NEWS -22-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

स्वस्थ होने पर 49 व्यक्ति डिस्चार्ज

124 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 22 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार को बाइस मार्च को 49 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1648 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 124 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 49 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 869 हो गई है और रिकवरी रेट 94.78 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 124 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 798 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 253 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 676 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1810 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/1151/मार्च-296/जैन

 

पिछड़ा वर्ग के बालक एवं कन्याओं के लिये छात्रावास सुविधा

जबलपुर में 500 सीटर पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास का कार्य प्रगति पर 

जबलपुर, 22 मार्च 2021

प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के बालक एवं कन्याओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से छात्रावास संचालित किये जा रहे है। पिछड़ा वर्ग के बालकों के लिये प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास संचालित किये जा रहे है।

उज्जैन में पिछड़ा वर्ग के बालकों के लिये 100 सीटर क्षमता के बालक छात्रावास के भवन का निर्माण कार्य पूर्णत: की ओर है। विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में बालक छात्रावास के संचालन के लिये 5 करोड़ 70 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।

पिछड़ा वर्ग की कन्याओं के लिये छात्रावास सुविधा

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में पिछड़े वर्ग की कन्याओं को पढ़ाई के लिये आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से प्रदेश के सभी जिलों में पिछड़ा वर्ग पोस्ट-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवनों की स्थापना की योजना है। उज्जैन में 100 सीटर क्षमता के कन्या छात्रावास निर्माण का कार्य पूर्णत: की ओर है। इसके साथ ही जबलपुर में 500 सीटर क्षमता के पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

छात्र गृह योजना

पिछड़ा वर्ग के जिन छात्र-छात्राओं को विभागीय छात्रावासों में स्थान अभाव के कारण प्रवेश नहीं मिल पाता है, उनके लिये पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा छात्र गृह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत 2 या 2 से अधिक विद्यार्थियों को किराये के भवन में रहने पर भवन के किराये की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा की जा रही है। विभाग द्वारा इस वर्ष छात्र गृह योजना में करीब 91 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। छात्र गृह योजना में विभाग द्वारा तहसील, जिला एवं संभाग स्तर के छात्र गृह के लिये किराये के भवन का मासिक किराया प्रति छात्र एक हजार रुपये निर्धारित किया गया है।

क्रमांक/1152/मार्च-297/जैन

 

जन-जागरूकता के लिये हफ्ते भर रोज बजेगा सायरन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी 

जबलपुर, 22 मार्च 2021

 

कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने और जागरूक करने के लिये आगामी एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे एवं सायंकाल 7 बजे शहरी क्षेत्रों में 2 मिनट के लिये सायरन बजाया जायेगा। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोविड की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए 13, 16 और 19 मार्च के आदेश को यथावत प्रभावशील रखते हुए शासन ने आवश्यक अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिन जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा होने पर सभी त्यौहारों के कार्यक्रमों में भाग लेने वालों की संख्या को सीमित रखा जायेगा।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि साप्ताहिक पॉजिटिव केसों की संख्या प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा होने पर सभी सामाजिक तथा धार्मिक त्यौहारों में जुलूस, गेर, मेले इत्यादि आयोजित नहीं होंगे। विवाह और अंतिम संस्कार जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में भी लोगों की संख्या को सीमित किया जायेगा। जिला कलेक्टर जहाँ उपयुक्त समझेंगे, वहाँ जन-सुनवाई के कार्यक्रम आगामी 30 अप्रैल, 2021 तक स्थगित कर सकेंगे। जिन जिलों में प्रतिदिन औसत पॉजिटिव केसेस की संख्या 20 से कम है, उन जिलों में क्रॉयसिस मैनेजमेंट कमेटी प्रतिबंध लगाने के संबंध में अपने स्तर पर निर्णय ले सकेगी।

