NEWS -21-03-2021-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

हार्वेस्टर एवं ट्रेक्टर चालन एवं मरम्मत के नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 21 मार्च 2021

            कृषि अभियांत्रिकी के अंतर्गत अधारताल में संचालित संभागीय कौशल विकास केन्द्र में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण के नये सत्र में प्रवेश के लिये इच्छुक ग्रामीण युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

          इस संबंध में संभागीय कृषि यंत्री एस.के. चौरसिया ने बताया कि संभागीय कौशल विकास केन्द्र में ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवकों को ट्रेक्टर मैकेनिक कम ऑपरेटर के नि:शुल्क प्रशिक्षण और हार्वेस्टर आपरेटर के रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु सादे कागज में आवेदन दिया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान शासन की ओर से आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण स्वराज और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा जैसी कंपनियों के प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी।

          प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को अपना स्वयं का रोजगारोन्मुखी अनुरक्षण वर्कशॉप स्थापित करने के लिये दो लाख रूपये तक की अनुदान सहायता का प्रावधान भी है। प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी संजय नगर पावर हाउस के सामने अधारताल स्थित संभागीय कृषि यंत्री के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0761-2680928 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1128/मार्च-273/मनोज

जबलपुर संभाग के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदी

पर मिला करीब 7 करोड़ का अनुदान

जबलपुर, 21 मार्च 2021

खेती में उन्नत तकनीक अपनाने और कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने जैसी राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों की वजह से जबलपुर संभाग में पिछले एक वर्ष में कृषि कार्य में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है। मशीनों के उपयोग के चलते फसलों की बुवाई, रोपाई, सिंचाई और कटाई की लागत में न केवल कमी आई है, बल्कि मशीनीकरण से कृषि कार्य आसान हुआ है। आलोच्य अवधि के दौरान संभाग के किसानों को 923 कृषि यंत्रों की खरीदी पर 6 करोड़ 87 लाख 16 हजार 701 रूपये का अनुदान मुहैया कराया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में किसानों के लिए कृषि यंत्र एवं सिंचाई उपकरणों पर अनुदान की ऑनलाइन डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर व्यवस्था के तहत ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्रों के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

कृषि अभियांत्रिकी के संभागीय यंत्री एसके चौरसिया ने बताया कि जबलपुर संभाग में पिछले एक वर्ष में किसानों को 923 कृषि यंत्रों की खरीदी पर 6 करोड़ 87 लाख 16 हजार 701 रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। श्री चौरसिया ने बताया कि आलोच्य अवधि में सिवनी जिले के किसानों को 234 कृषि यंत्रों के लिए एक करोड़ 66 लाख 46 हजार 565 रुपये की अनुदान राशि मुहैय्या कराई गई। जबकि नरसिंहपुर जिले में 187 कृषि यंत्रों के लिए एक करोड़ 31 लाख 72 हजार 699 रुपये, बालाघाट जिले में 150 कृषि यंत्रों के लिए एक करोड़ 58 लाख 47 हजार 316 रुपये का अनुदान, छिंदवाड़ा जिले में 111 कृषि यंत्रों के लिए 81 लाख 93 हजार 443 रुपये का अनुदान और मंडला जिले में 75 कृषि यंत्रों के लिए 36 लाख 4 हजार 500 रुपये का अनुदान, डिंडौरी जिले में 46 कृषि यंत्रों के लिए 30 लाख 19 हजार 825 रुपये का अनुदान किसानों को प्रदान किया गया। वहीं कटनी जिले में 46 कृषि यंत्रों के लिए किसानों को 29 लाख 39 हजार 643 रुपये और जबलपुर जिले में 74 कृषि यंत्रों के लिए 52 लाख 92 हजार 710 रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की गई।

