NEWS -24-03-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

31 मार्च तक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे

जबलपुर, 24 मार्च 2021

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया है। इस योजना में गरीब कमजोर परिवार को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। योजना तहत गरीब लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक की इलाज के लिए कैशलेस कवरेज प्रदान किया जाता है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए सभी पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं, 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जायेंगे और एक अप्रैल के बाद आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्धारित शुल्क लगेगा। आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर में बनाए जाते हैं।

क्रमांक/1179/मार्च-324/उइके

 

शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 112 बच्चों का हुआ स्वर्ण प्राशन संस्कार

जबलपुर, 24 मार्च 2021

            शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट में बुधवार 24 मार्च को पुष्य नक्षत्र दिन नवजात शिशु से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों का स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये 112 बच्चों का स्वर्ण प्राशन किया गया।

          संस्था के प्राचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवार के मार्गदर्शन एवं बालरोग विभाग के डॉ. गीता पाण्डेय तथा डॉ. सुशील कुमार जैन के निर्देशन में यह कार्य संपन्न किया गया।

क्रमांक/1180/मार्च-325/मनोज

 

मेरा मास्क - मेरी सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन भी लोगों को किया गया जागरूक

जबलपुर, 24 मार्च 2021

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन आज बुधवार को भी जिले के शहरी क्षेत्रों में सुबह 11 बजे सायरन बजाकर कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया इसके साथ ही रोको-टोको अभियान चलाकर कोरोना के संक्रमण से बचने लोगों को मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई तथा जगह-जगह मास्क का वितरण किया गया

क्रमांक/1181/मार्च-326/जैन


 रोको टोको अभियान :-

634 व्यक्तियों से वसूला गया 67 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 24 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 634 व्यक्तियों से 67 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 600 व्यक्तियों से 63 हजार 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये तथा एसडीएम सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिले में 4 दुकानों को सील भी किया गया है

क्रमांक/1182/मार्च-327/जैन

 

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी सावधानियाँ बरतें, सभी नागरिक उपायों को अपनाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मगुरुओं, विभिन्न दलों और मीडिया प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील 

जबलपुर, 24 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के दृष्टिगत धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया के मित्रों से जन-जागरूकता बढ़ाने में सहयोग देने की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान इन वर्गों को पत्र लिखकर भी यह आग्रह कर रहे हैं कि मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा और मेरी होली मेरे घर के अभियान में सहयोग प्रदान करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए यदि अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे, तो अवश्य उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा जागरूकता अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है। आर्थिक गतिविधियाँ संचालित होती रहेंगी, लेकिन संक्रमण को रोकना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहाँ एक और उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं नागरिकों के बीच यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में और देश के हित में फेस मास्क का अवश्य उपयोग करें। अन्य सावधानियों का भी पालन करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज कोरोना संक्रमण के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इसके अनुसार करीब 1700 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इंदौर में इनकी संख्या 450 और भोपाल में 385 है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी स्थानों विशेष रूप से इंदौर और भोपाल इन दोनों नगरों में आवश्यक सावधानियाँ अपनाना होंगी।

क्रमांक/1183/मार्च-328/मनोज

 

रेरा में लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल को

लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिये तीन खण्डपीठ गठित 

जबलपुर, 24 मार्च 2021

.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में 10 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से लोक अदालत आयोजित की जा रही है। प्रभारी रेरा अध्यक्ष तथा सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक ने बताया कि रेरा की प्रस्तावित लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिये तीन खण्डपीठ की स्थापना की गई है। लोक अदालत के आयोजन से पूर्व अनावेदकों के अधिवक्ताओं तथा सी.. से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा भी की जायेगी।

खण्डपीठ की स्थापना तथा प्रभारी की नियुक्ति

रेरा प्राधिकरण में आयोजित लोक अदालत में प्रकरणों के निपटारे के लिये गठित खण्डपीठ क्रंमाक-01 के अध्यक्ष प्रभारी अध्यक्ष तथा सदस्य न्यायिक श्री दिनेश कुमार नायक को बनाया गया है। खण्डपीठ क्रंमाक-02 के अध्यक्ष न्यायनिर्णायक अधिकारी श्री व्ही.के.दुबे होंगे। इसी प्रकार खण्डपीठ क्रंमाक-03 के निष्पादन अधिकारी श्री डी.एन.शुक्ला तथा सदस्य श्री जे.एम. चतुर्वेदी को बनाया गया है।

