NEWS -20-03-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिये दिशा-निर्देश

जबलपुर, 20 मार्च 2021

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा दिनांक 21 मार्च से 26 मार्च (कुल छह दिवस तक) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जबलपुर शहर के 04 शिक्षण संस्थाओ में आयोजित की जा रही है। शासकीय महिला पॉलिटेक्निक  महाविद्यालय, ललित कॉलोनी, नेहरू वार्ड, ब्यौहारबाग, जबलपुर, शास. मो. . गृहविज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय, जबलपुर, शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल, ओल्ड मिल्क स्कीम, आधारताल कंचनपुर रोड, जबलपुर तथा पं. लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन उन्हें में शामिल होने वाले समस्त परिक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग गृह दिमाग द्वारा जारी दिशा - निर्देश अनुसार व्याख्या सुनिश्चित जिया गया है।

उक्त केन्द्रों पर शामिल होने वाले परिक्षार्थियों से अपेक्षा है कि अगर कोई कोविड-19 (पॉजिटिव) संक्रमित है तो तत्काल परीक्षा समन्वयक कार्यालय (कमिश्नर कार्यालय जबलपुर संभाग जबलपुर) के नियंत्रण कक्ष दूरभाष क्रमांक 0761-2970171 अथवा मोबाईल नम्बर 93993827 93 पर सूचित करें। ताकि परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्वित की जा सके। पं. लज्जा शंकर झा मॉडल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर में कोविड संक्रमित समस्त अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था को गई हैं। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अलग अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है जिसमें कोविड के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाए जाने वाले परिक्षार्थी बैठ सकेंगे।

सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को कोविड से संबंधित एक स्वयं प्रमाणीकरण घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है। अत: परीक्षा आरंभ होने के 01 घंटा पूर्व (प्रात: 09 बजे तक) परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना अनिवार्य है।  सभी परीक्षार्थी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क, फेस शिल्ड, सेनेटाईजर (पारदर्शी 50 मि.लि. बॉटल) इत्यादि के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे।

समस्त परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बॉटल, पारदर्शी सेनेटाईजर की बोतल के अतिरिक्त किसी भी वर्जित, प्रतिबंधित वस्तुओं यथा मोबाईल, कैलकुलेटर, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। 

उपायुक्त राजस्व  द्वारा जानकारी दी गई है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 21 मार्च से 26 मार्च तक जबलपुर शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व से जिला मुख्यालय की विभिन्न होटल रेस्तरॉ, लॉज, धर्मशाला आदि पर निगरानी रखी जानी है ताकि कहीं संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा परीक्षा की पवित्रता भंग करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है। अथवा परीक्षार्थियों के समूह में किसी स्थान विशेष पर एकत्रित होकर संदिग्ध परिस्थितियों में लिफ्ट तो नहीं है। प्रत्येक परीक्षा केंद्रो पर फ्रिस्किंग कार्य के लिए दो पुलिस बल जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला नियुक्त की जाएगी। जिससे फ्रिस्किंग का कार्य कराया जा सके। कोरोना संक्रमण को फैलने की गति को नियंत्रण करने के लिए जबलपुर शहर सीमा के अंतर्गत वर्तमान में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है ।अतः उक्त अवधि में परीक्षा के लिए आने जाने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र को आधार मानते हुए उन्हें नहीं रोका जावे।

पीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रविवार को काफी संख्या में जबलपुर शहर में आएंगे। इन परीक्षाओं का एडमिशन कार्ड दिखाकर परीक्षार्थी अपने पालकों के साथ खुद के वाहन अथवा सार्वजनिक परिवहन बस, ट्रेन से बेरोक-टोक शहर में आ जा सकेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा पीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिये आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया है जिसमें जबलपुर पर प्रात: 7 बजे से एवं उपरोक्त परीखा केन्द्रों से परीक्षा समाप्ति उपरांत पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था किये जाने को कहा गया है। लॉकडाउन में परीक्षार्थियों को यह छूट रहेगी कि आर.टी.ओ. व पुलिस परीक्षार्थियों के वाहन, रिक्शा इत्यादि को नहीं रोकेंगे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड से

कुछ परीक्षार्थियों के वाहन आ जा सकेंगे। बशर्ते उनमें रोल नं. सहित विद्यार्थी हो।

क्रमांक/1109/मार्च-254/उइके

 

