NEWS -15-03-2021-D

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

नगर निगम की पूर्व अध्यक्ष ने लगवाया कोरोना का टीका

जबलपुर, 15 मार्च 2021

कोरोना वेक्सीनेशन अभियान के एक मार्च से शुरू हुये दूसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों को टीका लगाने आज सोमवार से जबलपुर में शासकीय एवं निजी अस्पतालों सहित टीकाकरण केंद्रों (सेशन साइट) की संख्या बढाकर 50 कर दी गई है ऐसा टीका लगवाने नागरिकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये किया गया है आम नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाने प्रेरित करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों द्वारा भी वेक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवाया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर निगम जबलपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक ने शासकीय अस्पताल रांझी जाकर कोरोना का टीका लगवाया

क्रमांक/1054/मार्च-199/जैन

 

आयुष्मान शिविर से अनुपस्थित रहने पर कामन सर्विस सेंटर के संचालक और ऑपरेटर को नोटिस जारी

जबलपुर, 15 मार्च 2021

          जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना ने नागिरकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने आज सोमवार को आयोजित किये गये शिविरों से अनुपस्थित रहने पर छह कामन सर्विस सेंटर के संचालकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। सीईओ ने इन कामन सर्विस सेंटर के संचालको को कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिन के भीतर देने के निर्देश दिये है तथा तय समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनका पंजीयन निरस्त करने की चेतावनी दी है।

          ज्ञात हो कि आज सोमवार 15 मार्च को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये लगाये गये शिविरों में से पाटन विकासखण्ड के ग्राम बेनीखेड़ा, भरतरी, छेड़ी बरोदा एवं भिडकी, मझौली विकासखण्ड के ग्राम बरही तथा कुण्डम विकासखण्ड के ग्राम भुंवारा के शिविर में कामन सर्विस सेंटर के कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी अनुपस्थित थे।

क्रमांक/1055/मार्च-200/जैन