NEWS -07-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

सालीवाड़ा गौर में रोजगार मेला आज

जबलपुर, 07 मार्च 2021

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सालीवाड़ा गौर में सोमवार 8 मार्च को प्रात: 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता वाले आवेदक भाग ले सकते हैं जिसमें प्राईवेट सेक्टर के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर स्पॉट सिलेक्शन किया जायेगा।

क्रमांक//938मार्च-83/मनोज

 सूरतलाई में नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

जबलपुर, 07 मार्च 2021

     इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में ग्रामीणों के लिये नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सूरतलाई में किया गया। शिविर दादा वीरेन्द्र पुरी नेत्र चिकित्सालय देवजी नेत्रालय, गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर ए.व्ही. नायडू मेमोरियल फाउन्डेशन सूरतलाई युवा संगठन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। जिस में सूरतलाई एवं आसपास के 5-6 ग्रामों से 500 से 600 लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया, जिसमें लगभग 60 से 90 ग्रामवासियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चयनित किया गया जिन्हें देवजी नेत्रालय में डॉ. पवन स्थापक द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में देवश्री नेत्रालय की टीम से पवन यादव, सुनील श्रीपाल, विमल विश्वकर्मा, गायत्री शक्तिपीठ से श्री प्रकाश सेन, कमल राय, रेडक्रॉस से रमेश नायडू, चन्द्र कुमार भानोत, डॉ. जितेन्द्र जामदार, गुड्‌डू उपाध्याय, अजीत परिहार, वीरेन्द्र पटेल, सौरव पटेल, प्रतीक पटेल, शिवराज सिंह, अमन परिहार, ऋषि, सनी परिहार का विशेष योगदान रहा।

क्रमांक//939मार्च-84/मनोज

 औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण पर कार्यशाला कल

जबलपुर, 07 मार्च 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत औद्योगिक उत्पादकों के मानकीकरण हेतु मंगलवार 9 मार्च को प्रात: 10.30 बजे से होटल कलचुरी रेसीडेंसी में एक दिवसीय कार्यशाला प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगी।

महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार देवव्रत मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण, प्रस्तुतीकरण, राज्य सरकार की खाद्य प्रसंस्करण नीति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एम.एस.एम.. प्रोत्साहन योजना सहित जबलपुर संभाग में एम.पी. आई.डी.सी.  अंतर्गत विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि की उपलब्धता एवं दरें तथा कलस्टर विकास पर प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा।

क्रमांक//940मार्च-85/मनोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

जबलपुर, 07 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सामान्यतः जनहितैषी और संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। अब वे पर्यावरण प्रेमी के रूप में भी जाने जा रहे हैं। विगत दिनों उन्होंने अमरकंटक में पर्यावरण के हित मे प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था। इसी क्रम में जबलपुर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने अपने संकल्प को पूरा करने के क्रम में सर्किट हाउस परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पौधा लगाकर अपने दैनिक कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए उपस्थित लोगों से धरती को बचाये रखने प्रतिदिन और जीवन के शुभ अवसरों पर एक पौधा लगाने की अपील भी की। पौध-रोपण कार्यक्रम में आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने भी बेल का पौधा लगाया। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर, आई.जी श्री भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ,जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

रुद्राक्ष को प्राप्त है विशेष महत्व

रुद्राक्ष का पौधा आस्था का प्रतीक माना जाता है। यह पवित्र वृक्ष माना जाता है। इसके फल की मालाएं भी धारण की जाती हैं। ऐसा जन विश्वास है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शंकर के नेत्रों के जलबिंदु से हुई। रुद्राक्ष शिव का वरदान है, जो संसार के भौतिक दु:खों को दूर करने के लिए प्रभु शंकर ने प्रकट किया। रुद्राक्ष धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। रुद्राक्ष आमतौर पर भक्तों द्वारा सुरक्षा कवच के तौर पर या ओम नमः शिव मंत्र के जाप के लिए भी पहने जाते हैं। इसके बीज मुख्य रूप से भारत और नेपाल में कार्बनिक आभूषणों और माला के रूप में उपयोग किए जाते हैं। यह भी माना जाता है कि रुद्राक्ष अर्द्ध कीमती पत्थरों के समान मूल्यवान होते हैं।

