NEWS -26-03-2021-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

 समाचार

स्वामी गिरीशानन्द ने की लोगों से होली सहित अन्य त्यौहार घर में मनाने
की अपील कोरोना संक्रमण से बचने सावधानी जरूरी

जबलपुर, 26 मार्च 2021

साकेत धाम ग्वारीघाट के संस्थापक स्वामी गिरीशानन्द जी महाराज ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को घर में रहकर ही मनाने की अपील नागरिकों से की है स्वामी गिरीशानन्द जी ने कहा कि होली सहित सभी त्यौहारों पर लोगों को कहीं ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी तथा मास्क पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे  नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा स्वामी जी ने होलिका दहन के दूसरे दिन धुरेड़ी पर भी लोगों से घर पर ही रहने का आग्रह किया है ताकि कोरोना के संक्रमण से सभी के स्वास्थ की सुरक्षा हो सके स्वामी गिरीशानन्द जी महाराज ने जबलपुर और प्रदेशवासियों को होली की अग्रिम बधाई देते हुये कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के कार्यों में शासन-प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध भी किया

क्रमांक/1213/मार्च-358/जैन

 हार्वेस्टर एवं ट्रेक्टर चालन एवं मरम्मत के नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 26 मार्च 2021

            कृषि अभियांत्रिकी के अंतर्गत अधारताल में संचालित संभागीय कौशल विकास केन्द्र में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण के नये सत्र में प्रवेश के लिये इच्छुक ग्रामीण युवाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में संभागीय कृषि यंत्री एस.के. चौरसिया ने बताया कि संभागीय कौशल विकास केन्द्र में ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण युवकों को ट्रेक्टर मैकेनिक कम ऑपरेटर के नि:शुल्क प्रशिक्षण और हार्वेस्टर आपरेटर के रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु सादे कागज में आवेदन दिया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान शासन की ओर से आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण स्वराज और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा जैसी कंपनियों के प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। सफल प्रशिक्षणार्थियों को अपना स्वयं का रोजगारोन्मुखी अनुरक्षण वर्कशॉप स्थापित करने के लिये दो लाख रूपये तक की अनुदान सहायता का प्रावधान भी है। प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी संजय नगर पावर हाउस के सामने अधारताल स्थित संभागीय कृषि यंत्री के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0761-2680928 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

क्रमांक/1214/मार्च-259/मनोज

 

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत सिविल लाइन में बांटे गये मास्क

जबलपुर, 26 मार्च 2021

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ  मास्क का वितरण भी किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में श्रीराम एनवायरमेंटल सोशल सर्विस एसोसिएशन सेसा एवं पूर्णा फाउंडेशन भारत प्रथम द्वारा आज सिविल लाइन क्षेत्र में  मास्क वितरण के साथ लोगों को जागरूक किया गया पहले सायरन बजा और उसके बाद राहगीरों को मास्क वितरित किया गया ।साथ ही प्रॉपर तरीके से मास्क लगाने की भी समझाइश दी गई इस अवसर पर सिविल लाइन थाने के पुलिस अधिकारी, पूर्णा फाउंडेशन की अध्यक्ष रक्षा दुबे सोनी, श्री राम एनवायरमेंटल सोशल सर्विस एसोसिएशन की अध्यक्ष सिमरन शुक्ला, ममता राय, बसंत एवं पूरी टीम उपस्थित रही साथ ही इस अवसर पर लोगों को ठंडा पेय एवं चाय वितरित की गई

क्रमांक/1215/मार्च-360/जैन

 

