NEWS -27-03-2021-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

ब्राह्मण समुदाय अब अपने विवाद स्वयं निपटायेगा

ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों को दिया गया मीडिएशन का प्रशिक्षण

जबलपुर, 27 मार्च 2021

.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज में उत्पन्न विवादों को उसी समाज के प्रशिक्षित मध्यस्थों द्वारा निपटाने के लिए लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विवादों के अंतहीन परिस्थितियों में सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के अंतर्गत विवादों के वैकल्पिक निराकरण की पद्धति के रूप में मध्यस्थता पद्धति की एक विशेष प्रासंगिकता एवं पहचान स्थापित हो चुकी है, जिसके द्वारा समय, धन एवं न्यायिक व्यवस्था संसाधनों पर बोझ कम किया जा सकता है और समाज के अंतिम स्तर तक न्याय की सौहार्दपूर्ण रीति से व्यवस्था कायम की जा सकती है इस पद्धति को साकार करने के उद्देश्य से कार्यपालक अध्यक्ष .प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार मार्गदर्शन में जबलपुर जिले के ब्राह्मण समुदाय को 12 दिवसीय 20 घंटों का ऑनलाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण 16 मार्च से 27 मार्च तक दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मीडिएटर गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राजीव कर्महे, सचिव, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा प्रदाय किया गया। विशेष रिसोर्स पर्सन के रूप में नीना खरे, शाहिद मोहम्मद, पोटेंशियल ट्रेनर एवं डॉ. . पी. रायचंदानी, मनोचिकित्सक, मेडिकल कालेज जबलपुर द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया कार्यक्रम के दौरान इंटर्नशिप कर रहे विधि विद्यार्थियों को मीडिएशन की बेसिक ओरिएंटेशन स्किल्स प्रदाय की गई, जो एक महत्वपूर्ण विवाद समाधान प्रक्रिया है प्रतिभागियों द्वारा अपने स्तर पर सामुदायिक मध्यस्थता केन्द्र खोले जाकर मध्यस्थता योग्य सामुदायिक मामलों का प्रारंभिक स्तर पर ही समाधान कर समाज में बढ़ते विवादों की संख्या कम किये जाने का प्रयास किया जायेगा कार्यक्रम का समापन सत्र राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इसके पूर्व .प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नेमा, गोंड, जैन, कायस्थ, यादव, कतिया, पासी, मुस्लिम, मीना, क्षत्रिय तथा बंगाली समाज के सदस्यों को सामुदायिक मध्यस्थता हेतु प्रशिक्षित कर चुका है।

क्रमांक/1229/मार्च-374/मनोज

रविवार के लॉकडाउन में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी

जबलपुर, 27 मार्च 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रविवार 28 मार्च को लगाये गये लॉकडाउन के दौरान जबलपुर शहर में शराब के क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण को भी प्रतिबंधित कर दिया है   इस बारे में आज जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निगम जबलपुर एवं छावनी परिषद जबलपुर की सीमा क्षेत्र में स्थित सभी देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर विक्रय दुकानें तथा मदिरा विक्रय से संबंधित सभी अन्य केन्द्रों, एम्बी वाईन आउटलेट, भांग एवं भांग घोटा दुकानें रविवार 28 मार्च को संपूर्ण दिवस के लिए बंद रहेगी इस दिन शराब के क्रय-विक्रय, संक्रमण एवं परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा

क्रमांक/1230/मार्च-375/जैन

 पॉस्को एक्ट के आरोपी का मोहनिया में शाकीय भूमि पर बना अवैध पक्का मकान ध्वस्त

करीब 12 लाख रूपये मूल्य की शासकीय भूमि हुई कब्जा मुक्त

जबलपुर, 27 मार्च 2021

पॉस्को एक्ट के आरोपी गोपाल महोबिया निवासी मुंडी टोरिया मोहनिया तहसील रांझी  द्वारा ग्राम मोहनिया में खसरा नम्बर 276 की करीब 600 वर्गफुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाये गये पक्का मकान को प्रशासन,पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में आज शनिवार की सुबह ध्वस्त कर दिया गया

तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये तथा ध्वस्त किये गये निर्माण की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये है

तहसीलदार रांझी श्याम चंदेले के पॉस्को एक्ट के आरोपी के अवैध कब्जे और निर्माण को हटाने की विधि अनुसार की गई इस कार्यवाही में उनके साथ नगर निगम उपायुक्त वेदप्रकाश, थाना प्रभारी रांझी, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, राजस्व निरीक्षक हर्षवर्धन रामटेके एवं राजेन्द्र सेन,  पटवारी कैलाश एवं रूपेश ताम्रकार मौजूद थे

क्रमांक/1231/मार्च-376/जैन

 महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद ने की लोगों

से घर में ही होली सहित अन्य त्यौहार मनाने की अपील

कोरोना संक्रमण से बचने लोग सावधानी और सतर्कता बरतें

जबलपुर, 27 मार्च 2021

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज ने कोरोना के संक्रमण से खुद और दूसरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को घर में रहकर ही मनाने की अपील जबलपुर और प्रदेशवासियों से की है स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष जिस संयम और शांति से सभी धर्मों के त्यौहारों को मनाया गया था एक बार फिर उसी धैर्य, शांति और अनुशासन का परिचय देने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार उत्साह से मनायें जाएं और पूजा-अर्चना भी अवश्य की जाये लेकिन भीड़ के रूप में लोग कहीं भी एकत्र हों, एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मास्क लगाने के नियम का भी सख्ती के साथ पालन करें स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज ने कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा के लिये शासन-प्रशासन द्वारा समय- समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों में भी सहयोग करने की अपील नागरिकों से की

क्रमांक/1232/मार्च-377/जैन

 ऑफिस जाने के पहले ग्वारीघाट पहुँचकर कलेक्टर ने किये मां नर्मदा के दर्शन

जबलपुर, 27 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को ऑफिस ज्वाइन करने के पहले कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सुबह ग्वारीघाट पहुँचकर माँ नर्मदा के दर्शन किये उन्होंने नर्मदा जल का आचमन किया तथा माँ नर्मदा से जबलपुर को जल्द कोरोना के संक्रमण से मुक्त करने और जिले के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना इस अवसर पर की

     करीब पन्द्रह दिन पहले कलेक्टर की कोविड सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी होम आइसोलेशन में रहकर ही उन्होंने स्वास्थ लाभ लिया लेकिन इस दौरान भी श्री शर्मा जिले की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे रहे और अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहे उन्होंने तकरीबन हर दिन वर्चुअल मीटिंग के जरिये कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं पॉजिटिव मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की वे मुख्यमंत्री जी द्वारा ली गई वीडियो कांफ्रेंसिंग तथा जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों में भी घर से ही शामिल हुये

      कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के बाद श्री शर्मा ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के लिये जिले के नागरिकों का आभार भी जताया

क्रमांक/1233/मार्च-378/जैन

 कलेक्टर श्री शर्मा ने कोविड की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 27 मार्च 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, नगर निगम आयुक्त सन्दीप जी आर, अपर कलेक्टर अनूप कुमार, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित सभी एसडीएम तहसीलदार और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पिछले साल की स्थितियां और वर्तमान स्थितियों की समीक्षा कर कहा गया कि विगत वर्ष 15 सितंबर से कोरोना का प्रभाव कम होना शुरू हो गया था। उस समय मजबूती के साथ कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम बचाव के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया और कहा कि क्योंकि इस बार पिछले साल की तुलना में तेजी से कोरोना के प्रकरण सामने रहे हैं, अतः दुगनी मजबूती के साथ इस बार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कार्य करें। पहले की तुलना में इस बार अनुभव है और बेहतर संसाधन भी हैं। अतः किसी भी स्थिति में कोरोना की रोकथाम नियंत्रण में लापरवाही ना बरतें। पहले की तुलना में हेल्थ सेक्टर में  इंफ्रास्ट्रक्चर भी अच्छा है और टीम भी वहीं है जो पिछले साल थी। कोविड नियंत्रण के लिए रोको- टोको अभियान के साथ अनुषांगिक प्रक्रिया अपनाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं, मास्क लगवाएं, सैनिटाइजर का उपयोग कराएं। भीड़-भाड़ एकत्रित ना होने दें और ऐसे दुकानदार जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनकी दुकान सील कर दिया जाए, जुर्माना करे।  उन्होंने कहा कि यह हरसंभव प्रयास करें कि कोविड फैले और जिन्हें कोविड है उनका इलाज ठीक से हो जाए और वैक्सीनेशन प्राथमिकता से कराएं।