क्रमांक/941/मार्च-86/मनोज

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रृद्धा सुमन, पारिजात का पौधा भी रोपा 

जबलपुर, 07 मार्च 2021

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने रविवार को दमोह जिले के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत सिंग्रामपुर के पार्क में स्थापित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रपति ने पार्क में पारिजात के पौधे का रोपण भी किया।

इस मौके पर राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक एवं जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

क्रमांक/942/मार्च-87/मनोज

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में मुख्यमंत्री
श्री चौहान ने किया
"बानगी" का विमोचन

जनजातीय विरासत और विकास पर केंद्रित पुस्तिका की प्रथम प्रति राष्ट्रपति को भेंट 

जबलपुर, 07 मार्च 2021

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने दमोह में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में जनजातीय कार्य विभाग के प्रकाशन 'बानगी' का विमोचन किया। 'बानगी' पुस्तिका मध्यप्रदेश की जनजातीय विरासत, विकास और सफल गाथाओं पर केन्द्रित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमोचन के बाद पुस्तक की प्रथम प्रति राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द को भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद पटेल और केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनजाति और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सहित विधायकगण, प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, संचालक टीएडीपी सुश्री शैलबाला मार्टिन अन्य प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के लोग मौजूद थे।

पुस्तिका की विषय वस्तु

जनजातीय परिदृश्य, विरासत, विकास, संस्कृति और सफलता की कहानियों पर केन्द्रित पुस्तिका 'बानगी' में जनजातीय विरासत और प्रगति के विभिन्न आयामों और उपलब्ध्यिों को प्रस्तुत किया गया है। मध्यप्रदेश में जनजातीय विकास को रेखांकित करती 'बानगी' पुस्तक की संकल्पना और सम्पादन विभाग की अधिकारी डॉ. स्वाति तिवारी ने किया है। चार खण्ड में विभाजित इस पुस्तक के प्रथम खण्ड में जनजातीय संस्कृति और परम्परा, जनजातीय विकास, अवधारणा, आयाम एवं क्षेत्रीय विकास योजनाओं को दर्शाया गया है। द्वितीय खण्ड में विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित सफलता की 40 कहानियाँ हैं। तृतीय खण्ड में अभिनव पहल के रूप में अनूठी योजनाओं की बात रखते हुये उनकी सफलता पर केन्द्रित 11 गतिविधियों को रेखांकित किया गया है। चतुर्थ खण्ड मेँ जनजातीय अभिव्यक्ति की समृद्ध परम्पराओं में शामिल वाचक साहित्य, नृत्य, पर्व, कला एवं संग्रहालयों इत्यादि से संबंधित संक्षिप्त है। सवा सौ पृष्ठ में जनजातीय संस्कृति, विकास की चित्रमय बानगी है।

क्रमांक/943/मार्च-88/मनोज

 

 महिला दिवस पर स्मारकों एवं संग्रहालयों में प्रवेश निःशुल्क

जबलपुर, 07 मार्च 2021

प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी पुरातत्वीय स्मारकों एवं संग्रहालयों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

क्रमांक/944/मार्च-89/मनोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुनर-हाट का शुभांरभ करेंगे

स्व-सहायता समूहों को करेंगे 200 करोड़ रूपये का ऋण वितरण 

जबलपुर, 07 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल हाट में राज्य स्तरीय हुनर-हाट का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशानुरूप अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों को महिला प्रधान बनाने के लिये रूप रेखा तैयार की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला दिवस पर लग रहे हुनर-हाट का प्रत्येक दायित्व महिला संभालेंगी। महिला सशक्तिकरण की प्रतीक कामयाब महिलाओं को मंचासीन किया जाएगा। हुनर-हाट का आयोजन प्रात: 10 बजे भोपाल हाट में होगा। इसी क्रम में दोपहर 3 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ग्रामीण स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन होगा। इसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 200 करोड़ रूपये के बैंक ऋण वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्यों से वी.सी. के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे।

