NEWS -01-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं पर बैठक कर कमिश्नर ने दिए आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 01 मार्च 2021

      कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आज औद्योगिक क्षेत्र रिछाई और आधारताल के शुल्क संबंधी विषयों को लेकर कमिश्नर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप जी. आर., मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कहा गया कि औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम द्वारा जो सेवाएं नहीं दी जा रही हैं उनके शुल्क ना लिया जाए। उनमें मुख्य रूप से मलबा शुल्क, जल शुल्क आदि है। इसके साथ ही कर्मकार संनिर्माण योजना अंतर्गत अब निर्माण के दौरान कुल निर्माण की लागत का निर्धारित प्रतिशत के आधार पर शुल्क लिया जाएगा साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग शुल्क भी नगर निगम के माध्यम से जमा किया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में विकास शुल्क व अनुज्ञा शुल्क जीएमडीसी के माध्यम से लेने के निर्देश दिए गए। बैठक में कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने आईटी पार्क के समस्याओं पर भी चर्चा कर उनके उचित समाधान करने के निर्देश दिए।

क्रमांक/856/मार्च-01/उइके

नगरीय निकायों को 32 करोड़ आवंटित 

जबलपुर, 01 मार्च 2021

संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा 378 नगरीय निकायों को 32 करोड़ एक लाख 32 हजार रूपये आवंटित किये गए हैं। यह राशि नगरीय निकायों के कर्मचारियों के वेतन, विद्युत देयक और आडिट फीस के लिए उपयोग की जा सकेगी।

क्रमांक/857/मार्च-02/मनोज

 मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित 

जबलपुर, 01 मार्च 2021

राज्य शासन ने प्रदेश में रेलवे प्रकरणों एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समन्वय स्थापित करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया है।

अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव परिवहन समिति में सदस्य सचिव होंगे। समन्वय समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव  लोक निर्माण, ऊर्जा, राजस्व एवं वन और महाप्रबंधक वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे जबलपुर को सदस्य बनाया गया है।

क्रमांक/858/मार्च-03/मनोज

 

सहकारिता कार्यालय में जनसुनवाई आज

जबलपुर, 01 मार्च 2021

      राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता में प्रति मंगलवार प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक सहकारिता से जुड़े विषयों पर जनसुनवाई होगी। जन सामान्य कार्यालय में उपस्थित होकर सम्बद्ध विषयों पर शिकायतें प्रस्तुत कर उसका निराकरण करा सकते हैं।

क्रमांक/859/मार्च-04/मनोज

 एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायता उपकरण  वितरण

सामाजिक अधिकारिता शिविर संपन्न

जबलपुर, 01 मार्च, 2021

एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों  के लिए निशुल्क सहायता उपकरण  वितरण करने के लिए  आज सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन पंडित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल में किया गया। जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई, पूर्व मंत्री सर्वश्री शरद जैन,  अंचल सोनकर, श्री जी. एस. ठाकुर,कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, आयुक्त निशक्तजन श्री संदीप रजक, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक व यूनिट हेड श्री अनुपम प्रकाश, प्रभारी संयुक्त संचालक निशक्तजन कल्याण श्री आशीष दीक्षित सहित अन्य अधिकारी व दिव्यांग जन उपस्थित थे।

   कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से किया गया तथा वर्चुअल मोड से जुड़े केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय श्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताएं और कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा के आधार पर दिव्यांग जनों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि उनके सशक्तिकरण हो सके। वही सांसद श्री राकेश सिंह कहा कि प्रत्येक दिव्यांग को पात्रता अनुसार सहायता करने के लिए वे कृतसंकल्पित है और दिव्यांगों के हितों के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं जिससे उनके जीवन सुलभ और आसान हो सके। उन्होंने कहा कि पीएम श्री मोदी ने निशक्तजन को दिव्यांग नाम दिया। दिव्यांग किसी भी प्रकार से किसी से पीछे नहीं है बस उन्हें बराबरी के साथ खड़ा होने का अवसर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से 30 लाख रुपये के मोटराइज्ड  ट्राईसाइकिल दिव्यांगों को दिया। उन्होंने उन दिव्यांगों को जिन्हें उपकरण मिल रहे हैं धन्यवाद दिया और कहा कि इसके लिए पूरी टीम काम कर रही है। दिव्यांग जनों के सम्मान व जरूरतों को हमेशा ध्यान में रखा जाएगा।

   पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि हर उस व्यक्ति की तलाश कर सहायता की जा रही है जिसे उसकी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की पहचान कर उनके आवश्यकतानुसार उपकरण दी जा रहे हैं और उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। आज दिव्यांग किसी से कम नहीं है उन्होंने यूपीएससी पास करने वाले कुछ दिव्यांगों के बारे में बताकर उनके जज्बा व प्रेरणा को बताया। कार्यक्रम को श्री जी. एस. ठाकुर व आयुक्त निशक्तजन श्री संदीप रजक ने भी संबोधित किया और दिव्यांगों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुये उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए हर संभव सहायता देने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

सामाजिक अधिकारिता शिविर में आज दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क सहायता उपकरण वितरण करने के दौरान उन्हें स्वावलंबी व सशक्त बनाने के लिए 95 मोटराइज्ड साइकिल, 175 ट्राईसाइकिल, 250 व्हील चेयर, 21 सीपी चेयर, 326 वैसाखी, 163 स्ट्रिक, 322 कृच एल्बो, 131 स्मार्टफोन, 290 कान की मशीन, 5 ब्रेलकेन, 35 ब्रेलकिट, 13 आस्ककिट आदि के साथ अन्य सहायता उपकरण प्रदान किए गए। शिविर कोविड गाईड लाइन का पालन करते हुये सामाजिक न्याय और जिला पुनर्वास केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया था।

क्रमांक/860/मार्च-05/उइके