NEWS -15-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

पात्र हितग्राहियों को स्ट्रीट वेंडर योजना से लाभांवित करें – एडीएम श्री दीक्षित

जबलपुर, 15 मार्च 2021

            अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं श्री अनूप सिंह ने आज समय सीमा की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में की ।

इस दौरान उन्होंने विभागवार एक – एक लंबित पत्रों की समीक्षा कर कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण शीघ्र करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों को प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्ण तरीके से निराकरण करे।

          श्री दीक्षित ने कहा कि 300 दिनों से अधिक के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में उन्होंने निर्देश दिये कि जिन-जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। वे सुबह से निकले और स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता दे। कोविड के बढ़ते प्रकरणों पर उन्होंने कहा कि यह सभी के लिये आवश्यक है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाये, सेनेटाइजर का उपयोग करे, सोशल डिस्टेंसिंग रखे। साथ ही महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के पहचान कर उन्हे होम आइसोलेशन सुनिश्चित कराये। बैठक में स्ट्रीट वेंडर योजना पर चर्चा कर इसके प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुये कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभांवित करें। इस दौरान सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1043/मार्च-188/उइके

 

 

जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक 17 को

जबलपुर, 15 मार्च 2021

जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक 17 मार्च को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में 15 वें वित्त आयोग के प्रस्ताव का अनुमोदन, आनंदोत्सव की  राशि 23 लाख पर चर्चा, राज्य वित्त एवं 14 वें वित्त की ब्याज की राशि कितनी है उस पर चर्चा होगी। साथ ही अन्य विषयों पर भी प्रशासकीय समिति की अनुमति से चर्चा होगी।

क्रमांक/1044/मार्च-189/मनोज

 

 

 

 

 

 

मरम्मत कार्य के लिए बरगी बांयी तट मुख्य नहर और पाटन शाखा नहर बंद

जबलपुर, 15 मार्च 2021

रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना की बरगी बांयी तट मुख्य नहर एवं पाटन शाखा नहर में आवश्यक मरम्मत कार्यों के मद्देनजर नहर को सोमवार 15 मार्च से बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में मुख्य अभियंता बीएस धुर्वे ने बताया कि वर्तमान में रबी सिंचाई वर्ष 2020-21 पूर्ण हो चुकी है तथा आगामी ग्रीष्मकालीन एवं खरीफ सिंचाई हेतु नहर में पानी छोडऩे के पूर्व नहर की लाइनिंग एवं स्ट्रक्चर के सुधार कार्य हेतु करीब एक माह तक के लिए नहर को पूर्णत: बंद किया जाना आवश्यक है।

रानी अवंतीबाई परियोजना के मुख्य अभियंता ने बताया कि वर्तमान स्थिति में नहर के सुधार कार्य कराये जाने का निर्णय परियोजना के अधिकारियों द्वारा लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बांयी तट मुख्य नहर से रबी सिंचाई, ग्रीष्म कालीन एवं खरीफ सिंचाई की फसलों के लिए सिंचाई हेतु निरंतर पानी के संचालन के कारण नहरों के सुधार कार्य हेतु समय का अभाव रहता है। इसलिए वर्तमान स्थिति में नहर का मरम्मत कार्य कराने का निर्णय लिया गया है। नहर का यह मरम्मत एवं सुधार कार्य जबलपुर व नरसिंहपुर जिले में विस्तारित बांयी तट नहर की शाखाओं में किया जायेगा।

क्रमांक/1045/मार्च-190/मनोज