NEWS -18-03-2021--A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

ग्रामोदय मिशन से आएगी खुशहाली और गाँवों का होगा समग्र विकास-मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने किया मिशन ग्रामोदय का शुभारंभ
सवा लाख परिवारों को कराया गृह प्रवेश
साढ़े दस हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण 

जबलपुर, 18 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नगरोदय मिशन के बाद आज से पूरे प्रदेश में मिशन ग्रामोदय शुरू किया गया है। इस मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास किया जाएगा। मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आवास सुविधाएँ देने के साथ ही मूलभूत और आधारभूत संरचनाओं का विस्तार भी किया जाएगा। इससे ग्रामीणों के चेहरों पर नई मुस्कुराहट और उनके जीवन में नई खुशहाली आयेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज धार में ग्रामोदय मिशन के राज्य-स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में केन्द्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर असम से वर्चुअली शामिल हुए। 

कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में बनाये 3 लाख आवास

गृह प्रवेश के साथ विकास कार्यों का लोकार्पण

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही ग्रामीण क्षेत्र के सवा लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात देकर गृह प्रवेश करवाया गया। इन सवा लाख आवासों की लागत 1562 करोड़ रूपये है। ग्रामीण विकास विभाग के साढ़े 10 हजार से अधिक सामुदायिक निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इनमें 6 हजार सामुदायिक स्वच्छता परिसर, दो हजार खेल मैदान, दो हजार शांति धाम और 634 पंचायत भवन शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाख हितग्राहियों को 2 हजार करोड़ राशि की विमुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की गयी।इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धार जिले के लिए 675 करोड़ रूपए लागत के 94 निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। बेघरों के लिए तेजी से आवास बनाए जा रहे हैं। पिछले एक वर्ष में कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी 3 लाख आवास का निर्माण पूरा कर जरूरतमंद परिवारों को दिए गए। हमारा प्रयास है कि वर्ष 2022 तक कोई भी आवासहीन नहीं रहे, सबका पक्का मकान हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान हितैषी है। किसानों की भलाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। किसानों के हक की बीमा राशि, राहत राशि, सम्मान निधि सहित अन्य सभी सुविधाएँ दी जाएँगी। उन्होंने कहा कि बैंकों में बकाया कृषि ऋण जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए मिशन ग्रामोदय प्रारम्भ किया गया है। इसमें हर गाँव में पक्की सड़क का निर्माण, हर ग्राम पंचायत का भवन, हर ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम और खेल मैदान होंगे। हर गाँव के हर घर में नल से जल पहुँचाया जाएगा। इस वर्ष 26 लाख घरों में नल से जल पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है। अगले 3 वर्षों में एक करोड़ 2 लाख घरों में नल से जल पहुँचाने का कार्य किया जायेगा। मिशन ग्रामोदय में स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। उन्हें मात्र 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। स्व-सहायता समूहों को स्कूलों के बच्चों की ड्रेस बनाने तथा आँगनवाड़ियों के लिए पोषण आहार बनाने का कार्य सौंपा जा रहा है।

संबल योजना का लाभ हर जरूरतमंद परिवार को

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना पुनः शुरू की गई है। इसके हर घटक का लाभ हर जरूरतमंद परिवार को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर 20 से 25 किलोमीटर के दायरे में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त उन्नत स्कूल बनाया जाएगा। इसके लिए 1500 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। ऐसे स्कूल के बच्चों को निःशुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में भगोरिया सहित अन्य किसी भी त्यौहार एवं पर्व को मनाने पर रोक नहीं है। कोरोना प्रभावित जिलों में जन-स्वास्थ्य को देखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि धार में स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर बस स्टेण्ड तथा पीथमपुर में शासकीय महाविद्यालय का नया भवन बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में अव्वल

केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्रामीण विकास योजनाओं विशेषकर प्रधानमंत्री आवास तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। अनेक ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश के अव्वल 5 राज्यों में शामिल है।

श्री तोमर ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 3 लाख से अधिक आवास बन चुके हैं। तेजी से आवास बनाए जा रहे हैं। योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मालिकाना हक दिलाने के लिए स्वामित्व योजना प्रारम्भ की गई है।

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि आज का कार्यक्रम अभूतपूर्व है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्व में पौने दो लाख परिवारों को आवास दिए जा चुके हैं और आज सवा लाख परिवारों को आवास देकर गृह प्रवेश करवाया गया है। यह मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश में पाँच लाख और हितग्राहियों के लिए आवास बनाए जाएँगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए धनराशि की कमी नहीं है। औद्योगिक निवेश तथा प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव ने आभार माना। कार्यक्रम में सांसद श्री छतर सिंह दरबार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, विधायक श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल और पूर्व सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर भी मौजूद थे।

क्रमांक/1081/मार्च-226/मनोज

 