हुनर-हाट के आकर्षण

लोकल को वोकल बनाने के लिये भोपाल के हुनर-हाट में 8 से 10 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्व-सहायता समूहों की परिश्रमी और हुनरमंद महिलाओं द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इसमें कोदो-कुटकी से बने हुए स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन जैसे बिस्किट, नमकीन, गोंड पेंटिग, पावरलूम की चादरें, सुपारी के खिलौनें, शहद, काष्ठ शिल्प, बाँस के खिलौनें, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ, वेल मेटल, साडियाँ, श्रृंगार सामग्री, सूट एवं ड्रेस मेटेरियल आदि का प्रदर्शन और विक्रय किया जायेगा। इसके साथ ही तीनों दिन Sheroes, Nutrition,Safecity जैसे विषयों पर चर्चा और महिलाओं के लिये अन्य कार्यक्रम भी होंगे। हुनर-हाट में करीब 65 से 70 स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद लेकर आयेंगे। जिन जिलों से अधिक संख्या में समूह आ रहे हैं उनमें बालाघाट, डिण्डौरी, रायसेन, बडवानी, अनूपपुर, सतना, उमरिया जिले हैं। उल्लेखनीय है कि इन उत्पादों की वैश्विक पट्ल तक पहुँच स्थापित करने के लिये इन उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप तैयार किया जाकर अनदाई ब्राण्ड के नाम से विभिन्न डिजिटल प्लेट फार्म अमेजन, इंडिया मार्ट का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था में तैयार उत्पादों के विक्रय सह प्रदर्शन के लिये अनदाई डाट इन (andai.in) पोर्टल तैयार किया गया है।

जिलों में भी होगें कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें अपराजिता, जागरूकता रैली, साईकिल रैली, सेफ्टी वॉक सेफ्टी ऑडिट, परिचर्चाओं और हुनर-हाट जैसे कार्यक्रम होंगे। अपराजिता कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये 311 विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालय, चयनित शासकीय विद्यालयों में उन्हें मार्शल आर्टस का प्रशिक्षण दिया जायेगा। महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये सुरक्षित शहर हेतु सेफ्टी वॉक, सेफ्टी ऑडिट जैसी गतिविधियों के साथ विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। सभी जिलों में साइकिल रैली निकाली जायेगी। हुनर-हाट में स्व-सहायता समूहों की परिश्रमी और हुनरमंद महिलाओं द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जायेगा।

क्रमांक//945मार्च-90/मनोज

 

एक जिला-एक उत्पाद योजना

जबलपुर बनेगा रेडीमेड गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग हब

जबलपुर गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर में स्थापित इकाइयों से वस्त्र निर्माण शुरू

जबलपुर, 07 मार्च, 2021

जबलपुर के रेडीमेड गारमेंट्स कारोबार की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग कर यहां के वस्त्र निर्माण व्यवसाय को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाइन क्लस्टर के अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट एण्ड होजरी मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को चयनित किया है। जबलपुर जिले में एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत तीन गतिविधियां चयनित की गई हैं। जिनमें पहली मटर प्र-संस्करण और दूसरी रेडीमेड गारमेंट एण्ड होजरी मैन्यूफैक्चरिंग से संबंधित गतिविधि शामिल है। जबकि तीसरी गतिविधि के रूप में आईटी सेक्टर को शामिल किया गया है।

जबलपुर शहर में असंगठित स्वरूप में पिछले कई वर्षों से रेडीमेड गारमेंट निर्माण का व्यवसाय चल रहा है। काफी हद तक यह कारोबार काफी बढ़ा भी है, लेकिन उन्नत प्रौद्योगिकी और संसाधनों के अभाव तथा आधुनिक स्वरूप में संगठित क्लस्टर की कमी की वजह से बाहर के व्यापारियों और कंपनियों को यहां के स्थानीय वस्त्र निर्माताओं के साथ संवाद में हिचकिचाहट महसूस हो रही थी। यहां के बिखरे हुए वस्त्र उद्योग को देखकर आर्डर देने में भी नामचीन कंपनियां आनाकानी करती थीं। जो कंपनियां यहां आती भी थीं तो वे उत्पाद का अपने हिसाब से मूल्य निर्धारण करती थीं। यहां के वस्त्र निर्माताओं की इसी तरह की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर जबलपुर में 60 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से गोहलपुर के लेमागार्डन में करीब 8 एकड़ क्षेत्र में जबलपुर गारमेंट एवं फैशन डिजाइन क्लस्टर विकसित किया जा रहा है।