कृषि विज्ञान केन्द्र जबलपुर की प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रश्मि शुक्ला कहती हैं कि खेतों की जुताई के लिए पशुओं के बदले मशीन यानी ट्रेक्टर का इस्तेमाल तो दशकों से हो रहा है, लेकिन इधर कुछ वर्षों में फसलों की कटाई, बुवाई समेत अन्य कृषि कार्यों में मशीनरी का व्यापक स्तर पर उपयोग काफी बढ़ गया है। मशीनीकरण की वजह से किसानों को खेती के कार्यों में आसानी हुई है।

क्रमांक/1129/मार्च-274/मनोज

नागरिकों को कोरोना से बचाव की सावधानियों के पालन

हेतु जागरूक करने संकल्प अभियान 23 को

जबलपुर, 21 मार्च 2021

          वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और सावधानियाँ बरतने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पहल पर मंगलवार 23 मार्च को संकल्प अभियान होगा। इसके अंतर्गत प्रात: 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा। आमजन 2 मिनट का संकल्प लेंगे, जिसमें मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना शामिल हैं।

क्रमांक/1130/मार्च-275/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की अपील

आमजन कोरोना से बचाव की सावधानियों का पालन करें
प्रदेश में 23 मार्च को संकल्प अभियान 

जबलपुर, 21 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में इन्दौर, भोपाल सहित अन्य स्थानों से पूर्व माह की तुलना में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण ज्यादा रहे हैं। यह चिंता का विषय है। आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार अपना दायित्व निर्वहन करेगी। इसके साथ ही आमजन भी अच्छी तरह सावधानियों का उपयोग करें। कोरोना से बचाव के लिए सभी उपायों को अपनाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा 23 मार्च को संकल्प अभियान होगा। इसके अंतर्गत 23 मार्च को प्रदेश में प्रात: 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा। आमजन 2 मिनट का संकल्प लेंगे, जिसमें मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना शामिल है।

मास्क पहनाए हैं, अब सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कार्य करूंगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि व्यक्तियों की बीच परस्पर दूरी रखने के लिए पहले भी उपाय किए गए थे। इसका आम जनता ने पालन भी किया था। अब फिर से ऐसी आवश्यकता महसूस की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के सामने ग्राहक के खड़े होने के लिए गोले बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भोपाल के न्यूमार्केट में शनिवार की शाम आमजनता को मास्क बांटे और पहनाए हैं। मास्क के उपयोग के लिए हर किसी को जागरूक होना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद भी इस कार्य को देखेंगे, आवश्यक हुआ तो वे खुद भी गोले बनाएंगें। संकल्प अभियान में सायरन बजने पर लोग निर्धारित समय पर अपने स्थान पर रूक जाएंगे और मास्क लगाने का, सामाजिक दूरी बनाए रखने का संकल्प लेंगे ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

मेरी होली- मेरे घर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 'मेरी होली-मेरे घर' के नारे को त्यौहार पर दिनचर्या में उतारा जाएगा। त्यौहार पारिवारिक स्तर पर पूरी सावधानियों के साथ मनाए जाएँ। संक्रमण को रोकना हम सभी के हाथ में हैं। कोरोना के वायरस से बचने के लिए मास्क एक अचूक उपाय है।

जिलों के प्रमुख व्यक्तियों से संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा भी करेंगे। उन्होंने बताया कि वे जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों से संवाद करेंगे। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलेगा। हमारी सावधानियां ही वायरस से बचाने में मददगार होंगी।

क्रमांक/1131/मार्च-276/मनोज

 

एक वर्ष में रोग नियंत्रण और अर्थ-व्यवस्था संभालने में मिली सफलता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

संचार माध्यमों का सहयोग सराहनीय 

जबलपुर, 21 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए जहाँ मध्यप्रदेश सरकार पूरी ताकत से कार्य कर रही है, वहीं विभिन्न जन-संचार माध्यम भी जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभा रहे हैं। संचार के विभिन्न माध्यमों ने आमजनता को कोरोना से बचने के लिए निरंतर शिक्षित और जागरूक किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीते एक वर्ष में रोग नियंत्रण और अर्थ-व्यवस्था पटरी पर लाने में सफलता मिली है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को एक राष्ट्रीय टीवी न्यूज़ चैनल के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश में माफिया के विरुद्ध संचालित अभियान और हरियाली बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।

