NEWS -27-03-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

पाटन में 5 दुकानें सील 87 लोगों से 8 हजार 700 का जुर्माना वसूल

जबलपुर, 27 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज शनिवार को पाटन में राजस्व एवं नगर परिषद के अमले ने 87 व्यक्तियों एवं दुकानदारों से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर  8 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूल किया तथा 5 दुकानों को सील किया गया।

क्रमांक/1253/मार्च-398/जैन

 

कलेक्टर श्री शर्मा ने कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 27 मार्च 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज दमोहनाका के पास स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर कोरोना के रोकथाम उसके नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यों को देखा ।इस दौरान उन्होंने इस कार्य मे आवश्यक सुधार के लिये  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिये इंचार्ज बनाये।किस डॉक्टर की कहाँ ड्यूटी है यह स्पष्ट हो। सैंपलिंग के डेटा भी सही प्रदर्शित हो।फीवर क्लीनिक के जो इंचार्ज चेंज हुये हैं उन्हें तथा सार्थक ऐप्प को अपडेट करें।उन्होंने कहा कि सात दिन का ब्रेकअप निकाले ताकि उस आधार पर कोविड का एनालिसिस किया जा सके।

इस दौरान इनकमिंग कॉल्स,कम्प्लेंट्स,पॉजिटिव केस की मॉनिटरिंग कर कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग ठीक से कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि फीवर क्लीनिक में रेगुलर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाये। सही जानकारी के आधार पर ही कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग हो सकता है। गलत जानकारी देने वालो पर कार्यवाही करें।इसमें प्राइवेट लैब वाले जो सही जानकारी नही देते उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें। श्री शर्मा ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिये फिजिकल वेरिफिकेशन करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग या कोविड पॉजिटिव की संपूर्ण जानकारी आरआरटी  टीम को भी दे क्योंकि यह टीम फील्ड में है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिस वार्ड से ज्यादा कोविड पॉजिटिव रहे हैं वहाँ सैम्पलिंग बढ़ाये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री ऋषभ जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1254/मार्च-399/उइके

 


 

धरमपुरा में आग लगने से फसल को हुए नुकसान के लिए

पीडि़त किसान को दो दिन में 12 हजार रुपये की राहत स्वीकृत

जबलपुर, 27 मार्च, 2021

सिहोरा तहसील के ग्राम धरमपुरा में किसान प्रदीप पटेल के खेत में आग लगने से फसल को हुए नुकसान के लिए राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 12 हजार रुपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है। तहसीलदार सिहोरा चौरसिया के मुताबिक कृषक प्रदीप पटैल के खेत में 24 मार्च को अचानक लगी आग के कारण एक एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर फसल को हुए नुकसान का आंकलन हलका पटवारी से कराया गया था।

क्रमांक/1255/मार्च-400/जैन