NEWS -05-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

राष्ट्रपति श्री कोविंद का जबलपुर आगमन आज

जबलपुर, 05 मार्च 2021

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद दो दिवसीय प्रवास पर कल शनिवार 6 मार्च को जबलपुर आ रहे हैं। राष्ट्रपति यहां न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में और मां नर्मदा की महाआरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति का शनिवार की सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल आयेंगे। श्री कोविंद यहां सुबह 11 बजे मानस भवन में आयोजित ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में तथा शाम 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल होंगे। महामहिम राष्ट्रपति शनिवार की शाम उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर में शामिल होने के बाद दूसरे दिन रविवार 7 मार्च की सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे।

श्री कोविंद जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगें। आप सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे। श्री कोविंद का दोपहर 3.20 बजे डुमना आगमन होगा। महामहिम डुमना विमानतल से दोपहर 3.30 बजे वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/905/मार्च-50/जैन

पाटन में आयोजित रोजगार मेला में 80 युवाओं को मिला रोजगार

जबलपुर, 05 मार्च 2021

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को पाटन में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला में कुल 154 आवेदकों का पंजीयन किया गया। मेले में उपस्थित पाँच निजी क्षेत्र की कंपनियों ने सभी 154 आवेदकों का साक्षात्कार लेने के बाद 80 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

रोजगार मेला में संपूर्ण सालूशन जबलपुर में 31 युवाओं को रोजगार मिला। जबकि नवकिसान बायो प्लांट में 11, वर्धमान यार्न मण्डीदीप में 14, एस.आई.एस. सिक्यूरिटी अनूपपुर में एक तथा यशस्वी जबलपुर में 23 युवओं को रोजगार मिला।

क्रमांक/906/मार्च-51/मनोज

 कुण्डम में रोजगार मेला आज

जबलपुर, 05 मार्च 2021

ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में  जिले के जनपद पंचायत कुण्डम में 6 मार्च को तथा जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम पंचायत सालीवाड़ा गौर में 8 मार्च को रोजगार मेला आयोजित होगा। जबकि जनपद पंचायत मझौली में रोजगार मेला 9 मार्च को तथा जनपद पंचायत पनागर में रोजगार मेला 10 मार्च को लगेगा।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा डायरेक्ट सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव सहित बीमा अभिकर्ता आदि पद पर साक्षात्कार लेकर चयन किया जायेगा।

क्रमांक//907 मार्च-52/मनोज

 औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण पर कार्यशाला 9 को

जबलपुर, 05 मार्च 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत औद्योगिक उत्पादकों के मानकीकरण हेतु सोमवार 9 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से होटल कलचुरी रेसीडेंसी में एक दिवसीय कार्यशाला प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगी।

महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार देवव्रत मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण, प्रस्तुतीकरण, राज्य सरकार की खाद्य प्रसंस्करण नीति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एम.एस.एम.ई. प्रोत्साहन योजना सहित जबलपुर संभाग में एम.पी. आई.डी.सी.  अंतर्गत विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि की उपलब्धता एवं दरें तथा कलस्टर विकास पर प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा।

क्रमांक//908मार्च-53/मनोज

 

      राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह 6 मार्च को करेंगे कलेक्टर्स से चर्चा 

जबलपुर, 05 मार्च 2021

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में 6 मार्च को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे। श्री सिंह सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी पोर्टल, मॉड्यूल और ईवीएम रेन्डमाइजेशन सहित निर्वाचन तैयारी संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।

क्रमांक/909/मार्च-54/मनोज

 

शिक्षा का उद्देश्य है ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना : मुख्यमंत्री श्री चौहान

शिक्षा से बच्चों का स्वाभाविक विकास तथा उनकी प्रतिभाओं का प्रकटीकरण होना चाहिए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "शिक्षक शिक्षा" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया 

जबलपुर, 05 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना होना चाहिए। नई शिक्षा नीति में इन तीनों बातों का पर्याप्त ध्यान रखा गया है। इन्हें मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा। कक्षा छठवीं से व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिक्षा का अर्थ तोते की तरह रटना, बस्ते के बोझ से दबे रहना तथा परीक्षा देना नहीं है। शिक्षा से बच्चों का स्वाभाविक विकास तथा उनकी प्रतिभाओं का प्रकटीकरण होना चाहिए। इसके लिए शिक्षकों के शिक्षण-प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा 'शिक्षक-शिक्षा का कायाकल्प' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्री कैलाश चंद्र शर्मा, श्री दत्तात्रेय होसबले और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर एम. श्री जगदीश कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 'शिक्षा पथ प्रदीपिका' पुस्तक का विमोचन भी किया।

समाज के सहयोग से शिक्षा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिक्षा देना केवल सरकार का कार्य नहीं है। समाज के सहयोग से शिक्षा दी जानी चाहिए। इस क्षेत्र में विद्या भारती जैसी संस्थाएँ काफी अच्छा कार्य कर रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