बस में ही लगाई वृद्धजनों को कोरोना की वैक्सीन

जबलपुर, 26 मार्च 2021

            जिला कलेक्टर एवं रेडक्रॉस के अध्यक्ष कर्मवीर शर्मा ने निराश्रित वृद्ध आश्रम करमेता रिझमा में अपना जीवन-यापन करने वाले जो चलने में असमर्थ हैं ऐसे 25 बुजुर्गों को बस में बैठाकर शहरी स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र मनमोहन नगर लाया गया और उन्हें चढ़ने-उतरने की तकलीफ हो इसका ध्यान रखते हुये अस्पताल के टेक्निशियनों द्वारा बस में ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। कुछ दिन पहले वृद्धों ने कोरोना वैक्सीन लगाने की इच्छा रेडक्रॉस के सदस्य रमेश नायडू से की थी, जिसे सार्थक बनाया जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी शत्रुहन दाहिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस के रमेश नायडू, गायत्री शक्तिपीठ के प्रकाशन सेन, मयंक दुबे, डॉ. दिव्या दुबे टेक्निशियन मुरारी एवं सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

क्रमांक/1216/मार्च-361/जैन


शांति समिति की बैठक संपन्न

जबलपुर, 26 मार्च 2021

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए होली, शब-- बारात, ईस्टर एवं ईद-उल-फितर आदि त्यौहार अमन और शांति के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक घर में ही मनाने का निर्णय आज पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में शांति समिति की बैठक में लिया गया इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, श्री अनूप सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जी आर सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कहा गया कि कोरोना के रोकथाम बचाव के लिए सभी की  सहभागिता आवश्यक है। सभी लोग मास्क पहने,सैनिटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। इस दौरान शासन द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशानिर्देश की जानकारी देते हुये बताया गया कि आगामी आदेश तक रविवार को जबलपुर में लॉकडाउन रहेगा और शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक यह प्रभावी रहेगा।लॉकडाउन होने के कारण होली दहन तथा शब- -बरात को सांकेतिक रूप से मनाने पर चर्चा हुई। जिले में समस्त सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम या सार्वजनिक रूप से एकत्र होने के लिए पूर्णतया प्रतिबंध पर चर्चा करते हुये कहा गया कि होली या अन्य त्यौहार घर पर ही मनाएं ।डीजे जुलूस पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि शादी समारोह में 50 तथा शव यात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे। जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर बंद रहेंगे, रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा परंतु वह वहां से पार्सल ले जा सकता है।

शासन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक समस्त स्कूल एवं कालेज में शिक्षण बंद रहेगा। समस्त प्रकार की परीक्षाएं जिसमें प्रतियोगिता परीक्षा भी सम्मिलित है पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगे।

शांति समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम बचाव में सबकी सहभागिता आवश्यक है और कोविड-19 लेकर जो विचार कर रहे हैं यह सब के लिए है अतः अपनी सुरक्षा स्वयं करें। कोविड की रोकथाम में समिति के सभी सदस्यों ने शासन के निर्देशों के पालन करने की प्रतिबद्धता जताई।

क्रमांक/1217/मार्च-362/उइके

 

रोको टोको अभियान :-

574 व्यक्तियों से वसूला गया 58 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 26 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत आज मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 574 व्यक्तियों से 58 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 499 व्यक्तियों से 50 हजार 300 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 22 व्यक्तियों से 2 हजार 400  रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 11 व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 20 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये तथा एसडीएम सिहोरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/1218/मार्च-363/जैन

घरेलू हिंसा के मामलों में होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश 

जबलपुर, 26 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे जघन्य अपराधों के लिए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा कैसे मिले, इस संबंध में अन्य आवश्यक वैधानिक प्रावधान किए जाएंगे। ऐसे अपराधों में सजा के वर्तमान प्रावधानों से अधिक सख्त सजा दिए जाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आज मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि हाल ही में प्रदेश में दो घटनाओं में महिलाओं के हाथ काटे जाने के मामले सामने आए हैं। यह साधारण अपराध होकर विश्वास की हत्या है। यह भयंकर अपराध है। जिसके साथ जन्म-जन्म का साथ निभाने की कसम खाई गई, उन पर हमला करने और जान लेने का प्रयास घृणित और अति निंदनीय है। यह व्यवहार मध्ययुगीन बर्बरता की तरह है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बारे में जन-जागरण अभियान भी चलना चाहिए। ऐसे अपराधियों को कठोरतम दंड मिले इसकी व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी को इस तरह के अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ कर कठोरतम दंड दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

