NEWS -10-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं जानकारी प्राप्त करने पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ

जबलपुर, 10 मार्च 2021

भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के 52 जिलों के 97 हजार 135 आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं उनके माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिये पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ की गई है।

संचालक, महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बताया कि प्रदेश में पूर्व से ICDS-CAS का संचालन करने वाले 16 जिलों की 27 हजार 819 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को माह अप्रैल, 2021 से एवं शेष 36 जिलों की 69 हजार 316 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को माह मार्च, 2021 से पोषण ट्रेकर एप का उपयोग उनके स्वयं के मोबाइल अथवा शासकीय मोबाइल से किये जाने के लिये 200 रुपये प्रतिमाह दिये जाने की स्वीकृति दी गई है। यह राशि जिला कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से सीधे आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी जायेगी।

इस राशि से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयं उनकी स्थानीय आवश्यकतानुसार बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाले सर्विस प्रोवाइडर का नेट कनेक्शन लेकर पोषण ट्रेकर एप, IMM, सम्पर्क एप्लीकेशन तथा अन्य विभागीय इंटरनेट से संबंधित कार्यों को संपादित करेंगी।

क्रमांक//1000मार्च-145/मनोज

 

पनागर में आयोजित रोजगार मेला में 32 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन

जबलपुर, 10 मार्च 2021

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आज बुधवार को जनपद पंचायत पनागर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता वाले कुल 98 आवेदकों का पंजीयन किया गया। मेले में उपस्थित कुल निजी क्षेत्र की 04 कंपनियों द्वारा 98 आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 32 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

क्रमांक//1001मार्च-146/मनोज

 

 

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 16 व्यक्ति डिस्चार्ज

39 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 10 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार दस मार्च को 16 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 961 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 39 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 16 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 459 हो गई है और रिकवरी रेट 97.43 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 45 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 893 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 182 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 847 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक//1002मार्च-147/मनोज

 

जबलपुर में प्रारंभ हुई मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना

अब तक डेढ़ हजार से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांगों को घर जाकर बांटा गया राशन

जबलपुर, 10 मार्च 2021

असहाय बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न उनके घर पहुंचकर देने की मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना जबलपुर जिले में सोमवार 8 मार्च से शुरू हो गई। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर इस योजना को लागू करने वाला जबलपुर, ग्वालियर के बाद प्रदेश का दूसरा जिला बन गया है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के शुरूआती तीन दिनों में ही करीब डेढ़ हजार से अधिक बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को उनके घर पहुंचकर राशन दिया जा चुका है। श्री शर्मा कहते हैं कि जिले में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत 21 हजार 134 हितग्राहियों को घर जाकर राशन पहुंचाया जायेगा। योजना में 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असहाय बुजुर्गों को शामिल किया गया है।

खुदा...मुख्यमंत्री को बरकत दे

जबलपुर शहर के हनुमानताल स्थित उचित मूल्य दुकान के विक्रेता अब्दुल वाहिद, जो स्वयं दिव्यांग हैं, उन्होंने जब करीब 75 वर्षीय महिला हितग्राही बदरून्निशा के घर जाकर मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत राशन का अनाज प्रदान किया तो बदरून्निशा ने आश्चर्यमिश्रित सवालिया निगाहों से उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन अब्दुल को देखा...। इसके पहले कि वे कुछ पूछतीं अब्दुल ने कहा कि- मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत मैं यह अनाज आपके घर लाया हूं। अब आपको अनाज लेने राशन की दुकान नहीं जाना पड़ेगा, मैं खुद राशन देने आपके घर आया करूंगा। यह सुनने के बाद भी काफी देर तक बदरून्निशा को यकीन नहीं हो रहा था कि जिस अनाज को लेने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में उन्हें घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। वही अनाज अब विक्रेता स्वयं उन्हें घर आकर दिया करेगा। विक्रेता अब्दुल ने जब उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर में ही राशन पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना शुरू की है तो बड़ी खुशी के साथ बदरून्निशा ने कहा- खुदा... मुख्यमंत्री को बरकत और तरक्की दे। चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को घर बैठे अनाज पहुंचाना बड़े पुण्य का काम है।

वहीं एक अन्य हितग्राही मोहम्मद इकराम ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को इस पहल के लिए तहेदिल से शुक्रिया कहा। खेरमाई वार्ड निवासी बुजुर्ग दिव्यांग सूरज रैकवार को भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन ने घर पहुंचकर अनाज दिया। घर बैठे अनाज पाकर प्रफुल्लित सूरज ने कहा-मुख्यमंत्री सदैव गरीबों, मजदूरों, बूढ़ों और दिव्यांगों की मदद करते हैं। अपना पैर गंवा चुके अस्थिबाधित दिव्यांगता से पीडि़त सूरज ने कहा- हमारे मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं वे समाज के हर वर्ग के लोगों की चिंता करते हैं।

जबलपुर प्रदेश का दूसरा जिला बना

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते फरवरी माह की सात तारीख को ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई असहाय बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर पर ही राशन मुहैया कराने की योजना का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर जिले की इस पहल को सराहनीय बताते हुए बतौर मॉडल इसे जल्दी ही पूरे प्रदेश में लागू करने के निर्देश दिये थे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना शुरू करने वाला जबलपुर जिला ग्वालियर के बाद प्रदेश का दूसरा जिला हो गया है। जहां बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर जाकर राशन दिया जा रहा है।

क्रमांक//1003मार्च-148/मनोज श्रीवास्तव