NEWS -30-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

माफिया के विरुद्ध प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की कार्यवाही

दूसरे की भूमि पर कब्जा कर माफिया द्वारा बनाये जा रहे एक करोड़ के अवैध निर्माण ध्वस्त

जबलपुर, 30 मार्च 2021

माफिया विरोधी अभियान के तहत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज मंगलवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही कर आधारताल तहसील के अंतर्गत ग्राम गुर्दा में भू-माफिया और ईनामी अपराधी कज्जू कदीर द्वारा दूसरे की भूमि पर अवैध रूप से बनाये जा रहे करीब एक करोड़ रुपये की लागत के निर्माणाधीन छह मकानों को ध्वस्त कर दिया गया । ईनामी अपराधी कज्जू फरार है, पुलिस इसे गिरफ्तार करने प्रयासरत हैं।

        नायब तहसीलदार आधारताल सन्दीप जायसवाल के अनुसार आधारताल तहसील के ग्राम गुर्दा के खसरा नम्बर 121/4 की करीब 5 हजार वर्गफुट भूमि पर अतिक्रमण कर माफिया कज्जू कदीर द्वारा बेचने के लिये 5-6 मकान बनाये जा रहे थे । जबकि यह भूमि मुन्नालाल रजक की निजी भूमि थी । अपनी भूमि पर कज्जू कदीर द्वारा किये गये अवैध कब्जे की शिकायत मुन्नालाल रजक ने प्रशासन से की थी तथा इसे मुक्त कराने के साथ-साथ उस पर बनाये जा रहे मकानों को हटाने के लिये आवेदन दिया था । 

          नायब तहसीलदार आधारताल में मुताबिक कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर भू-माफिया और इनामी अपराधी कज्जू कदीर के इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन की अगुवाई की गई, मौके पर सीएसपी अशोक तिवारी, तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह, नगर निगम अतिक्रमण दल, पुलिस बल उपस्थित ।

क्रमांक/1267/मार्च-412/जैन

 

हार्वेस्टर एवं ट्रेक्टर चालन एवं मरम्मत के नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 30 मार्च 2021

          कृषि अभियांत्रिकी के अंतर्गत अधारताल में संचालित संभागीय कौशल विकास केन्द्र में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण के नये सत्र में प्रवेश के लिये इच्छुक ग्रामीण युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में संभागीय कृषि यंत्री एस.के. चौरसिया ने बताया कि संभागीय कौशल विकास केन्द्र में ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवकों को ट्रेक्टर मैकेनिक कम ऑपरेटर के नि:शुल्क प्रशिक्षण और हार्वेस्टर आपरेटर के रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु सादे कागज में आवेदन दिया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान शासन की ओर से आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण स्वराज और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा जैसी कंपनियों के प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को अपना स्वयं का रोजगारोन्मुखी अनुरक्षण वर्कशॉप स्थापित करने के लिये दो लाख रूपये तक की अनुदान सहायता का प्रावधान भी है। प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी संजय नगर पावर हाउस के सामने अधारताल स्थित संभागीय कृषि यंत्री के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0761-2680928 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1268/मार्च-413/मनोज

 

कृषकों से नरवाई नहीं जलाने की अपील

जबलपुर, 30 मार्च, 2021

वर्तमान समय में रबी फसलों की कटाई किसानों द्वारा की जा रही है। गेंहू की कटाई अधिकांशत: कम्बाईड हार्वेस्टर द्वारा की जाती है। कृषक भाई कटाई उपरांत बचे हुए गेंहू के डंठलों नरवाई से भूसा न बनाकर जला देते हैं। स्मरणीय है भूसा पशु आहार का एक विकल्प है एकत्रित किया गया भूसा ईंट-भट्टा व अन्य उद्योगों में उपयोग किया जाता है। नरवाई का भूसा 2-3 माह बाद प्राय: दोगुनी दर पर विक्रय होता है। साथ ही कृषकों को यही भूसा आवश्यकता पडऩे पर बढ़ी दरों पर क्रय करना पड़ता है।

नरवाई में आग लगाना कृषि के लिए नुकसानदायक होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी हानिकारक है। इसके कारण विगत वर्षों में गंभीर स्वरूप की अग्नि दुर्घटनाएं घटित हुई हैं तथा व्यापक संपत्ति की हानि हुई है। ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते जल संकट में इससे बढ़ोत्तरी तो होती ही है साथ ही कानून व्यवस्था के लिए विपरीत परिस्थितियां निर्मित होती हैं।

