NEWS -13-01-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

जबलपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने किया वैक्सीन स्टोरेज व्यवस्था का निरीक्षण

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

जबलपुर और इसके आसपास के 15 जिलों में वितरण के लिये कोरोना वेक्सीन की 1 लाख 51 हजार डोज आज बुधवार की देर शाम जबलपुर पहुँची। मुंबई से स्पाईस जेट की नियमित उड़ान से 13 बॉक्स में लाई गई वैक्सीन को डुमना विमानतल से विशेष वाहन द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित स्वास्थ विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया। जहाँ इसे खास तौर पर बनाये गये स्टोर रूम में रखा गया है। वैक्सीन का आज रात से जबलपुर सहित आसपास के सभी 15 जिलों को वितरण किया जायेगा।

वैक्सीन के डुमना विमानतल से स्वास्थ विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने के अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा भी वहां मौजूद थे। उन्होंने जबलपुर सहित सभी आसपास के सभी 15 जिलों को वैक्सीन वितरण व्यवस्था की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर सयुंक्त संचालक स्वास्थ डॉ ठाकुर ने बताया कि पहले चरण के लिये जबलपुर आई कोरोना वेक्सीन की 1 लाख 51 हजार डोज में से जबलपुर जिले के लिये 28 हजार और इसके सहित जबलपुर संभाग के जिलों के लिये 93 हजार डोज भेजी गई है। ज्ञात हो कि कोरोना की वेक्सीन लगाने का पहला चरण 16 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जायेगी।

     जबलपुर संभाग के लिये आई कोरोना वैक्सीन की 93 हजार डोज में से जबलपुर जिले को 28 हजार 030, बालाघाट को 9 हजार 660, छिंदवाड़ा को 15 हजार 070, डिण्डौंरी को 6 हजार 590, कटनी को 8 हजार 300, मण्डला को 8 हजार 830, नरसिंहपुर को 7 हजार 340 और सिवनी जिले को 9 हजार 480 डोज का वितरण किया जायेगा।

      इसी तरह रीवा संभाग के रीवा जिले को 14 हजार 790, सतना जिले को 13 हजार 820, सीधी जिले को 7 हजार 820 एवं सिंगरौली जिले को 5 हजार 710 तथा शहडोल संभाग के शहडोल जिले को 7 हजार 940, अनूपपुर जिले को 3 हजार 960 एवं उमरिया जिले को 3 हजार 340 कोरोना वैक्सीन की डोज जबलपुर से भेजी जा रही है।

क्रमांक/198/जनवरी-198/जैन

 

 

 

मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2021

कलाकृतियाँ 5 फरवरी तक प्राप्त की जायेंगी 

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2021 का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में अकादमी द्वारा मध्यप्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के 10 पुरस्कारों के लिये कलाकृतियाँ आमंत्रित की जा रहीं हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 51 हजार रूपये होगी। कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क 200 रूपये नगद जमा कराने होंगे। प्रदर्शनी में 3 कलाकृतियाँ मान्य की जायेंगी तथा 25 से 55 वर्ष तक की आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे। जनवरी 2019 के बाद सृजित कलाकारों की मौलिक कृतियाँ ही मान्य की जायेंगी।

कला प्रदर्शनी की विवरणिका शासकीय ललित कला महाविद्यालय जबलपुर, धार, खण्डवा, इंदौर, ग्वालियर, कालिदास अकादमी उज्जैन, कला वीथिका-ग्वालियर, राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय-ग्वालियर तथा अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। कलाकृतियाँ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी रवीन्द्र नाथ ठाकुर मार्ग, बाणगंगा चौराहा भोपाल एवं ललित कला अकादमी जबलपुर/ग्वालियर/इंदौर में 5 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक जमा होंगी। इसके बाद प्राप्त होने वाली कलाकृतियाँ स्वीकार नहीं की जायेंगी। अकादमी की वेबसाइट www.kalaacademymp.com/ या https://www.facebook.com/kalamitrabpl/  एवं अन्य माध्यम से डाउनलोड आवेदन विवरणिका की फोटो प्रतियाँ (ए4 साइज) भी प्रवेश-पत्र के रूप में स्वीकार की जावेगी।

क्रमांक/192/जनवरी-191/मनोज

 

ध्रुपद केन्द्र भोपाल में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन आमंत्रित 