कोरोना गया नहीं है, हम सभी सावधान रहें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पड़ोसी राज्य में बढ़े कोरोना के प्रकरणों का दुष्प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा बड़े कार्यक्रमों, भीड़ भरे समारोहों और जनता की तरफ से मास्क के उपयोग के प्रति अपेक्षाकृत जागरूकता की कमी से पुन: कोरोना वायरस फैल रहा है। इसे रोकना आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे आम जनता से यह अपील करना चाहते हैं कि गत एक वर्ष में अथक प्रयासों से कोरोना पर नियंत्रण का कार्य हुआ। स्थिति नियंत्रित होते हुए देख कर लोगों में लापरवाही भी दिखने लगी है। उत्सव और मेले होने लगे हैं। इस समय कोरोना वायरस खतरनाक मूड में दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश में करीब 1300 प्रकरण सामने आए हैं, जो चिंतनीय है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे कल भोपाल की सड़कों पर निकले और बाजारों में लोगों को मास्क वितरित किए। हर व्यक्ति को मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है। यदि कोरोना से बचाव का ये उपाय अपनाया जाता है तो हम अवश्य जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चिंतता का भाव गया था, उससे प्रकरण बढ़े हैं। अब चूंकि वैक्सीन भी गई है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन अवश्य लगवाना है। वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए जाना चाहिए। फेस मास्क के निरंतर उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से स्वयं को और परिवार को सुरक्षित भी रखना है।

वायरस पर नियंत्रण और अर्थ-व्यवस्था संभालने पर ध्यान दिया गया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गत वर्ष मार्च माह में उनके मुख्यमंत्री के दायित्व संभालने के समय काफी कठिन परिस्थितियाँ थीं। राजस्व प्राप्ति नहीं थी। उस समय कोरोना फैलना प्रारंभ हुआ था। अर्थ-व्यवस्था भी लड़खड़ा रही थी, लेकिन परिस्थितियों पर नियंत्रण स्थापित किया गया। प्रयास सफल हुए और गत वर्ष की तुलना में राजस्व वृद्धि में सफलता मिली है। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में अर्थ-व्यवस्था को संभालने के प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में जहाँ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार देने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल बनाया गया, वहीं पीएम स्वनिधि योजना से शहरी क्षेत्र के साढ़े तीन लाख और ग्रामीण क्षेत्र के डेढ़ लाख, इस तरह पाँच लाख छोटे कारोबारियों को मदद की गई। मनरेगा में जरूरतमंद लोगों को कार्य देने का रिकार्ड बनाया गया। हुनरमंद लोगों को भी रोजगार दिया गया। लोकल को वोकल बनाने के प्रयास बढ़ाए गए। जहाँ बड़े उद्योग राज्य में आए, वहीं एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा दिया गया। शासकीय नौकरियों में भर्ती से प्रतिबंध हटाया गया।

माफिया के विरुद्ध अभियान में मिली सफलता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया गया। विभिन्न तरह के माफिया सक्रिय थे। गुंडागर्दी करने वाले, दादागिरी करने वाले, जमीन पर कब्जा करने वाले, महिलाओं को बहला-फुसलाकर आपराधिक कृत्य करने वाले, अवैध उत्खनन करने वाले, शराब माफिया, चिटफंड कम्पनी के माध्यम से लोगों का पैसा हड़पने वाले अपराधियों के विरुद्ध सरकार ने सख्त कर्रावाई की है। सिर्फ इंदौर में सरकार ने करीब 5 हजार करोड़ रुपये मूल्य के भूखंड सहकारी समितियों से और भू-माफियाओं से वापस दिलवाए हैं। अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई हैं। उन्हें कारावास में भेजा गया है। वे भागते फिर रहे हैं। यह अभियान जारी रहेगा, हम जनता को राहत देंगे।