नरवाई जलाने से खेत की आग के अनियंत्रित होने पर जन, धन, संपत्ति, प्राकृतिक वनस्पति एवं जीव जंतु आदि नष्ट हो जाते हैं, जिससे व्यापक नुकसान होता है। खेत की मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणु इससे नष्ट होते हैं। जिससे खेत की उर्वरा शक्ति शनै:-शनै: घट रही है और उत्पादन प्रभावित हो रहा है। खेत में पड़ा कचरा भूसा डंठल सडऩे के बाद भूमि को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाते हैं। जिन्हें जलाकर नष्ट करना ऊर्जा को नष्ट करना है। आग लगाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इस परिस्थितियों में जन सामान्य के हित सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा पर्यावरण की हानि रोकने एवं लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक कम्बाईन्ड हार्वेस्टर के साथ भूसा तैयार करने हेतु स्ट्रा रीपर अनिवार्य रूप से रखा जायेगा। साथ ही नरवाई को आग लगने की परंपरा कृषक पूर्ण रूप से बंद करें एवं इस प्रकार की कार्यवाही करने वालों को जनहित में हतोत्साहित किया जाये।

क्रमांक/1269/मार्च-414/मनोज

 

कुण्डम में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका

के रिक्त पद हेतु 3 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 30 मार्च 2021

          महिला एवं बाल विकास परियोजना कुण्डम के आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व चार आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक महिला आवेदिकाओं से 3 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी कार्यालय कुण्डम से प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1270/मार्च-415/मनोज

 

नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि आज

जबलपुर, 30 मार्च 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है। इस योजना में गरीब कमजोर परिवार को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। योजना तहत गरीब लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक की इलाज के लिए कैशलेस कवरेज प्रदान किया जाता है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं, 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जायेंगे और एक अप्रैल के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्धारित शुल्क लगेगा। आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर में बनाए जाते हैं।

क्रमांक/1271/मार्च-416/मनोज

 

ऊर्जा मंत्री श्री को द्वार पर देख कर सुरक्षा सैनिक को हुआ नहीं विश्वास

जबलपुर, 30 मार्च 2021

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज मंगलवार सुबह बिजली कंपनियों के आवासीय क्षेत्र रामपुर व नयागांव कॉलोनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन एवं रेवेन्यू मैनेजमेंट) श्री एफ. के. मेश्राम थे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर निरीक्षण के दौरान सबसे पहले पावर मैनेजमेंट कंपनी के चिकित्सालय गए। इसके पश्चात् वे रामपुर कॉलोनी में निवास करने वाले सुरक्षा सैनिक श्री पूनम चंद विश्वकर्मा के घर पहुंचे। वहां ऊर्जा मंत्री को देख कर श्री रविश्वकर्मा को पहले विश्वास नहीं हुआ कि प्रदेश शासन के मंत्री उनके घर पहुंचे हैं। श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुरक्षा सैनिक से कॉलोनी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सुरक्षा सैनिक श्री पूनम चंद विश्वकर्मा ने ऊर्जा मंत्री को कॉलोनी की व्यवस्थाओं के प्रति अपनी संतुष्ट‍ि व्यक्त की। 

    ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के चिकित्सालय का निरीक्षण किया और प्रत्येक विभाग व वार्ड को देखा। वहां उन्होंने चिकित्सकों, नर्सों व टेक्नीशियन्स से बात की। ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाएं व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

    ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रामपुर आवासीय क्षेत्र की सड़कों व वहां किए गए पौधारोपण (प्लांटेशन) को देखा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी क्षेत्र में पर्यावरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण के दौरान पाण्डुताल मैदान, स्वीमिंग पुल, टेनिस कोर्ट, जलपरी, व्हीकल सेक्शन, आफिसर मेस के आसपास के ओल्ड ब्लॉक कार्यालयों को देखा। उन्होंने कार्यालयों के पास साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि कॉलोनी परिसर में खेल की पर्याप्त सुविधाएं हैं।

क्रमांक/1272/मार्च-417/जैन

ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया

सहज सरल बनाई जाए - ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

जबलपुर, 30 मार्च 2021

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की प्रक्रिया सहज सरल बनाई जाए जिससे कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई हो उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए मैदानी इलाके में विद्युत अभियंता लगातार प्रभावी कार्यप्रणाली से कार्य करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज मंगलवार को यहाँ बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने सोमवार की रात्रि जबलपुर पहुंच कर स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर का निरीक्षण किया और वहां विद्युत सिस्ट्म की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री वी. किरण गोपाल, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक श्री सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन प्रशासन एवं रेवेन्यू मैनेजमेंट) श्री एफ. के. मेश्राम, जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री आर. के. स्थापक सहित तीनों विद्युत कंपनियों के वरिष्ठ अभियंता उपस्थि थे।  

