NEWS -03-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : कचरा मुक्त शहर बनाने स्वच्छता संदेश के नारे बनेंगे प्रेरक

कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यालय की दीवारों पर स्वच्छता संदेश लिखवाने के दिये निर्देश

जबलपुर, 03 मार्च 2021

      कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 के अंतर्गत कचरा मुक्त शहर के उद्देश्य की प्राप्ति के लिये जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यालय परिसर की पुताई करवाकर बाहरी दीवारों पर स्वच्छता संदेशों का लेखन करायें।

कलेक्टर ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021 का क्षेत्र निरीक्षण अति शीघ्र किया जाना संभावित हैं। इसलिये सौन्दर्यीकरण के स्वरूप में कार्यालय की दीवारों में स्वच्छता संदेश से संबंधित नारों का लेखन कराया जाय और सात दिवस के भीतर प्रतिवेदन ई-मेल आईडी- swachhta.cell123@gmail.com भेंजे।

      नारों के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 को जन-जन का अभियान बनाने की दृष्टि से कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को कई प्रेरक स्वच्छता नारे भी दिये हैं। इनमे से एक नारा है- सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई। इसके अलावा आमजन के मानस में शहर अस्मिता व गौरव का भाव जाग्रत करता नारा – गंदगी हटाओ, स्वच्छ एवं सुंदर जबलपुर बनाओं। वहीं एक अन्य नारा – आओ फिर एक बदलाव करें, जबलपुर का कोना-कोना साफ करें। इसके अलावा हम सबका एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो जबलपुर अपना। सहित राष्ट्रपिता का स्वच्छता के प्रति भाव को प्रदर्शित करता नारा- बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर जबलपुर अपना। इसके अलावा आवाज उठाओं, गंदगी मिटाओं। भारत सरकार का इरादा, संपूर्ण स्वच्छता का वादा। जैसे नारों का दीवार पर लेखन कराने से स्वच्छता के प्रति वातावरण का निर्माण होगा और साफ – स्वच्छ जबलपुर बनने की राह आसान होगी।

क्रमांक/891/मार्च-36/मनोज

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 17 व्यक्ति डिस्चार्ज

27 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 03 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार तीन मार्च को 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 937 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 27 नये मरीज सामने आये हैं आज डिस्चार्ज हुये 17 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 323 हो गई है और रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत हो गया है कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 27 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 709 हो गई है पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है कोरोना के एक्टिव केस अब 134 हो गये हैं कोरोना टेस्ट हेतु आज 947 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं

क्रमांक/892/मार्च-37/जैन

 

जिले में रोजगार मेला आयोजन की तिथि व स्थल तय

पाटन में रोजगार मेला कल

जबलपुर, 03 मार्च 2021

ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले के पांच जनपद पंचायतों में रोजगार मेला के आयोजन की तिथि व स्थल निर्धारित कर दिया गया है।

जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्वेता मेहतो ने बताया कि जनपद पंचायत पाटन में रोजगार मेला 5 मार्च को, जनपद पंचायत कुण्डम में 6 मार्च को तथा जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम पंचायत सालीवाड़ा गौर में 8 मार्च को रोजगार मेला आयोजित होगा। जबकि जनपद पंचायत मझौली में रोजगार मेला 9 मार्च को तथा जनपद पंचायत पनागर में रोजगार मेला 10 मार्च को लगेगा।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा डायरेक्ट सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव सहित बीमा अभिकर्ता आदि पद पर साक्षात्कार लेकर चयन किया जायेगा।

क्रमांक/893/मार्च-38/मनोज

 

दिव्यांग बच्चों ने की खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रदर्शन में उत्साहपूर्वक भागीदारी

जबलपुर, 03 मार्च 2021

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रदर्शन कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय जबलपुर के खेल मैदान में आज बुधवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त संचालक शिक्षा राजेश तिवारी एवं राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल से अतुल डनायक के मुख्य आतिथ्य में किया। जबलपुर जिले के समस्त विकासखंडों में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में चयनित 250 दिव्यांग बच्चे इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसमें विभिन्न स्पर्धाएं जैसे 50 मीटर, 100 मीटर, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रांगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिताएं विभिन्न विकलांगता की श्रेणियों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं के साथ दिव्यांग समस्त छात्रों को सांत्वना पुरस्कार जिला परियोजना समन्वयक आरपी चतुर्वेदी, प्राचार्य एमएलबी श्रीमती प्रभा मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय रजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक राजेश तिवारी एवं राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल से अतुल डनायक ने दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे हेतु किये जा रहे इस प्रकार के कार्यों की सराहना की गई एवं बच्चों द्वारा किये गये खेलकूद कार्यक्रम के प्रदर्शन एवं सामथ्र्य प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु बच्चों को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त एमआरसी बीएसी एवं सीएसी का प्रमुख योगदान रहा।

