NEWS -27-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया गोसलपुर में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का लोकार्पण

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने आज जबलपुर प्रवास के दौरान गोसलपुर में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती नंदनी मरावी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा श्री अभिलाष पांडे एवं श्री रानू तिवारी मौजूद थे ।

गोसलपुर थाना भवन का निर्माण का करीब 1 करोड़ 40 लाख राशि से किया गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस थाना भवन के भूतल में आर्मोरी, मालखाना, लॉकअप, चाईल्ड हैल्प लाईन कक्ष, पुरूष-महिला टायलेट के साथ-साथ भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। जबकि इसके प्रथम तल में महिला एवं पुरूष बैरेक, काफ्रेंस हॉल, सी.सी.टी.एन.एस. सर्वर रूम, वायरलैस रूम का निमार्ण किया गया है।

नये थाना भवन के लोकार्पण के मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, म.प्र. पुलिस हाउसिंग बोर्ड के परियोजना यंत्री व्ही.के. तिवारी, सीएसपी अधारताल अशोक तिवारी, थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी, रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

क्रमांक/404/जनवरी-404/जैन

 केयर बाय कलेक्टर :

वर्षों से बन्द पड़ा हैण्डपम्प हुआ चालू

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नम्बर  अब ऐसी समस्याओं का समाधान का जरिया भी बन रहा है जो एक या दो नहीं बल्कि कई परिवारों के लिये लंबे समय से परेशानियों का कारण बनी हुई हैं ।

      इसी तरह का एक मामला पाटन तहसील के अंतर्गत कटंगी पुलिस थाना के ग्राम मोहला का सामने आया है । जहां अरसे से बंद पड़े हैडपम्प के राइजर पाइप को बढ़ा कर चालू कर दिया गया और अब इस गांव के कई परिवार पेयजल को लेकर बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं । उन्हें इसके लिये कहीं और भटकना या परेशान नहीं होना पड़ रहा है ।

      मोहला गांव के इस हैण्डपम्प के खराब होने की शिकायत गांव के ही निवासी प्रमोद गर्ग ने केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर 75879 70500 पर पांच-छह दिन पूर्व सन्देश भेजकर की थी । अपने सन्देश में प्रमोद ने इस हैण्डपम्प को 80 के दशक का बताते हुये कहा कि महीनों से लगातार की जा रही शिकायतों के बाद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जबकि इस पम्प के राइजर पाइप बढाकर और थोड़ा बहुत सुधार कार्य कराकर पुनः चालू किया जा सकता है ।

      कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर  पर मिली इस शिकायत को गम्भीरता से लेकर पीएचई के अधिकारियों को तुरन्त स्थल का मुआयना करने और जरूरी सुधार कर हैण्डपम्प को चालू करने के निर्देश दिये । श्री शर्मा के सख्त निर्देश मिलते ही तुरन्त हरकत में आये पीएचई विभाग के स्थानीय अमले ने न केवल इस हैंडपम्प का निरीक्षण किया बल्कि राइजर पाइप बढाकर इसे चालू भी कर दिया ।

      गांव के कई परिवारों को मिली इस बड़ी राहत पर प्रमोद गर्ग ने दो दिन पहले एक बार फिर केयर बाय कलेक्टर पर सन्देश भेजकर कलेक्टर श्री शर्मा का आभार जताया है । प्रमोद ने कहा कि कलेक्टर द्वारा उसके सन्देश पर तुरन्त लिये गये एक्शन के फलस्वरूप गांव के लोगों की एक बड़ी समस्या हल हो गई है ।

क्रमांक/405/जनवरी-405/जैन

 पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन अग्रेषण हेतु डिजीटल हस्ताक्षर जरूरी