सुनवाई के लिये कक्ष स्थापित

खण्डपीठ क्रमांक 01 प्राधिकरण के प्रथम मंजिल में सुनवाई कक्ष में स्थापित की जायेगी। खण्डपीठ क्रमांक-02 न्यायनिर्णायक अधिकारी के न्यायालीन कक्ष में तथा खण्डपीठ क्रमांक-03 प्राधिकरण की प्रथम मंजिल पर मीटिंग हॉल में स्थापित की जायेगी।

नेशनल लोक अदालत के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय भोपाल द्वारा खण्डपीठ गठित किये जाने के लिये तीन अधिवक्ता श्री राजेश शर्मा, सुश्री इन्दु अवस्थी तथा श्रीमती किरण उपाध्याय को सदस्य के रूप में टीम पैनल में रखा गया है।

प्राधिकरण द्वारा अधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय के अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा कराने के प्रयास करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही रेरा प्राधिकरण द्वारा शिकायत प्रकरणों के पक्षकारों से ज्यादा से ज्यादा राजीनामा के आधार पर प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करने की अपील भी की गई है।

क्रमांक/1184/मार्च-329/मनोज

 

नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल कोविड 19 के इलाज की निर्धारित दरें

रिसेप्शन काउंटर पर प्रदर्शित करें
मरीज और परिजन को भी मांगे जाने पर देना जरूरी 

जबलपुर, 24 मार्च 2021

प्रदेश के सभी नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल (क्लीनिकल स्टाविलिश मेंट) को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित दरों को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करना जरूरी है। इसके साथ ही मरीज और मरीजों के परिजन को माँगने पर उपचार की निर्धारित दरों को उपलब्ध कराना होगा। निर्धरित दरों के संबंध में भी स्पष्ट किया गया है कि 29 फरवरी 2020 को नर्सिंग होम, निजी हॉस्पिटल के द्वारा जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित की गई दरों से निर्धारित दरें 40 प्रतिशत से अधिक नहीं हो। उच्च न्यायालय के 23 सितम्बर, 2020 को पारित आदेश में कोविड- 19 उपचार की निर्धारित दरों को नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करने के संबंध में आदेश पालन के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए है।

संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि सभी नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल को उच्च न्यायालय द्वारा कोविड- 19 की रोकथाम संबंधी प्रकरण में 23 सितंबर 2020 को पारित आदेश के पालन में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। निर्देश नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल स्थापना (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) के अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत दिये गये हैं। सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी जिले के समस्त नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल में कोविड- 19 के निर्धारित उपचार की रेट लिस्ट रिसेप्शन काउंटर पर लगवाना सुनिश्चित करे।

क्रमांक/1185/मार्च-330/मनोज

 

मेरा मॉस्क, मेरी सुरक्षा अभियान के तहत संजय नगर में

लोगों ने मॉस्क लगाने का लिया संकल्प

जबलपुर, 24 मार्च, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान के आव्हान पर आज कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए समाज में जन जागरूकता लाने के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी  द्वारा मेरा मॉस्क मेरी, सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सुबह 11:00 बजे संजय नगर सुभाष चंद्र वार्ड में दो मिनट तक सायरन बजाकर लोगों को मॉस्क लगाए रखने के लिए  संकल्प दिलाया। जो मास्क नहीं लगाए थे उन्हें मॉस्क लगाने के लिए दिया गया।  इस कार्यक्रम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर का स्टाफ  एवं सुभाष चंद्र बोस वार्ड की पार्षद दुर्गा उपाध्याय एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सदस्य एवं डिविजनल वार्डन सिविल डिफेंस सुनील गर्ग उपस्थित थे साथ ही क्षेत्रीय जनों का सहयोग रहा

क्रमांक/1186/मार्च-331/मनोज