होने के पहले नहीं होने और कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने की शर्त पर ई-पेमेंट के माध्यम से प्राप्त होगी। राज्य शासन के लोक लेखा में मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि के रूप में राशि भुगतान के लिए जमा की जाती है।

क्रमांक/21/जनवरी-21/मनोज

 जिला प्रशासन की माफिया के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

14 करोड़ की करीब 40 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त

36 करोड़ की लागत के अवैध निर्माण भी ध्वस्त

भू-माफिया को लगी 50 करोड़ रुपए से अधिक की चपत

 

जबलपुर, 02 जनवरी 2021

जिला प्रशासन द्वारा जिले में माफिया के रसूख को सख्ती के साथ नेस्तनाबूद करने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज शनिवार को जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान भू-माफियाओं के अतिक्रमणों को जमींदोज करते हुए करीब 14 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की लगभग 40 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है। वहीं इस भूमि पर बनाये गये 36 करोड़ रुपए के आसपास की कीमत के अवैध निर्माणों को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत एक दिन में की गई अब तक की सबसे बड़ी इस कार्यवाही में भू-माफियाओं को कुल मिलाकर 50 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचा है। पुलिस और नगर निगम के सहयोग से जबलपुर शहर की सीमा क्षेत्र के भीतर पनागर तहसील के ग्राम खजरी और इससे लगे आधारताल क्षेत्र के ग्राम गुरदा में सात लोकेशन पर यह कार्यवाही एसडीएम जबलपुर नम:शिवाय अरजरिया एवं एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन के नेतृत्व में की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। कार्यवाही में नगर निगम की सात जेसीबी मशीनों के जरिए भू-माफिया द्वारा शासकीय और नाले की भूमि पर कब्जा कर बनाई गये गोदामों, व्यावसायिक काम्पलेक्स, दुकानों और बाउंड्रीबॉल को जमीदोज कर दिया गया।

संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक माफिया अभियान के तहत आज सुबह तकरीबन नौ बजे से शुरू की गई इस कार्यवाही में ग्राम खजरी में नजर अली द्वारा कब्जा की गई 9 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया तथा उसके द्वारा बनाई गई एक दर्जन से अधिक शटर लगी पक्की दुकानों को ध्वस्त किया गया। खजरी में ही नसीम के कब्जे से दो हजार वर्गफुट, दीपक यादव के कब्जे से 14 हजार 800 वर्गफुट एवं रियाज अली के कब्जे से एक हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।

श्री अरजरिया ने बताया कि खजरी में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि का बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ 10 लाख रुपए आंका गया है। वहीं इस पर बने करीब 20 करोड़ रुपए की कीमत के अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया है।

संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि कार्यवाही में खजरी से लगे ग्राम गुरदा में हाजी अली से 5 हजार 200 वर्गफुट शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। इस भूमि की कीमत 1 करोड़ 90 लाख रुपए है। वहीं इस पर किये गये दो करोड़ रुपए कीमत के अवैध निर्माणों को हटा दिया गया। ग्राम गुरदा में की गई दूसरी कार्यवाही में सोनू रुई वाला से करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए बाजार मूल्य की 3 हजार 500 वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया और यहां लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया गया।

श्री अरजरिया ने बताया कि ग्राम गुरदा में सबसे बड़ी कार्यवाही रमजान अली द्वारा करीब 3 हजार 200 वर्गफुट शासकीय भूमि पर बनाये गये दो मंजिला व्यावसायिक काम्पलेक्स को धराशायी कर दिया गया है। इस व्यावसायिक काम्पलेक्स में 26 दुकानें बनाई गई थीं। इस कार्यवाही में करीब 4 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया और लगभग 12 करोड़ रुपए कीमत के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।

प्रशासन द्वारा भू-माफिया के विरूद्ध आज की गई एक और कार्यवाही में अधारताल अनुविभाग के अंतर्गत अमन नगर के करीब 900 वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये प्रवेश द्वार को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया।

माफिया के विरूद्ध की गई इस कार्यवाही में प्रशासन की ओर से तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया एवं संदीप जायसवाल, तहसीलदार जबलपुर नीता कोरी भी मौजूद रहे। वहीं पुलिस की ओर से सीएसपी रोहित काशवानी अशोक तिवारी, आलोक शर्मा एवं मोहम्मद इसरार मंसूरी तथा नगर निगम की ओर से अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे।

क्रमांक/22/जनवरी-22/जैन