डॉ. राजौरा ने बताया है कि कोविड संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए इस वर्ष अशोकनगर में करीला माता मेला का आयोजन नहीं होगा। महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर वस्तुओं तथा सेवाओं के परिवहन को छोड़कर यात्रियों के आवागमन का नियमन आवश्यक रूप से किया जायेगा। महाराष्ट्र राज्य से आने-जाने वाली बसों के परिवहन बंद करने के आदेश का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 23 मार्च को 11 बजे सायरन बजने के साथ ही जिला प्रशासन जन-प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि के सहयोग से शहरों में पूर्व से चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान अंतर्गत मास्क का नियमित एवं निरंतर उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, हेण्ड-वाशिंग, सेनेटाइजिंग करने के लिये लोगों को सेन्सटाइज करने वाली गतिविधियों को संचालित करेंगे। रोको-टोको कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों, धार्मिक गुरुओं, मीडिया, एनसीसी, एनएसएस, स्वयंसेवी संगठनों और स्व-सहायता समूहों को भी जोड़ा जायेगा। डॉ. राजौरा ने बताया है कि निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

क्रमांक/1153/मार्च-298/जैन

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने "जल शक्ति अभियान- कैच रेन का किया शुभारंभ

केन-बेतवा लिंक परियोजना, समृद्ध और खुशहाल बुंदेलखण्ड का निर्माण करेगी :मुख्यमंत्री श्री चौहान
केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए त्रि-पक्षीय अनुबंध पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किये हस्ताक्षर 

जबलपुर, 22 मार्च 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हर्ष का विषय है कि कैच रेन अभियान की शुरूआत पर केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए नया कदम उठाया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के सपने को साकार करने के लिए यह समझौता हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी विश्व जल दिवस पर 'जल शक्ति अभियान- कैच रेन'' का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में मंत्रालय, भोपाल से वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए केन्द्र सरकार, उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के बीच हुए त्रि-पक्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।

नदियों को जोड़ने का सपना हुआ साकार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन मध्यप्रदेश और विशेषकर बुंदेलखण्ड के लिए एक सपने के साकार होने के समान है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई ने देश की नदियों को जोड़ने का एक दूरदर्शी सपना देखा। जिन नदी घाटियों में अधिक पानी है उन्हें यदि ऐसी नदी घाटियों में ले जाया जाये जहाँ पानी कम है, तो पानी व्यर्थ नहीं जायेगा और इसे सिंचाई तथा पेयजल के काम में लिया जा सकेगा। इस दूरदर्शी सपने को हमारे यश्स्वी और युगदृष्टा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साकार करके दिखाया है। नदी जोड़ो परियोजना सहकारी संघवाद के सबसे अच्छे उदाहरणों में से एक है।

8 लाख 11 हजार हेक्टयर क्षेत्र में होगी सिंचाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस परियोजना से मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र के नौ जिलों में 8 लाख 11 हजार हेक्टयर असिंचित क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा। लगभग 41 लाख लोगों को पेयजल की सुगम उपलब्धता होगी। इस परियोजना में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का योगदान विशेष उल्लेखनीय है। वर्ष 2017-18 के अनुमान के अनुसार परियोजना की लागत लगभग 35 हजार 111 करोड़ रूपये थी, जिसका वर्तमान मूल्य कहीं अधिक है। कुल लागत का 90 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। मात्र दस प्रतिशत राज्यों को व्यय करना है। यह परियोजना बुंदेलखण्ड में जन क्रांति लायेगी। बुंदेलखण्ड की धरती अत्यंत उपजाऊ है, जो जल के अभाव में सूखे का शिकार होती रही। यह पानी बुंदेलखण्ड की जनता की तकदीर और तस्वीर बदल देगा। यह परियोजना बुंदेलखण्ड की जीवन-रेखा बनेगी। छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सागर, दमोह, विदिशा, शिवपुरी और रायसेन जिले के लोगों के जीवन स्तर में समृद्धि और खुशहाली लेकर आयेगी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि उनके विजन और मिशन के परिणामस्वरूप ही परियोजना पूर्णता की ओर बढ़ रही है। उन्होंने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार माना तथा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को अनुबंध के लिए बधाई दी।

