NEWS -23-03-2021-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

बांस की खेती एवं व्यापार पर कार्यशाला संपन्न

जबलपुर, 23 मार्च 2021

          राज्य बाँस मिशन भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वनमण्डल सामान्य जबलपुर के द्वारा बाँस एवं व्यापार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को राज्य वन अनुसंधान संस्थान पोलीपाथर जबलपुर में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया गया। कार्यशाला में अधिकारियों, कर्मचारियों, वानिकी विशेषज्ञों एवं जबलपुर वनमण्डल के विभिन्न वन परिक्षेत्रों से आये कृषक सहित लगभग 115 व्यक्ति उपस्थित हुये। वनमण्डलाधिकारी श्रीमती अंजना सुचिता तिर्की द्वारा अपने उद्बोधन में बॉंस की खेती, व्यापार एवं व्यवसायिक उत्पादन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा बाँस के संबंध में कार्यशाला आयोजित करने के महत्व को बताया गया।

          कार्यशाला में श्री आशीष गुप्ता, संचालन बॉंस हस्तशिल्प ईकाई ग्राम इन्द्राना, मझौली, श्री अनिल रावत असिस्टेंट मैनेजर ओरिएण्ट पेपर मिल अमलाई जिला शहडोल, श्री सुभाष भाटिया संस्थापक अगरबत्ती काडी निर्माण ईकाई एवं कार्बोनाईजेशन ईकाई एवं बाँस व्यापारी ग्राम घाना तिलवारा जबलपुर श्री दीपांकर अग्रवाल संचालन मजीठा नर्सरी एवं बाँस टिशु कल्चर लेब मजीठा जबलपुर एवं श्री सुदेश नामदेव मवई मण्डला द्वारा बॉसों के व्यवसायिक उत्पादन, उनकी सुरक्षा एवं उनके व्यापार व बाँसों से आय में वृद्धि के संबंध में उपस्थित कृषकों को बारीकी से समझाया गया। उपस्थित कृषकों द्वारा पूँछे गये समस्त प्रश्नों का समाधानकारक उत्तर दिया गया, जिससे उपस्थित समस्त कृषकों को बाँसों की व्यवसायिक खेती एवं उनकी समस्त समस्याओं का उनको हल प्राप्त हुआ।

          उपस्थित समस्त कृषकों को दोपहर के भोजन के पश्चात वनमण्डलाधिकारी सामान्य जबलपुर श्रीमती अंजना सुचिता तिर्की द्वारा  जबलपुर जिले के समृद्ध कृषकों द्वारा उनकी स्वयं की भूमि में किये गये विभिन्न प्रजाति के वृक्षारोपण, अगरबत्ती काडी निर्माण ईकाई एवं बाँस कार्बोनाईजेशन ईकाई व नर्सरी का एवं बाँस की टिशु कल्चर कृषकों को आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई। उपवनमण्डलाधिकारी सामान्य जबलपुर, उपवनमण्डलाधिकारी सामान्य सिहोरा, परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर एवं अन्य समस्त परिक्षेत्र अधिकारियों के सहयोग से कार्यशाला संपन्न की गई।

क्रमांक/1168/मार्च-313/मनोज

 

कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 23 मार्च 2021

कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर ने आज सभी जिला कलेक्टर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बढ़ते कोरोना प्रवृत्ति को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि सैंपलिंग बढ़ाएं और कोरोना से बचाव के लिए हर संभव उपाय करें। अस्पतालों में बेड व्यवस्था सुनिश्चित कर लें और इसकी रोकथाम की हर संभव उपाय करें ।उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि आरबीसी 6(4) के तहत प्रकरणों का निराकरण करें और नियमित रूप से इसकी समीक्षा होती रहे। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान टी एल के लंबित प्रकरणों के साथ रबी उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा कर कहा कि रबी उपार्जन की समुचित तैयारी हो। उन्होंने रेत परिवहन की चेकिंग संबंधी जानकारी लेते हुये कहा कि इस दिशा में सक्रियता से कार्य करें और कहीं भी अवैध रेत उत्खनन ना हो। मशीनों से उत्खनन होने पर कार्यवाही करें। कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खाद्यान्न की कालाबाजारी की रोकथाम पर भी प्राथमिकता से कार्य करने को कहा। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान पी एम स्वनिधि योजना के लक्ष्य और वितरण की जानकारी सभी कलेक्टर से ली और इस दिशा में प्रगति लाने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ पॉलिथीन मुक्त की कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिये। एक जिला एक उत्पाद की कार्य योजना उसके ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर जोर देने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन, सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा की भुगतान,आंगनबाड़ियों में पोषण आहार कुपोषण से मुक्ति के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान विशेष रूप से आयुष्मान कार्डों की प्रगति की समीक्षा की गई और कहा गया कि सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं और यदि कोई हॉस्पिटल आयुष्मान कार्डधारी से पैसा लेते हैं तो उसके लिए एक फोन नंबर जारी करें जिस पर संबंधित व्यक्ति संबंधित अधिकारी को फोन कर सके जिस आधार पर कलेक्टर उस पर कार्रवाई कर सकें।

क्रमांक/1169/मार्च-314/उइके

 

संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा

अभियान में निभाई सहभागिता

लोगों को किया प्रेरित

जबलपुर, 23 मार्च 2021

राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में आज मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान को गति देने कमिश्नर प्रशासक श्री बी. चंद्रशेखर और निगमायुक्त श्री संदीप जीआर सहभागी बने।

सिविक सेंटर सहित अनेक क्षेत्रों में मास्क बांट कर निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने की दिशा निर्देशों के पालन की अपील। अभियान के दौरान दुकानों के सामने और व्यवसायिक क्षेत्रों में गोले लगवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया गया।

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के दौरान निगमायुक्त श्री संदीप जीआर अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित,स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री आशीष कुमार पाठक आदि ने  नागरिकों एवं व्यापारियों को  कोरोना के रोकथाम बचाव के लिये मास्क के उपयोग सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के प्रति जागरूक किया।

क्रमांक/1170/मार्च-315/उइके

 


 

नेशनल लोक अदालत में मिलेगी सम्पत्ति एवं जल कर उपभोक्ता प्रभार में छूट

नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने नागरिकों से किया इस छूट का लाभ लेने का आग्रह 

जबलपुर, 23 मार्च 2021

प्रदेश में वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली लोक अदालतों में सम्पत्ति कर, जल कर उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों के अधिभार में निर्धारित शर्तों के साथ छूट दी जायेगी। यह छूट उन नगरीय निकायों में लागू नहीं होगी, जहाँ लोक अदालत के दिन निर्वाचन संबंधी आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होगी। प्रदेश में 10 अप्रैल, 10 जुलाई, 11 सितम्बर और 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जायेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि लोक अदालतों में पहुँचकर विभाग द्वारा दी जा रही इस छूट का अधिक से अधिक लाभ लें।

सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रुपये तक बकाया होगी, उनमें मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। जिन सम्पत्ति कर के प्रकरणों में कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रुपये से अधिक तथा एक लाख रुपये तक बकाया है, उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रुपये से अधिक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।

जल कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार रुपये तक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। जल कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार से अधिक तथा 50 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 75 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। जल कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। यह छूट मात्र एक बार ही दी जायेगी। यह छूट वर्ष 2019-20 तक की बकाया राशि पर ही दी जायेगी। छूट के बाद राशि अधिकतम दो किस्तों में जमा करवाई जा सकेगी, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत राशि लोक अदालत के दिन जमा करवाना अनिवार्य होगा। यह छूट सिर्फ लोक अदालत के लिये ही मान्य होगी। लोक अदालत में कोविड-19 की गाइड-लाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