क्रमांक/1219/मार्च-364/मनोज

 

कृषकों से नरवाई नहीं जलाने की अपील

जबलपुर, 26 मार्च, 2021

वर्तमान समय में रबी फसलों की कटाई किसानों द्वारा की जा रही है। गेंहू की कटाई अधिकांशत: कम्बाईड हार्वेस्टर द्वारा की जाती है। कृषक भाई कटाई उपरांत बचे हुए गेंहू के डंठलों नरवाई से भूसा न बनाकर जला देते हैं। स्मरणीय है भूसा पशु आहार का एक विकल्प है एकत्रित किया गया भूसा ईंट-भट्टा व अन्य उद्योगों में उपयोग किया जाता है। नरवाई का भूसा 2-3 माह बाद प्राय: दोगुनी दर पर विक्रय होता है। साथ ही कृषकों को यही भूसा आवश्यकता पडऩे पर बढ़ी दरों पर क्रय करना पड़ता है।

नरवाई में आग लगाना कृषि के लिए नुकसानदायक होने के साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी हानिकारक है। इसके कारण विगत वर्षों में गंभीर स्वरूप की अग्नि दुर्घटनाएं घटित हुई हैं तथा व्यापक संपत्ति की हानि हुई है। ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते जल संकट में इससे बढ़ोत्तरी तो होती ही है साथ ही कानून व्यवस्था के लिए विपरीत परिस्थितियां निर्मित होती हैं।

नरवाई जलाने से खेत की आग के अनियंत्रित होने पर जन, धन, संपत्ति, प्राकृतिक वनस्पति एवं जीव जंतु आदि नष्ट हो जाते हैं, जिससे व्यापक नुकसान होता है। खेत की मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणु इससे नष्ट होते हैं। जिससे खेत की उर्वरा शक्ति शनै:-शनै: घट रही है और उत्पादन प्रभावित हो रहा है। खेत में पड़ा कचरा भूसा डंठल सडऩे के बाद भूमि को प्राकृतिक रूप से उपजाऊ बनाते हैं। जिन्हें जलाकर नष्ट करना ऊर्जा को नष्ट करना है। आग लगाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इस परिस्थितियों में जन सामान्य के हित सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा पर्यावरण की हानि रोकने एवं लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक कम्बाईन्ड हार्वेस्टर के साथ भूसा तैयार करने हेतु स्ट्रा रीपर अनिवार्य रूप से रखा जायेगा। साथ ही नरवाई को आग लगने की परंपरा कृषक पूर्ण रूप से बंद करें एवं इस प्रकार की कार्यवाही करने वालों को जनहित में हतोत्साहित किया जाये।

क्रमांक/1220/मार्च-365/मनोज

 

जब्त 182 लीटर कच्ची शराब के व्ययन एवं परिवहन

में उपयोग की गई तीन मोटर साइकिल राजसात कर नीलाम कराने का निर्देश

नीलामी की राशि शासकीय कोष में जमा होगी

जबलपुर, 26 मार्च, 2021

अपर कलेक्टर राजेश बाथम के न्यायालय में अवैध शराब विक्रय, परिवहन व भंडारण के प्रचलित तीन प्रकरणों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इन प्रकरणों से संबद्ध व्यक्तियों से जब्त कुल 182 लीटर अवैध शराब और तीन दो पहिया मोटर साइकिल वाहन को राजसात किये जाने का आदेश पारित किया गया है।