जो चाहे पढ़ाएँ, यह नहीं चलेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षण संस्थाएँ अमर्यादित शिक्षा देकर विद्यार्थियों को दिग्भ्रमित करें, यह नहीं चलेगा। यदि कोई संस्थान गलत शिक्षा देता है, तो उसे रोका जाएगा। हम आतंकवादी नहीं बनने दे सकते। स्कूलों के नाम पर कुछ भी खोला जाए, यह नहीं चलेगा।

शिक्षाविदों को जोड़ा जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहाँ नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें प्रदेश के विभिन्न शिक्षाविदों को जोड़ा जाए, जो नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को मध्यप्रदेश में किस तरह व्यवहारिक रूप से लागू किया जाए, इस संबंध में सुझाव दें।

अपने शिक्षक श्री रतन चंद जैन को याद किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गाँव जैत के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री रतन चंद जैन को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई शिक्षा मेरे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थियों को रामचरित मानस पढ़ाया करते थे। 'इससे केवल मैं वक्ता बना, अपितु मुझे भगवान श्री राम की मर्यादाओं के अनुरूप जीवन जीने की प्रेरणा मिली' बिना नैतिकता के शिक्षा व्यर्थ है। शिक्षा मनुष्य को मनुष्य बनाती है और अज्ञान से मुक्त करती है।

आत्म-निर्भर मध्य प्रदेश के रोड मैप में शिक्षा अहम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए बनाए गए रोड मैप में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश में उच्च गुणवत्तायुक्त सी.एम. राइज स्कूल खोले जाने के लिए डेढ़ हज़ार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। अच्छी तकनीकी शिक्षा के लिए ग्लोबल स्किल पार्क तथा आदर्श आईटीआई बनाए जा रहे हैं।

मंथन से उपजा विचार रूपी अमृत राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सार्थक होगा : मंत्री श्री परमार

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग सतत प्रयास कर रहा है। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। शिक्षा व्यवस्था भारत केंद्रित, गुणवत्तापूर्ण और ज्ञान आधारित होना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान और एनसीटीई के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई है। देशभर के विद्वान, विश्वविद्यालय के कुलपति अलग अलग सत्रों में अपना मार्गदर्शन देंगे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षक-शिक्षा के ऊपर व्यापक मंथन और चिंतन किया जाएगा। इस मंथन से उपजा विचार रूपी अमृत राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मील का पत्थर साबित होगा। संगोष्ठी के दौरान प्राप्त सिफारिशों को मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में लागू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संगोष्ठी में आए सभी विद्वतजनों का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया।

क्रमांक/910/मार्च-55/मनोज

 

पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मैं निकल पड़ा हूँ आप सभी सहयोग करें
जन्म-दिन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न स्थानों पर लगाए पौधे
मुख्यमंत्री श्री चौहान का जन्म-दिन बना वृक्ष महोत्सव 

जबलपुर, 05 मार्च 2021

पेड़ लगाना पृथ्वी को बचाने का अभियान है। यह अत्यंत पुनीत कार्य है। इस पवित्र सामाजिक अभियान को सफल बनाने के लिए मैं निकल पड़ा हूँ। आप सब इस कार्य में पूरा सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं अपने जन्म-दिन पर आप सभी से आग्रह और अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक पौध-रोपण करें, यही मेरे लिये सच्चा उपहार होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्म-दिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर मंत्रि-परिषद के सदस्यों, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सामूहिक रूप से पौध-रोपण किया। सभी ने पौध-रोपण में अत्यंत उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का जन्म-दिन वृक्ष महोत्सव बन गया।

सुबह रोपा बेलपत्र का पौधा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म-दिन पर सुबह सबसे पहले अपने निवास पर बेलपत्र का पौधा रोपा। इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा, मंत्री सर्वश्री विजय शाह, डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित श्री हितानंद और श्री लोकेंद्र पाराशर आदि उपस्थित थे।

परिवार के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने निवास पर अपने परिवार के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय तथा कुणाल ने नारियल, शमी तथा आँवले के पौधे रोपे।

स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया के साथ किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया। उन्होंने बरगद सहित लगभग 25 प्रजातियों के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाने के इस पवित्र सामाजिक अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए मीडिया तथा अन्य सभी की सराहना की और धन्यवाद दिया।

विधानसभा परिसर में लगाए पौधे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम और मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ विधानसभा परिसर में कदंब के 6 पौधे रोपे।

मंत्रालय में खिरनी का पौधा लगाया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन मंत्रालय में फलदार खिरनी का पौधा लगाया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पेल्टाफॉर्म, मंत्री श्री कमल पटेल, मंत्री श्री मोहन यादव, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने भी पौधे लगाए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने पुत्रंजीवा, अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार ने गूलर का पौधा लगाया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री के. के. सिंह, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री मोहम्मद सुलेमान, श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास, श्रीमती दीप्ति गौर मुखर्जी, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, श्रीमती दीपाली रस्तोगी, श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, श्री नीरज मंडलोई, श्री अशोक शाह, श्री संजय शुक्ला, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ मंत्रालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुधीर नायक सहित मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्रालय परिसर में पीपल, आम, करंज, पाखर और सप्तपर्णी आदि के पौधों का भी रोपण किया गया।

क्रमांक/911/मार्च-56/मनोज