NEWS -13-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 अपर कलेक्टर की अध्यक्षकता में बार एसोसिएशन के अधिकारियों और गोरखपुर एसडीएम की बैठक संपन्न

समन्वय के साथ काम करने का निर्णय

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

विगत लगभग 12 माह से बार एसोसिएशन द्वारा गोरखपुर एसडीएम एवं रांझी तहसीलदार के कोर्ट का बहिष्कार किया जा रहा था। आज बुधवार को अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं गोरखपुर एसडीएम के मध्य बैठक का आयोजन हुआ। संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार बैठक मैं निर्णय लिया गया कि भविष्य में बार एवं बेंच समन्वय के साथ काम करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वारा यह भी कहा गया कि प्रतिमाह जिला बार एसोसिएशन से समन्वय हेतु निर्धारित कमेटी के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिवक्ता गण अपने कार्य के दौरान आने वाली कठिनाइयों के संबंध में समन्वय समिति को ज्ञापित कर सकेंगे। बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक सयुंक्त कलेक्टर नमःशिवाय अरजरिया, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

क्रमांक/174/जनवरी-174/जैन

 फर्नीचर मरम्मत हेतु निविदायें आमंत्रित

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के राजस्व विभाग के फर्नीचर जैसे - कुर्सी, टेबिल, नोटिस बोर्ड, सोफा, 3 सीटर बैंच, आलमारी आदि में आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य हेतु निविदायें आमंत्रित की गई है। निविदा में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति नाजरात शाखा के कक्ष क्रमांक - 48 में उपस्थित होकर समस्त कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर दरें प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्य हेतु दरें 28 जनवरी तक कक्ष क्रमांक - 48 में प्रस्तुत करना होंगी। 

क्रमांक/175/जनवरी-175/मनोज

 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव : तीसरे दिन 174 आवेदक चयनित

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में बुधवार को आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तीसरे दिन 445 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 174 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 19 जनवरी तक उद्योग भवन कटंगा में निरंतर चलेगा। आज बुधवार को निजी क्षेत्र की कुल 11 कंपनियों द्वारा 445 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 174 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में फर्स्ट इम्प्रेशन्स हैदराबाद, ड्रोना आई जबलपुर, वैम्सा सॉल्यूशन जबलपुर, फायवोसेल मार्केटिंग जबलपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर, एस.एस.के. जबलपुर, एस.आर. मॉल जबलपुर, एस.एस. प्वाइंट जबलपुर और यशस्वी जबलपुर और ममत्व सेवा संस्थान जबलपुर जैसी प्रतिष्ठित और नामचीन कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन्ही कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। गुरूवार 14 जनवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।

क्रमांक/176/जनवरी-176/मनोज

आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 15 को

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

      शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जो फिटर, टर्नर, मशिनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर व्यवसाय एवं मैकेनिकल, प्रोडक्शन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल व्यवसाय में डिप्लोमा उत्तीर्ण हैं उनके लिये 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से कापारो इन्जीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड गुजरात में अप्रेंटिसशिप ट्रेनी हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। कैंपस में सिलेक्शन होने पर आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी को 8500+800 रूपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी को 10200+800 रूपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिये। संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी ललित कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षार्थियों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, आईटीआई की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है। 

क्रमांक/177/जनवरी-177/मनोज

 बिना अनुमति माफिया द्वारा बनाये गये दो मंजिला मकान को किया ध्वस्त

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत आजाद नगर मौहरिया गली नंबर-छह स्थित अवैध निर्माण को जेसीबी मशीनों से जमीनदोज कर दिया गया ।

नायब तहसीलदार आधारताल सन्दीप जायसवाल के अनुसार सट्टा किंग, नशा माफिया व अपराधी बाबू सलाम पिता कल्लू शाह द्वारा तहसील अधारताल में मोहरिया ग्राम बेतला में स्थित खसरा न. 189 की लगभग दो हजार वर्गफुट भूमि पर नगर निगम की अनुमति लिये बिना लेंटर युक्त पक्का दो मंजिला मकान बना लिया गया था ।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन के नेतृत्व में आज बुधवार की सुबह से बिना स्वीकृति बनाये गये इस भवन को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई । नायब तहसीलदार के मुताबिक ध्वस्त किये गये निर्माण की कीमत करीब 75 लाख आंकी गई है ।

नायब तहसीलदार आधारताल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोडऩे की गई इस कार्यवाही में तहसीलदार राजेश सिंह,  नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया, नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता के प्रभारी सागर बोरकर एवं हनुमानताल थाने का पुलिस बल उपस्थित था।

क्रमांक/178/जनवरी-178/जैन

 कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक सात में आम लोगों से भेंट की तथा उनकी समस्याओं को सुना। श्री शर्मा ने लोगों से आवेदन प्राप्त किये तथा शीघ्र उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

क्रमांक/179/जनवरी-179/जैन

 आत्मनिर्भर जबलपुर

मटर प्रोसेसिंग, रेडीमेड गारमेंट्स एवं आईटी सर्विसेज पर कार्यशाला आज

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोड मेप -2023 अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद के रूप में जबलपुर जिले के लिए चयनित मटर प्रोसेसिंग, रेडीमेड गारमेण्ट एंड होजरी तथा आई टी सर्विसेज को लिया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर इन उत्पादों एवं सेवाओं को बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण बनाने, ब्रांड के रूप में पहचान दिलाने एवं निर्यातोन्मुखी बनाने  के उद्देश्य से गुरुवार 14 दिसम्बर को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 3.00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये भारत सरकार के विदेश व्यापार विभाग, एमएसएमई विकास संस्थान इंदौर , फियो एवं अपेडा के अधिकारियों द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला में संबंधित सेक्टर से जुड़े उद्यमियों एवं कृषकों को आमंत्रित किया गया है।

क्रमांक/180/जनवरी-180/जैन

 सड़क दुर्घटना के पांच मामलों में पीडि़तों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सड़क दुर्घटना के पांच मामलों में पीडि़तों को 67 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आधारताल में 15 मार्च को हुई सड़क दुर्घटना में घायल होने पर करमचंद चौक जबलपुर निवासी श्रीमती रूपा चौरसिया को 7 हजार 500 रुपये तथा सिहोरा अनुविभाग के अंतर्गत उल्दना मोड़ पर ट्रक एवं बोलेरो वाहन में हुए एक्सीडेंट में मृतक सूरज धुर्वे की मां श्रीमती ताराबाई को 15 हजार रुपए, मृतक अरूण की मां श्रीमती अहिल्याबाई कोल को 15 हजार रुपए, मृतक पंकज के पिता राजाराम बर्मन को 15 हजार रुपए तथा मृतक मोहित के पिता अशोक कुमार को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

क्रमांक/181/जनवरी-181/जैन