चार परीक्षा केन्द्रों में आज होगी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा

परीक्षा केन्द्रों के लिये सहायक को-ऑर्डिनेटर नियुक्त

जबलपुर, 20 मार्च 2021

          मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 रविवार 21 मार्च से शुक्रवार 26 मार्च तक प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एक ही सत्र में जिले के चार परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी।

          परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्रों के पैकेट्स पहुंचाने और केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने परीक्षा में सहयोग हेतु परीक्षा अवधि तक के लिये संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर के निर्देश पर चार सहायक को-आर्डिनेटर तथा दो रिजर्व सहायक को-आर्डिनेटर नियुक्त किये गये हैं।

          परीक्षा केन्द्र शासकीय महिला पोलीटेक्नीक कॉलेज के लिये सहायक को-आर्डिनेटर उमेश कुमार कटहरे सहायक संचालक कृषि को बनाया गया है। जबकि परीक्षा केन्द्र शासकीय एम.एच. कॉलेज ऑफ होम साइंस के लिये परियोजना अधिकारी प्रशांत पुराबिया एकीकृत बाल विकास सेवा शहरी क्रमांक दो को तथा परीक्षा केन्द्र शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल अधारताल के लिये सहायक संचालक कृषि मुकश वर्मा को सहायक को-आर्डिनेटर बनाया गया है। वहीं परीक्षा केन्द्र पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल हायर सेकेण्ड्री उत्कृष्ट विद्यालय के लिये परियोजना अधिकारी रीतेश दुबे को सहायक को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। रिजर्व सहायक को-आर्डिनेटर के रूप में पी.एन. हजारी सहायक संचालक कृषि और वीकेस राय परियोजना अधिकारी की डि्युटी लगाई गई है।

क्रमांक/1110/मार्च-255/मनोज

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद हेतु आवेदन 12 अप्रैल तक आमंत्रित

जबलपुर, 20 मार्च 2021

एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक दो के अंतर्गत रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के एक पद और आंगनवाड़ी सहायिका के दो पदो की पूर्ति हेतु संबंधित वार्ड की महिला आवेदकों से 12 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

क्रमांक/1111/मार्च-256/मनोज

 

क्षति का आकलन कर दी जाए सहायता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

सरकार किसानों के साथ खड़ी है
मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक 

जबलपुर, 20 मार्च 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में हुई बे-मौसम वर्षा के संबंध में आज प्रातः निवास में बैठक में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों में क्षति के आकलन कार्य को तत्काल प्रारंभ किया जाए। बे-मौसम हुई बारिश से फसलों को हुई क्षति का सर्वे कार्य पूरी ईमानदारी से किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को सर्वे के बाद आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के. के. सिंह, प्रमुख सचिव कृषि श्री अजीत केसरी और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।

पंचायत में चस्पा हो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सर्वे की रिपोर्ट पंचायत कार्यलय में चस्पा की जाए, जिससे सर्वे में प्राप्त फसलों की क्षति की जानकारी संबंधित किसान को भी प्राप्त हो सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को नियमानुसार फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलवाने का कार्य हो।

जन हानि, पशु हानि पर प्रावधान के अनुसार मदद की जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसलों की हानि के साथ ही जनहानि और पशु हानि के प्रकरणों में भी सहायता दी जाए। जहाँ जन हानि हुई है, प्रावधान अनुसार चार-चार लाख की राशि प्रभावित परिवारों को दी जाए। कृषि विभाग और राजस्व विभाग संयुक्त निरीक्षण करें। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के अनुसार पात्र प्रभावितों की पूरी मदद की जाए।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में करीब 15 से 20 जिलों में असमय वर्षा हुई है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। अभी क्षति का आकलन किया जा रहा है। शीघ्र ही जिलों से प्रतिवेदन प्राप्त होगा। शुक्रवार की शाम जिलों में बारिश की जानकारी प्राप्त हुई है। पश्चिम मध्यप्रदेश के दो-तीन जिलों में और चंबल क्षेत्र में भी वर्षा हुई है। फसलों की क्षति अधिक नहीं हुई है। यहाँ आंशिक प्रभाव है, उसका आकलन किया जा रहा है। सात लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु की सूचनाएँ मिली हैं। कहीं-कहीं पशु हानि भी रिकार्ड की गई है।

क्रमांक/1112/मार्च-257/मनोज

 

 

