NEWS -21-03-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

 समाचार

 

लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग के लिए

कलेक्टर ने जताया नागरिकों का आभार

जबलपुर, 21 मार्च 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जबलपुर शहर में कल शनिवार की रात 10 बजे से लगाये गये लॉकडाउन को रविवार को पूर्णरू से सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संस्कारधानी के नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा शहरवासियों से की है। उन्होंने संक्रमण से बचने लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनावश्यक बाहर न निकलने, भीड़ का हिस्सा न बनने तथा हाथों को साबुन से बार-बार धोने अथवा सेनिटाइज करते रहने की अपील भी की है।

श्री शर्मा लॉकडाउन के दौरान शहर की स्थितियों पर लगातार नजर रखे हुए थे तथा ड्यूटी पर तैनात कार्यपालिक दंडाधिकारियों से मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनके क्षेत्र की रिपोर्ट लेते रहे। इस दौरान फोन पर सूचना मिलने पर उन्होंने आईएसबीटी में खुली कुछ दुकानों को अधिकारियों को निर्देश देकर बंद भी कराया। जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में शनिवार 20 मार्च को रात 10 बजे से लगाया गया लॉकडाउन सोमवार 22 मार्च की सुबह तक लागू रहेगा।

क्रमांक/1134/मार्च-279/जैन

 

रोको टोको अभियान:-

1326 व्यक्तियों से वसूला गया 1 लाख 43 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 21 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 1326 व्यक्तियों से 1 लाख 43 हजार 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 1 हजार 186 व्यक्तियों से 1 लाख 24 हजार 900 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 59 व्यक्तियों से 5 हजार 950 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 22 व्यक्तियों से 6 हजार 350 रुपये तथा एसडीएम सिहोरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर इस दौरान जिले में 24 दुकानों को सील भी किया गया है।

क्रमांक/1135/मार्च-280/जैन