NEWS 04-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कलेक्टर ने दिया अवैध रूप से संग्रहित 6 हजार 585 लीटर नीले

केरोसिन को राजसात करने का आदेश

जबलपुर, 04 मार्च 2021

      कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत एक प्रकरण में अवैध रूप से संग्रहित कर रखे गये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 6 हजार 585 लीटर नीले केरोसिन को राजसात करने के आदेश दिये है। अवैध रूप संग्रहित किये गये नीले केरोसिन का यह मामला 22 दिसम्बर 2020 को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा महाराणा प्रताप वार्ड स्थित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316331 के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया था। पूजा प्राथमिक भण्डार द्वारा संचालित इस उचित मूल्य दुकान के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन में 2 हजार 414.3 लीटर नीले केरोसिन का स्टॉक दर्ज था। जबकि भौतिक सत्यापन में इस दुकान पर 9 हजार लीटर केरोसिन पाया गया था।

उचित दुकान द्वारा उपभोक्ताओं में वितरित न करके निजी लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से संग्रहित किये गये इस 6 हजार 585 लीटर केरोसिन को कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सभी पक्षों को सुनवाई को मौका दिये जाने के बाद इस मामले में आदेश जारी कर अवैध रूप से संग्रहित पाये जाने पर जप्त किये गये 6 हजार 585 लीटर नीले केरोसिन को राजसात करने के आदेश दिये है। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक राजसात करने के बाद इस केरोसिन का उचित मूल्य दुकानों के माध्यम में उपभोक्ताओं के वितरण करने के निर्देश भी जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिये है।

क्रमांक/900/मार्च-45/जैन

 

आबकारी विभाग ने बरामद की 1.72 हजार रुपये की मदिरा

जबलपुर, 04 मार्च 2021

आबकारी विभाग के अमले ने आज गुरुवार को  शराब के अवैध संग्रहण की सूचना पर कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर में दबिश देकर मोहित उर्फ शनि चक्रवर्ती के रिहायशी मकान से 29 पेटी में भरी 1450 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 02 पेटी में भरी 100 पाव विदेशी मदिरा गोआ व्हिस्की कुल 279 बल्क लीटर मदिरा बरामद की है।

आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर  आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जबलपुर के न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है

आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार कार्यवाही में बरामद की गई मदिरा की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 72 हजार रुपये है कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक रविशंकर यादव, आबकारी आरक्षक अनुराग शर्मा, रमेश इनवाती तथा नगर सैनिक उपस्थित रहे।

क्रमांक/901/मार्च-46/जैन

 

पाटन में रोजगार मेला आज

जबलपुर, 04 मार्च 2021

ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में  जिले के पांच जनपद पंचायतों में रोजगार मेला के आयोजन की तिथि व स्थल निर्धारित कर दिया गया है।

जनपद पंचायत पाटन में रोजगार मेला 5 मार्च को, जनपद पंचायत कुण्डम में 6 मार्च को तथा जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम पंचायत सालीवाड़ा गौर में 8 मार्च को रोजगार मेला आयोजित होगा। जबकि जनपद पंचायत मझौली में रोजगार मेला 9 मार्च को तथा जनपद पंचायत पनागर में रोजगार मेला 10 मार्च को लगेगा।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा डायरेक्ट सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव सहित बीमा अभिकर्ता आदि पद पर साक्षात्कार लेकर चयन किया जायेगा।

क्रमांक//902 मार्च-47/मनोज

 

               संभागायुक्त ने ग्वारीघाट पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

जबलपुर, 04 मार्च 2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के दौरान शनिवार 6 मार्च की शाम को मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होने के कार्यक्रम के मद्देनजर आरती स्थल उमाघाट ग्वारीघाट में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं।

संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर और आईजी भगवत सिंह चौहान ने भी आज शाम उमाघाट पहुंचकर यहां की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, एसडीएम गोरखपुर मणीन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोविड-19 के दिशा-निर्देश के तहत ऐहतियातन आरती में शामिल होने वाले सभी आचार्यों एवं पुरोहितों का कोविड टेस्ट किया गया है।

क्रमांक//903 मार्च-48/मनोज

कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 व्यक्ति डिस्चार्ज

21 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

                                                        जबलपुर, 04 मार्च 2021                         

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार चार मार्च को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 557 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 21 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 20 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 343 हो गई है और रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 21 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 730 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 135 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 920 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक//904 मार्च-49/मनोज