NEWS -08-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए

जा रहे कार्य असरदार है : सुमित्रा बाल्मीकि

भंवरताल में हुनर हॉट आयोजित

जबलपुर, 08 मार्च 2021

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याण योजनाओं का निचले स्तर पर जिस प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन हो रहा है उसे देखकर लगता है कि मध्यप्रदेश का संपूर्ण विकास अब किसी भी तरह नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होगा। महिलाओं द्वारा हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी बराबरी से दिनों दिन साबित की जा रही है। तदाशय के विचार व्यक्त करते हुए नगर पालिक निगम की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि ने जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्कृति भवन भंवर ताल जबलपुर में आयोजित हुनर हाट में व्यक्त किए इस अवसर पर श्रीमती स्वाति सदानंद गोडबोले, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋजु बाफना, अनीता सक्सेना, नाबार्ड के प्रबंधक अपूर्व गुप्ता महिला आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाली डॉ मंजू अग्रवाल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शशि श्याम उइके ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एक दिवसीय कार्यक्रम में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न उत्पादन गतिविधियों पर केंद्रित विक्रय सह प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था जिसका अवलोकन अतिथियों एवं जन सामान्य द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में लगभग 20 स्टॉल लगाए गए थे जिसने ग्रामीण आजीविका मिशन नाबार्ड एवं आजीविका मिशन द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित उत्पादन केंद्रों के स्टाल्स में उद्योग व्यापार विभाग द्वारा महिला उद्यमियों के माध्यम से स्थापित की गई इकाइयों द्वारा उत्पादित सामग्रियाँ, रखी गई थी। साथ ही मुक्ति फाउंडेशन के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र तथा बाल भवन जबलपुर की बालिका कलाकारों द्वारा निर्मित सामग्री एवं कलाकृतियां प्रदर्शित की गई।

इस अवसर पर श्री कर्मवीर शर्मा कलेक्टर जबलपुर ने कहा कि "महिलाओं में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता" श्री शर्मा ने महिला अधिकारी कर्मचारियों  की कार्य के प्रति रुचि की सराहना करते हुए महिलाओं की विकास में भागीदारी का उल्लेख किया।

इस अवसर पर नाट्य लोक संस्था एवं बाल भवन जबलपुर द्वारा गठित एवं चर्चित संगीत बैंड श्री जानकी बैंड, नृत्यांजलि कथक केंद्र सहित स्व सहायता समूह एवं जैन रक्षा समिति पनागर को सम्मानित किया गया। संगीत के क्षेत्र में कार्य करने के लिए डॉक्टर सुप्रिया बोस, नाट्य निर्देशक स्क्रिप्ट राइटर एवं रंगकर्मी पूजा केवट, महिला पत्रकार सुरभि तिवारी, भावना क्षत्रिय, सीमा सिंह बिसेन, नेहा सेन, स्नेहा चौहान, सिमरन सिंह, अर्चना ठाकुर, अनुकृति श्रीवास्तव, चित्रकला के क्षेत्र में डॉ रेनू पांडे, शैलजा सुल्लेरे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती तिवारी, सहायक संचालक माधुरी रजक, शिवानी मौर्य सहित पर्यवेक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

क्रमांक//972मार्च-117/मनोज

 शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रवेशोत्सव आयोजित

जबलपुर, 08 मार्च 2021

शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के नवीन सत्र में प्रवेशित छात्रों का प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टीएन दुबे उपस्थित हुए। डॉ. दुबे द्वारा प्रवेशित छात्रों एवं उनके अभिभावकों को भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद एवं योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई एवं आने वाला समय आयुर्वेद का ही होगा। कुलपति द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में द्रव्यगुण विभाग के अंतर्गत परिजात के औषधि पौधे का रोपण किया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संस्था में कार्यरत समस्त अधिकारी व कर्मचारी महिलाओं का सम्मान किया गया तथा उनके द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्था की एनएसएस इकाई द्वारा किया गया।

संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल एवं डॉ. भूपेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन तथा एनएसएस प्रभारी डॉ. पंकज मिश्रा एवं सहायक मो. रजा सिद्दीकी के निर्देशन में यह कार्य संपन्न किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर.के. तिवारी, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. रवि कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राकेश सारस्वत, डॉ. दुर्गेश गुप्ता, डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. शेखर सिंह राठौर, डॉ. मंजुला मिश्रा, डॉ. प्रतिभा बघेल, डॉ. किरण आदि समस्त अधिकारी-कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

क्रमांक//973मार्च-118/मनोज

 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस :-

कोरोना की वेक्सीन लगाने महिलाओं के लिये अलग से बनाया बूथ

जबलपुर, 08 मार्च 2021

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये । इसी क्रम में स्वास्थ विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया अस्पताल) में महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने विशेष व्यवस्था की गई। अस्पताल के वेक्सिनेशन सेंटर में महिलाओं के लिये अलग से रिसेप्शन और व्हेरीफिकेशन काउन्टर तथा वेक्सिनेशन बूथ भी अलग से बनाया गया था । व्हेरीफिकेशन काउन्टर एवं वेक्सीनेशन बूथ में महिला स्वास्थ कर्मियों को ही तैनात किया गया था । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया के अनुसार जिला अस्पताल के वेक्सीनेशन सेंटर में महिलाओं के लिये अलग से बनाये गये बूथ में महिला स्वास्थ्य कर्मियों, महिला फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 45 वर्ष से अधिक आयु की चिन्हित बीमारियों से ग्रसित महिलाओं एवं 60 वर्ष से अधिक आयु की बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना के टीके लगाये गये । डॉ दाहिया ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को कोरोना के टीके लगाने की विशेष व्यवस्था रांझी स्थित सिविल अस्पताल में भी की गई थी।

क्रमांक//974मार्च-119/मनोज

कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 व्यक्ति डिस्चार्ज

28 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

      जबलपुर, 8 मार्च 2021                                                                                 

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार आठ मार्च को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 812 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 20 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 418  हो गई है और रिकवरी रेट 97.59 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 28 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 824 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 154 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 852 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक//975मार्च-120/जैन