NEWS -11-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाशिवरात्रि पर की पूजा-अर्चना

जबलपुर, 11 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज महाशिवरात्रि पर पुराने भोपाल शहर में भवानी चौक सोमवारा के पास बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां शिवअभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अनेक भक्तगण से भी मिले और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर में जनता से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान शिव के रथ को खींचा। वे शिव जी की बारात में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान साथ थीं। इस अवसर पर श्री आलोक शर्मा, अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

क्रमांक//1006मार्च-151/मनोज


"अनुगूंज 2021" का आयोजन 12 और 13 मार्च को

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे शुभारंभ 

जबलपुर, 11 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नृत्य, संगीत एवं नाट्य समारोह 'अनुगूंज 2021' का शुभारंभ करेंगे। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में 'कला से समृद्ध शिक्षा' 'अनुगूंज 2021' समारोह 12 फरवरी को सायं 6:30 बजे होगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा पर अनुगूंज 2021 का आयोजन 12 एवं 13 मार्च को किया जा रहा है।

उप सचिव श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि अनुगूंज समारोह स्कूल शिक्षा विभाग का एक रचनात्मक प्रयास है, जो विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके रचनात्मक और सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन और आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

अनुगूंज 2021 का लाइव प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र, विमर्श और जनसंपर्क के यूट्यूब चैनल के साथ सीएम मध्यप्रदेश, जनसंपर्क और स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज पर किया जाएगा। शासकीय शालाओं के 400 से अधिक छात्र-छात्राएँ दो दिवसीय कार्यक्रम में नृत्य, वादन, गायन और नाटकों की प्रस्तुति करेंगे। 

अनुगूंज के प्रथम दिवस 'धनक' में विद्यार्थियों द्वारा हारमोनी और ऋतु आहांद जैसे संगीतमय स्वर-गीतों के साथ भरतनाट्यम, ओडिसी और मयूरभंज छाऊ जैसे शास्त्रीय नृत्यों की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। द्वितीय दिवस 'रंगकारमें जातक कथा आधारित निर्द्वंद और मणिपुरी नाटक मिजाओगी खोंगचट की सजीव प्रस्तुति दी जाएगी।

क्रमांक//1007मार्च-152/मनोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे "आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ

जिला मुख्यालय सहित आजादी के आंदोलन से जुड़े स्थलों पर भी होगा कार्यक्रम 

जबलपुर में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल बारहा में होगा अमृत महोत्सव

जबलपुर, 11 मार्च 2021

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष को पूरे प्रदेश में समारोहपूर्वक मनाने के लिये 'आजादी का अमृत महोत्सव'' अभियान चलेगा। अभियान की शुरूआत 12 मार्च से होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में जिला मुख्यालयों सहित उन स्थानों पर जहाँ स्वतंत्रता आंदोलन संघर्ष की अमर-गाथाएँ विद्यमान हैं, वहाँ पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

राजधानी मुख्यालय में मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 मार्च को प्रात: 10 बजे शौर्य स्मारक भोपाल में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शौर्य स्मारक में भारत माता प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शौर्य स्तंभ पर शहीदों के सम्मान में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में पुलिस बैंण्ड के साथ देशभक्ति गीत-भजनों की प्रस्तुति होगी।

