NEWS -01-03-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कोरोना से स्वस्थ होने पर 12 व्यक्ति डिस्चार्ज

18 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 01 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार एक मार्च को 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1027 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 18 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 12 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 296 हो गई है और रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 18 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 666 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 118 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 901 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/866/मार्च-11/जैन

 

कोरोना वेक्सीनेशन के दूसरे चरण के शुरूआती दिन

धर्मगुरुओं ने लगवाया कोरोना का टीका

जबलपुर, 01 मार्च 2021

कोरोना वेक्सीनेशन के आज एक मार्च से शुरू हुये दूसरे चरण के तहत जबलपुर में धर्मगुरुओं ने जिला अस्पताल विक्टोरिया में कोरोना का टीका लगवाकर अनुकरणीय मिसाल पेश की । इस अवसर पर धर्मगुरुओं ने टीके को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुये कहा कि कोरोना की महामारी को खत्म करने का यही एकमात्र उपचार है । धर्मगुरुओं ने भ्रम और अफवाहों न पड़कर अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की अपील भी नागरिकों से की है । जिला अस्पताल में कोरोना का टीका लगाने वाले धर्मगुरुओं में जगद्गुरु डॉ श्याम देवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरी जी महाराज एवं साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी शामिल हैं।

कोरोना वेक्सीनेशन अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु सभी वृद्धजन एवं 45 वर्ष से अधिक के कोमोरबिटी वाले लोगो का कोविड 19 से सुरक्षित रखने टीकाकरण किया जा रहा है। CoWIN पोर्टल, आरोग्य सेतु में हितग्राही स्वयं पंजीकरण कर अथवा टीकाकरण सत्र स्थल पर ही ऑन साइट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण करवाया जा सकता है।

जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्रबोस मेडिकल कालेज,  जिला चिकित्सालय विक्टोरिया, सिविल हॉस्पिटल रांझी, रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन, सहित निजी चिकित्सालय डॉ जामदार हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, जबलपुर हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल में भी कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। निजी चिकित्सालय में टीकाकरण के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

जगतगुरु श्यामदेवाचार्य महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज ने सभी अपेक्षित हितग्राहियों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने अपना टीकाकरण करवाने अपील की है। द्वितीय चरण के टीकाकरण शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष कुमार मिश्र, सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया आदि मौजूद थे

क्रमांक/867/मार्च-12/जैन

 राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर  संभागायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

जबलपुर, 01 मार्च, 2021

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के छह एवं सात मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के मद्देनजर संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर ने आज मानस भवन और ग्वारीघाट पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान संभागायुक्त के साथ पुलिस महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप जीआर, जिला पंचायत की सीईयो रिजु बाफना, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अनूप कुमार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे।

संभागायुक्त ने मानस भवन और ग्वारीघाट के पहले सर्किट हाउस क्रमांक एक एवं दो का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशिष्ट अतिथियों के आगमन से लेकर उनके ठहरने की व्यवस्था, रूट प्लान, वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

क्रमांक/868/मार्च-13/जैन