NEWS -24-03-2021-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

प्रदेश के 7 केन्द्रीय जेलों में बंदियों हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

जबलपुर, 24 मार्च 2021

केन्द्रीय जेल में उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में आज बुधवार को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। केन्द्रीय जेल जबलपुर से ही उसी समय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर के क्षेत्राधिकार में आने वाली केन्द्रीय जेल भोपाल, सतना, रीवा, होशंगाबाद, सागर एवं नरसिंहपुर को विशेष स्वास्थ्य शिविर शुभारंभ कार्यक्रम हेतु वीडियो कांफ्रेन्सिंग के द्वारा जोड़ा गया। इन जेलों में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

            शिविर के दौरान लगभग 90 बंदियों को केन्द्रीय जेल जबलपुर में विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की गई तथा 21 चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बंदियों में से 37 एच.आई.वी. पीडित, 06 कैंसर पीडित एवं 10 टी.बी. पीडितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 71 बंदियों को कोरोना वैक्सीन का टीका भी लगाया गया। इस प्रकार कुल 704 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 604 पुरूष, 94 महिला तथा 06 बच्चे सम्मिलित है।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन के साथ-साथ विधिक सहायता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित कैदियों के लिए नियुक्त पैनल अधिवक्ताओं की ड्यूटी लगाकर उनके प्रकरण की यथास्थिति से बंदियों को अवगत कराया गया, इसके साथ ही बंदियों को आवश्यक विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की गई।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान .प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, जिला न्यायाधीश नवीन सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव शरद भामकर, अतिरिक्त सचिव डी. के. सिंह, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर के सचिव राजीव कर्महे एवं उप सचिव अरविन्द श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

क्रमांक/1187/मार्च-332/मनोज

 

गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना मेरी सरकार का लक्ष्य है : मुख्यमंत्री श्री चौहान

बड़वानी में केन्द्र और राज्य की योजनाओं के हितग्राहियों का किया सम्मान 

जबलपुर, 24 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरी सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल एवं गुण्डे, बदमाशों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूँ। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की योजना पहुँचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। गरीबों के हित के लिए बनाई गई योजनाएँ संचालित रहेगी। पिछली सरकार ने जिन योजनाओं को बंद कर दिया था, उन्हें पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को बड़वानी में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हितग्राहियों का सम्मान पुष्पहार पहनाकर एवं शाल, श्रीफल तथा भगवत गीता भेंट कर किया। कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुम्मई माता मंदिर परिसर में आम का पौधा रोपा और कन्याओं का पूजन किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिये 5 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि समर्थन मूल्य पर किसानों का एक-एक दाना खरीदा जायेगा। आगामी तीन साल में हर गरीब का पक्का मकान बनवाया जायेगा। प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में जल मिशन के तहत नल के माध्यम से घर-घर जल पहुँचाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से जाना कि गणवेश उनसे ही खरीदी जा रही है या किसी ठेकेदार से। महिलाओं ने बताया कि गणवेश की सिलाई करके वे ही वितरित कर रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि महिलाओं के समूह को आगे बढ़ाने के लिए अब 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि लॉकडाउन की परिस्थितियों से छोटे-छोटे काम धंधा करने वालों के लिए स्ट्रीट वेण्डर योजना अत्यंत कारगर सिद्ध हुई है। इस योजना को आगे भी जारी रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मास्क लगाने से 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। इसलिए सभी लोग मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से एवं सही तरीके से करे। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को टोक कर उनके मास्क को सही से लगवाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जन-भागीदारी का आव्हान किया और नागरिकों को सजग रहने की सलाह भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना के विरूद्ध संग्राम जारी है। पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर और दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। अतः सभी पात्र लोग अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवायें।

इन योजनाओं के हितग्राही हुए सम्मानित

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन, बहु-विकलांगता पेंशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार, प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन, किसान कल्याण निधि और गणवेश वितरण योजना के हितग्राहियों को सम्मानित किया।

क्रमांक/1188/मार्च-333/मनोज

 

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के स्टार खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप और चिंकी यादव ने रचा इतिहास