क्रमांक/1171/मार्च-316/मनोज

 

मैं गौरवशाली, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए समर्पित हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 1930 करोड़ रूपये किये अंतरित
77
शाला भवनों, 8 शिक्षा परिसरों और तीन छात्रावासों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान के चौथे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न 

जबलपुर, 23 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए स्वयं को पूर्णत: समर्पित करता हूँ। हम सबको मिलकर नये मध्यप्रदेश का निर्माण करना है। प्रदेश में रोटी, कपड़ा, मकान दवाई, पढ़ाई और सबके लिए रोजगार के अवसर के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। पानी बचाने, वृक्षारोपण, स्वच्छता, बेटियों के सम्मान, नशा मुक्ति अभियान और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर पहल करनी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने चौथे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर मिंटो हाल में आयोजित जन-कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

जन सेवा का एक साल पुस्तिका का किया विमोचन

कन्या पूजन और मध्यप्रदेश प्रदेश गान से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में शिवराज सरकार के 'जन सेवा का एक साल' पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में वन मंत्री कुवंर विजय शाह, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रोद्यौगिकी मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा, पर्यटन,संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित थे। मंत्रि-परिषद के सदस्य, सांसद तथा विधायकों ने कार्यक्रम में वर्चुअली सहभागिता की।

सिंगल क्लिक से राशि जारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राहत राशि की द्वितीय किस्त के 1530 करोड़ रूपये, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 340 करोड़ रूपये, ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को 60 करोड़ रूपये का ऋण उनके खातों में सिंगल क्लिक से जारी किया।

शिक्षा परिसरों तथा शाला भवनों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-जातीय कार्य विभाग द्वारा 219 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से निर्मित आठ कन्या शिक्षा परिसर भवनों तथा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 104 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत से निर्मित 77 शाला भवनों और तीन छात्रावासों का वर्चुअल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बड़वानी जिले में पाटी, निवाली, बड़वानी और सेंधवा तथा अलीराजपुर में सोंडवा, शिवपुरी जिला, बैतूल में भैंसदेही में और होशंगाबाद में पंवारखेड़ा के शिक्षा परिसर का लोकार्पण किया।

जनता के जीवन को आसान बनाना ही सुशासन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करते मध्यप्रदेश में हर वर्ग के व्यक्ति की सहायता और उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं में एक लाख 18 हजार करोड़ रूपये की सहायता सीधे प्रदेशवासियों के खातों में डाली गई। कोरोना के कठिन काल में 129 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूँ की खरीदी पर 25 हजार करोड़ रूपये किसानों के खातों में डाले गये। जीवन को आसान बनाने और सुशासन की अवधारणा को साकार रूप देते हुए मोबाइल पर खसरा-खतौनी, नक्शे की नकल, आय तथा मूल निवास प्रमाण-पत्र प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भू-माफियाओं के कब्जे से 9 हजार करोड़ से अधिक जमीन को मुक्त कराया गया है। हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में जल जीवन मिशन कार्यरत है। केन-बेतवा नदी जोड़ो योजना से बुंदेलखण्ड क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम शुरू हो चुका है।

वायरस अभी जिन्दा है- मेरी सुरक्षा मेरा मास्क

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 23 मार्च 2020 का स्मरण करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इन कठिन परिस्थितियों में अटल जी की कविता 'हार नहीं मानूंगा' मेरी प्रेरणा-स्रोत बनी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबल और आशीर्वाद, अधिकारियों की टीम के सहयोग और जनता के साथ के परिणामस्वरूप हम उन कठिन परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने में सफल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना का संकट अभी गया नहीं है। वायरस अभी जिन्दा है। इससे बचना जरूरी है और मास्क ही हमारी सुरक्षा है। इसके लिए अभियान आरंभ किया गया है। हमें यह समझना होगा कि कोरोना से 90 प्रतिशत बचाव मास्क से ही होता है। दूरी बनाये रखने के नियम का भी पालन करना आवश्यक है।