माफिया विरोध अभियान :

50 लाख की 2400 वर्गफुट शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई

जबलपुर, 20 मार्च 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत राजस्व, पुलिस और नगर निगम द्वारा आज शनिवार की सुबह संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम मोहनिया में मोनू उर्फ़ अनिल सोनकर द्वारा लगभग 2400 वर्ग फुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाये जा रहे मकान को आज जेसीबी मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया कार्यवाही के दौरान नगर निगम उपायुक्त वेदप्रकाश, तहसीलदार राँझी एवं पुलिस बल उपस्थित था तहसीलदार रांझी के मुताबिक क़ब्ज़ा मुक्त कराई गई भूमि एवं ढहाये गये अवैध निर्माण की कीमत करीब 50 लाख रुपये है तहसीलदार रांझी ने बताया कि अतिक्रमणकर्त्ता पर 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं

क्रमांक/1113/मार्च-258/जैन

 

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये उड़नदस्ता दल गठित

जबलपुर, 20 मार्च 2021

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 रविवार 21 मार्च से 26 मार्च तक जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हो रही है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर इस परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये दो उड़नदस्ता दल गठित किये गये हैं।

परीक्षा केन्द्र शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज और शासकीय पंडित लज्जा शंकर झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिये गठित उड़नदस्ता दल का प्रभारी अधिकारी तहसीलदार रांझी श्याम नंदन चंदेले को बनाया गया है। जबकि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अधारताल और शासकीय एम. एच. गृह विज्ञान एवं महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र के लिये गठित उड़नदस्ता दल का प्रभारी तहसीलदार अधारताल राजेश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।

क्रमांक/1114/मार्च-259/मनोज

 

रोको टोको अभियान

939 व्यक्तियों से वसूला गया 1लाख 3 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 20 मार्च 2021

रोको-टोको अभियान के तहत मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले 939 व्यक्तियों से 1 लाख 3 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 840 व्यक्तियों से 89 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 13 व्यक्तियों से 1 हजार 300 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 13 व्यक्तियों से 1 हजार 300 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 24 व्यक्तियों से 6 हजार 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 21 व्यक्तियों से 2 हजार 400 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 13 व्यक्तियों से 1 हजार 300 रुपये तथा एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिले में 9 दुकानों को सील भी किया गया है

क्रमांक/1115/मार्च-260/जैन

 

विधायक श्री रोहाणी ने किया तीन सेंटरों पर

किया कोरोना वेक्सीनेशन का शुभांरभ

जबलपुर, 20 मार्च 2021

जबलपुर केंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अशोक रोहाणी ने आज शनिवार को तीन  वेक्सीनेशन सेंटरों महाकौशल सिटी डिस्पेंसरी, गोराबाजार शासकीय डिस्पेंसरी और एग्रीकल्चर कॉलेज डिस्पेंसरी में कोरोना वेक्सीनेशन कार्य का शुभांरभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री रोहाणी ने वेक्सीन को ही कोरोना का एकमात्र उपचार बताते हुये 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र की आयु के गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों से कोरोना की टीके अनिवार्य रूप से लगवाने का आग्रह किया। श्री रोहाणी ने जबलपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सभी नागरिकों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की। कोरोना वेक्सीनेशन कार्य के शुभारंभ के मौके पर श्री रोहाणी के साथ सी. एम. एच. ओ. डॉ. रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे।

क्रमांक/1116/मार्च-261/जैन

 

सांसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा

प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग संपन्न

जबलपुर, 20 मार्च 2021

सांसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में आज शनिवार को संपन्न हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सख्ती बढ़ाने एवं सभी एहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया गया तथा जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण को रोकने किये जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया गया है।

वर्चुअल मीटिंग में विधायक श्रीमती नंदिनी मरावी, श्री अशोक रोहाणी, श्री विनय सक्सेना एवं श्री संजय यादव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. प्रदीप कसार एवं सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया शामिल थे।

सांसद श्री सिंह ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को गंभीर चुनौती बताते हुए कहा  कि इससे सभी को मिल-जुलकर निपटना होगा। उन्होंने मीटिंग में आपदा प्रबंधन समिति में सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों से सहमति व्यक्त करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल तथा मास्क लगाने एवं फिजिक्स डिस्टेसिंग का पालन कराने के नियमों का सख्ती से पालन कराने की बात कही। सांसद ने उपायों के प्रति नागरिकों में जागरुकता पैदा करने की आवश्यकता बताते हुए स्व-अनुशासन से इन नियमों का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग मास्क अनिवार्य रूप से पहने इससे काफी हद तक कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है।