क्लस्टर में गारमेंट मेकिंग इकाईयों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिनमें करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से बना कॉमन फेसिलिटी सेंटर और करीब 5 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से निर्मित डाईंग प्रिंटिंग और वाशिंग प्लांट की विश्वस्तरीय सुविधा शामिल है। कॉमन फेसिलिटी सेंटर रेडीमेड गारमेंट व्यवसाय में फायदेमंद साबित होगा। यहां से वस्त्र निर्माण, तकनीक, प्रशिक्षण और फिनिशिंग की जानकारी मिलेगी। वहीं डाइंग एवं वाशिंग प्लांट विशेषकर जींस के रंगाई व धुलाई की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। हालांकि कई अन्य निर्माण कार्य अभी भी प्रगति पर है। जिनके शीघ्र ही पूरा होने की संभावना है।

दरअसल कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप जबलपुर को रेडीमेड गारमेंट हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं ताकि स्थानीय स्तर पर कारोबार और रोजगार की संभावनाओं और अवसरों में वृद्धि की जा सके। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस क्लस्टर में करीब 200 इकाईयां स्थापित की जायेंगी। इसके माध्यम से करीब 35 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस क्लस्टर के 31 मार्च 2021 तक पूर्ण होने की संभावना है। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार देवव्रत मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में क्लस्टर में स्थापित हो चुकी 80 इकाईयों ने वस्त्र निर्माण शुरू भी कर दिया है। यहां अभी सलवार सूट, शर्ट, ट्राउजर, कुर्ता-पायजामा, लोअर, कुर्ती, वेडिंग सूट, स्कूल ड्रेस, लैगिंग्स और जीन्स के पैंट-शर्ट बनाये जा रहे हैं।

यह देखकर प्रतीत होने लगा है कि जबलपुर में बड़ी तेजी से रेडीमेड गारमेंट का बड़ा बाजार विकसित हो रहा है। यहां के उद्यमियों को बेहतर मार्केट मुहैया कराने की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा 14 जनवरी 2021 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन कराया गया। जिसमें भारत सरकार के एमएसएमई विभाग एवं विदेश व्यापार विभाग के विषय विशेषज्ञों ने न केवल व्यापार के गुर बताये, बल्कि ब्रांडिंग एवं निर्यात सुविधाओं के संबंध में भी वस्त्र निर्माताओं का मार्गदर्शन किया।

वर्तमान में जबलपुर गारमेंट एण्ड फैशन डिजाइन क्लस्टर में तैयार कपड़े मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय राज्यों सहित महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों में लोगों द्वारा काफी पसंद किये जा रहे हैं। बड़े शहरों की बात की जाय तो चेन्नई, हैदराबाद, बंगलौर और नागपुर, मुंबई जैसे शहरों में यहां के बने रेडीमेड कपड़ों की खासी मांग है। तकरीबन 50 वस्त्र निर्माण इकाईयां तो ई-कामर्स के द्वारा मार्केटिंग कर रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत ई-कामर्स प्लेटफार्म के लिए प्रयास जारी है।

क्रमांक//946मार्च-91/मनोज श्रीवास्तव

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

जबलपुर, 07 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सामान्यत: जनहितैषी और संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। अब प्रदेश के मुखिया पर्यावरण प्रेमी के रूप में भी जाने जा रहे हैं। विगत दिनों उन्होंने अमरकंटक में पर्यावरण हित मे प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था। इसी क्रम में जबलपुर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने अपने संकल्प को पूरा करने के क्रम में सर्किट हाउस क्रमांक 2 में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। श्री चौहान ने पौधा लगाकर अपने दैनिक कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए उपस्थित लोगों से धरती को बचाये रखने प्रतिदिन या जीवन के शुभ अवसरों पर एक पौधा लगाने की अपील भी की।

पौधरोपण कार्यक्रम में आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री रामकिशोर नानो काँवरे ने भी बेल का पौधा लगाया। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर, आईजी श्री बी. एस. चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, सहित श्री जी इस ठाकुर, श्री अभिलाष पांडे सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक//947मार्च-92/आशीष कोटांगले