NEWS -01-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

      रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों की सूची पर दावा-आपत्ति 15 तक आमंत्रित

जबलपुर, 01 मार्च 2021

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की आगामी आमसभा हेतु रेडक्रॉस सोसायटी के समस्त आजीवन सदस्यों की अद्यतन सूची रेडक्रॉस कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सभी आजीवन सदस्य सूची का अवलोकन कर 15 मार्च तक दावा-आपत्ति रेडक्रॉस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

क्रमांक/861/मार्च-06/मनोज

 आदि गुरू शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन में सनातन संस्कृति का दर्शन समाहित

जबलपुर, 01 मार्च 2021

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग एवं मप्र जन अभियान परिषद के सहयोग से आयोजित 29वीं आचार्य शंकर व्याख्यानमाला का ऑनलाईन आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें व्याख्यानमाला में मनन आश्रम, भरूच के संस्थापक आचार्य स्वामी तद्रूपानंद सरस्वती का स्थितप्रज्ञ दर्शन विषय पर रविवार को सुबह 09 बजे फेसबुक एवं यूटयूब के माध्यम से प्रबोधन प्रसारण हुआ।

स्वामी जी ने कहा कि दो महाकाव्य और चार महावाक्य में सम्पूर्ण सनातन संस्कृति का दर्शन परिलक्षित होता है। इसकी व्याख्या करते हुए स्वामी ने स्पष्ट किया कि दर्शन का अर्थ होता है जानना, न कि देखना। स्वामीजी ने कहा कि भगवत गीता के कृष्णार्जुन संवाद में स्थितप्रज्ञ की परिभाषा दी गई है। अर्जुन श्री कृष्ण से स्थितप्रज्ञ व्यक्ति के लक्षण पूछते हैं, जिसका उत्तर देते हुए भगवान कहते हैं कि जब साधक समस्त वासनाओं का त्याग कर देता है और अपने से अपने में संतुष्ट रहता है, तब वह स्थितप्रज्ञ कहा जाता है। स्वामीजी ने बताया कि अनासक्ति और इच्छाओं के त्याग के द्वारा ही मनुष्य दुखों के बंधन से और अज्ञान से मुक्त हो पाता है। ऐसी स्थिति में ही उसे आत्म-स्वरूप को जानने की जिज्ञासा प्रबल होती है। इसके लिए श्रवण, मनन और निदिध्यासन का मार्ग अपनाना चाहिए। जिसने ज्ञानाग्नि में अपनी इच्छाओं को भस्म कर दिया है तथा जो आत्म-स्वरूप में स्थित है, वही स्थितप्रज्ञ है।

प्रबोधनकर्ता स्वामी तद्रूपानंद सरस्वती मनन आश्रम, भरूच के संस्थापक आचार्य हैं उपनिषद, ब्रहमसूत्र, श्रीमदभगवत गीता एवं आचार्य शंकर रचित प्रकरण ग्रन्थों पर स्वामीजी की टीका अंग्रेज़ी, हिन्दी, गुजराती एवं मराठी भाषा में उपलब्ध है। स्वामीजी ने देश-विदेश में अनेक ज्ञानयज्ञ एवं वेदान्त शिविरों के माध्यम से वेदान्त का प्रचार-प्रसार किया है।

आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास द्वारा आदिगुरु शंकराचार्य और अद्वैत वेदान्त दर्शन के लोकव्यापीकरण के लिए प्रतिमाह आदि गुरू शंकराचार्य के अद्वेवत दर्शन पर आधारित अलग-अलग विषयों पर इस व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाता है। व्याख्यान माला को और अधिक लोकव्यापी बनाने तथा आदि गुरु शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मप्र जन अभियान परिषद को सहयोगी संस्था बनाया गया है इस परिपेक्ष्य में जन अभियान परिषद जबलपुर द्वारा पूर्व में गठित प्रस्फुटन समितियों, सामुदायिक विकास क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्रो, स्वैच्छिक संगठनों बौधिक जनों तथा बड़ी संख्या में आम जन को ऑनलाइन व्याख्यान माला में भागीदार करवाया गया।

क्रमांक/862/मार्च-07/मनोज


आयुक्त नि:शक्तजन ने लगवाया टीका

लोगों से भ्रांतियों में न आने की अपील 

जबलपुर, 01 मार्च 2021

कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ एक मार्च को हुआ। आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक ने जबलपुर के जिला चिकित्सालय में कोविड टीका लगवाया। आयुक्त श्री रजक को हाइपरटेंसन कोमोरबिटीज है। श्री रजक ने कहा कि नागरिक टीकाकरण के विरूद्ध फैलाई जा रही किसी भी भ्रांति में न आएं और आगे बढ़कर अपनी पारी आने पर अवश्य टीकाकरण करवाएं। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया, नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश वर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी विजय पाण्डेय उपस्थित थे।

क्रमांक/863/मार्च-08/मनोज

 बिजली कर्मियों से मारपीट पर होगी एफ.आई.आर 

जबलपुर, 01 मार्च 2021

बिजली के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ड्यूटी के दौरान होने वाली मारपीट/दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए हैं।

कंपनी ने कहा है कि प्राय: देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी घटनाएँ विद्युत अधिकारियों, कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं। इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरन्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि चालू रबी सीजन में िबजली आपूर्ति की विषम परिस्थिति में निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारियों, कर्मचारियों का मनोबल नीचा करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। इस संबंध में मैदानी महाप्रबंधकों, उपमहाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में विगत 5 वर्ष में कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट (घातक/अघातक) मामलों में पुलिस थाने में दर्ज, कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा करें।

क्रमांक/864/मार्च-09/मनोज

 कोविड- 19 टीकाकरण के दूसरे चरण में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने टीका लगवाया 

जबलपुर, 01 मार्च 2021

कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जयप्रकाश जिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाया। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने टीकाकरण का पहला डोज लेने का सर्टिफिकेट स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी को सौंपा।

दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु और 45 से 59 वर्ष आयु के चिन्हित गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान सोमवार एक मार्च से शुरू हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने 60 वर्ष से अधिक आयु समूह में आने पर आम व्यक्तियों की लाइन में लगकर टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन कक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। टीकाकरण का पहला डोज लेने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।

क्रमांक/865/मार्च-10/मनोज