अभी ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 प्रकरण देखने को मिल रहे हैं यह कोशिश करें कि ग्रामीण क्षेत्र में इसका प्रसार बिल्कुल भी ना हो।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना की रोकथाम बचाव के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर माइक्रो प्लानिंग कर कहा कि इसमें कहीं भी लापरवाही ना बरते है। सेंपलिंग बढ़ाएं और सभी प्राइवेट लैब जहां सैंपलिंग होती है उनके चेकिंग भी कराएं। बैठक में मुख्य रूप से बिस्तर ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा कर कहा कि आने वाले परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए कंटेंटमेंट जोन बनाना शुरु कर दें। आरआरटी टीम वार्ड की टीम को एक्टिवेट करें और उनसे जीवंत संपर्क रखें ।शतप्रतिशत घरों में भौतिक सत्यापन हो जाए सैनिटाइजर हो जाये।टीम होम विजिट करें और फर्स्ट कॉन्ट्रैक्ट का ट्रेसिंग करें। अभी ज्यादातर 25 वार्ड से ही कोरोनावायरस के सामने रहे हैं इसके क्या कारण है इसकी तह तक जाएं और फर्स्ट कॉन्टैक्ट पर्सन क्या होम क्वॉरेंटाइन में है या नहीं देखें। जब तक वे होम क़वारेंटाइन नहीं होते हैं, चैन ब्रेक नहीं होगा। अत: फर्स्ट कॉन्टेक्ट को होम आइसोलेशन कराये। इसके साथ अन्य प्रभावी कदम उठाकर कोविड संक्रमण रोकने का कार्य करे। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली अन्य त्योहार शांतिपूर्वक सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा जिसमें त्यौहारों की परंपरा भी बनी रहे और भीड़ भी ना हो पाए। उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश कोरोना  की रोकथाम उससे बचाव है इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करे।

कलेक्टर ने कोविड को लेकर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों से चर्चा

कलेक्टर श्री शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डीन डॉ. प्रदीप कसार सहित अन्य चिकित्सकों के साथ कोविड-19 की रोकथाम बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपलब्ध आवश्यक संसाधनों की जानकारी लेकर कहा कि कोविड के वर्तमान स्थितियों को देखते हुए तैयारियां सुव्यवस्थित कर लें। इस दौरान उन्होंने इस बार की कोविड के लक्षणों के बारे में भी चिकित्सकों से राय ली। जिस पर चिकित्सको ने कहा की सूंघने की शक्ति स्वाद में कमी आना, शरीर दर्द, गले में खराश, लूजमोशन, फीवर आना तथा सांस लेने में परेशानी आदि कारण होते हैं। अतः लोगों को जागरूक रहकर अपना टेस्ट इलाज करवाये। सभी सिम्टेमेटिक और कोमोरबिटी के लोग सैंपल कराएं। इस दौरान वायरस फैलने की जनरल नेचर की बारे में चर्चा कर इसकी रोकथाम नियंत्रण के लिए हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए गए।

क्रमांक/1234/मार्च-379/उइके

कटंगी में 25 व्यक्तियों पर जुर्माना कपड़े की दुकान सील

जबलपुर, 27 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज कटंगी में राजस्व, पुलिस एवं नगर परिषद के अमले ने कार्यवाही कर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया नायब तहसीलदार कटंगी आकाश दीप नामदेव के अनुसार इस दौरान  होजरी एवं कपड़े की एक दुकान को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर सील कर दिया गया

