NEWS -14-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कलेक्टर ने की नागरिकों से सतर्कता बरतने

और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

जबलपुर, 14 मार्च, 2021

कोरोना के नये मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से सतर्क रहने, सभी जरुरी एहतियात बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।

कलेक्टर ने कहा कि जबलपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पाजिटिव प्रकरणों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। स्थिति और खराब न हो इसके लिये हर एक को कोरोना के बेसिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोये या सेनिटाइज करते रहे। श्री शर्मा ने लोगों से भीड़ का हिस्सा न बनने की अपील भी की। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि बुजुर्ग व्यक्तियों और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अनावश्यक घर से बारह न निकलने दें।

कलेक्टर ने नागरिकों से कोरोना संबंधी कोई भी जानकारी के लिए कोरोना कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर कोई भी व्यक्ति समीप के फीवर क्लीनिक पर जाकर अपना नि:शुल्क परीक्षण करा सकता है और सेम्पल भी दे सकता है।

क्रमांक/1040/मार्च-185/जैन

 स्वस्थ होने पर 31 व्यक्ति डिस्चार्ज

59 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 14 मार्च, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार चौदह मार्च को 31 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1262 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 59 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 31 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 568 हो गई है और रिकवरी रेट 97.06 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 59 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 070 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट नहीं मिली है ।  कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 250 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 850 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/1041/मार्च-186/जैन