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के अंतर्गत संचालित उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी की ओर से गुरू-शिष्य परम्परा के तहत ध्रुपद गायन का प्रशिक्षण अकादमी के ध्रुपद केन्द्र में दिया जायेगा। अकादमी ने प्रशिक्षण के लिये प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के लिये 21 जनवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। प्रशिक्षण की अवधि 4 वर्ष रहेगी। चयनित प्रतिभागी को प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 3 हजार रूपये बतौर छात्रवृत्ति दी जायेगी। आवेदक की उम्र 16 से 25 वर्ष होनी चाहिए। भारत की संस्कृति में प्रतिष्ठित गुरू-शिष्य परम्परा के निर्वहन के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। अधिक जानकारी अकादमी की वेबसाइट  www.kalaacademymp.com  या  https://www.facebook.com/kalamitrabpl/  एवं अन्य माध्यम से डाउनलोड की जा सकती है। आवेदन पत्र की फोटो प्रतियाँ (ए4 साईज) भी स्वीकार की जायेंगी।

क्रमांक/192/जनवरी-192/मनोज

 

 

 

16 जनवरी तक आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

प्रदेश के सरकारी और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त 8363 सीटों पर आवेदन 16 जनवरी तक किए जा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा आईटीआई में फिर से प्रवेश प्रक्रिया 6 जनवरी से प्रारंभ की गई है। प्रवेश हेतु मेरिट सूची 14 जनवरी को जारी की जायेगी। आवेदक 15 जनवरी को संबंधित आईटीआई में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। इसी दिन अभ्यार्थियों की मेरिट सूची दोपहर 3.00 बजे जारी की जाएगी।

क्रमांक/193/जनवरी-193/मनोज

 

प्रदेश COVID-19 टीकाकरण के लिये तैयार : 16 जनवरी को होगी शुरूआत 

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

मध्यप्रदेश COVID-19 टीकाकरण अभियान को सफलता से लागू करने के लिये पूरी तरह से तैयार है और COVID-19 टीकाकरण के सभी प्रमुख तत्वों पर काम कर रहा है। इसमें शासन और समीक्षा तंत्र, प्रशिक्षण, कोल्ड चेन और वैक्सीन लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, COWIN पोर्टल, सत्र की योजना, AEFI प्रबंधन और संचार शामिल है।

मध्यप्रदेश 16 जनवरी से 3 लाख 31 हजार शासकीय और लगभग 85 हजार निजी क्षेत्र के, कुल 4 लाख 16 हजार स्वास्थ्य देशभाल प्रदाताओं का टीकाकरण करने जा रहा है। ये स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता 3608 राज्य और केन्द्रीय मंत्रालयों के स्वास्थ्य संस्थानों और संबद्ध आउटरीच क्षेत्र तथा 7780 निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।

राष्ट्रीय लांच

16 जनवरी, 2020 को कोविड वैक्सीन का राष्ट्रीय लांच निर्धारित किया गया है। इसके लिये मध्यप्रदेश में 302 स्थलों का चयन किया गया है। दो स्थलों, जे.पी. अस्पताल भोपाल और एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर में इवेंट की वेब-कास्टिंग के लिये विशेष टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम होगा।

वैक्सीन प्रशासन-विधि और समीक्षा तंत्र

राज्य कार्य बल और संचालन समिति नियमित रूप से बैठक कर रही है। अभियान की तैयारियों की निगरानी के लिये सभी जिला टॉस्क-फोर्स और ब्लॉक टॉस्क-फोर्स का गठन किया गया है। सभी जिलों ने अभियान की तैयारियों का आकलन करने के लिये पहली टॉस्क-फोर्स की बैठक पूरी कर ली है। COVID-19 के लिये राज्य नियंत्रण-कक्ष और कमांड सेंटर की स्थापना की गई है। तैयारियों तथा कार्यान्वयन में जिलों की निगरानी और सहयोग के लिये संभागीय ओआईसी भी बनाये गये हैं।

सभी जिला कलेक्टरों को COVID-19 टीकाकरण के लिये आवश्यक तौर-तरीकों और तैयारियों पर जानकारी दी गई है। सभी जिलों और ब्लॉकों को प्रगति की निगरानी के लिये नियंत्रण-कक्ष स्थापित करने के लिये कहा गया है। राज्य AEEF समिति का विस्तार न्यूरोलॉजिस्ट, कॉर्डियोलॉजिस्ट और अन्य विशेषज्ञों को शामिल करने के लिये किया गया है।

ड्राई रन अपडेट

भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य ने 2 जनवरी को राजधानी भोपाल और 8 जनवरी को सभी 51 जिलों में सफल ड्राई रन किया था। सार्वजनिक और निजी सुविधाओं में 153 सत्र स्थल पर ड्राई रन का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण