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में देश को दिलाए दो स्वर्ण पदक
एश्वर्य प्रताप और चिंकी यादव भविष्य के ओलम्पिक चैम्पियन : खेल मंत्री 

जबलपुर, 24 मार्च 2021

मध्यप्रदेश के खेल जगत में आज उस वक्त खुशी की लहर छा गई जब मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के स्टार खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने वर्ल्डकप में सोने पर निशाना साधा और दो स्वर्ण पदक देश को दिलाए। मध्यप्रदेश के निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन और चिंकी यादव ने 25 मीटर पिस्टल इवेन्ट में शानदार प्रदर्शन किया और देश-विदेश के नामचीन निशानेबाज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। केन्द्रीय खेल मंत्री श्री किरण रिजिजू और मध्यप्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली स्थित डॉ. कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा।

ऐसे लगाया सोने पर निशाना- दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ वल्र्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में चिंकी यादव ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला वर्ग की व्यक्तिगत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कुल 32 अंक अर्जित कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत की राही सरनोबत दूसरे और मनू भाकर तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह पुरूष वर्ग की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.5 का स्कोर करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। हंगरी के खिलाड़ी 461.6 अंकों के साथ दूसरे और डेनमार्क के खिलाड़ी 450.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

खिलाड़ियों पर हमें गर्व- खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शूटिंग अकादमी के स्टार खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप और चिंकी यादव ने विश्वकप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। खेल मंत्री ने दोनों खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि टोक्यो ओलम्पिक के लिए निशानेबाजी में भारत को कोटा दिलाने वाले दोनों खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है कि वे निशानेबाजी में किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्वकप में अपने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते देखकर मुझे अत्यंत खुशी हुई और इस एतिहासिक पल की साक्षी बनने का मुझे अवसर मिला। खेल मंत्री ने एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव तथा सभी प्रशिक्षकों को इस एतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी।

ओलम्पिक में पदक जीतने की संभावना में बढ़ोतरी- संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए यह स्वर्णिम अवसर है जब हमारे दो खिलाड़ियों चिंकी यादव और एश्वर्य प्रताप सिंह ने विश्वकप में दो स्वर्ण पदक देश को दिलाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस जीत से ओलम्पिक में मध्य प्रदेश को पदक जीतने की संभावना में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेलों के क्षेत्र में ली जा रही विशेष रूचि और उनके सक्रिय प्रयासों के परिणाम स्वरूप हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का तिरंगा फहरा रहे हैं।

खेल विभाग में खुशी की लहर- एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव द्वारा विश्वकप में एतिहासिक प्रदर्शन करने और स्वर्ण पदक जीतने पर खेल और युवा कल्याण विभाग में खुशी की लहर छा गई। इस खुशी में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के बीच मिठाई का वितरण कर यह खुशी एक-दूसरे से साझा की गई।

 खेल मंत्री के प्रोत्साहन से मिला यह मुकाम- खरगौन जिले के झिरनिया तहसील के छोटे से गाँव रतनपुर में 3 फरवरी 2001 को किसान परिवार में जन्मे एश्वर्य प्रताप सिंह वर्ष 2015 से मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षणरत है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अब तक तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक देश को दिलाएँ है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एश्वर्य प्रताप ने 11 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक अर्जित किए है। उन्होंने जूनियर वर्ल्ड कप में 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में 459.3 अंक हासिल कर नया विश्व रिकार्ड बनाया और देश को स्वर्ण पदक दिलाया था। एश्वर्य अपनी उपलब्धि का पूरा श्रेय खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को देते है जिनके प्रयासों से शूटिंग खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास की खेल सुविधाएँ और हाई परफारमेंस ट्रेनिंग मिल रही है। इसी का परिणाम है कि वे आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं। एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक सुश्री सुमा शिरूर, श्रीमती सुनीता लाखन श्री वैभव शर्मा एवं अपराजिता सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं।