बड़े बकायादारों को चिन्हित कर राजस्व वसूली सुनिश्चित हो :- 

मंगलवार की सुबह ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आफिसर मेस में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली बिलों की वसूली नियमित प्रभावी रूप से की जाए एवं राजस्व वसूली की गति वर्ष भर एक सी रखी जाए। श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्रों की व्यवस्थाएं जैसे साफ-सफाई, उपभोक्ताओं की सुविधा चुस्त-दुरस्त रखी जाए।

पुराने ट्रांसफार्मरों को नियोजित तरीके से परिवर्तित करें :- 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नियोजित तरीके से सब स्टेशनों में स्थापित ट्रांसफार्मरों को परिवर्तित किया जाए। उन्होंने आगामी रबी सीजन में पूरे प्रदेश में ट्रांसमिशन सिस्ट्म की प्लानिंग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी हिस्से में वोल्टेज की समस्या रहे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रत्येक स्टोर में रात्रिकालीन व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टोर के स्क्रेप को निश्चित समय सीमा में विक्रय किया जाए। 

ताप विद्युत गृहों में सतत् विद्युत उत्पादन हो :-

पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ताप विद्युत गृहों में सतत् विद्युत उत्पादन करने के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने विद्युत गृहों में पर्यावरण मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी विद्युत कंपनियों को आउटसोर्स कर्मियों को उनकी योग्यता क्षमता के अनुसार भुगतान सुनिश्चितकरने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात् ऊर्जा मंत्री दोपहर में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।

क्रमांक/1273/मार्च-418/जैन

 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया

जबलपुर, 30 मार्च 2021

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर में स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुख्य अभियंता के. के. प्रभाकर और शिफ्ट ड्यूटी अभियंताओं से सेंटर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने उन्हें विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन और इसमें लोड डिस्पैच सेंटर की भूमिका के संबंध में अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने लाइव रूप से प्रदेश के विद्युत सिस्टम को समझा। उन्होंने उपस्थित अभियंताओं से उनके कार्य कठिनाइयों की जानकारी भी ली। ऊर्जा मंत्री ने रानी अबंतीबाई जल विद्युत गृह बरगी का निरीक्षण भी किया।

क्रमांक/1274/मार्च-419/मनोज

 

महिला अपराधों की रोकथाम के लिये 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्पलाइन डेस्क

उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति आज को करेंगे ऑनलाइन शुभारंभ 

जबलपुर, 30 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिये .प्र. पुलिस द्वारा केन्द्र सरकार के आर्थिक एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से प्रदेश के समस्त जिलों के 700 थानों में 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क'' स्थापित की जा रही है। श्री प्रकाश श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, जबलपुर बुधवार 31 मार्च को सायंकाल 4.30 बजे ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे।

महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा महिला डेस्क को पुलिस द्वारा की जाने वाली समस्त प्रकार की प्राथमिक कार्यवाही सहित एक आदर्श मानकीकृत प्रक्रिया (SOP) उपलब्ध करायी जा रही है, जिसका उद्देश्य पीड़ित महिला की सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई करना, उचित वातावरण उपलब्ध कराना, कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देना तथा अन्य स्वयंसेवी समूह से यथोचित सहायता उपलब्ध कराना है।

महिला डेस्क को मुख्य रूप से महिला, बच्चे एवं बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। महिला डेस्क खोले जाने के पूर्व ही इसके लिये आधारभूत तैयारी कर ली गयी है। इसमें उन थानों का चयन किया गया है, जहाँ अन्य थानों की तुलना में महिला अपराध अधिक हैं। महिला डेस्क के लिये पृथक कक्ष, महिला अधिकारी की पद-स्थापना एवं प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था भी होगी। प्रत्येक जिले में महिला डेस्क के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक स्तर के होंगे तथा थाना प्रभारी के नियंत्रण एवं निर्देशन में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का संचालन महिला उप निरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक द्वारा किया जायेगा।

'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क'' के ऑनलाइन शुभारंभ अवसर पर गृह विभाग, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन, अनुसूचित-जाति एवं जनजाति विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग और सहकारिता एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव/अपर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी ऑनलाइन सम्मिलित होंगे। एनआईसी के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी एवं जोनल, जिला एवं थाना स्तर तक के पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे।

क्रमांक/1275/मार्च-420/मनोज