राज्य ने COWIN मॉड्यूल और परिचालन दिशा-निर्देशों पर सभी जिलों को प्रशिक्षित किया है। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज और प्रेक्टिशनर्स की ट्रेनिंग और मीडिया ओरिएंटेशन भी किया जा रहा है। जिला-स्तर पर सभी कैस्केड प्रशिक्षण भी पूरे हो चुके हैं। ब्लॉक-स्तर पर सभी ब्लॉकों ने वैक्सीनेटर और COWIN मॉड्यूल पर प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।

कोल्ड चेन ओर वैक्सीन लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट

राज्य ने विस्तृत कोल्ड-चेन भंडारण क्षमता का मूल्यांकन किया है। रूटीन टीकाकरण टीकों के अलावा राज्य, मंडल, जिला और उप-जिला स्टोरों में 4 करोड़ 2 लाख COVID-19 खुराक भंडारण क्षमता प्राक्कलित की है। राज्य ने भारत सरकार से 311 अतिरिक्त आइस लाइनेड रेफ्रिजरेटर (ILR) तथा 86 डीप फ्रीजर्स (DF) प्राप्त किये हैं। COVID-19 टीकाकरण की माँग को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को ये उपकरण वितरित किये हैं।

राज्य-स्तर के स्टोर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में वैक्सीन प्राप्त करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर सभी जिला टीका स्टोर में इन्हें ले जाने की योजना पूरी हो गई है। कोल्ड-चेन स्पेस को बहाल करने के लिये मरम्मत अभियान अक्टूबर-2020 में शुरू किया गया था। अब तक कुल 122 उपकरणों की मरम्मत की जा चुकी है। राज्य में उपकरण खराबी की दर केवल 0.6 प्रतिशत है। सीरिंज, वैक्सीन कॅरियर और अन्य लॉजिस्टिक्स के भंडारण के लिये पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करने के लिये शुष्क स्थान का आकलन किया गया है।

COWIN पोर्टल

राज्य ने 3608 शासकीय स्वास्थ्य सुविधाओं और 7,780 निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में COWIN पोर्टल पर 4 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स (> 100% HCW लक्ष्य) को पंजीकृत किया है। COVID-19 टीकाकरण के लिये COWIN पोर्टल पर 28 हजार 365 वैक्सीनेटर पंजीकृत किये गये हैं। लाभार्थी पंजीकरण और ट्रेकिंग, सत्र की योजना, सत्र संचालन, टीका एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, प्रतिकूल घटना की रिपोर्टिंग, मॉनीटरिंग के लिये डेटा एनालिटिक्स/डेशबोर्ड, कोविन पोर्टल की मदद से किया जा सकता है।

सत्र की योजना

राज्य ने टीकाकरण के लिये सत्र स्थलों के रूप में स्वास्थ्य संस्थान की पहचान की है। इसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नागरिक अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आवश्यक बुनियादी ढाँचे और मानव संसाधन के साथ) और निजी संस्थान (जहाँ आवश्यक हो) शामिल है। राज्य ने स्वास्थ्य संस्थानवार सत्र तथा जिलावार स्थलों की आवश्यकता का अनुमान लगाया है, जो COWIN (4 लाख) पर पंजीकृत एचसीडब्ल्यू की संख्या के आधार है और नियोजन उसी के अनुसार किया जा रहा है।

राज्य में 5 दिनों में सभी 4 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण करने की योजना बनायी गयी है। राज्य के सत्र योजना के संबंध में प्रमुख तैयारियों जैसे सत्र स्थलों की पहचान और उनका भौतिक सत्यापन, टीकाकरण टीम के सदस्यों की पहचान और COWIN पोर्टल/एप्लीकेशन का प्रशिक्षण, COWIN पोर्टल पर टीकाकरण के लिये माइक्रो-प्लानिंग पूर्ण कर लिये गये हैं।

कुल प्रस्तावित सत्र की संख्या 4717 है। पाँच दिन में अभियान सम्पादित करने वाले जिलों की संख्या-42 जिले (कुल प्रस्तावित सत्र-3946) है। इसी प्रकार चार दिन में अभियान सम्पादित करने वाले जिलों की संख्या-9 जिले (कुल प्रस्तावित सत्र-771) है। कुल टीकाकरण सत्र स्थल-1149 है। राष्ट्रीय शुभारम्भ के लिये प्रदेश में चयनित सत्र स्थल-302 निर्धारित है। कुल गठित टीमों की संख्या-1149 है। प्रत्येक टीम में वैक्सीनेशन ऑफिसर सहित संख्या-5 (2 एएनएम, एक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, एक आशा) निर्धारित की गई है।