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

राज्य शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर बदलाव किया गया है जिसमें छात्रवृत्ति आवेदन महाविद्यालय से विभाग को अग्रेषित करने हेतु डिजीटल हस्ताक्षर आवश्यक है। अतः पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु जिले में संचालित समस्त महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है, कि वह पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर संस्था द्वारा अधिकृत व्यक्ति का डिजीटल हस्ताक्षर 31 जनवरी के पूर्व अपलोड कर कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 52 पर सूचित करना सुनिश्चित करे। जिससे महाविद्यालय द्वारा अपलोड किये गये डिजीटल हस्ताक्षर का सत्यापन कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सके।

क्रमांक/406/जनवरी-406/उइके

 पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित लंबित समय-सीमा की बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दहिया ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में 3 लाख 68 हजार 684 बच्चे है  जो 5 साल से कम उम्र के हैं जिन्हें पल्स पोलियो का  टीका 2 हजार 117 केंद्रों पर लगाया जाएगा। पल्स पोलियो टीकाकरण के दौरान कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन  किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मेन पावर के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षाएं भी किये। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में पूर्ण सहयोग दें और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, श्री हर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम, श्री बी पी द्विवेदी, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुरारिया सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/407/जनवरी-407/उइके

 पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण उच्च प्राथमिकता से करें - कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संदीप जी आर,हर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम और श्री बी पी दवेदी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में लंबित पत्रों के समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्पलाइन व 300 दिनों से अधिक के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शासन की प्राथमिकता से जुड़े विषयों और आम जनता को त्वरित रूप से योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सरलता से पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न सुनिश्चित हो। इसके साथ ही उन्हें नई पात्रता पर्ची का वितरण भी करें। शहरी क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण के लिए एक टीम बनाएं और विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण कराएं,यदि उनके आधार या अन्य कारणों से पात्रता नहीं बनती है तो उसे देखें और पात्रता की श्रेणी में यदि आ रहा है तो उसे प्राथमिकता से खाद्यान्न सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी यह निगरानी रखें कि कहीं सेल्समैन के कारण खाद्यान्न वितरण में लापरवाही ना हो। खाद्यान्न वितरण के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन दुकान का अधिकारी सत्यापन करें।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि खाद्यान्न वितरण को लेकर खादय आपूर्ति विभाग, नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत सचिव सतर्कता और तत्परता  से काम करें। जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर खाद्यान्न सुनिश्चित हो सके। इसमें यदि कहीं लापरवाही पाई जाती है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि पात्रता पर्ची व राशन साथ-साथ दिलवाए और इसे उच्च प्राथमिकता से करें।

सीएम हेल्पलाइन में समय सीमा पर प्रकरणों के निराकरण देरी होने पर आयुर्विज्ञान अधिकारी, सीएमएचओ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, चिकित्सा शिक्षा और जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि शासन की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे। हर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करें। इसके लिए उन्होंने प्रोजेक्ट अभ्युदय के तहत कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी गांव में जाएं और पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करें और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। यह काम प्राथमिकता से व सक्रियता से करें। उन्होंने कहा कि जिस जनपद में अभ्युदय अंतर्गत सर्वे हो चुका है और कितने लाभान्वित हो गए हैं इसकी जानकारी भी उन्हें तत्काल सुनिश्चित कराएं।

बैठक के दौरान उन्होंने अंतर विभागीय विषयों के संबंध में चर्चा कर मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा की। किसान सम्मान निधि के संबंध में कहा कि 29 तारीख को मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना का कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में कहा कि  पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा जिसमें कोविड-19 का पालन करते हुए पल्स पोलियो का टीका लगेगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें।

क्रमांक/408/जनवरी-408/उइके

 शिक्षा विभाग से जुड़े गतिविधियों की समीक्षा बैठक संपन्न

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

अपर कलेक्टर श्री संदीप जीआर की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में आदिवासी विकास विभाग के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े गतिविधियों की समीक्षा की गई।

जिसमें परीक्षा परिणामों के आधार पर अध्यापन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ रिक्त पदों पर आवश्यकतानुसार अतिथि शिक्षक की पूर्ति, विषयों की वर्कशीट की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने और नवाचार पर चर्चा की गई।

