NEWS -06-03-2021-D

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

राष्ट्रपति मां नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल

जबलपुर, 06 मार्च 2021

संस्कारधानी जबलपुर में पुण्य सलिला मां नर्मदा के उमाघाट, ग्वारीघाट की भव्यता को शनिवार की शाम तब चार चांद लग गया, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां नर्मदा महाआरती में शामिल हुए। उन्होंने स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूंज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की।

फूलों और रंगोली के साथ आकर्षक विद्युतीय साज-सज्जा की दूधिया रोशनी की जगमगाहट से रात के अंधेरे में भी सुबह जैसी रोशनी से दमकते उमाघाट पर जब सात अर्चकों ने नर्मदा महाआरती को भव्यता दी, तो धर्म, अध्यात्म, आस्था और श्रृद्धा से उमाघाट का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। धर्म और आध्यात्मिकता से सराबोर राष्ट्रपति श्री कोविंद नर्मदा की महात्म्यता से अभिभूत हो गये। उन्होंने उमाघाट-ग्वारीघाट में नर्मदा के अलौकिक सौंदर्य को निहारा। इसके बाद देव दीपावली से नजारे के बीच अद्र्ध चंद्राकार शक्ल में बने मंच से नर्मदा आरती का दर्शन किया।

प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोवड़े और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी नर्मदा आरती में शामिल हुए।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अशोक भूषण, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पलता पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह और सांसद राज्यसभा विवेक कृष्ण तन्खा भी महाआरती में शामिल हुए।

मां नर्मदा की भव्य आरती में राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) जल संसाधन रामकिशोर 'नानोÓ कांवरे और विधायक सर्वश्री अजय विश्नोई, नंदिनी मरावी, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, लखन घनघोरिया, तरुण भानोत, विनय सक्सेना, संजय यादव सहित पूर्व मंत्री अंचल सोनकर और शरद जैन, समाजसेवी डॉ. जितेन्द्र जामदार व डॉ. पवन स्थापक सहित धर्माचार्य और संत समाज मौजूद रहा।

केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित नर्मदा महाआरती की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने बखूवी निभाया।

क्रमांक/929/मार्च-74/मनोज श्रीवास्तव

 राष्ट्रपति श्री कोविंद के आज के कार्यक्रम

जबलपुर, 06 मार्च 2021

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद रविवार 7 मार्च की सुबह 9.30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल से वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे।

श्री कोविंद जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करेंगें। आप सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल के लिये रवाना होंगे। श्री कोविंद का दोपहर 3.20 बजे डुमना आगमन होगा। महामहिम डुमना विमानतल से दोपहर 3.30 बजे वायुसेना के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/930/मार्च-75/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान के आज के कार्यक्रम

जबलपुर, 06 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार 7 मार्च को सुबह पौधारोपण के बाद प्रात: 9.30 बजे डुमना विमानतल से हेलीकाप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री चौहान दोपहर 2.40 बजे हेलीकाप्टर द्वारा ग्राम जलहरी दमोह से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.20 बजे डुमना विमानतल पहुंचेंगे और दोपहर 3.30 बजे राष्ट्रपति के डुमना विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान के समय उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 4.30 बजे डुमना विमानतल से वायुयान द्वारा भोपाल रवाना होंगे।

क्रमांक/931/मार्च-76/जैन

 राज्यपाल श्रीमती पटैल के आज के कार्यक्रम

जबलपुर, 06 मार्च 2021

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटैल रविवार 7 मार्च को सुबह 9.20 बजे डुमना विमानतल से हेलीकाप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी के लिये प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रविवार को ही दोपहर वापस डुमना विमानतल आयेंगी और यहां महामहिम राष्ट्रपति जी को विदा करने के बाद दोपहर 2.45 उत्तरप्रदेश के राजकीय विमान द्वारा लखनऊ प्रस्थान करेंगी।

क्रमांक/932/मार्च-77/जैन

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 17 व्यक्ति डिस्चार्ज

14 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 06 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार छह मार्च को 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 950 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 14 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 17 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 382 हो गई है और रिकवरी रेट 97.67 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 14 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 772 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 138 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 748 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/933/मार्च-78/जैन

