NEWS -14-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

फ्रंटलाईन वर्कर्स को सप्ताह में तीन दिन लगेगा कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज

जबलपुर, 14 मार्च 2021

कोरोना का टीका लगाने के अभियान के तहत जिले के राजस्व, पुलिस, नगरीय प्रशासन एवं पंचायत विभाग के शेष फ्रंट लाइन वर्कर्स को वेक्सीन का दूसरा डोज सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को लगाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा के अनुसार फ्रंटलाइन वर्कर्स को सप्ताह में तीन दिन कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगाने की यह व्यवस्था सोमवार 15 मार्च से शुरू होगी । डॉ मिश्रा के मुताबिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को वेक्सीन का दूसरा डोज उसी सेंटर या सत्र में लगवाना होगा जहां उन्हें पहले डोज में कोरोना का टीका लगाया गया था। इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को इस पर भी ध्यान देना होगा कि दूसरा डोज भी उसी वेक्सीन (कोवीशील्ड या कोवेक्सीन) का लगे जो उन्हें पहले डोज में लगाई गई थी ।

क्रमांक/1036/मार्च-181/जैन

 महिलाओं को दिया जायेगा वाहन चलाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण

20 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 14 मार्च 2021

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन के परिवहन विभाग द्वारा जबलपुर में महिलाओं के लिये हल्के वाहन (लाइट मोटर व्हीकल) चलाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा इच्छुक महिलाओं से 15 मार्च से 20 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्व करने पर प्रशिक्षु महिलाओं को नियमानुसार ड्राइविंग लायसेंस प्रदान किया जायेगा। इच्छुक आवेदिका को कॉशनमनी एक हजार रूपये जमा करनी होगी। जो प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात् वापस कर दी जायेगी।

      आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज संबंधी जानकारी राज्य शासन के परिवहन विभाग की वेबसाईट www.mptransport.org से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। साथ ही आवेदन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जबलपुर से भी प्राप्त किये जा सकते है।

      इच्छुक महिला आवेदिका अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 15 मार्च से  20 मार्च तक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, पाटन रोड, करमेता, जबलपुर के ई-मेल आर्डडी smart_jabalpur@yahoo.com पर प्रस्तुत कर सकती हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो लगाना होगा।

क्रमांक//1037/मार्च-182/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय तीरन्दाजी स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

 जबलपुर, 14 मार्च 2021

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखण्ड प्रान्त के देहरादून में खेली जा रही 41वीं जूनियर नेशनल तीरन्दाजी चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश की तीरंदाज खिलाड़ी सुश्री सोनिया ठाकुर को रजत पदक और श्री अमित कुमार को कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय तीरन्दाजी चैम्पियनशिप में शामिल होने जाते वक्त हरिद्वार के समीप भीषण रेल हादसे में साजो-सामान और तीरकमान गंवाने वाले मध्यप्रदेश के दोनों तीरन्दाजों ने अपने हौसलों को बनाये रखा और तीरन्दाजी के नये उपकरणों से भी राष्ट्रीय तीरन्दाजी स्पर्धा में एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है। विषम परिस्थितियों के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा सफलता प्राप्त करना केवल मध्यप्रदेश के लिये बल्कि मेरे लिये भी गौरव और प्रसन्नता की बात है। उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

क्रमांक//1038/मार्च-183/उइके

 नहीं होगी वैक्सीन डोज की कमी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

आम जनता बरते पूरी सावधानी 

जबलपुर, 14 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि फेस मास्क के उपयोग के प्रति बिल्कुल लापरवाही बरतें। मध्यप्रदेश सरकार जन- जागरण और आवश्यक हुआ तो सख्ती से मास्क के उपयोग को लागू करते हुए जुर्माना लगाने पर भी विचार कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयलडायरेक्टर एनएचएम श्रीमती छवि भारद्वाज और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों से निवास पर चर्चा कर रहे थे।

पैनिक होने की नहीं,सावधानी की आवश्यकता है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पॉजिटिव प्रकरण बढ़े हैं, जो चिंता का विषय है। महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में भी संक्रमण बढ़ा है। महाराष्ट्र से आने जाने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन- सहयोग से कोरोना को पूरी तरह नियंत्रित करना है। इसके लिए पैनिक होने की नहीं, सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने के प्रति भी सजग रहे। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि ज्यादा निश्चिंत हों और सावधानी कम करें वरना रोग की चपेट में सकते हैं। सावधानी में ही पूरी सुरक्षा है। फेस मास्क ही संक्रमण से बचने की गारंटी है, इसलिए इसके उपयोग में ढील बरतें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हैजो सभी को लगेगी। केंद्र सरकार से वैक्सीन की आवश्यक आपूर्ति हो रही है।

क्रमांक/1039/मार्च-184/उइके