NEWS -07-03-2021-C

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों की सूची पर दावा-आपत्ति 15 तक आमंत्रित

जबलपुर, 07 मार्च 2021

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की आगामी आमसभा हेतु रेडक्रॉस सोसायटी के समस्त आजीवन सदस्यों की अद्यतन सूची रेडक्रॉस कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सभी आजीवन सदस्य सूची का अवलोकन कर 15 मार्च तक दावा-आपत्ति रेडक्रॉस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

क्रमांक/852/मार्च-97/मनोज

 

लेखा प्रशिक्षण हेतु लिपिक वर्गीय कर्मचारियों से 15 तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर,07 मार्च 2021

शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला में संभाग के समस्त शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण का नवीन सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों के अधीन कार्यरत नियमित लिपिक वर्गीय कर्मचारी जो सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्त हैं और इस पद पर लगातार एक वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो, उनसे आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

प्रशिक्षण हेतु इच्छुक लिपिक अपना आवेदन पत्र 15 मार्च की शाम 5 बजे तक कार्यालय समय में जमा कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण शासकीय कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क है एवं अर्धशासकीय निगम, मंडल एवं निकाय के कर्मचारियों को म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क दो हजार रुपये का चालान सत्र में प्रवेश होने पर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। कोविड 19 के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के शासन के दिशा-निर्देशों के पालन में प्रथम आओ, प्रथम पाओ की तर्ज पर प्राप्त आवेदनों में से चयन की पात्रता होने पर केवल 20 आवेदकों को ही प्रवेश दिया जा सकेगा।

क्रमांक/853/मार्च-98/मनोज

 

 

 

 

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 16 व्यक्ति डिस्चार्ज

24 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर,07 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार सात मार्च को 16 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 902 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 24 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 16 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 398 हो गई है और रिकवरी रेट 97.63 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 24 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 796 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 146 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 825 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/854/मार्च-99/मनोज

 

जल जनित बीमारियों पर नियंत्रण, रोकथाम एवं

पेयजल व्यवस्था हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2344814

जबलपुर, 07 मार्च 2021

 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जल जनित बीमारियों पर नियंत्रण व रोकथाम एवं जिले में पेयजल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2344814 है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मंगौरे ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का प्रभारी उपयंत्री पी. सी. विश्वकर्मा (9424383819) को बनाया गया है। यहां प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पर अमित पटेल (7999592731) और सहायक मानचित्रकार (9424320929) दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डियूटी करेंगे।

जबकि जबलपुर उपखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2442244 है। इसका नोडल अधिकारी सहायक यंत्री जेके जैन (9406737702) को बनाया गया है। यहां उपयंत्री दीपक खरे (9425866103), उपयंत्री व्ही.के. शुक्ला (9425389534) को तथा पनागर विकासखंड के लिए उपयंत्री नारायण अहिरवार (6266715323) और उपयंत्री सहदेव पांडे (9893504868) को तथा उपयंत्री रवीन्द्र कुमार तेकाम (7049795750) को शहपुरा विकासखंड में जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए तैनात किया गया है। वहीं विकासखंड पाटन  के लिए उपयंत्री व्हीएस रावत (7974036690) एवं उपयंत्री श्वेता यादव (7987947703) की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार उपखंड सिहोरा का नोडल अधिकारी सहायक यंत्री शीतल वर्मा (7724858112) को बनाया गया है। यहां मोबाइल नंबर (9424308847) एवं (9926420967) पर भी संपर्क किया जा सकता है। विकासखंड सिहोरा की समस्या के निराकरण हेतु उपयंत्री हेमचंद्र विश्वकर्मा (9424308847) और विकासखंड मझौली के लिए उपयंत्री चेतराम विश्वकर्मा (9926420967) को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा उपखंड कुण्डम का नोडल अधिकारी सहायक यंत्री सीताराम गुप्ता (9406760529) तथा उपयंत्री ललित कंजर (8815534303) की ड्यूटी विकासकंड कुण्डम के लिए लगाई गई है।

क्रमांक/855/मार्च-100/मनोज