प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों सहित आजादी के संघर्ष से जुड़े जन-नायकों एवं आंदोलन से संबद्ध स्थलों पर भी आयोजित किया जायेगा। श्री शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में मुख्य रूप से चिन्हित स्थलों में भाभरा जिला अलीराजपुर (चंद्रशेखर आजाद), ओरछा जिला निवाड़ी (तात्या टोपे), तामिया जिला छिंदवाड़ा (खाजा नायक), बारहा जिला जबलपुर (रानी दुर्गावती), देवरी जिला सागर (संग्राम शाह), मदनपुर जिला शिवपुरी (ढिल्लन शाह), टुरिया जिला सिवनी (महिलाओं को फांसी दी गई), विजयराघौगढ़ जिला कटनी (राजा सरयू प्रताप), बालपुर जिला डिण्डोरी (रानी अवन्तीबाई), डगडौआ जिला उमरिया (बिरसा मुण्डा), मुंगावली जिला अशोकनगर (गणेश शंकर विद्यार्थी) और अमझेरा जिला धार (राणा बख्तावर सिंह) शामिल हैं। प्रदेश के ऐसे ऐतिहासिक स्थल जहाँ आजादी के आंदोलन की गाथाएँ जुड़ी हैं उनमें घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल, बाबई जिला होशंगाबाद, करेली जिला नरसिंहपुर, गढ़ाकोटा जिला सागर, सांवेर जिला इंदौर, महिदपुर जिला उज्जैन, देपालपुर जिला इंदौर, उदयपुरा जिला रायसेन, नैनपुर जिला मण्डला, नागौद जिला सतना और अम्बाह जिला मुरैना में भी समारोहपूर्वक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि 12 मार्च की तारीख भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना दांडी मार्च से जुड़ी हुई है। यह सन् 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध किया गया सविनय कानून भंग कार्यक्रम था। महात्मा गांधी के नेतृत्व में 78 लोगों द्वारा साबरमती आश्रम से समुद्रतटीय गाँव दांडी तक पैदल यात्रा (390 किलोमीटर) करके 6 अप्रैल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक विरोधी कानून का भंग किया गया था।

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय-स्तर पर भारत की आजादी के 75वें वर्ष को समारोहपूर्वक मनाने के लिये 'आजादी का अमृत महोत्सव'' अभियान की देश-व्यापी शुरूआत 75 सप्ताह पूर्व 12 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से की जा रही है। उसी के अनुसरण में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शौर्य स्मारकभोपाल से प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ किया जायेगा।

क्रमांक//1008मार्च-153/मनोज

 

प्रस्तावित गाइड लाइन की दरों पर 16 तक सुझाव आमंत्रित

जबलपुर, 11 मार्च 2021

      अचल संपत्तियों के बाजार मूल्य की संगणना हेतु जिला मूल्यांकन समिति द्वारा प्रस्तावित गाइड लाइन वर्ष 2021-22 की दरों से संबंधित सुझाव 16 मार्च तक जिला पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।

      जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रस्तावों का अवलोकन जिला पंजीयक कार्यालय में किया जा सकता है। बताया गया कि जिले के अंतर्गत आने वाली अचल संपत्तियों भूखण्ड एवं कृषि भूमि के बाजार मूल्य की संगणना हेतु मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया जाना एवं उनका पुनरीक्षण नियम 2018 में विहित प्रक्रिया के अनुरूप गाईड लाइन वर्ष 2021-22 की दरें निर्धारित करने हेतु 10 फरवरी को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में प्राप्त दरों के प्रस्ताव आम जनता के अवलोकनार्थ रखा गया है। अवलोकन के बाद नागरिक अपना सुझाव दे सकते हैं।

क्रमांक//1009मार्च-154/मनोज

 ई-इपिक डाउनलोड हेतु शिविर कल

जबलपुर, 11 मार्च 2021

     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 में सम्मिलित नवीन मतदाताओं के -ईपिक डाउनलोड किये जाने हेतु जबलपुर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर द्वितीय विशेष कैम्प शनिवार 13 मार्च को आयोजित किया गया है।

      ऐसे समस्त नवीन मतदाता जिन्होंने निर्वाचन नामावली में अपना नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2021 के दौरान सम्मिलित कराया है। द्वितीय विशेष कैम्प के दौरान उपस्थित होकर -ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं को -ईपिक डाउनलोड करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई हो, ऐसी स्थिति में बी.एल.. से संपर्क कर अपने -ईपिक डाउनलोड करा सकते हैं।

क्रमांक//1009मार्च-154/मनोज

स्वस्थ होने पर 17 व्यक्ति डिस्चार्ज

26 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर, 11 मार्च 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार ग्यारह मार्च को 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है और 650 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 26 नये मरीज सामने आये हैं । गुरुवार को स्वस्थ हुये 17 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 476 हो गई है और रिकवरी रेट 97.38 प्रतिशत हो गया है । गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान पाये गये 26 नये मरीजों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 हजार 919 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है । कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या अब 191 हो गई है । कोरोना की जांच हेतु गुरुवार को 593 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक//1010मार्च-155/जैन