NEWS -15-03-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कोरोना से सुरक्षा में न करें ढिलाई

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने नागरिकों से की अपील

जबलपुर, 15 मार्च 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए जिले के सभी नागरिकों से हर जरूरी एहतियात बरतने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस समय थोड़ी सी भी चूक घातक हो सकती है और कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। श्री शर्मा ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए न केवल खुद सावधानी बरतने बल्कि अपने परिवार के सभी सदस्यों खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चों और बीमार व्यक्तियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह भी किया है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने व्यक्तिगत तौर पर भी अपील जारी कर नागरिकों से सभी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने अपनी इस अपील में कहा कि- ''तमाम सावधानियां बरतने के पश्चात भी थोड़ी सी चूक से व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता है ऐसा मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। अत:  मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि  कोरोना के नियमो का बिना किसी चूक के पालन करे। मास्क अनिवार्य है लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें, भीड़ का हिस्सा ना बनें,  हाथ सैनिटाइज करते रहें। करोना अभी खत्म नहीं हुआ है जब तक की पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हो जाता है। टीके के दो डोज़ लगाने और उसके बाद 15 दिन पूर्ण न हो जाये तब तक मास्क ही वैक्सीन का कार्य करेगी । अत: कोरोना के बेसिक नियमों का पालन करें तथा प्रशासन को सहयोग करें।''

क्रमांक/1051/मार्च-196/जैन

 

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते रेलवे स्टेशन और विमानतल पर स्क्रीनिंग शुरू

अपर कलेक्टर ने की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

जबलपुर, 15 मार्च 2021

जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई एहतियाती कदम उठायें हैं। प्रशासन द्वारा न केवल दमोहनाका स्थित कोरोना कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर को सुदृढ़ किया जा रहा है, बल्कि डुमना विमानतल और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग पुन: शुरू कर दी गई है।

अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक नागपुर और महाराष्ट्र से जबलपुर आने वाले हर व्यक्ति को सात दिन तक घर में ही क्वारंटीन किया जायेगा। श्री दीक्षित ने जिले के सभी नागरिकों से कोरोना के संक्रमण से खुद की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सतर्कता बरतने और सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, भीड़ का हिस्सा न बनने, हाथों को बार-बार साबुन से धोने अथवा सेनिटाइज करते रहने का आग्रह भी किया है।

अपर कलेक्टर श्री दीक्षित ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम को पुन: सक्रिय किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति कोरोना संबंधी पूछताछ के लिए इस कंट्रोल रूम में फोन नंबर 0761-2637500 से 0761-2637505 तक पर सीधे संपर्क कर सकता है। उन्होंने नागरिकों से कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई देने पर निकट के फीवर क्लीनिक जाकर अपना परीक्षण कराने और जरूरत पडऩे पर सेम्पल कराने का अनुरोध किया है अपर कलेक्टर ने कहा कि नागपुर और महाराष्ट्र से आये व्यक्तियों को भी सर्दी, खांसी और बुखार के आने पर निकट के फीवर क्लीनिक जाकर अपना परीक्षण करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि फीवर क्लीनिक में स्वास्थ्य परीक्षण और सेम्पल की जांच नि:शुल्क रहेगी।

क्रमांक/1052/मार्च-197/जैन

 

औषध पादप क्षेत्र हित धारक सह क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आज

जबलपुर, 15 मार्च 2021

राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय सह सुविधा केन्द्र, मध्य क्षेत्र जबलपुर तथा अशासकीय संस्था सॉलिडेरिडाड नई दिल्ली के भोपाल स्थित क्षेत्रीय विशेषज्ञता केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से राज्य वन अनुसंधान संस्थान, पोलीपाथर के कामता प्रसाद सागरीय सभागृह में 16 मार्च को प्रात 10.30 बजे से एक दिवसीय औषध पादप क्षेत्र हितधारक-सह-क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिनमें औषधीय पौधों की खेती करने वाले कृषक, संग्राहक, फार्मर-प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन्स, व्यापारी, प्रसंस्करणकर्ता, औषधि निर्माता, निर्यातक, अनुसंधानकर्ता, अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न शासकीय विबागों के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे। यह सम्मेलन हाईब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागी वास्तविक रूप से सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर अथवा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आभासी रूप से जुड़कर भाग ले सकते हैं।

इस सम्मेलन में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, नई दिल्ली के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. जे.एल.एन. शास्त्री मुख्य अतिथि होंगे। श्री शास्त्री लम्बे समय तक औषधि उद्योग से जुड़े रहे हैं तथा देश के लब्धप्रतिष्ठ औषध पादप विज्ञानी हैं। अन्य विशिष्ट अतिथियों में मप्र राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक, श्री एसएस राजपूत, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के संचालक डॉ. अभय कुमार पाटिल, आयुक्त सह-संचालक उद्यानिकी मप्र मनोज कुमार अग्रवाल, उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर के निदेशक, डॉ. जी राजेश्वर, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्याल, जबलपुर के वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आर. वाजपेयी, एमएफपी पार्क, बरखेड़ा पठानी, भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक जैन एवं जबलपुर वन वृत्त के प्रभारी आरडी महाला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में पूर्वान्ह में उद्घाटन सत्र के पश्चात तकनीकी सत्र आयोजित है जिसमें औषधीय पौधों के विनाश विहीन व संवहनीय संग्रहण, उत्तम कृषि तकनीकी, विदोहनोत्तर प्रबंधन, मूल्य संवर्धन, प्रमाणीकरण, विपणन इत्यादि विषयों पर विषय विशेषज्ञों के प्रस्तुतीकरण व परिचर्चा होगी। अपरान्ह में औषध पादपों के क्रेताओं व विक्रेताओं का सम्मेलन होगा जिसमें क्रेताओं (व्यापारियों, औषधि निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों, निर्यातकों) तथा विक्रेताओं (औषध पादप उत्पादक कृषकों, फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन्स, संग्राहक समूहों के प्रतिनिधियों) के मध्य क्रय-विक्रय हेतु सहमति ज्ञापन (एमओयू) अनुबंध निष्पादित किये जा सकते हैं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य औषध पादप क्षेत्र के संर्वागीण विकास हेतु इस क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न हितधारकों को परस्पर बातचीत व संपर्क का एक प्रभावी माध्यम उपलब्ध कराना है।

क्रमांक/1053/मार्च-198/जैन