क्रमांक/894/मार्च-39/जैन

 

कलेक्टर ने दिया अवैध परिवहन और विक्रय के मामले में

1050 लीटर डीजल राजसात करने का आदेश

जबलपुर, 03 मार्च 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने डीजल के अवैध परिवहन और विक्रय के मामले में जप्त किये गये 1050 लीटर डीजल को राजसात करने का आदेश पारित किया है। डीजल के अवैध परिवहन और विक्रय का यह मामला 27 नवंबर 2019 को माढ़ोताल पुलिस द्वारा दीनदयाल बस स्टैण्ड में पकड़ा गया था। प्रकरण में खाद्य विभाग द्वारा भी जांच की गई थी तथा डीजल एवं मिनी टैंकर को जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 नवंबर 2019 की रात माढ़ोताल पुलिस द्वारा दीनदयाल बस स्टैण्ड के समीप मिनी टेंकर क्रमांक एमपी 20 जीबी 3076 को डीजल का अवैध परिवहन करते तथा इससे अन्य वाहनों को डीजल प्रदाय करते हुए पकड़ा गया था। माहुल पेट्रोलियम रिलायंस पेट्रोल पंप शारदा चौक के संचालक मिहिर मेहता के इस मिनी टैंकर में डिस्पेसिंग यूनिट भी लगी पाई गई थी। जिससे अन्य वाहनों में डीजल प्रदाय किया जाता था। पकड़े जाने के पूर्व इस मिनी टैंकर से दो बसों में डीजल प्रदाय भी किया जा चुका था। जांच के दौरान मिनी टैंकर के चालक मनोहर विश्वकर्मा ने बताया कि माहुल पेट्रोलियम से इस टैंकर से 1600 लीटर डीजल भरवाया गया था। टैंकर चालक ने भी पूछताछ के दौरान बताया कि टैंकर से दो बसों को डीजल प्रदाय किया जा चुका है। जांच के समय मिनी टैंकर में 1050 लीटर डीजल पाया गया था।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इस प्रकरण में पेट्रोल पंप से डीजल ले जाकर अन्यत्र स्थान पर प्रदाय किये जाने के इस कृत्य को अनुज्ञप्ति की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए मिनी टैंकर से जप्त किये गये 1050 लीटर डीजल को राजसात करने का आदेश दिया है। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक को राजसात किये गये डीजल को विक्रय हेतु अनिल रोडवेज के सुपुर्द करने तथा विक्रय से प्राप्त राशि को चालान के माध्यम से शासन के खाते में जमा कराने के निर्देश दिये हैं।

क्रमांक/895/मार्च-40/जैन

 

 

 

 

जल जनित बीमारियों पर नियंत्रण, रोकथाम एवं

पेयजल व्यवस्था हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2344814

जबलपुर, 03 मार्च 2021

 

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जल जनित बीमारियों पर नियंत्रण व रोकथाम एवं जिले में पेयजल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2344814 है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मंगौरे ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का प्रभारी उपयंत्री पी. सी. विश्वकर्मा (9424383819) को बनाया गया है। यहां प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पर अमित पटेल (7999592731) और सहायक मानचित्रकार (9424320929) दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डियूटी करेंगे।

जबकि जबलपुर उपखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2442244 है। इसका नोडल अधिकारी सहायक यंत्री जेके जैन (9406737702) को बनाया गया है। यहां उपयंत्री दीपक खरे (9425866103), उपयंत्री व्ही.के. शुक्ला (9425389534) को तथा पनागर विकासखंड के लिए उपयंत्री नारायण अहिरवार (6266715323) और उपयंत्री सहदेव पांडे (9893504868) को तथा उपयंत्री रवीन्द्र कुमार तेकाम (7049795750) को शहपुरा विकासखंड में जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए तैनात किया गया है। वहीं विकासखंड पाटन  के लिए उपयंत्री व्हीएस रावत (7974036690) एवं उपयंत्री श्वेता यादव (7987947703) की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार उपखंड सिहोरा का नोडल अधिकारी सहायक यंत्री शीतल वर्मा (7724858112) को बनाया गया है। यहां मोबाइल नंबर (9424308847) एवं (9926420967) पर भी संपर्क किया जा सकता है। विकासखंड सिहोरा की समस्या के निराकरण हेतु उपयंत्री हेमचंद्र विश्वकर्मा (9424308847) और विकासखंड मझौली के लिए उपयंत्री चेतराम विश्वकर्मा (9926420967) को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा उपखंड कुण्डम का नोडल अधिकारी सहायक यंत्री सीताराम गुप्ता (9406760529) तथा उपयंत्री ललित कंजर (8815534303) की ड्यूटी विकासकंड कुण्डम के लिए लगाई गई है।

क्रमांक/896/मार्च-41/मनोज