NEWS -27-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया प्राथमिक

स्वाथ्य केन्द्र कटंगी में टेलीमेडिसन मशीन का वर्चुअल लोकार्पण

स्वच्छता के लिये जबलपुर का सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय प्रदेश में प्रथम,

रानी दुर्गावती सिविल अस्पताल को मिला निरंतर उत्कृष्टता पुरस्कार

जबलपुर, 27 मार्च 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार की श्रृंखला में विकासखंड पाटन के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में टेलीमेडिसन मशीन का वर्चुअल लोकार्पण किया।

भोपाल के मिंटो हाल से अपने वर्चुअल संबोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमे शासकीय अस्पतालों की सेवाओं और स्वच्छता को निरंतर बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में यह धारणा बनें कि शासकीय अस्पताल में यदि जगह नहीं मिलेगी तो ही हम प्रायवेट अस्पताल में जायेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थायें प्रदेश की जनता की पहली प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के 550 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ टेली मेडिसिन सेवा और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय इन्टीग्रेटेड कमांड सेंटर “सुमन” का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का कहर अभी घटा नहीं है। मास्क उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अनावश्यक भीड़ से बचना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में प्रदेशवासियों से सहयोग और सभी सावधानियों का पालन करने की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कायाकल्प अवार्ड वर्ष 2020-21 प्रदान किये। स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छ वातावरण विकसित करने के लिए वर्ष 2015 से कायाकल्प अभियान की शुरूआत की गई है। पचास‍ लाख रूपये का प्रथम अवार्ड सेठ गोविंद दास जिला चिकित्सालय जबलपुर को, बीस लाख रूपये का द्वितीय अवार्ड जेपी अस्पताल भोपाल को, दस लाख रूपये का तृतीय अवार्ड जिला चिकित्सालय विदिशा, निरंतर उत्कृष्टता पुरस्कार जिला चिकित्सालय सिवनी और फास्टेस्ट इम्प्रूविंग पुरस्कार जिला चिकित्सालय नीमच को प्रदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर प्रथम पुरस्कार इछावर जिला सीहोर, द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से रामनगर जिला सतना तथा पाटन जिला जबलपुर और निरंतर उत्कृष्टता पुरस्कार रानी दुर्गावती सिविल अस्पताल जबलपुर को प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिस्पर्धा के भाव के परिणाम स्वरूप जिला चिकित्सालयों में बेहतर होती सेवाओं और स्वच्छता की सराहना की।

सेठ गोविंद दास विक्टोरिया चिकित्सालय के नाम से विक्टोरिया विदा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर के सेठ गोविंद दास विक्टोरिया चिकित्सालय का नाम सेठ गोविंद दास जिला चिकित्सालय करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमें गुलामी के प्रतीकों को विदा करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कटंगी के अनुपम से की बात

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी जिला जबलपुर में आरंभ हुई टेली मेडिसिन सुविधा से लाभ पा रहे मरीज श्री अनुपम जैन से बात की। श्री जैन ने कहा कि इस सुविधा से अब बार- बार जबलपुर जाने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कटंगी में पदस्थ डॉक्टर सिंघई से भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को राजधानी भोपाल के मिन्टो हॉल में कायाकल्प 2020-21 के लिए डॉ. आदर्श विश्नोई, खंड चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कार दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री शिव पटेल, नगर अध्यक्ष गोले अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, पाटन तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, कटंगी नायब तहसीलदार आकाश दीप नामदेव, डॉ. अमिता जैन, जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुमार कुरील, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुभाष शुक्ला एवं विश फाउंडेशन बरूणेश मिश्रा, समस्त स्टाफ की गरिमायी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। टेलीमेडिसन से आमजनों को चिकित्सा विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श मिल सकेगा।