अपर कलेक्टर से संदीप जीआर ने मुख्य रूप से कहा कि नवीन भवनों का हस्तांतरण और नवीन भवनों में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो साथ ही संस्थाओं के लिए समस्त उपयोगी सामग्री भी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इस बात पर विशेष ध्यान दें और ज्ञानोदय में लगे ऑक्सीजन पेनल व पाइप लाइन को बच्चे बर्बाद ना करें।

क्रमांक/409/जनवरी-409/उइके

 हाउसिंग बोर्ड से वसूले 6.83 करोड़ रुपये

रांझी तहसील ने किया लक्ष्य से दो गुना अधिक राजस्व संग्रहित

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

राजस्व वसूली में तेजी लाने के कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अमले ने आज हाउसिंग बोर्ड से ओमती स्थित करीब 2 एकड़ भूमि के डायवर्सन शुल्क के रूप में 6 करोड़ 83 लाख रुपये की राशि वसूल की है। हाउसिंग बोर्ड इस भूमि पर कामर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रहा है। भूमि के डायवर्सन शुल्क की राशि का चेक हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने आज अपर कलेक्टर सन्दीप जी आर को सौंपा। ज्ञात हो कि तहसीलदार रांझी द्वारा हाउसिंग बोर्ड को डायवर्सन शुल्क चुकाने के लिये नोटिस जारी किया गया था। तहसीलदार रांझी प्रदीप मिश्रा के अनुसार हाउसिंग बोर्ड द्वारा डायवर्सन शुल्क की जमा की गई इस राशि के बाद रांझी तहसील द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 11 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व वसूल किया जा चुका है। यह इसके वार्षिक लक्ष्य से दो गुने से भी अधिक है। रांझी तहसील को चालू वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ रुपये राजस्व वसूलने का लक्ष्य दिया गया था।

क्रमांक/410/जनवरी-410/जैन

 उच्च न्यायालय परिसर में वीडियों कांफ्रेसिंग

के माध्यम से स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन 30 को

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक के संरक्षण में तथा न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन के मार्गदर्शन में शनिवार 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे से उच्च न्यायालय परिसर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया है।

इस लोक अदालत में प्रमुख रूप से मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति, चैक बाउंस एवं कानूनन राजीनामा योग्य प्रकरण निराकरण हेतु रखे जायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रकरण से संबंधित अधिवक्ता पूर्व की भांति वीडियो कांफ्रेंसिंग से खंडपीठ से संपर्क करेंगे। अत: इच्छुक अधिवक्ता रजिस्ट्रार एवं सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के कार्यालय में दूरभाष क्र. 0761-2623225 अथवा -मेल mphclsc@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।

क्रमांक/411/जनवरी-411/मनोज

 प्रिसिज़न इंजीनियरिंग में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश

29 जनवरी से 6 फरवरी तक प्रक्रिया 

जबलपुर, 26 जनवरी, 2021

गोविन्दपुरा स्थित ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैम्पस में एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिज़न इंजीनियरिंग में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 29 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है। इच्छुक आवेदक 6 फरवरी तक अपने मूल दस्तावेजों एवं दो छायाचित्र के साथ स्वंय उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते है। जो आवेदक पूर्व में पंजीयन करा चुके है या एलॉटमेंट लेटर जारी होने के बाद किसी कारण वश प्रवेश से वंचित हो गए हो, वे भी प्रवेश ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रीमती वर्षा मिश्रा 8269433474 पर संपर्क किया जा सकता है।

क्रमांक/412/जनवरी-412/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गणतंत्र दिवस पर रीवा में ध्वज फहराकर ली परेड की सलामी

ह्रदय प्रदेश मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे - मुख्यमंत्री
रीवा की सुपारी कलाकृतियां और सुंदरजा आम दुनिया भर में भेजा जायेगा - मुख्यमंत्री
शासकीय सेवकों के एरियर्स की एक-एक पाई का भुगतान होगा - मुख्यमंत्री 