सांसद श्री सिंह ने वर्चुअल मीटिंग में होली के त्यौहार के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के भी जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि होली पर बड़े आयोजन न हो इसके लिए प्रशासन आयोजनकर्ताओं से बात करें। श्री सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस बार उन्होंने अपने यहां होली मिलन का आयोजन निरस्त कर दिया है। श्री सिंह ने कोरोना संक्रमण को रोकने राज्य शासन द्वारा जारी की गाईड लाइन का भी कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।

सांसद ने वर्चुअल मीटिंग में कोरोना वेक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना के टीके लगायें इसके लिए सभी को मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे। श्री सिंह ने कहा कि वेक्सीन लगवाने लोगों को जागरूक करने के लिए भी सभी को प्रयास करने होंगे। उन्होंने कोरोना से निपटने के प्रयासों में शामिल राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि द्वारा एकजुट होकर प्रशासन को दिये जा रहे सहयोग पर प्रसन्नता भी व्यक्त की।

वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आपदा प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति तथा इसकी रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

क्रमांक/1117/मार्च-262/जैन

 

खेती-किसानी के कार्यों में मशीनों का इस्तेमाल बढ़ा

जबलपुर संभाग के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदी

पर मिला करीब 7 करोड़ का अनुदान

जबलपुर, 20 मार्च 2021

खेती में उन्नत तकनीक अपनाने और कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने जैसी राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों की वजह से पिछले एक वर्ष में कृषि कार्य में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है। मशीनों के उपयोग के चलते फसलों की बुवाई, रोपाई, सिंचाई और कटाई की लागत में न केवल कमी आई है, बल्कि मशीनीकरण से कृषि कार्य आसान हुआ है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में किसानों के लिए कृषि यंत्र एवं सिंचाई उपकरणों पर अनुदान की ऑनलाइन डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर व्यवस्था के तहत ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्रों के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

कृषि अभियांत्रिकी के संभागीय यंत्री एसके चौरसिया ने बताया कि जबलपुर संभाग में पिछले एक वर्ष में किसानों को 923 कृषि यंत्रों की खरीदी पर 6 करोड़ 87 लाख 16 हजार 701 रुपये का अनुदान प्रदान किया गया। श्री चौरसिया ने बताया कि आलोच्य अवधि में सिवनी जिले के किसानों को 234 कृषि यंत्रों के लिए एक करोड़ 66 लाख 46 हजार 565 रुपये की अनुदान राशि मुहैय्या कराई गई। जबकि नरसिंहपुर जिले में 187 कृषि यंत्रों के लिए एक करोड़ 31 लाख 72 हजार 699 रुपये, बालाघाट जिले में 150 कृषि यंत्रों के लिए एक करोड़ 58 लाख 47 हजार 316 रुपये का अनुदान, छिंदवाड़ा जिले में 111 कृषि यंत्रों के लिए 81 लाख 93 हजार 443 रुपये का अनुदान और मंडला जिले में 75 कृषि यंत्रों के लिए 36 लाख 4 हजार 500 रुपये का अनुदान, डिंडौरी जिले में 46 कृषि यंत्रों के लिए 30 लाख 19 हजार 825 रुपये का अनुदान किसानों को प्रदान किया गया। वहीं कटनी जिले में 46 कृषि यंत्रों के लिए किसानों को 29 लाख 39 हजार 643 रुपये और जबलपुर जिले में 74 कृषि यंत्रों के लिए 52 लाख 92 हजार 710 रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की गई।

कृषि विज्ञान केन्द्र जबलपुर की प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रश्मि शुक्ला कहती हैं कि खेतों की जुताई के लिए पशुओं के बदले मशीन यानी ट्रेक्टर का इस्तेमाल तो दशकों से हो रहा है, लेकिन इधर कुछ वर्षों में फसलों की कटाई, बुवाई समेत अन्य कृषि कार्यों में मशीनरी का व्यापक स्तर पर उपयोग काफी बढ़ गया है। मशीनीकरण की वजह से किसानों को खेती के कार्यों में आसानी हुई है।

क्रमांक/1118/मार्च-263/मनोज