क्रमांक/1235/मार्च-380/जैन


 रोको टोको अभियान :-

1 हजार 827 व्यक्तियों से वसूला गया 1.49 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 27 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 1 हजार 827 व्यक्तियों से 1 लाख 49 हजार 355 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 666 व्यक्तियों से 50 हजार 800 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 218 व्यक्तियों से 18 हजार 200 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 206 व्यक्तियों से 17 हजार 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 130 व्यक्तियों से 15 हजार 600  रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 125 व्यक्तियों से 10 हजार 150 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 180 व्यक्तियों से 17 हजार 250 रुपये एसडीएम शहपुरा द्वारा 77 व्यक्तियों से 6 हजार 400 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 130 व्यक्तियों से 7 हजार 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, नगर पालिका   सिहोरा द्वारा 40 व्यक्तियों से 2 हजार 100 रुपये तथा नगर परिषद बरेला द्वारा 25 व्यक्तियों से 1 हजार 555 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/1236/मार्च-381/जैन

पनागर विधायक श्री तिवारी ने चार संजीवनी क्लीनिकों का किया शुभारंभ

जबलपुर, 27 मार्च 2021

पनागर के विधायक सुशील तिवारी इन्दू ने आज चार स्थानों क्रमश: रेंगवा, प्रभात नगर कठोंदा, मड़ई, पिपरिया वार्ड नम्वर 79 में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री तिवारी ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक में सभी प्रकार के रोगियों और बीमारों की जांच व उपचार नि:शुल्क किया जायेगा। यह क्लीनिक प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने इन क्लीनिकों के समग्र विकास में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। श्री तिवारी ने कहा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास एवं विस्तार में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. वाय. एस. ठाकुर,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ अनिता जैन, डी.एम.. अजय कुरील, डी.पी.एम. सुभाष शुक्ला, .पी.एम. संदीप नामदेव विश फाउंडेशन के जिला संयोजक बरुनेश मिश्रा और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

क्रमांक/1237/मार्च-382/मनोज

 11 जिलों के 12 शहरों में प्रत्येक रविवार रहेगा लॉकडाउन
गृह
विभाग ने किये आदेश जारी 

 जबलपुर, 27 मार्च 2021

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

डॉ. राजौरा ने बताया कि शुक्रवार 26 मार्च, 2021 को ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रभावशील है। डॉ. राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेंगे।

क्रमांक/1238/मार्च-383/मनोज

होलिका दहन में गौ-काष्ठ उपयोग करें

पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने होली की बधाई के साथ लोगो से की अपील 

जबलपुर, 27 मार्च 2021

पशुपालन एवं डेयरी विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए होलिका दहन में गौ-काष्ठ जलाने की अपील की है। श्री पटेल ने कहा कि होलिका दहन में बहुत बड़ी मात्रा में लकड़ी का उपयोग किया जाता है, जो पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन देश के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है। श्री पटेल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही होली मनायें।

गौ-काष्ठ उपलब्ध कराने के निर्देश

पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने विभागीय संचालक को पत्र लिखकर होलिका दहन के लिए गौ-काष्ठ उपलब्ध कराने के निर्देंश दिये है। श्री पटेल ने कहा है कि गौ-काष्ठ और कंडे जलने से वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही गौ-शालाओं को अतिरिक्त आय होने से गायों की देखभाल बेहतर ढ़ंग से हो सकेगी।

क्रमांक/1239/मार्च-384/मनोज

 अंग-भंग से प्रभावित तीनों महिलाओं को चार-चार लाख रू. की सहायता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश के 700 थानों में आरंभ होगी महिला हेल्प डेस्क
घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने ली बैठक 