जबलपुर, 26 जनवरी, 2021

गणतंत्र दिवस का रंगारंग और भव्य कार्यक्रम एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। समारोह में सुरक्षा बलों ने आकर्षक और मनोहारी परेड का प्रदर्शन किया। समारोह में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश तथा प्रदेश के विकास को चित्रित करती हुई विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर उन्मुक्त आकाश में गुब्बारों का उड्डयन किया। उन्होंने परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मध्यप्रदेश गान का गायन भी हुआ। पुलिस बल ने हर्ष फायर कर महामहिम राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गणतंत्र दिवस पर आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि ह्रदय प्रदेश मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनायेंगे। इसके लिये सरकार और शासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक होगा। जब प्रदेश के आठ करोड़ जन आगे कदम बढ़ायेंगे तो प्रदेश के विकास का पथ प्रशस्त हो जायेगा। प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व-रोजगार तथा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। नगरों के साथ-साथ ग्रामों के विकास के लिये पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार की जा रही है। रीवा प्रदेश का गौरवशाली जिला है। इसके विकास में किसी तरह की कोर कसर नहीं रहेगी। कोरोना संकट में प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ का रिकार्ड उपार्जन हुआ। इसमें रीवा का बहुत बड़ा योगदान था। धान उपार्जन में भी रीवा प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों में शामिल है। गेंहू तथा धान के लिये रीवा के किसानों को एक हजार करोड़ रूपये की राशि प्रदान की गई है। रीवा में सुपारी से कलाकृति बनाने की अनूठी कला तथा विशिष्ट सुंदरजा आम है। इन्हें पूरी दुनिया में बेचने की व्यवस्था की जायेगी। इनका उत्पादन बढ़ाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार तथा जिले का आर्थिक विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को नमन कर रहा हूं। उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा नारा देकर देश में आजादी की ज्योति जलाई। अंग्रेजों से अंडमान निकोबार द्वीप को आजाद कराकर नेताजी ने तिरंगा फहराया। आज उन वीरों को नमन किया जा रहा है जिनके त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले प्रदेश में कोरोना महामारी का संकट आया। कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिये हमारे डॉक्टरों, नर्स, पुलिस तथा प्रशासन के लोगों ने अपने प्राण संकट में डालकर आम जनता की सेवा की। देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने कोरोना को हराने की निर्णायक लड़ाई लड़ी। प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर कोरोना वारियर्स का सम्मान तथा लॉकडाउन किया गया। लाखों प्रवासी मजदूरों को वाहन, भोजन और उपचार सेवाएँ दी गईं। अब कोरोना संकट के बादल छट रहे हैं। कोरोना रिकवरी की दर 96.6 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से संघर्ष का पराक्रम अतुलनीय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में मनरेगा योजना से रिकार्ड काम हुआ। दिव्यांगजनों को पेंशन, खाद्यान्न तथा छात्रवृत्ति का नियमित वितरण किया गया। शासकीय सेवकों का वेतन नियमित किया गया। उनकी एरियर्स की राशि का भी पाई-पाई भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र के विकास के प्रयास किये जायेंगे। इसके लिये कार्य योजना बना ली गई है जिस पर तेजी से काम किया जायेगा। विकास के कार्यों के साथ भू-माफिया, खनन माफिया, नशे का कारोबार करने वाले, चिटफंड कंपनी बनाकर जनता को लूटने वाले तथा बेटियों से दुर्व्यवहार करने वालों और धर्मान्तरण कराने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं रहने दिया जायेगा। पूरे प्रदेश में माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। मिलावट करने वालों को भी नहीं छोड़ा जायेगा। माफियाओं के कब्जे से आठ हजार करोड़ रूपये की कीमत की जमीन मुक्त करायी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर दिया जायेगा। नारी सुरक्षा और सम्मान के लिये पंख अभियान शुरू किया गया है। किसानों को फसल बीमा तथा किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। किसानों को एक वर्ष में 83 हजार करोड़ रूपये से अधिक का लाभ दिया जा चुका है। जीरो प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण की योजना पुन: शुरू हो गई है। संबल योजना शुरू की जा रही है। इससे गरीबों को शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रसूति सहायता, बीमा सुरक्षा तथा अन्त्येष्टि सहायता का लाभ मिलेगा। आयुष्मान योजना से दो करोड़ से अधिक हितग्राहियों को हर वर्ष पांच लाख रूपये तक की नि:शुल्क उपचार सहायता दी जा रही है। प्रदेश में 2024 तक हर गरीब को पक्का आवास की सुविधा दी जायेगी। प्रदेश में आगामी चार सालों में हर घर को नल से जलापूर्ति की व्यवस्था होगी। इसके लिये 12 हजार से अधिक गांवों में समूह नलजल योजना का कार्य शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के लिये मोबाइल के माध्यम से आय तथा निवास प्रमाण पत्र की सुविधा दी जायेगी। प्रदेश में महिला स्वसहायता समूह शानदार कार्य कर रहे हैं। उन्हें हाल ही में 900 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की गई है। लोकल को वोकल बनाने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। विन्ध्य में उन्नत सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। प्रदेश की सिंचाई क्षमता 7.5 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 41 लाख हेक्टेयर की गई है। इसे 65 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाया जायेगा। बिजली में आमजनों को 18 हजार करोड़ रूपये का अनुदान दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा में रीवा ने कमाल कर दिखाया है। यहां 750 मेगावाट की सबसे बड़ी सौर परियोजना है। रोजगार का अवसर देने के लिये तीन लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर को दस हजार रूपये का ब्याजमुक्त ऋण दिया गया है। कोरोना संकट काल में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने दो सौ से अधिक पदक जीते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास का कोई अवसर नहीं छोड़ा जायेगा। प्रदेश को विकसित करने के लिये पराक्रम की पराकाष्ठा करनी होगी। हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह और समाजसेवा का कोई एक कार्य करे। प्रदेश में नशामुक्ति तथा बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिये भी अभियान चलाया जायेगा। जब हर प्रदेशवासी विकास में योगदान देगा तो प्रदेश की तस्वीर और तकदीर अवश्य बदलेगी।

समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने महिला-बाल विकास विभाग की झांकी में शामिल नन्हीं बेटियों को दुलार किया तथा महिला सुरक्षा का संदेश देने वाली कराटे खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने भी शिरकत की। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक रीवा एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। समारोह में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एके सिंह, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम श्रीमती इला तिवारी, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

क्रमांक/413/जनवरी-413/मनोज

 दिव्यांगजनों के जीवन में बेहतरी लाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्राप्त कर उत्साह एवं उमंग के साथ जियेंगे जीवन
दिव्यांगों के कल्याण के क्षेत्र में रीवा को अग्रणी जिला बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री
पाँच हजार से अधिक दिव्यांगजनों को 4 करोड़ 81 लाख के उपकरण वितरित 

जबलपुर, 26 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में मार्तण्ड स्कूल क्रमांक-1 के प्रांगण में आयोजित दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर एवं नवजीवन अभियान का पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा कन्यापूजन कर शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं। अगर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाये तो ये भी नये उमंग एवं उत्साह के साथ अपना सामान्य जीवन जी सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरों की सेवा और सहायता करना बहुत बड़ा मानव धर्म है। इसे रीवा के जिला प्रशासन ने चरितार्थ कर दिया है। शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदान कर इनका जीवन बदल दिया है। दिव्यांगता शिविर के माध्यम से 5057 दिव्यांगों को चिन्हित कर चार करोड़ 81 लाख रूपये के 8081 सहायक उपकरण वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के क्षेत्र में रीवा जिले को अग्रणी जिला बनाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों को शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाये। नर सेवा नारायण सेवा से बड़ी सेवा है, इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन एवं समस्त विधायकों को हार्दिक धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कनौजी के राजनाथ साकेत, नवल किशोर कुशवाहा, महेश कोल, विनोद पटेल, लालमणि मिश्रा, विनोद पटेल, रावेन्द्र सिंह को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की चाबी प्रदान की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु नवाचार प्रारंभ कर नवजीवन अभियान के तहत माण्डवी चौधरी, संतोषी बहेलिया, सृष्टि चौधरी, आनंदी बैरिया एवं दिशा शिल्पकार को पोषण आहार, स्वच्छता एवं दवाई की किट वितरित की।