इनमें से एक प्रकरण में चरगंवा ग्राम इमझर निवासी पंचम सल्लास, रज्जू आर्मो व ग्राम नीची इमझर निवासी शोभाराम ठाकुर की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनसी 4876 के द्वारा 19 जुलाई 2020 को 60 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब मय वाहन जब्त किया गया था। इनके प्रकरण में अपर कलेक्टर कोर्ट ने जब्त मदिरा के व्ययन और मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-20 एनसी-4876 को शासन के पक्ष में राजसात कर जब्तशुदा वाहन की नीलामी कर राशि शासकीय कोष में जमा करने का आदेश पारित किया है। वहीं दूसरे प्रकरण में ग्राम बिजौरी चरगंवा निवासी गुड्डू उर्फ सुरेन्द्र यादव, कल्लू उर्फ कमल लोधी द्वारा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-20 एनक्यू-0680 के माध्यम से 62 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब मय वाहन 31 जुलाई 2020 को जब्त की गई। इस प्रकरण में सुनवाई के बाद अपर कलेक्टर ने जब्त मदिरा को राजसात कर व्ययन करने और मदिरा के परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को राजसात कर नीलामी करने और राशि शासकीय कोष में जमा कराने का निर्देश दिया है।

जबकि इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में ग्राम बिजौरी चरगंवा निवासी अज्जू उर्फ अजय लोधी, कमलेश उर्फ गुड्डू गौड़ तथा मोटर साइकिल क्रमांक एम-20 एनई 9356 के माध्यम से 60 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब 12 अगस्त 2020 को परिवहन करते हुए जब्त की गई थी। यह प्रकरण अपर कलेक्टर कोर्ट में प्रचलित था, जिस पर जब्त मदिरा 60 लीटर को राजसात कर व्ययन की कार्यवाही करने और मोटर साइकिल को जब्त कर नीलामी कराकर राशि शासकीय कोष में जमा कराने का निर्देश पारित किया गया है।

क्रमांक/1221/मार्च-366/मनोज

 

उभयलिंगी व्यक्तियों के समग्र कल्याण एवं पुनर्वास के लिए दिशा-निर्देश जारी

जबलपुर, 26 मार्च, 2021

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों के संरक्षण अधिनियम के संबंध में जारी निर्देश के परिपालन में उभयलिंगी व्यक्तियों के समग्र कल्याण एवं पुनर्वास के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित ने बताया कि किसी भी उभयलिंगी व्यक्ति को सेवक के रूप में बाध्य नहीं किया जायेगा, जब तक कि उभयलिंगी व्यक्ति स्वयं की योग्यता से शासकीय कार्यालयों, उपक्रमों में चयनित होकर कार्य करेंगे। उभयलिंगी व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों का उपयोग सामान्य व्यक्तियों के अनुरूप ही किये जावेंगे। उभयलिंगी व्यक्तियों को उनके मकान, ग्राम अथवा अन्य स्थानों से बलपूर्वक हटाने की कार्यवाही नहीं की जावेगी।

उभयलिंगी व्यक्तियों को उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा जीवन यापन सामान्य रूप से व्यतीत करने की पात्रता होगी। भारत सरकार द्वारा जारी नियम 11 के प्रावधान अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों का किसी प्रकार का मानसिक, शारीरिक शोषण एवं अपशब्दों का इस्तेमाल वर्जित होगा।

इन प्रावधानों के अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्तियों के किसी भी प्रकार का शारीरिक कष्ट, दैहिक शोषण, मानसिक प्रताडऩा एवं आर्थिक शोषण दंडनीय संज्ञेय अपराध होगा।

क्रमांक/1222/मार्च-367/मनोज


 शहर के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड

जबलपुर, 26 मार्च, 2021

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार 27 मार्च से जबलपुर शहर में स्थित सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आधारताल, बड़ा पत्थर रांझी, घमापुर, गोहलपुर, रामनगर, गुप्तेश्वर, परसवारा, पोलीपाथर, कोतवाली, शांतिनगर, स्नेहनगर, तिलवारा, उखरी, कजरवारा, केंट, संजय नगर एवं सुभाष नगर में आयुष्मान कार्ड बनाने शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार ये शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक लगाये जायेंगे। शिविरों में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित होकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।

क्रमांक/1223/मार्च-368/जैन