जबलपुर, 27 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में मार्च माह में अंग-भंग के जघन्य अपराध से प्रभावित तीनों महिलाओं को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर घरेलू हिंसा पर कठोर कानून बनाने के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पति या परिवार के निकटतम व्यक्ति द्वारा घर की महिला पर हिंसा मूलत: विश्वास की हत्या है। जिस पर महिला की सुरक्षा और संरक्षण का दायित्व है, यदि वही आक्रांता और अत्याचारी हो जाएगा तो महिला का भरोसा किस पर रहेगा। प्रदेश में हुई हाथ काटने की घटनाएँ घोर निंदनीय है। ऐसा अत्याचार करने वाले व्यक्ति समझ लें कि सरकार हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठी रहेगी। कठोरतम सजा के लिए कड़े प्रावधान किए जाएंगे और पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए भी हर संभव व्यवस्था की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव विधि श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री अशोक शाह उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घरेलू हिंसा में महिला के अंग-भंग की स्थिति में अधिक कठोर दंड का प्रावधान किया जाएगा। राज्य शासन महिलाओं के प्रति संवेदनशील है। अंग-भंग से प्रभावित महिलाओं की सहायता और क्षतिपूर्ति के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी। साथ ही घरेलू हिंसा के सामान्य प्रकरणों में त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए व्यवस्था को अधिक संवेदनशील बनाया जाएगा।

700 थानों में महिला डेस्क स्थापित होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं की सहायता के लिए प्रदेश के 700 थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। इन थानों में महिला अधिकारी पदस्थ होंगी तथा पीड़ित महिलाएँ आसानी से अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकें, इसके लिए प्रत्येक थाने का अलग मोबाइल नंबर दिया जाएगा।

क्रमांक/1240/मार्च-385/मनोज

 10 अप्रैल को रेरा की लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी

 जबलपुर, 27 मार्च 2021

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल, 2021 को किया जा रहा है। इसके अंतर्गत .प्र. भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेगी।

लोक अदालत के आयोजन के पूर्व जिन पक्षकारों का बिल्डर/अनावेदक से राजीनामा हो जाता है, उन्हें 9 अप्रैल, 2021 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक -मेल से प्राधिकरण को सूचित करना होगा। साथ ही 10 अप्रैल, 2021 को सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राधिकरण के समक्ष प्रकरण के निपटारे के लिये पक्षकारों को निष्पादन अधिकारी तथा न्याय निर्णायक अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना होगा। प्राधिकरण में बिल्डर/आवेदक, अनावेदक को उपस्थित होना आवश्यक नहीं है।

क्रमांक/1241/मार्च-386/मनोज

 तीस अप्रैल तक पुरानी गाइडलाइन से होंगी रजिस्ट्रियां

रविवार 28 मार्च को बंद रहेंगे पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय 

 जबलपुर, 27 मार्च 2021

          महानिरीक्षक पंजीयन श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2020-21 की प्रचलित बाजार मूल्य गाइडलाइन की समयावधि 30 अप्रैल, 2021 तक बढ़ाई गई है। अत: इस अवधि में कलेक्टर गाइड-लाइन पुनरीक्षित नहीं की जाएगी। प्रचलित गाइडलाइन दर अनुसार पक्षकार अचल संपत्ति के दस्तावेजों का पंजीयन करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त जिलों के पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय रविवार 28 मार्च 2021 को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

क्रमांक/1242/मार्च-387/मनोज

 मेसर्स बांगड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के चार हाइवा राजसात

खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते जब्त किये गये थे हाइवा

कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यवाही का दिया आदेश

जबलपुर, 27 मार्च, 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मेसर्स बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट कंपनी लिमिटेड के जब्त किये गये दस चक्का वाले चार हाइवा वाहनों को शासनहित में अधिहरित कर राजसात करने का आदेश पारित किया है।

अवैध परिवहन में लिप्त जब्तशुदा वाहनों का यह मामला कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया था। जब्तशुदा चारों हाइवा वाहन वर्तमान में बरगी पुलिस थाना की अभिरक्षा में रखे गये हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिन चार जब्त हाइवा वाहनों को अधिहरित कर राजसात करने का आदेश दिया है। उनमें मेसर्स बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के मालिक के लिए अवैध खनिज परिवहन करते जब्त किया गया हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जीए 1537 तथा हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3825 और हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3831 तथा हाइवा वाहन नंबर आर.जे. 03 जी.ए. 3823 नंबर का हाइवा शामिल है। राजसात कर एक माह की अवधि के भीतर राजसात वाहन के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देशन कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को दिया है।