 

8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समाचार :

मुख्यमंत्री श्री चौहान स्व-सहायता समूहों को वितरित करेंगे दो सौ करोड़ रूपये का ऋण

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा मुख् समारोह
वीडियो कॉन्फ्रेन् के जरिये जिलों से भी करेंगे सीधा संवाद
चौथी बार हो रहा है सामूहिक ऋण वितरण 

जबलपुर, 06 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण वितरित करेंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित  होने वाले इस मुख् समारोह में लगभग 6 हजार से अधिक स्सहायता समूह सदस्य महिलाएँ भाग लेंगी। प्रदेश के समस् जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इससे पहले भी वर्चुअल कार्यक्रमों में तीन बार सामूहिक ऋण वितरण स्व-सहायता समूहों को किया जा चुका है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान कुछ जिलों के समूह सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं राज् मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कोरोना काल में ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिये लॉकडाउन के समय से लगातार वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

इस मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन परिवारों की महिला सदस्यों को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है। आमतौर पर देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग बैंकिंग सेवाओं की प्रक्रियाओं में दस्तावेजीकरण अन्य औपचारिकताओं की कठिनाई के कारण पात्र होने के बावजूद विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को और सरल करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ भी व्यापक स्तर पर समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के लिये पर्याप्त बैंक ऋण आसानी से उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है। इसी क्रम में 20 सितम्बर, 23 नवम्बर 2020 और 8 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण वितरित किया जा चुका है।

समूहों के बैंक ऋण प्रकरण सॉफ्टवेयर के जरिये प्रस्तुत करने के साथ सघन निगरानी एवं पारदर्शी प्रक्रिया बनाई गई है। वर्ष 2019-20 में समूहों का वार्षिक बैंक ऋण वितरण का लक्ष्य  500 करोड़ रूपये था। 31 मार्च 2020 तक कुल 302 करोड़ का वितरण 44 हजार से अधिक समूहों को किया गया था। वर्ष 2020-21 में समूहों का वार्षिक बैंक ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 1400 करोड़ रूपये से अधिक किया गया है। इसमें से अभी तक 1215 करोड़ रूपये का वितरण 90 हजार से अधिक समूहों को किया जा चुका है। स्व-सहायता समूहों को ऑन लाइन प्रकरण प्रस्तुत करने एवं स्वीकृत करने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है।

अब तक आजीविका मिशन के माध्यम से 36 लाख 53 हजार से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को 3 लाख 22 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों से जोड़कर 2616 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।       

क्रमांक/934/मार्च-79/मनोज


आवंटित और उपयोग हो रही वैक्सीन डोज के आधार पर साप्ताहिक-दैनिक सत्र प्लान करें

कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी 

जबलपुर, 06 मार्च 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य मुख्यालय द्वारा सभी कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के आवंटित और उपयोग किये जाने वाली वैक्सीन डोज के आधार पर साप्ताहिक और दैनिक सत्र प्लान करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य द्वारा सभी जिलों को आवंटित किये गये कोविड-19 वैक्सीन के डोज की उपलब्धता की जानकारी भी भेजी गई है।

कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को 11 मार्च तक सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पूर्ण क्षमता से सत्र प्लान किये जायें और 11 मार्च से 24 मार्च के बीच सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर्स के रूप में रोलआउट किया जाए। इसके साथ ही 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच जिन उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदस्थ हैं, उनको कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर्स के रूप में संचालित करने को कहा गया है।

मिशन द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन निजी अस्पतालों में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी, वो सतत् रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में क्रियाशील रहेंगे। लेकिन एक मार्च के बाद ऐसे केन्द्रों पर हो रहा टीकाकरण -शुल्क रहेगा। मिशन द्वारा इस मामले में स्पष्ट किया गया है कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के दूसरे डोज के लिये तय मात्रा में वैक्सीन जिला स्टोर पर पूर्व से उपलब्ध है।

क्रमांक/935/मार्च-80/मनोज