NEWS -29-01-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आर्मी कमांडर उत्तरी कमान का जैक राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर मे दौरा

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

ले. जन. वाई के जोशी, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वीर चक्र, सेना मेडल, आर्मी कमांडर उत्तरी कमान तथा कर्नल आफ द रेजिमेंट जैक राइफल्स रेजिमेंट एवं लद्दाख स्काउट्स ने आज शुक्रवार को जैक राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया। ले. जन. वाई के जोशी कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय मे उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें उनकी कमान के तहत, 13 जैक राइफल्स को कुल 37 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था जिसमें दो परमवीर चक्र, आठ वीर चक्र, चौदह सेना मेडल औरयूनिट को सेनाध्यक्ष प्रसंशा पत्र के साथ "ब्रेवेस्ट ऑफ़ द ब्रेव" का खिताब भी शामिल है।

विजिट के दौरान, कर्नल ऑफ द रेजिमेंट ने सेंटर मे रेक्रूट्स के प्रशिक्षण को बारीकी से देखा । उन्होंने कमांडेंट जैक राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और उनकी टीम द्वारा युवा रेक्रूट्स को पेशेवर सैनिकों के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और सैनिक को सभी क्षेत्रों में नवीनता लानी होगी । उन्होने दोहराया कि देश हित और जवानों का कल्याण सदैव और हर बार सबसे पहले आता है ।

क्रमांक/463/जनवरी-463/मनोज

 

सात क्षेत्र कण्टेनमेंट से मुक्त

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

        पिछले कई दिनों से कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं मिलने पर सात क्षेत्रों को कण्टेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है ।

       डिनोटिफाई किये गये इन कण्टेनमेंट क्षेत्रों में रतन कॉलोनी गोरखपुर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 16 कछपुरा गढा के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मकान नम्बर 251शुक्ला होटल लालमाटी के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मिशन कम्पाउंड के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, 302 क्लासिक अपॉर्टमेंट राईट टॉउन के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, 4/36 टीएफआईआर गौर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा जे के हुसैन कम्पाउंड सदर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है ।

       जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा सातों कण्टेनमेंट जोन को डिनोटिफाई करने के आदेश आज जारी कर दिया गया है ।

क्रमांक/464/जनवरी-464/जैन


कोरोना से स्वस्थ होने पर 26 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 8 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

        कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 29 जनवरी को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 869 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 8 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 26 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 745 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.94 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 8 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 242 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 246 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/465/जनवरी-465/जैन

 

रोको-टोको अभियान :

160 व्यक्तियों से वसूला गया 16 हजार 560 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 29 जनवरी, 2021

        कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 160 व्यक्तियों से 16 हजार 560 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 131 व्यक्तियों से 13 हजार 100 रुपये तथा नगर निगम द्वारा 29 व्यक्तियों से 3 हजार 460 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/466/जनवरी-466/जैन