नदियों को जोड़ने के 30 लिंक चिंहित

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में नदियों को आपस में जोड़ने के 30 लिंक चिंहित किये गये हैं। इनमें सर्वप्रथम केन-बेतवा लिंक का क्रियान्वयन आरंभ हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कैच रेन व्हेयर इट फाल्स एण्ड व्हेन इट फाल्स का मंत्र दिया है। इस मंत्र के पालन में जन-सहभागिता से देश में जल क्रांति का सूत्रपात होगा।

मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के.सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मनोज श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव जल संसाधन श्री एस.एन. मिश्रा उपस्थित रहे।

क्रमांक/1154/मार्च-299/जैन

 

सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि "मास्क अवश्य लगाएँ " : मुख्यमंत्री श्री चौहान

लॉकडाउन लगाकर काम-धंधा प्रभावित नहीं करना है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छह नंबर मार्केट पहुँचकर दुकानदारों को मास्क लगाए 

जबलपुर, 22 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। भोपाल एवं इंदौर में संक्रमण बढ़ने की गति सबसे तेज है। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि - 'वे मास्क अवश्य लगाएँ। अपने, अपनों तथा अपने देश एवं प्रदेश की सुरक्षा के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। अपनी सुरक्षा अपना मास्क है। जो मास्क नहीं लगाए, उसे रोकें, टोकें।'

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बार हमें बिना लॉक डाउन लगाए कोरोना को हराना है। हम लॉक डाउन लगाकर लोगों के काम-धंधे, व्यापार-व्यवसाय को प्रभावित नहीं करना चाहते। यह तभी संभव है, जब हर व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए जागरूक हो। अनिवार्य रूप से मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अन्य सावधानियाँ बरते।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सायं 6 नंबर मार्केट गए तथा वहाँ दुकानदारों को मास्क लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान हर्ष क्लॉथ सेन्टर, ज्योति किराना एवं जनरल स्टोर, हरि ओम स्वीट्स एवं नमकीन, मुकेश किराना स्टोर, हरीश प्रोटींस, जूस शॉप पर गए और दुकानदारों को केवल मास्क लगाए अपितु उनसे अनुरोध किया कि वे अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क लगवाएँ। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकान के सामने गोले बनवाएँ, जिससे सामान के लिए आने वाले ग्राहक निर्धारित दूरी पर खड़े होकर सामान ले सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 23 मार्च को वे स्वयं कुछ दुकानों पर जाकर गोले बनवाएंगे। इस दिन कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए सुबह 11 बजे एवं सायं 7 बजे सायरन बजेगा। इस दौरान जो जहाँ है, वहीं मास्क पहनने तथा कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरतने का संकल्प ले।

क्रमांक/1155/मार्च-300/जैन

 

कलेक्टर ने की वर्चुअल मीटिंग में कोरोना वेक्सीनेशन में प्रगति की समीक्षा

नागरिकों से की कोरोना का टीका लगवाने की अपील

जबलपुर, 22 मार्च 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर कोरोना वेक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में अब तक हुए टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। श्री शर्मा ने मीटिंग में अधिकारियों को वेक्सीनेशन के कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना के टीके लगवायें इसके लिए जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयास भी करना होंगे।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वेक्सीनेशन के कार्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं।  श्री शर्मा ने कोरोना से सुरक्षा के लिए वेक्सीन को जरूरी बताते हुए वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीडि़त सभी व्यक्तियों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया है। 

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन के लिए जिले को दिये गये लक्ष्य को हर हालत में पूरा करें। बैठक में बताया गया कि जबलपुर में सोमवार की शाम तक करीब 1 लाख 28 हजार लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना की वेक्सीन लगाने कोरोना सोमवार को 179 सत्र रखे गये थे। मंगलवार 23 मार्च को नियमित टीकाकरण का दिन न होने की वजह से कोरोना वेक्सीन नहीं लगाई जायेगी। वर्चुअल मीटिंग में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया भी मौजूद थे।

क्रमांक/1156/मार्च-301/जैन