कार्यक्रम में सुचारू प्रबंधन हेतु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मयंक सिंघई, बी.पी.एम. श्री राकेश वर्मा, बी.सी.एम. श्री शिवकांत उपाध्याय, श्री नितेश राठौर, श्री आशीष भालाधरे, श्री शनि सराफ एवं श्री राकेश ठाकुर उपस्थित रहे।

क्रमांक/1247/मार्च-392/मनोज

 

लोक अदालत में प्रदेश के 25 जिलों में 966 प्रकरण निराकृत

तीन करोड़ 56 लाख रूपये से अधिक के अवार्ड पारित

जबलपुर, 27 मार्च 2021

          उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक के निर्देशन एवं कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शनिवार 27 मार्च को समस्त जिला न्यायालयों में स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया। कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद सभी न्यायाधीशगण कर्मचारीगण तथा पक्षकारगण को संक्रमण से सुरक्षा हेतु समस्त बातों का ध्यान रखते हुये प्रदेश के समस्त जिला न्यायालयों में स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत आयोजित की गई। लगभग 25 जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा रैफर किये गये कुल 2528 प्रकरणों में से कुल 966 लंबित प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया। जिसमें राशि तीन करोड़ 56 लाख 14 हजार 661 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।

क्रमांक/1248/मार्च-393/मनोज

 

 

स्वस्थ होने पर 92 व्यक्ति डिस्चार्ज,

172 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 27 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार सत्ताईस मार्च को 92 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1852 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 172 नये मरीज सामने आये हैं कोरोना से आज स्वस्थ हुये 92 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 194 हो गई है और रिकवरी रेट 92.75 प्रतिशत हो गया है कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 172 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार 537 हो गई है पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 260 हो गई है जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1083 हो गये हैं कोरोना की जांच हेतु आज  1790 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं

क्रमांक/1249/मार्च-394/जैन

 

घर पर ही मनाये होली का त्यौहार: मुख्यमंत्री श्री चौहान

जबलपुर, 27 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों से होली का त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम प्रतिवर्ष पूरे त्यौहार उल्लास के साथ मनाते हैं। इस समय मानवता के समक्ष कोरोना का संकट विद्यमान है। बीता एक वर्ष बहुत कठिनाइयों से भरा रहा। हम सुखद स्थिति में रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने फिर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों के सभी नागरिकों को होली की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए आग्रह किया है कि इस बार हमारा संकल्प 'मेरी होली-मेरे घर' है। सिर्फ पारिवारिक स्तर पर त्यौहार मनाएँ। ज्यादा संख्या में एक स्थान पर लोगों के एकत्र होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जायेगा। इस खतरे को बढ़ाने का अनुचित कार्य हम करें। यह सभी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि त्यौहार सादगी से मनाएं।

कोरोना का संक्रमण फैले इसके लिए सभी लोग होली और अन्य त्यौहार घर पर ही रहकर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाए। जिन जिलों में कोरोना के बीस से अधिक प्रकरण हैं वहाँ होलिका दहन प्रतीकात्मक रूप से ही हो, यह सबको सुनिश्चित करना है। कही भी भीड़-भाड़ नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। खुद की, समाज की, राज्य की और देश की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बचाव के लिए हम सावधानियाँ बरतें, यह बहुत आवश्यक है। सभी लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को साफ रखें, सेनेटाइज करते रहें तथा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क आपको संक्रमित होने से बचाता है, सोशल डिस्टेंसिंग से आप कोरोना के कैरियर नहीं बनते, सैनिटाइजर कोरोना वायरस को मारता है। वैक्सीनेशन से कोरोना के विरुद्ध आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है। अतः कोरोना से बचने के लिए इन सभी सावधानियों का आवश्यक रूप से पालन करें।

क्रमांक/1250/मार्च-395/मनोज

 

वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का प्रभावी तरीका : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रकरण बढ़ रहे हैं परंतु घबराने की ज़रूरत नहीं, निःशुल्क टैस्टिंग एवं इलाज की पूरी व्यवस्था है
सभी जिलों में बेड्स की पर्याप्त उपलब्धता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