चिंकी यादव की उपलब्धियाँ- टी.टी. नगर स्टेडियम में कार्यरत इलेक्ट्रिशियन श्री मेहताब सिंह की बेटी चिंकी यादव ने वर्ष 2013 में शूटिंग अकादमी में 25 मीटर पिस्टल इवेन्ट में अभ्यास प्रारंभ किया और इसी वर्ष पहला नेशनल गोल्ड मेडल टीम इवेन्ट में तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया। चिंकी यादव ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 10 पदक देश को दिलाए है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 6 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 17 पदक अर्जित किए है। चिंकी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित इस सफलता के लिए खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्ल्ड क्लास शूटिंग अकादमी के माध्यम से उन्हें उच्च स्तरीय खेल सुविधाएँ और प्रशिक्षण मिल रहा है, यहीं वजह है कि उन्हें विश्वकप में सफलता मिली है। चिंकी यादव शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री जसपाल राणा, प्रशिक्षक सुश्री ओशिन टवानी और जयवर्धन सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।

क्रमांक/1189/मार्च-334/मनोज

 

जिले के निवेश क्षेत्र एवं विकास योजना संबंधी बैठक आयोजित

कलेक्टर श्री शर्मा ने दिए अधिकारियों को निर्देश

जबलपुर, 24 मार्च, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज बुधवार को जबलपुर निवेश क्षेत्र एवं जबलपुर विकास योजना के संबंध में वर्चुअल बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न हुई।

वर्चुअल मीटिंग में जबलपुर के वर्तमान निवेश क्षेत्र की वृद्धि और विकासशील क्षेत्रों को निवेश क्षेत्र में सम्मिलित किये जाने एवं अमृत की उप योजना अंतर्गत जबलपुर विकास योजना 2035 का प्रारूप तैयार करने हेतु चर्चा की गई।

जबलपुर के नगरीय विकास एवं भविष्य में जनसंख्या वृद्धि के मद्देनजर नवीन क्षेत्रों को सम्मिलित किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गई। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश आर.के. पाण्डेय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक/1190/मार्च-335/जैन

 

''पॉक्सो एक्ट की जानकारी सर्वव्यापी हो''- रिजु बाफना

होटल कल्चुरी में आयोजित पॉक्सो एक्ट की कार्यशाला में वक्ताओं ने किया विचार व्यक्त

जबलपुर, 24 मार्च, 2021

बच्चों के लिए पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रचारात्मक अभियानों को अंतर्विभागीय समन्वय से प्रभावशाली बनाया जा सकता है। आज ऐसे ही प्रयासों की नितांत आवश्यकता है। तदाशय के विचार जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना ने व्यक्त किये।

होटल कल्चुरी में आयोजित शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिये महिला बाल विकास द्वारा आयोजित पॉक्सो एक्ट पर केन्द्रित कार्यशाला में व्यक्त किए।

जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्य सचिव ए.डी.जे. शरद भामकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 'जन्म-प्रमाण-पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र के संबंध में प्रत्येक अॅथारिटी को सजगता बरतनी चाहिए तथा इस एक्ट में अंतर्निहित प्रावधानों जैसे वैधानिक कार्यवाही प्रक्रिया और प्रभावित को सहायता प्राप्त करने हेतु सरकारी अमले को विशेष रूप से आम जनता को जानकारी देना अत्यावश्यक है।

शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने इस बात पर सहमति दी कि निकट भविष्य में महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग मिलकर बच्चों के बीच इस अधिनियम की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक स्कूल में मासिक सत्रों का प्रावधान करेंगे। कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर श्री संजय अब्राहम सहा. संचालक द्वारा भी विचार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर बचपन बचाओ अभियान के प्रतिनिधियों, प्रांतीय समन्वयक सलमान मंसूरी  तथा बबन प्रकाश ने तकनीकी सत्र में पॉक्सो एक्ट की महत्ता, प्रावधान एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी। साथ ही चाइल्ड लाइन ने लैंगिक अपराध से प्रभावित बच्चों के लिए विस्तार से जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आमंत्रित अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन गिरीश बिल्लौरे ने किया।

गुरुवार 25 मार्च को 12.00 बजे से आदिवासी विकास विभाग के अधीक्षकों (छात्रावास) के लिए पॉक्सो एक्ट अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की जायेगी। 

क्रमांक/1191/मार्च-336/मनोज