क्रमांक/1243/मार्च-388/मनोज

 मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर के सामने लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का संकल्प दिलाया गया

जबलपुर, 27 मार्च, 2021

मुख्यमंत्री के आव्हान पर कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए समाज में जन जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर एंव नियंत्रक सिविल डिफेंस कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में शुरू मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत आज शनिवार को प्रात: 11:00 बजे कलेक्टे्रट कार्यालय के परिसर के सामने 2 मिनट का सायरन बजाकर लोगों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। आम जनों ने जिन्होंने मास्क नहीं लगाया गया, उनको नि:शुल्क मास्क प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग एवं  क्रिस्टोफर ई आर सहित कई वॉलेन्टियर मौजूद थे।

क्रमांक/1244/मार्च-389/मनोज

 समर्थन मूल्य पर चना, सरसों और मसूर की खरीदी शुरू.

जिले में दस खरीदी केंद्र स्थापित.

पहले दिन तीन किसानों ने बेची अपनी उपज

जबलपुर, 27 मार्च, 2021

जबलपुर जिले में आज शनिवार 27 मार्च से चना, सरसों और मसूर का समर्थन मूल्य पर उपार्जन शुरू हो गया है । किसानों से समर्थन मूल्य पर इन फसलों के उपार्जन के लिये जिले में दस खरीदी केंद्र बनाये गए हैं । आज पहले दिन तीन केंद्रों लखनपुर, तलाड और सहजपुर पर तीन किसानों द्वारा 10 क्विंटल 90 किलो चने का विक्रय किया गया है ।

           उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ एस के निगम ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, सरसों और मसूर का उपार्जन 15 मई तक किया जायेगा । उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के मद्देनजर जिले में बनाये गये दस खरीदी केंद्रों में लखनपुर, तलाड, सहजपुर, सरौंद, कुंडम, लुहारी और कृषि उपज मंडी सिहोरा एवं कृषि उपज मंडी जबलपुर शामिल हैं । इनमें सहजपुर और लखनपुर में दो-दो खरीदी केंद्र बनाये गये हैं । जिले में चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये विपणन संघ को एजेंसी नियुक्त किया गया है ।

           डॉ निगम ने बताया कि शासन द्वारा किसानों से चना और मसूर का उपार्जन 5 हजार 100 रुपये प्रति क्विंटल तथा सरसों का उपार्जन 4 हजार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किया जा रहा है । उप संचालक किसान कल्याण ने असुविधा से बचने किसानों से एसएमएस मिलने पर ही अपनी उपज खरीदी केंद्रों पर लेकर आने का आग्रह किया है ।

क्रमांक/1245/मार्च-390/जैन

 डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता

में छात्र अब घर बैठे ही शामिल हो सकेंगे

जबलपुर, 27 मार्च, 2021

भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पत्र लेखन का विषय कोविड-19 के साथ हमारे अनुभव पर आधारित है। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष आयु तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपए और 5 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 50 हजार रुपये, 25 हजार रुपए और 10 हजार रुपये तथा एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम 03 प्रविष्टियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। साथ ही वैश्विक डाक संघ द्वारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार भी प्रदाय किए जायेंगे। स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय बर्न, स्विट्जरलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के विवेकाधिकार पर निश्चित किया जायेगा। पत्र लेखन ए-4 साईज के पेज पर शब्द सीमा लगभग 800 निर्धारित की गई है, साथ ही विगत कक्षा की अंकसूची, पत्र केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से चंद्रेश कुमार जैन सहायक निदेशक व्यवसाय विकास कार्यालय मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल, डाक भवन भोपाल 462012 के पते पर 6 अप्रैल 2021 के पहले प्रेषित करना अनिवार्य है।

क्रमांक/1246/मार्च-391/मनोज