NEWS -13-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर में महिलाओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव 16 को

जबलपुर,13 मार्च 2021

राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम एवं सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति भवन, रामपुर में तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थित सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर में मंगलवार 16 मार्च को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक केवल महिलाओं हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

महिला प्लेसमेंट ड्राइव में डायनामिक बेनीफिशियल एकार्ड मार्केटिंग प्रा.लि. एवं टॉस सोसुशन कंपनी द्वारा रोजगार अवसरों हेतु भर्ती की जाएगी। समस्त 18 से 32 वर्ष तक की आयु के 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण इच्छुक महिलाएं अपने आधार एवं बायोडाटा के साथ प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित होकर प्लेसमेंट ड्राइव का लाभ ले सकती हैं। कोविड-19 के तहत सतर्कता हेतु मास्क पहनकर आना एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/1033/मार्च-178/मनोज

 पनागर में दिव्यांगजनों को ट्राईसायकल एवं व्हीलचेयर वितरित

जबलपुर, 13 मार्च 2021

समाजिक न्याय विभाग के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद् पनागर एवं जनपद पंचायत पनागर द्वारा आज शनिवार को पनागर के गांधी वार्ड स्थित मंगल भवन में दिव्यांगों को सहायक उपकरणों के वितरण के लिये शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर पालिका पनागर की पूर्व अध्यक्ष रीना आनंद जैन, पूर्व विधायक नरेन्द्र त्रिपाठी, श्री अंकुर जैन एवं विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन "मिंचु" ने दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राई-साइकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, एवं ब्लाइंड स्टिक का वितरण किया। शासन द्वारा दिव्यांगों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी शिविर में दी गई। शिविर के समापन पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पनागर शैलेन्द्र कुमार ने अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

क्रमांक/1034/मार्च-179/जैन

 स्वस्थ होने पर 36 व्यक्ति डिस्चार्ज

45 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 13 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार तेरह मार्च को 36 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 888 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स में 45 नये मरीज सामने आये हैं। आज कोरोना से स्वस्थ हुये 36 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 537 हो गई है और रिकवरी रेट 97.21 प्रतिशत हो गया है। कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 45 नये संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हजार 011 हो गई है। पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 222 हो गये हैं। कोरोना की जांच हेतु आज शनिवार को 1050 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/1035/मार्च-180/जैन