NEWS -23-03-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

स्वस्थ होने पर 61 व्यक्ति डिस्चार्ज

143 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 23 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार तेईस मार्च को 61 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1827 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 143 नये मरीज सामने आये हैं कोरोना से आज स्वस्थ हुये 61 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 930 हो गई है और रिकवरी रेट 94.36 प्रतिशत हो गया है कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 143 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 941 हो गई है पिछले चौबीस घण्टे में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 253 ही है जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 758 हो गये हैं कोरोना की जांच हेतु आज 1660 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/1174/मार्च-319/जैन

 

मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान के तहत सायरन बजाकर

लोगों को मास्क लगाने का संकल्प दिलाया गया

जबलपुर, 23 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर आज कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए समाज में जन जागरूकता लाने के लिए इंस्टीट्यूट फॉर ओवरऑल डेवलपमेंट ऑफ एक्सीलेंस सोसायटी द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मार्गदर्शन में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत शाम 7 बजे 2 मिनट का धनी की कुटिया पर सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाए रखने के लिए संकल्प दिलाया गया साथ ही जन जागरूकता के लिए जो मास्क नहीं लगाए थे उन्हें संस्था द्वारा नि:शुल्क मास्क, सेनिटाइजर  वितरित किए गये। इसके उपरांत उपस्थित रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं संस्था के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य नागरिकों ने फेस मास्क लगाकर सेल्फी ली और संस्था के फेसबुक पेज पर हैशटैग जबलपुर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के साथ शेयर किया| इस दौरान मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जी, एडिशनल एसपी, डी एस पी यातायात, सीएसपी अधारताल भी मौजूद थे

क्रमांक/1175/मार्च-320/जैन

 

 

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर घमापुर में किराना दुकान सील

जबलपुर, 23 मार्च 2021

रोको टोको अभियान के तहत आज शाम घमापुर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर एसडीएम रांझी श्रीमती दिव्या अवस्थी की मौजूदगी में किराना दुकान श्याम ट्रेडर्स को सील किया गया

क्रमांक/1176/मार्च-321/जैन