शिविर में सांसद श्री जनार्दन मिश्रा, विधायक रीवा एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी, विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी, विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। शिविर में रीवा संभाग के कमिश्नर श्री राजेश कुमार जैन, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री मृणाल मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री अनिल दुबे, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी तथा बड़ी संख्या में दिव्यांग व आमजन उपस्थित रहे।

क्रमांक/414/जनवरी-414/मनोज

 गृहमंत्री डॉ. मिश्र ने माफिया एवं मिलावटखोरों

के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही को सराहा

गृहमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

भू-माफिया, खनन माफिया, जुआ-सट्टा माफिया, शराब माफिया

और ड्रग माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने अपराधों पर नियंत्रण पाने तथा माफिया एवं मिलावटखोरों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के लिये जबलपुर पुलिस की सराहना की है ।

आज यहां जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये डॉ मिश्र ने कहा कि माफिया के विरुद्ध सख्ती लगातार बढ़ानी होगी । उन्होंने चिटफंड कम्पनियों को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर भी और कठोर रवैय्या अपनाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये हैं ।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई इस बैठक में विधायक श्री अशोक रोहाणी एवं विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चौहान भी मौजूद थे। डॉ मिश्र ने बैठक में कहा कि आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर उनकी गाड़ी कमाई लूटने वाली चिट फंड कम्पनियों पर न केवल आपराधिक प्रकरण कायम किये जायें बल्कि उनकी चल-अचल सम्पत्ति को नीलाम कर निवेशकों को जमा राशि वापस कराई जाये।

गृह मंत्री ने डॉ मिश्र ने बैठक में भू-माफिया, खनन माफिया, जुआँ-सट्टा माफिया, शराब माफिया और ड्रग माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही का विस्तार से ब्यौरा प्राप्त किया । उन्होंने बड़े और रसूखदार माफिया पर ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये । डॉ मिश्र ने शराब के अवैध कोरोबार को कड़ाई से रोकने तथा इसमें लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी बैठक में दिये । उन्होंने कहा कि अवैध शराब के प्रकरणों में न्यायालयों के समक्ष मजबूती से शासन का पक्ष रखा जाये तथा इस दिशा में आ रही कमियों या खामियों को दूर किया जाये ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर जिले में अपराधियों, भू-माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, ड्रग माफिया, मिलावटखोरों एवं चिट फंड कम्पनियों के विरुद्ध अभी तक की गई कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने "सम्मान" अभियान के तहत पुलिस द्वारा जिले भर आयोजित किये जा रहे जन- जागरूकता के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी । बैठक में श्री जी एस ठाकुर एवं श्री रानू तिवारी भी मौजूद थे।

क्रमांक/415/जनवरी-415/मनोज

 वित्तीय अनियमितता के दोषी प्रबंधक और खरीदी प्रभारी की पेशी 4 फरवरी को

सिहोरा समिति में 3 लाख 15 हजार रुपये की आर्थिक अनियमितता का मामला

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सिहोरा में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2018-19 में समिति प्रबंधक भागचंद्र चढ़ार और खरीदी प्रभारी गोपाल प्रसाद बर्मन को संयुक्त रूप से तीन लाख 15 हजार 18 रुपये की आर्थिक अनियमितता के लिए दोषी पाया गया है। यह राशि संबंधितों से वसूली योग्य है।

मप्र सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वर्तमान में सहकारी संस्थायें के न्यायालय में प्रकरण प्रचलित है, जहां श्री चढ़ार और श्री बर्मन को 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे पेशी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। नियत समय व तिथि पर अनुपस्थित पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/416/जनवरी-416/मनोज