क्रमांक/194/जनवरी-194/मनोज

 

रोजगार के लिए बाहर जाने वाले बेटा-बेटी गुम नहीं होने चाहिये - मुख्यमंत्री श्री चौहान

रोजगार के लिए गांव व जिले से बाहर जाने वाले बेटा-बेटियों का होगा पंजीयन 

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

सोशल मीडिया में यह खबर प्रसारित हो रही है कि काम करने वाली हर महिला को पुलिस स्टेशन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सुरक्षा की खातिर पुलिस उनकी आवाजाही पर नजर रखेगी। महिलाओं को फिर से बेड़ियों में बांधा जा रहा है जबकि वस्तुस्थिति है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के बेटा-बेटियां गुम नहीं होना चाहिए। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि रोजगार से संबंधित कार्य के लिए प्रदेश, जिले और ग्राम पंचायत से बाहर जाने वाले बेटा-बेटियों का पंजीयन किया जा सके। उनका मोबाइल नंबर पंजीबद्ध किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि काम के लिए ग्राम पंचायत से बाहर जाने वाले बेटा-बेटियों का पंजीयन ग्राम पंचायत में और प्रदेश के बाहर जाने वाले बेटे-बेटियों का पंजीयन जिला स्तर पर किया जा सके। इस कार्य में पुलिस विभाग मुख्य भूमिका में रहेगा। अन्य विभागों के समन्वय से यह कार्य किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था इसलिए बनाई जाएगी ताकि जिले या प्रदेश के बाहर गए बेटा-बेटी किसी परेशानी में आएं तो उनकी त्वरित मदद की जा सके। बेटा-बेटी भी संपर्क कर अपनी परेशानी से पुलिस या संबंधित विभाग को अवगत करा सकें। गुमशुदगी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

क्रमांक/195/जनवरी-195/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान 19 जनवरी को संबल योजना में राशि वितरित करेंगे 

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 19 जनवरी को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम 'आपका संबल-आपकी सरकार' में हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना के हितग्राहियों को 19 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से करेंगे।

हितलाभ वितरण के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में होगा। प्रदेश की सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान बड़वानी, उज्जैन, बैतूल और जबलपुर जिलों से एक-एक हितग्राही से मुख्यमंत्री श्री चौहान संवाद करेंगे।

क्रमांक/196/जनवरी-196/मनोज

 

कक्षा-6वीं से 8वीं के विद्यार्थियों को प्रत्‍येक बुधवार आईआईटी के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा

जबलपुर, 13 जनवरी 2021

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत स्‍कूल शिक्षा विभाग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) इंदौर के द्वारा कक्षा-6वीं से 8वीं तक के गणित एवं विज्ञान विषय की गतिविधियों का ऑनलाइन प्रसारण प्रारंभ किया गया है। प्रत्‍येक बुधवार को सायं 4 से 5 बजे तक सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम को यू-ट्यूब पर देख सकेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में राज्य शिक्षा केन्द्र के अपर मिशन संचालक श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने राष्‍ट्रीय अविष्‍कार अभियान के लक्ष्‍य अनुरूप स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों और भविष्‍य की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्‍होंने आईआईटी इंदौर की इस सहयोगी पहल के लिये आभार भी व्‍यक्‍त किया।

इस कार्यक्रम के शुरूआती सत्र में प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री पद्मश्री प्रो. एच.सी. वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान की आवश्यकता यह है कि बच्‍चों में खोजी प्रवृति हो। परिणाम की फिक्र न करते हुए वे कठिन परिश्रम करें और धैर्य के साथ अपने लक्ष्‍य की ओर निरन्‍तर अग्रसर रहें। विशिष्‍ट अतिथि ख्‍यात लेखक और मोटिवेशनल स्‍पीकर श्री सृजन पाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व राष्‍ट्रपति और देश के महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्‍दुल कलाम के कार्यों का उल्‍लेख करते हुए लक्ष्‍य पूर्ति पर विशेष जोर दिया। उल्‍लेखनीय है कि श्री सृजन पाल सिंह डॉ. कलाम के सहयोगी रहे हैं एवं वर्तमान में उनके संस्‍थान के कार्यो में सक्रिय हैं।  

यह ऑनलाइन कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर द्वारा प्रसारित किया जायेगा। यह कक्षा 6वीं से 8वीं तक की विज्ञान एवं गणित विषय की विषय-वस्तु पर आधारित होगा। इसे एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के यू-ट्यूब चैनल लिंक youtu.be/IUUFtlt_pRk पर प्रसारित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा की जायेगी।

क्रमांक/197/जनवरी-197/मनोज