जल संरक्षण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य में पुन: जलाभिषेक अभियान संचालित होगा। नदियों को जोड़ने की पहल की गई थी। नर्मदा और क्षिप्रा को जोड़ा जा चुका है। अन्य नदियों को भी जोड़ा जाएगा। अनेक जल संरचनाएं निर्मित की गई हैं। हर घर में नल से पानी पहुँचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में तीस लाख आबादी तक नल से जल पहुंचाने का कार्य कर लिया गया है। आने वाले तीन वर्ष में इसका लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

हरियाली का विकास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं वृक्षारोपण प्रतिदिन कर रहा हूँ। कहीं भी जाऊँ, एक पौधा लगाता हूँ। इसे दिनचर्या का अंग बना लिया है। लेकिन यह सिर्फ सरकारी ड्यूटी नहीं है। हर व्यक्ति को विभिन्न अवसरों पर पेड़ लगाना चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को हम रहने योग्य वातावरण उपलब्ध करवाएँ। पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2050 तक तापमान दो डिग्री बढ़ेगा। ये घातक संकेत है। इसलिए पेड़ लगाना और बचाना जरूरी है। प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के प्रयासों से 2 हजार वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ा है। यदि एक परिवार एक पेड़ की सुरक्षा करे तो देश में सवा सौ करोड़ पेड़ लगेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश में गो-काष्ठ का उपयोग बढ़ाएंगे।

क्रमांक/1132/मार्च-277/मनोज

 लोकसेवा गारंटी अधिनियम
एक लाख
76 हजार से अधिक नागरिकों को मिली सेवायें

जबलपुर, 21 मार्च 2021

आम नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अधिसूचित सेवायें मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू मध्यप्रदेश लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत जबलपुर जिले में पिछले एक साल में एक लाख 76 हजार 453 नागरिकों को सेवायें उपलब्ध कराई गईं।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत आज से करीब दस वर्ष पूर्व सरकार की 26 सेवाओं से शुरू हुए सफर का सिलसिला बढ़कर अब 49 विभागों की 561 सेवाओं तक पहुंच गया है। इसमें आठ विभागों की 40 सेवायें तो ऐसी हैं जो 24 घंटे में यानि समाधान एक दिवस में शामिल हैं।

अधिनियम के तहत रोज के कामों के लिए अधिसूचित सेवायें नियत समय में मिलने का प्रावधान है। तय समय सीमा में काम न होने पर इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है। इसमें लोक सेवकों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। अधिनियम में नागरिकों को हर सेवायें देने के लिए समय सीमा तय है, जो अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहता है और सेवाओं को समय पर प्रदान नहीं करता है, उसे प्रतिदिन 250 रुपये से लेकर अधिकतम पांच हजार रुपये तक की रकम का भुगतान जुर्माने के रूप में करना पड़ता है।

अधिनियम के तहत जाति, आय, निवास, जन्म मृत्यु, विवाह प्रमाण-पत्र जारी करना, भू-अभिलेखों की प्रतियां खसरा, नक्शा जैसी 561 महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं को अधिसूचित किया गया है।

सीएम हेल्पलाइन

जिले में पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त 68 हजार 808 शिकायतों और समस्याओं में से करीब 74 फीसदी का निराकरण संतुष्टि के साथ किया गया। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त करीब 51 हजार शिकायतों का निपटारा करने के बाद संबंधितों ने संतोषजनक समाधान मिलने पर संतुष्टि प्रदान की है। शिकायतों में मुख्य रूप से नाली नाला, सड़क सार्वजनिक स्थल की साफ-सफाई की 4770, बिजली न आने, वोल्टेज से संबंधित 2893, सार्वजनिक स्थलों पर स्ट्रीट लाइट से संबंधित 2859, एसएमएस संबंधी समस्या मोटा अनाज खाद्य विभाग से संबंधित 2430, पेयजल से संबंधित सभी प्रकार की 2221, नवीन राशन कार्ड जारी करना पात्रता पर्ची से संबंधित 1315, छात्रवृत्तियों के 1052, भोजन की आवश्यकता, संबंधी 1644 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज की गई।

क्रमांक/1133/मार्च-278/मनोज