जबलपुर, 27 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं, परंतु घबराने की ज़रूरत नहीं है। सभी जिलों में निःशुल्क टेस्टिंग, इलाज एवं बेड्स की पर्याप्त उपलब्धता है। शासकीय अस्पतालों, अनुबंधित निजी अस्पतालों एवं आयुष्मान योजना में, चिन्हित अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क इलाज़ किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के लिए भी फीस की सीमा निर्धारित की गई है, इससे अधिक फीस में नहीं ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का प्रभावी तरीका है। अभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को एवं 45 से अधिक उम्र वालों को, जिन्हें कोमोरबिडिटी हो, टीका लगाया जा रहा है। आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को भी टीके लगाए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। अभी तक प्रदेश में 31 लाख व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा उपस्थित थे।

5961 सामान्य एवं 8184 ऑक्सिजन बेड्स

प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना के इलाज़ के लिए 5961 सामान्य एवं 8184 ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध हैं। अभी 18 प्रतिशत (1092) सामान्य बेड्स एवं 29 प्रतिशत (2369) ऑक्सीजन बेड्स भरे हैं। 82 प्रतिशत सामान्य बेड तथा 71 प्रतिशत ऑक्सीजन बेड खाली हैं।

बिना भीड़ किए परंपराएं निभाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह आवश्यक है कि होली आदि उत्सव सभी लोग अपने परिवार के साथ घर पर ही मनाएँ। बिना भीड़ किए परंपराएँ एवं रस्में निभाएं, परंतु इसके लिए स्थानीय प्रशासन से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर लें।

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना एवं ओपन जेल

बैठक में कोरोना की ज़िले वार समीक्षा में बताया गया कि मास्क नहीं पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने पर जुर्माना एवं ओपन जेल की कार्रवाई की जा रही है।

 प्रदेश में 12 हजार 995 एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना के कुल 12995 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना संक्रमण में प्रदेश 6 वें स्थान पर है। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.6 प्रतिशत है।

15 ज़िलों में 20 से अधिक प्रकरण आए

प्रदेश के 15 ज़िलों में 20 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 619, भोपाल में 460, जबलपुर में 159, उज्जैन में 85, रतलाम में 76, ग्वालियर में 67, विदिशा में 58, बैतूल में 56, खरगोन में 39, छिंदवाड़ा में 36, सागर में 32, नरसिंहपुर में 26, देवास में 25, शहडोल में 25 तथा बुरहानपुर में 22 नए प्रकरण आए हैं। छिंदवाड़ा में चिकित्सा विशेषज्ञों का दल भेजे जाने के निर्देश दिए गए।

कमांड एन्ड कंट्रोल सेन्टर निरंतर कार्य करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में कमांड एन्ड कंट्रोल सेन्टर निरंतर कार्य करें तथा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मॉनिटरिंग करें। आवश्यकता होने पर तुरंत मरीजों को अस्पताल में शिफ़्ट किया जाए।

क्रमांक/1251/मार्च-396/मनोज

 

मई माह में प्रारंभ होंगी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी जानकारी 

जबलपुर, 27 मार्च 2021

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएँ अब मई माह में प्रारंभ होंगी। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं नियमित एवं स्वास्थायी परीक्षार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में आयोजित होंगी। मंत्री डॉ. यादव ने जनसम्पर्क संचालनालय के सभागार में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ ओपन बुक पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केन्द्र में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोरोना के इस कठिन काल में मध्यप्रदेश पहला राज्य होगी जिसने परीक्षाओं का यह कार्यक्रम घोषित किया है। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लगभग 18 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। ऑफलाइन परीक्षाएं कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराई जायेंगी।

स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे। वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालयों में 665 परीक्षा केन्द्र के साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिये विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठेंगे। गृह विभाग स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को निर्देश जारी किये गये हैं।

क्रमांक/1252/मार्च-397/मनोज