पीडित महिलाओं के लिए थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क

पर कार्यरत पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

जबलपुर, 18 मार्च 2021

मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत 700 पुलिस थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जिसमें पदस्थ पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस विभाग की पहल पर मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 17 एवं 18 मार्च को दो दिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों को पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थलों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम आदि अधिनियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य सुसंगत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परस्पर संवाद के माध्यम से प्रतिभागियों की समस्याओं का यथोचित समाधान किया गया तथा महिला पुलिस कर्मियों द्वारा चैट वाक्स एवं प्रत्यक्ष रूप से पूछे गए प्रष्नों के भी उत्तर दिए गए। राज्य प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित किए जाने के उपरान्त महिला हेल्प डेस्क पर पदस्थ पुलिसकर्मी पीड़ित महिलाओं के साथ सहृदयता एवं उचित तरीके से पेश आयेगें जिससे पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद की जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, अतिरिक्त सचिव डी. के. सिंह, उप सचिव अरविन्द श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीषान खांन एवं जीतेन्द्र मोहन धुर्वे उपस्थित रहे।

क्रमांक/1082/मार्च-227/मनोज

Photo no. 5.jpg

 

स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले को अच्छी रैंकिंग दिलाने निकायों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में की निकायवार स्वच्छता के कार्यों की समीक्षा

जबलपुर, 18 मार्च 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नौ नगरीय निकायों को स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा है कि इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में जिले के सभी नगरीय निकायों के ओव्हर ऑल प्रदर्शन के आधार पर जिले की रैंकिंग भी तय होगी । इसे देखते हुये नगरीय निकायों को न केवल अपनी परफार्मेंस को सुधारने बल्कि जिले को भी स्वच्छ सर्वेक्षण में देश भर में अच्छी रैंकिंग दिलाने स्वच्छता के उच्चतम मापदंडों को प्राप्त करने के हर संभव प्रयास करने होंगे।

श्री शर्मा आज गुरुवार को अपने निवास से वर्चुअल मीटिंग के जरिये नगर निगम जबलपुर सहित जिले के सभी नौ नगरीय निकायों में चल रहे स्वच्छता संबन्धी कार्यों की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी देते हुये साफ किया की किसी एक नगरीय निकाय की वजह से भी जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है तो उस निकाय के अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा कि उन्हें आम जनता में स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करने और ज्यादा प्रयास करने होंगे तथा नगर को साफ-सुथरा रखने स्थानीय संगठनों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करना होगी । उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों को पूरा करने में आ रही कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश भी दिये ।

वर्चुअल मीटिंग में संभागीय पीआईयू अभिनय गर्ग ने निकायों की वर्तमान स्थिति तथा कमियों और उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। नगर परिषद कटंगी खराब स्थिति पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को दिये । मुख्य नगर पालिका अधिकारी बरेला को डिवाइडर की पुताई कराने तथा प्रोसेसिंग प्लांट को फंक्शनल करने के निर्देश दिये गये । मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाटन को फटका और बेलिग मशीन लगवाने तथा अन्य कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ।

कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर सभी निकायों को दो दिन में सभीआवश्यक तैयारियां पूरी करने के लिए कहा । उन्होंने साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर के शत-प्रतिशत टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति तथा ग्रीष्मकाल में जलपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी निकायों को निर्देशित किया 

बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण दिनेश त्रिपाठी नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर, नगर परिषद बरेला, पाटन, मझौली भेड़ाघाट, कटंगी एवं शहपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा नगर निगम जबलपुर से सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल एवं स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे ।

क्रमांक/1083/मार्च-228/जैन

 

पर्यटन पर संभागस्तरीय कार्यशाला संपन्न

जबलपुर, 19 मार्च 2021

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय कार्यशाला 18 मार्च को कल्चुरी रेजिडेंसी जबलपुर में संपादित हुई, जिसमें जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जबलपुर और शहडोल के कुल 10 जिलों के प्रतिभागियों को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया, कार्यशाला का उद्घाटन आयुक्त श्री बी चंद्रशेखर संभाग राजस्व ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ओर से एस के श्रीवास्तव संयुक्त संचालक एडमिन तथा डीएटीसी मनोज कुमार सिंह संचालक कौशल संवर्धन आरके श्रीवास्तव एडवाइजर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एग्रो टूरिज्म उपस्थित रहे।

स्थानीय व्यवस्था में श्री एस पी सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यटन विकास निगम का सहयोग रहा आज के इस आयोजन में पांच प्रमुख सत्र रहे जिनमें डीएटीसी के गठन की प्रक्रिया तथा उनके उद्देश्यों के संबंध में मार्गदर्शन, मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की होमस्टे योजना मध्य प्रदेश पर्यटन नीति संशोधित 2019 सहित विविध गतिविधियां   को शामिल किया गया आज का विशेष आकर्षण हेरीटेज वॉक के स्थानीय आयोजन जिसमें स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना देना है साथ ही स्वरोजगार के नए साधन उपलब्ध कराना है इसके लिए आज सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दोनों ही संवाद एवं प्रायोगिक सहयोग के द्वारा कराए गए अगले सत्र में सभी को परस्पर अनेक समूहों में बांट कर उनसे सामूहिक चर्चा का निष्कर्ष निकालना आदि गतिविधियां बताई गई।

क्रमांक/1084/मार्च-229/जैन