मेरी सरकार जन-कल्याण वाली सरकार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी सरकार जन-कल्याण वाली सरकार है। कोरोना काल में चौपट हुई अर्थ-व्यवस्था में भी हर जरूरतमंद की सहायता की गई। तीन लाख 23 हजार से ज्यादा छोटे शहरी कारोबारियों को दस-दस हजार रूपये की सहायता उपलब्ध कराई गई। प्रदेश में ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों के लिए भी विशेष योजना बनाकर उनके खातों में राशि डाली गई। इस योजना में आज एक साथ 60 हजार से अधिक पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया जा रहा है।

राज धर्म निभाना होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज बनाये रखने के लिए मैं आरंभ से ही प्रतिबद्ध हूँ। पहले कार्यकाल में प्रदेश में सक्रिय डाकू गिरोहों का सफाया किया। इसी क्रम में सिमी का नेटवर्क धवस्त किया गया। जो भी तत्व जनता के विरोधी होंगे उन पर कठोर कार्यवाही होगी, राजधर्म निभाना होगा। इसी क्रम में हाल ही में दस हजार करोड़ रूपये की भूमि, माफियाओं से मुक्त कराई गई है और 40 हजार करोड़ रूपये मूल्य की जमीन वास्तविक भू-स्वामियों को लौटाई गई। चिटफंड कम्पनियों से 900 करोड़ रूपये से ज्यादा राशि वापस दिलाई गई है। इस प्रकार की कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी।

टीआई बन सकेंगे डीएसपी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में पात्र पुलिस निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति दी जा रही है।

अगले माह करेंगे 1800 से अधिक कारखानों का एक साथ उदघाटन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष राज्य का सकल घरेलू उत्पाद दस लाख करोड़ रूपये से अधिक होगा। प्रत्येक व्यक्ति की आय को बढ़ाने के लिए भी हर संभव प्रयास जारी हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में कार्य करते हुए अगले माह 1800 से अधिक कारखानों का एक साथ उदघाटन किया जायेगा। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सर्वसुविधा सम्पन्न स्कूल, पर्यटन विकास, सौर, पवन ऊर्जा और सड़कों के विकास के लिए सभी क्षेत्रों में गतिविधियाँ जारी हैं।

क्रमांक/1172/मार्च-317/मनोज


 

छात्राओं को आत्म-रक्षा प्रशिक्षण देकर बनाया आत्म-निर्भर और सशक्त

15 दिवसीय आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न 

जबलपुर, 23 मार्च 2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्राओं की आत्म-रक्षा के लिये शुरू किये गये कार्यक्रम के तहत पहला आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण में 22 छात्राओं ने आत्म-रक्षा के गुर सीखे।

शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय, भोपाल में छात्राओं के लिये आयोजित हुए आत्म-रक्षा प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट से सुरक्षा के गुर बताये गये। क्रीड़ाधिकारी डॉ. रश्मि केला होलानी ने बताया कि प्रशिक्षण में छात्राओं को निशस्त्र तकनीक से आत्म-सुरक्षा की जानकारियों से भी अवगत करवाया गया।

पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट एक्सपर्ट श्री चंद्रवंशी ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा में मार्शल आर्ट के महत्व को साझा किया। उन्होंने मार्शल आर्ट की अनेक तकनीक का व्यवहारिक प्रशिक्षण देते हुए बचाव के उपाय बताये। डॉ. राजीव चौबे ने छात्राओं को जागरूक एवं सचेत रहने की सलाह दी और शिविर में दिये गये प्रशिक्षण के सभी गुणों को समय आने पर उपयोग करने पर जोर दिया।

प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। छात्राओं द्वारा सेल्फ डिफेन्स टेक्नीक का प्रदर्शन भी किया गया। आभार डॉ. रश्मि केला होलानी ने माना।

क्रमांक/1173/मार्च-318/मनोज